KVS PGT Economics Question Paper 23 Dec 2018 In Hindi

KVS PGT Economics Question Paper 23 Dec 2018 In Hindi

केवीएस पीजीटी अर्थशास्त्र प्रश्न पत्र 23 दिसंबर 2018 | KVS PGT Economics Question Paper 2018 PDF Download – जो विद्यार्थी KVS PGT Economics की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए . इसलिए आज हमने इस पोस्ट में केवीएस पीजीटी अर्थशास्त्र क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप इस KVS PGT Arthashastra Question Paper 2018 को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . अगर आप KVS PGT Economics 23 Dec 2018 Question Paper PDFडाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है

2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2016-17 में जी.डी.पी. के प्रतिशत में राजकोषीय घाटा की मात्रा थी :
(A) 3.5
(B) 4.1
(C) 3.9
(D) 4.5
Answer
3.5
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में (0-6) आयु वर्ष के बच्चों का बाल – लिंगानुपात कितना है ?
(A) 959
(B) 938
(C) 918
(D) 898
Answer
918
अर्थव्यवस्था में नवीन निवेश की अनुकूल स्थिति होगी जब :
(A) एम. ई. सी. = ब्याज दर
(B) एम. ई. सी. ब्याज दर
(D) निवेश निर्णयों के लिए एम. ई. सी. तथा ब्याज दर का कोई संबंध नहीं है
Answer
एम. ई. सी.
सामाजिक इष्टतम की तुलना में एकाधिकार फर्म चुनाव करती है जहाँ :
(A) मात्रा जो बहुत कम हो और कीमत जो बहुत ऊँचा हो ।
(B) मात्रा जो बहुत ज्यादा हो और कीमत जो बहुत कम हो ।
(C) मात्रा और कीमत दोनों ही ज्यादा हों ।
(D) मात्रा और कीमत दोनों ही कम हों ।
Answer
मात्रा जो बहुत कम हो और कीमत जो बहुत ऊँचा हो
निम्नलिखित में से कौन-सा मद व्यापार सन्तुलन में सम्मिलित नहीं होता?
(A) वस्तुओं का आयात
(B) वस्तुओं का निर्यात
(C) सेवाओं का निर्यात
(D) वस्तुओं का आयात और निर्यात दोनों
Answer
सेवाओं का निर्यात
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर क्या है ?
(A) 73%
(B) 81%
(C) 84%
(D) 88%
Answer
73%
विकुंचित माँग वक्र ( Kinked demand curve ) किसे दर्शाती है?
(A) कुल आय वक्र (total revenue curve)
(B) सीमान्त लागत वक्र (marginal cost curve )
(C) औसत आय वक्र ( average revenue curve)
(D) सीमान्त आय वक्र (marginal revenue curve)
Answer
औसत आय वक्र ( average revenue curve)
यदि सीमांत बचत प्रवृत्ति 0.3 हो तथा अर्थव्यवस्था में निवेश ₹ 150 करोड़ से बढ़े, तो आय में वृद्धि का स्तर क्या होगा?
(A) ₹ 450 करोड़
(B) ₹350 करोड़
(C) ₹ 500 करोड़
(D) ₹550 करोड़
Answer
₹ 500 करोड़
काल श्रृंखला में चल माध्य का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके आकलन के लिए किया जाता है?
(A) उपनति
(B) मौसमी परिवर्तन
(C) यादृच्छिक उच्चावचन
(D) चक्रीय उच्चावचन
Answer
मौसमी परिवर्तन
यदि पनीर के आयात पर बीस प्रतिशत शुल्क प्रति इकाई लगाया जाता है तो ये कौन-सी प्रकार की आयात शुल्क है?
(A) मिश्रित शुल्क (Compound tariff)
(B) प्रभावी शुल्क (Effective tariff)
(C) मूल्यानुसार शुल्क (Ad valorem tariff )
(D) विशिष्ट शुल्क (Specific tariff)
Answer
विशिष्ट शुल्क (Specific tariff)
ऊँची बजट घाटों की स्थितियों में जनता अधिक बचत करने को प्रेरित होती हैं । यह कथन किसका है?
(A) एच. डाल्टन
(B) ए.सी. गू
(C) डी. रिकॉर्डो
(D) जे.एम. केन्स
Answer
डी. रिकॉर्डो
निम्नलिखित में से कौन संगठन विश्व खुशहाली सूचकांक (वर्ल्ड हैपीनेस इन्डेक्स) को प्रकाशित करता है?
(A) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(B) यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम
(C) यूनाइटेड नेशन्स सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट
(D) वर्ल्ड बैंक
Answer
यूनाइटेड नेशन्स सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट
मुद्रा की पूर्ति को कौन-सी संस्थाएँ प्रभावित करती हैं?
(A) केन्द्रीय बैंक
(B) वाणिज्यिक बैंक
(C) केन्द्रीय और वाणिज्यिक बैंक दोनों
(D) केन्द्रीय सरकार का खजाना
Answer
केन्द्रीय और वाणिज्यिक बैंक दोनों
आर.बी.आई. के अनुसार M2 में निम्नलिखित में से कौन – सा समीकरण सही है ?
(A) M1 + बैंक की जमाएँ
(B) M1 + डाकघरों की बचत जमाएँ
(C) M1 + बैंकों में समयबद्ध जमाएँ
(D) M1 + केन्द्रीय बैंक में जमाराशि
Answer
M1 + डाकघरों की बचत जमाएँ
पैरेटो इष्टता किस स्थिति में सही है?
(A) एकाधिकृत प्रतियोगिता के अन्तर्गत
(B) अल्पाधिकार के अन्तर्गत
(C) पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत
(D) एकाधिकार के अन्तर्गत
Answer
पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत
रिकॉर्डो के तुलनात्मक लाभ सिद्धान्त का आधार है :
(A) अंतः उद्योग विशिष्टीकरण और व्यापार
(B) अंतरउद्योग विशिष्टीकरण और व्यापार
(C) माँग शर्तों के अन्तर्गत विशिष्टीकरण और व्यापार
(D) आय स्थिति के अन्तर्गत विशिष्टीकरण और व्यापार
Answer
अंतरउद्योग विशिष्टीकरण और व्यापार
उपभोग फलन संबंध प्रदर्शित करता है उपभोग व्यय और:
(A) कर दर में
(B) ब्याज दर में
(C) व्यय योग्य आय में
(D) बचत में
Answer
व्यय योग्य आय में
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना :
(A) 12 अप्रैल, 1932 में हुई थी
(B) 01 अप्रैल, 1935 में हुई थी
(C) 02 मई, 1943
(D) 13 नवम्बर, 1941 में हुई थी
Answer
01 अप्रैल, 1935 में हुई थी
माँग आधिक्य की दशा में सरकार को निम्नलिखित में से क्या करना चाहिए?
(A) करों में वृद्धि
(B) व्यय में वृद्धि
(C) जनता से बाण्ड खरीद
(D) न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाना
Answer
करों में वृद्धि
निम्नलिखित में से किस राज्य में जन्म में समय जीवन प्रत्याशा राष्ट्रीय औसत से कम है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब
Answer
उत्तर प्रदेश
स्वतन्त्र तैरती विनिमय दर किस विनिमय शासन का वर्णन करता है?
(A) सभी छोटे देशों का
(B) बड़े औद्योगिक देशों का
(C) बहुत गरीब देशों का
(D) गरीब और लघु देशों का
Answer
बड़े औद्योगिक देशों का
नेहरू युग में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र सबसे अधिक उपेक्षित रहा?
(A) भारी उद्योग
(B) प्राथमिक शिक्षा
(C) कृषि
(D) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
Answer
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
जॉन राबिन्सन ने अपने आधुनिक लगान के सिद्धान्त में कहा है कि लगान भूमि के इस्तेमाल के वास्तविक भुगतान और निम्नलिखित में से किसी एक का अन्तर है?
(A) औसत आय
(B) सीमान्त आय
(C) स्थानांतरण आय
(D) एकीय अधिकार आय
Answer
स्थानांतरण आय
एक एकाधिकृत प्रतियोगिता में फर्म उत्पादन तबढ़ है जब :
(A) कीमत औसत लागत से ज्यादा हो ।
(B) कीमत सीमान्त लागत से ज्यादा हो ।
(C) सीमान्त आय सीमान्त लागत से ज्यादा हो ।
(D) सीमान्त आय औसत लागत से ज्यादा हो ।
Answer
सीमान्त आय सीमान्त लागत से ज्यादा हो ।
प्रतिबंधित एवं अन्याय व्यापार क्रियाएँ किसके अंतर्गत आती हैं?
(A) एफ.ई.एम.ए. (FEMA)
(B) एफ.ई.आर.ए. (FERA)
(C) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
(D) एकाधिकार एवं प्रतिबंधित व्यापार अधिनियम
Answer
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
कॉब डगलस उत्पादन फलन में प्रतिस्थापन लोच की मान्यता है :
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer
एक
वर्ष 2017-18 के लिए सकल मूल्य संवर्धन (जी.वी.ए.) में कृषि का हिस्सा कितना है ?
(A) 25.9%
(B) 21.2%
(C) 16.4%
(D) 11.9%
Answer
16.4%
निम्नलिखित में से कौन भारत सरकार का गैर कर आय स्रोत नहीं हैं?
(A) ब्याज प्राप्ति
(B) सार्वजनिक उपक्रम से लाभांश की प्राप्ति
(C) राजकोषीय सेवाएँ
(D) अधिभार और उपकर
Answer
अधिभार और उपकर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top