यदि अर्थव्यवस्था में हर व्यक्ति आय से बचत करने के अनुपात को बढ़ाए तो मिलेगा :
(A) AD रेखा में ऊपर की ओर उछाल(B) AD रेखा में नीचे की ओर झुकाव
(C) AD रेखा का ऊपर की ओर हटना
(D) AD रेखा का नीचे की ओर हटना
अर्थशास्त्र की मुख्य समस्या चुनाव है। यह कथन निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री की परिभाषा के प्रति नजदीक है?
(A) एल्फ्रेड मार्शल(B) ए.सी.
(C) एल. राबिन्स
(D) एडम स्मिथ
1971 से आरंभ कर भारत की जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दरः
(A) निरंतर घटी है(B) निरंतर बढ़ी है
(C) स्थिर रही है
(D) कभी कम कभी अधिक होती रही है
“इंडिया एन अनसरटेन ग्लोरी” के लेखक कौन हैं?
(A) विजय जोशी व जेन ड्रीज(B) जेन ड्रीज तथा अमर्त्य सेन
(C) अमर्त्य सेन तथा विजय जोशी
(D) रघुराम राजन तथा विजय जोशी
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) अपने सदस्य को विशेष आहरण अधिकार ( SDR) निम्नलिखित ब्याज दर में से किस पर प्रदान करता है?
(A) शून्य (zero) ब्याज की दर पर(B) नाममात्र और बहुत ही कम ब्याज की दर पर
(C) ऊँची ब्याज की दर पर
(D) ऊँची चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर
सन्तुलन अस्थायी और अनिर्धारित होता है :
(A) एजवर्थ द्वियाधिकार मॉडल(B) बरटरेंड मॉडल
(C) चैमबरलेन अल्पाधिकारी मॉडल
(D) पैरेटो मॉडल
सामाजिक वस्तु की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता सही है ?
(A) बहिष्कृ(B) असमान उपभोग
(C) अस्पर्धी
(D) अबहिष्कृत और अस्पर्धी (non-rival)
एकाधिकृत प्रतियोगिता की समानता शुद्ध प्रतियोगिता से इसलिए है क्योंकि :
(A) प्रतिबंधित प्रवेश या तो कमजोर है या विद्यमान नहीं है।(B) दोनों ही में कीमत प्रतिस्पर्धा पर जोर नहीं ।
(C) दोनों ही प्रकार के बाजारों में फर्म दीर्घकाल में दीर्घकाल औसत लागत वक्र के न्यूनतम बिन्दु पर उत्पादन करेंगे।
(D) दोनों ही उद्यमी विभेदीकृत वस्तुएँ बनाते हैं।
2003 के एफ. आर. बी. एम. (FRBM) अधिनियम के अनुसार केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा निम्नलिखित में से किससे अधिक नहीं हो सकती है?
(A) जी. डी. पी. का 2 प्रतिशत(B) जी. डी. पी. का 3 प्रतिशत
(C) जी. डी. पी. का 3.5 प्रतिशत
(D) जी. डी. पी. का 4 प्रतिशत
औद्योगिक (विकास एवं विनियमन) अधिनियम भारत की संसद ने किस वर्ष में पारित किया ?
(A) 1947(B) 1951
(C) 1956
(D) 1975
निम्नलिखित में से कौन 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष हैं :
(A) वाई. वी. रेड्डी(B) एन.के. सिंह
(C) एम. गोविंदा राव
(D) के. एल. केलकर
निम्नलिखित में से किस राज्य में 2016 में जन्म दर सबसे ऊँची रही?
(A) मध्य प्रदेश(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) राष्ट्रीय आय बढ़ने से आर्थिक कल्याण बढ़ता है।(B) राष्ट्रीय आय के वितरण में समानता लाने से भी आर्थिक कल्याण बढ़ता है ।
(C) राष्ट्रीय आय आर्थिक कल्याण का सूचक बन सकता है।
(D) राष्ट्रीय आय के वितरण में असमानता से आर्थिक कल्याण बढ़ता है
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कब पारित हुआ ?
(A) 2005(B) 2008
(C) 2010
(D) 2013
आवृत्ति बंटन में चर मूल्यों के निम्नलिखित में से किस भिन्नता का माप विकिर्णन (dispersion) हैं?
(A) एक दूसरे से(B) प्रमाप विचलन से
(C) माध्य विचलन से
(D) माध्य से
कीमत प्रभाव की आय व प्रतिस्थापन प्रभाव में अलग कीमत की ‘लागत अंतर’ विधि किसके द्वारा बताई गई?
(A) स्लटस्की(B) जे. आर. हिक्स
(C) पी.ए. सेम्युल्सन
(D) आर. जी. एजवर्थ
देशों का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार करने के मुख्य कारण क्या हैं?
(A) कुछ देश वस्तु ‘ए’ के उत्पादन को प्राथमिकता देते हैं जबकि दूसरे देशों की प्राथमिकता अन्य वस्तु ‘बी’ के उत्पादन की होती है(B) व्यापार करने वाले देशों में साधनों का असमान वितरण
(C) व्यापार लाभ एकत्रित करने के अवसरों को बढ़ाता है
(D) ब्याज की दर व्यापार करने वाले देशों में समान नहीं होती
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन विश्व व्यापार के विचार का समर्थन नहीं करता?
(A) निर्यात का आयात से ज्यादा होना(B) आयात का निर्यात से ज्यादा होना
(C) साधनों का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वस्तुओं से ज्यादा गतिशील होना
(D) साधनों का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वस्तुओं से कम गतिशील होना
क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंकों की स्थापना निम्नलिखित में से कौन-सी कमेटी के सुझाव पर किया गया ?
(A) नरसिंहम समिति(B) स्वामीनाथन समिति
(C) सारया समिति
(D) मल्होत्रा समिति
स्वतंत्रता के समय भारतीय कृषि के लिए निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं है?
(A) स्वतंत्रता से कुछ दशकों पहले इसमें प्रकंपित (vibrant) वृद्धि हुई थी(B) इसमें वांछनीय अवस्थापना की कमी थी
(C) यह मानसून पर आवश्यक रूप से निर्भर थी
(D) तकनीकी पुरातन थी
यदि कीमत परिवर्तन के पश्चात वस्तु पर होने वाला व्यय परिवर्तित नहीं होता है, तो माँग की लोच का मान है:
(A) 4.0(B) 0.5
(C) 1.0
(D) Zero
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) दीर्घकाल में कुल लागत दीर्घकाल में स्थिर और दीर्घकाल में औसत लागत का जोड़ है ।(B) दीर्घकालीन औसत लागत वक्र विभिन्न अल्पकालीन औसत लागत वक्रों से उत्पन्न होती है ।
(C) अल्पकालीन और दीर्घकालीन औसत लागत वक्रों में कोई सम्बन्ध नहीं है ।
(D) दीर्घकालीन औसत लागत वक्र से उत्पादक की अल्पकालीन औसत लागत वक्र को प्राप्त किया जा सकता है।
रोथस चाइल्ड (Roths child) के अनुसार एकाधिकार शक्ति की मात्रा निर्भर करती है :
(A) माँग की कीमत लोच पर(B) माँग की तिरछी लोच पर
(C) माँग की आय लोच पर
(D) असाधारण लाभ पर ( Super normal profits)
निम्नलिखित में से कौन एक माँग वक्र के स्थान परिवर्तन न होने का कारण है ?
(A) कीमत में परिवर्तन(B) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन
(C) उपभोक्ता की रुचि में परिवर्तन
(D) प्रतिस्पर्धी व पूरक वस्तुओं की कीमतों में परिवर्तन
उत्पादन संभावना वक्र निम्नलिखित में से किस पर आधारित है?
(A) संसाधन असीमित हैं(B) प्रतिस्पर्धी वस्तुओं का उत्पादन होता है
(C) पूरक वस्तुओं का उत्पादन होता है
(D) संसाधनों का प्रतिस्थापन नहीं हो सकता है।
सही कथन चुनिए :
(A) GNP GNE(B) GNP = GNI = GNE
(C) GNP = GNI = GNE
(D) GNP
निम्नलिखित में से कौन-सी निकटवर्ती मुद्रा नहीं है?
(A) पत्र मुद्रा(B) राजकोष बिल
(C) बन्धन (बॉण्ड)
(D) विनिमय बिल
इस पोस्ट में आपको kvs pgt economics question papers pdf kvs pgt economics old paper in hindi kvs pgt economics question paper 2019 kvs pgt economics previous year paper kvs pgt economics paper KVS pgt arthashastra 23 dec 2018 question paper KVS PGT Economics question paper केवीएस पीजीटी अर्थशास्त्र प्रश्न पत्र 2018 पीडीएफ kvs pgt economics question paper 2018 pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Pages: 1 2