JNVST Class 6 Solved Paper PDF in Hindi

JNVST Class 6 Solved Paper PDF in Hindi

जेएनवीएसटी क्लास 6th साल्व्ड पेपर पीडीएफ – बहुत से उम्मीदवार हर साल जवाहर नवोदय क्लास 6th में एडमिशन लेते है और इसकी परीक्षा की तैयारी भी करते है. इसलिए जो उम्मीदवार JNVST Class 6 की तैयारी कर रहे है ,उन्हें पिछले Solved Paper को देख कर तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Navodaya Class VI Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Navodaya Class 6 के ऑनलाइन टेस्ट और भी दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है .

खण्ड-I मानसिक योग्यता परीक्षण

निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में चार आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। इन चार आकृतियों में से तीन आकृतियाँ कुछ हद तक सदृश हैं तथा एक अलग है। अलग आकृति को चुनकर संलग्न उत्तर पत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे | A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
1 15
Answer
C

2 17

Answer
D

3 15

Answer
B

4 15

Answer
C
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में रेखा के बाईं तरफ एक समस्या आकृति दी गई है। इस आकृति का एक भाग गायब है। दाईं तरफ दी गई A, B, C तथा D उत्तर आकृतियों को देखिए। उस आकृति को ढूंढिए जो बिना अपनी दिशा बदले समस्या आकृति के गायब भाग में इस तरह ठीक बैठती है कि समस्या आकृति का पैटर्न पूरी तरह बन जाता है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) : को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
11 3
Answer
A

12 3

Answer
B

13 2

Answer
D

14 2

Answer
C
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में तीन समस्या आकृतियाँ दी गई हैं तथा चौथे के लिए स्थान रिक्त रखा गया है। समस्या आकृतियाँ एक श्रृंखला में हैं। दूँढिए कि दी गई उत्तर आकृतियों A, B, C तथा D में से कौनसी आकृति इस श्रृंखला को पूरा करती है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न , के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या आकृतियाँ 16 2
उत्तर आकृतियाँ 16a 1
Answer
C

समस्या आकृतियाँ 17 2
उत्तर आकृतियाँ 17a 1

Answer
B

समस्या आकृतियाँ 18 2
उत्तर आकृतियाँ 18a 1

Answer
B

समस्या आकृतियाँ 19 2
उत्तर आकृतियाँ 19a 1

Answer
B
Answer
C
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में किसी ज्यामितिक आकृति का एक भाग रेखा के बाईं तरफ समस्या आकृति के रूप में दिया गया है और रेखा के दाईं तरफ दी गई चार उत्तर आकृतियों A, B, C तथा D में से कोई एक उसका दूसरा भाग है। दाईं तरफ दी गई। उत्तर आकृतियों में से वह आकृति ढूँढिए जो उस ज्यामितिक आकृति को पूर्ण बनाती है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उत्तर
आकृतियाँ आकृतियाँ
26 2
Answer
D

27 2

Answer
B

28 2

Answer
C

29 2

Answer
B
निर्देश निम्नलिखित प्रश्न में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जो समस्या आकृति की दर्पण आकृति के बिल्कुल सदृश हो जब दर्पण को XY पर रखा गया हो। अपना उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उत्तर
आकृतियाँ आकृतियाँ
31 2
Answer
B

32 2

Answer
B

33 2

Answer
D

34 2

Answer
B
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति दी गई है तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें समस्या आकृति छिपी है तथासही उत्तर, चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उत्तर
आकृतियाँ आकृतियाँ
47 2
Answer
C

48 2

Answer
B

49 2

Answer
D

50

Answer
A

खण्ड-II – अंकगणित परीक्षण

निर्देश प्रत्येक प्रश्न के लिए चार सम्भावित उत्तर हैं, जिन्हें A, B, C : और D क्रम दिया गया है। इनमें से केवल एक उत्तर ही सही है। सही उत्तर चुनकर संलग्नपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

दो व्यक्ति प्रातः 7:30 बजे एकदूसरे की ओर चलना आरंभ करते हैं। यदि उनकी चालें 4 किमी/घंटा तथा 6 किमी/घंटा हैं एवं प्रारंभ में उनके बीच की दूरी 25 किमी है, तो वे कितने बजे आपस में मिलेंगे?
(A) 8:30 प्रातः
(B) 9:30 प्रातः
(C) 10:00 प्रातः
(D) 10:30 प्रातः
Answer
10:00 प्रातः
11 तथा 21 के लिए निम्न में से क्या सत्य है?
(A) दोनों भाज्य संख्याएँ हैं
(B) दोनों सम संख्याएँ हैं
(C) दोनों सहअभाज्य हैं
(D) दोनों 3 के गुणज हैं
Answer
दोनों सहअभाज्य हैं
अंकों 7, 2, 4, 8 तथा 0 से बनने वाली बड़ीसेबड़ी पाँचअंकीय संख्या, जब एक अंक एक ही बार प्रयोग हो, है
(A) 80742
(B) 87042
(C) 87420
(D) 87402 3
Answer
87420
144 का 3/4 गुना, 96 के 2/3 गुने से कितना अधिक है?
(A) 20
(B) 44
(C) 54
(D) 64
Answer
44
(641664 * 16) को सरल करने पर प्राप्त होता है
(A) 4104
(B) 40104
(C) 41404
(D) 41004
Answer
40104
6 के प्रथम 5 गुणजों का योग है
(A) 90
(B) 54
(C) 30
(D) 84
Answer
90

यदि 3.65 x 0.5 =1.825 है, तो 365 x 0.5 का मान है
(A) 182.5
(B) 18.25
(C) 1.825
(D) 365
Answer
182.5
17/25 का प्रतिशत रूप है 25
(A) 34%
(B) 68%
(C) 17%
(D) 25%
Answer
68%
एक राशि 25% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर कितने समय में अपने से तीन गुनी हो जायेगी?
(A) 4 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Answer
8 वर्ष
12 किग्रा आलुओं का मूल्य ₹ 360 है। 8 किग्रा आलुओं का मूल्य है
(A) ₹ 180
(B) ₹ 240
(C) ₹ 300
(D) ₹ 120
Answer
₹ 240
एक पुस्तक ₹ 150 में खरीदी गई तथा ₹ 180 में बेची गई। उस पर लाभ प्रतिशत है
(A) 20%
(B) 25%
(C) 30%
(D) 33%
Answer
20%
एक हॉल की विमाएँ 4.8 मी x 3.6 मी हैं। 1.2 मी भुजा वाली कितनी वर्गाकार टाइलें उसके फर्श को पाट सकती हैं?
(A) 26
(B) 12
(C) 40
(D) 20
Answer
12
एक आयताकार पार्क की विमाएँ 100 मी x 60 मी हैं। एक 2 मी चौड़ा पथ पार्क के चारों ओर बनाया गया है। पथ का क्षेत्रफल (वर्ग मी में) है
(A) 324
(B) 656
(C) 675
(D) 780
Answer
656
एक वर्गाकार पार्क की भुजा 100 मी है। पार्क का परिमाप है
(A) 1000 मी
(B) 400 मी
(C) 200 मी
(D) 800 मी
Answer
400 मी
6 के प्रथम पाँच गुणजों के योग से आने वाली संख्या के दहाई तथा इकाई के स्थानों पर आए अंकों का अंतर है
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Answer
9
वह बड़ी से बड़ी संख्या प्राप्त कीजिए, जिससे यदि 1277 और 1368 को भाग किया जाये, तो प्रत्येक स्थिति में 3 शेष बचे
(A) 68
(B) 77
(C) 91
(D) 97
Answer
91
114 तथा 95 का ल०स० (LCM) है
(A) 570
(B) 950
(C) 1140
(D) 5700:
Answer
570
24 + [6 – {52 (43)}] को सरल करने पर परिणाम आता है
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 27 5
Answer
27 5
13 के प्रथम 7 गुणजों का योग किसके निकटतम है?
(A) 360
(B) 365
(C) 370
(D) 375
Answer
365

Navodaya Vidyalaya Class 6 Exam Paper in Hindi

खण्ड-III – भाषा परीक्षण

निर्देश इस खण्ड में चार अनुच्छेद हैं। प्रत्येक अनुच्छेद पर पाँचपाँच प्रश्न हैं। प्रत्येक अनुच्छेद को सावधानी से पढ़िए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिए । गए हैं, जिनकी क्रम संख्या A, B, C और D है। इनमें से कोई एक उत्तर ही सही है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

अनुच्छेद 1

गोरिल्ला, चिम्पैंजी और ओरंगउटान, ये सभी विशाल बंदरों जैसे दिखाई देते हैं। ये महावानर बंदरों से बड़े होते हैं और इनके, उनसे कम बच्चे होते हैं। ये अधिक सीधे खड़े रह सकते हैं और अपनी नाक की अपेक्षा अपनी आँखों पर अधिक निर्भर होते हैं। महावानरों की पूँछ नहीं होती, बंदरों की होती है। महावानरों का मस्तिष्क बड़ा । और अधिक विकसित होता है जिसका अर्थ है कि वे बंदरों की अपेक्षा अधिक चालाक होते हैं। महावानरों के पैर ऐसे होते हैं कि वे वस्तुओं को जकड़ सकें। उनकी अंगुलियों के निशान बेजोड़ और नाखून चपटे होते हैं। महावानरों की शरीर रचना ऐसी होती है कि वे चारों हाथपैरों से चल सकें। उनकी बाँहें, टाँगों से लंबी होती हैं ताकि वे चलने में अंगुलियों के पोरों का प्रयोग कर सकें।

बंदरों की अपेक्षा महावानर किन पर अधिक निर्भर होते हैं?
(A) कान
(B) पूँछ
(C) नाक
(D) आँख
Answer
आँख
इनमें से किसकी पूँछ होती है?
(A) ओरंगउटान
(B) बंदर
(C) चिम्पैंजी
(D) गोरिल्ला
Answer
बंदर
महावानर चीजों को अपने पैरों से कैसे पकड़ सकते हैं?
(A) उनके पैरों में अँगुलियाँ होती हैं
(B) वे नाखूनों से चीजें उठाते हैं
(C) उनके पैर ऐसे बने हुए हैं
(D) वे दोनों पैरों का एकसाथ उपयोग करते हैं
Answer
उनके पैर ऐसे बने हुए हैं
वह कौनसी एक आम वस्तु है, जो मनुष्यों और महावानरों में होती है?
(A) पूँछ
(B) लम्बी बाँहें
(C) अँगुलियों के निशान
(D) छोटी टाँगें :
Answer
अँगुलियों के निशान
‘बेजोड़’ शब्द का समानार्थक है :
(A) असाधारण
(B) सरल :
(C) भिन्न
(D) वैसा
Answer
असाधारण

अनुच्छेद 2

मेरा गुप्त, प्रिय स्थान कोई सुंदर भवन या कोई यादगार जगह नहीं था। यह न कोई उद्यान था, न मनोरंजन पार्क या नदी तट, यह तो एक नाले का पाइप था जो लंबी घास से घिरा और ढका था। मैं इसेकोई नाम नहीं दे सकता, बस इतना कह सकता हूँ कि मैं इसे प्यार करता था और इसे छिपने की स्वर्गीय जगह कहता था। रोज लंच की छुट्टी के समय आधे घंटे मैं और मेरा प्रिय मित्र नाले के पाइप तक जाते और वहाँ बैठते थे। यह बढ़िया जगह थी, क्योंकि यह शांत औरसुंदर थी। एक दिन एक अध्यापक ने हमें देख लिया और पाइप पर हमारा जाना बंद कर दिया गया। यह बड़ा दुखदायी था। अब लंच टाइम वैसा नहीं रहा, हमारे चारों ओर शोरगुल था। मैं सोचता हूँ काश, हमारे अध्यापक को हमारा पता न चला होता। :

वाचक का गुप्त और प्रिय स्थान था :
(A) स्कूल
(B) मनोरंजन पार्क
(C) नदी तट
(D) नाले का पाइप :
Answer
नाले का पाइप :
लेखक अपनी गुप्त जगह को कहता है
(A) लंबी घास से घिरा नाले का पाइप
(B) स्कूल से छिपने की जगह
(C) छिपने की स्वर्गीय जगह
(D) एक मनोरंजन पार्क :
Answer
छिपने की स्वर्गीय जगह
क्या हुआ जब अध्यापक को गुप्त स्थान का पता चल गया?
(A) अध्यापक भी उनके साथ नाले के पाइप तक आया
(B) अध्यापक ने उनके नाले के पाइप तक आने पर ध्यान नहीं दिया
(C) वे स्कूल से फिर से नाले के पाइप पर नहीं जा सके।
(D) उनके लिए स्कूल में लंच टाइम को मनोरंजक बना दिया गया
Answer
वे स्कूल से फिर से नाले के पाइप पर नहीं जा सके।
आपके विचार से अध्यापक ने उनका नाले के पाइप पर जाना बंद क्यों किया होगा?
(A) वह उन्हें दंड देना चाहता था
(B) वह नहीं चाहता था कि बच्चे खुश रहें
(C) नाले के पाइप पर जाना सुरक्षित न था
(D) शोरगुल के बीच लंच करना अच्छा है
Answer
नाले के पाइप पर जाना सुरक्षित न था
लेखक ने इसे अपना प्रिय स्थान क्यों कहा है?
(A) इसके चारों ओर लंबी घास थी
(B) यह नदी के किनारे था
(C) वहाँ वह अपने मित्र के साथ छुपमछुपाई खेलता था
(D) यह सुंदर और शांत स्थान था
Answer
यह सुंदर और शांत स्थान था

अनुच्छेद 3

कठफोड़वा एक प्रकार का पक्षी है। उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को छोड़कर यह सर्वत्र पाया जाता है। कठफोड़वे की 200 से अधिक प्रजातियाँ हैं। दो सबसे बड़े कठफोड़वे, इंपीरियल वुडपेकर और आइवरीबिल्ड वुडपेकर अब प्रायः विलुप्त हो चुके हैं। । लकड़ी में छेद करने के लिए कठफोड़वे की चोंच बड़ी तीखी होती है। और इसकी पूँछ छोटी तथा कड़ी होती है, जो उन्हें पेड़ के तने से और शाखाओं से चिपकने में सहायक होती है। कठफोड़वे की बड़ी लंबी जीभ होती है जो पेड़ के भीतर गहराई से कीड़े निकालने में मदद करती है। प्रायः कठफोड़वे दिखाई पड़ने से पहले पेड़ों पर जोर से आवाज करते सुनाई पड़ते हैं। कठफोड़वे हानिकारक भी हो सकते हैं यदि वे कभी मकानों पर खुदाई करने लगें।

कठफोड़वे नहीं पाए जाते हैं
(A) भारत में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) अफ्रीका में
(D) श्रीलंका में
Answer
ऑस्ट्रेलिया में
कठफोड़वे की जीभ लंबी क्यों होती है?
(A) ताकि वे पेड़ों पर खुदाई कर सकें
(B) ताकि वे धरती पर से कीड़े उठा सकें
(C) ताकि वे पेड़ों के अंदर से कीड़े पा सकें
(D) ताकि वे बीजों को खा सकें
Answer
ताकि वे पेड़ों के अंदर से कीड़े पा सकें
‘विलुप्त’ पशु वे हैं, जो
(A) विशिष्ट हैं
(B) मुश्किल से मिलते हैं
(C) नष्ट हो गए हैं
(D) प्यारे होते हैं
Answer
नष्ट हो गए हैं
‘आइवरीबिल्ड वुडपेकर’
(A) विलुप्त हो गए हैं
(B) न्यूजीलैंड में मिलते हैं
(C) सारी दुनिया में मिलते हैं
(D) आमतौर पर पेड़ों पर मिलते हैं
Answer
विलुप्त हो गए हैं
अनुच्छेद में ‘खुदाई करना’ का आशय है
(A) कीड़े ढूँढ़ना
(B) छेद करना
(C) अभ्यास करना
(D) नियमित रहना
Answer
छेद करना

अनुच्छेद 4

रतन कुमार का जन्म एक छोटे किसान के परिवार में हुआ था। उसे खेती करना पसंद नहीं था, इसलिए उसने मुंबई में बसने का निर्णय लिया। उसने डॉक्टरी की पढ़ाई की और एक अमीर महिला से शादी कर ली। उसकी प्रैक्टिस अच्छी नहीं चली, इसलिए उसने एक जहाज में सर्जन का पद संभाल लिया। उसकी पत्नी चाहती थी कि वह मुंबई में ही रहे। जब उसके पति का जहाज पूर्वी अफ्रीका की ओर रवाना हुआ, तो वह बीमार पड़ गई। समुद्री यात्रा के सातवें दिन जहाज एक तूफान में फँस गया। यह कोई बड़ा जहाज नहीं था, इसलिए शक्तिशाली लहरों का सामना न कर सका और नष्ट हो गया।

रतन कुमार मुंबई चला गया, क्योंकि
(A) वह फिल्मों में काम करना चाहता था
(B) वह एक किसान का लड़का था
(C) उसे खेती करना पसंद न था
(D) वह अपने पिता से खुश नहीं था
Answer
उसे खेती करना पसंद न था
वह डॉक्टर बन गया
(A) जब उसकी पत्नी बीमार पड़ी
(B) क्योंकि उसकी पत्नी अमीर थी
(C) क्योंकि उसका पिता किसान था
(D) अपनी आजीविका के लिए
Answer
अपनी आजीविका के लिए
उसकी पत्नी चाहती थी कि वह मुंबई में ही रहे
(A) क्योंकि वह अमीर थी
(B) क्योंकि वह चाहती थी कि वह फिल्मों में काम करे
(C) ताकि वह डॉक्टर बन सके
(D) ताकि उसे जहाज पर काम मिल जाए
Answer
क्योंकि वह अमीर थी
उसने जहाज पर काम करना स्वीकार कर लिया, क्योंकि
(A) वह एक डॉक्टर था ।
(B) उसकी प्रैक्टिस अच्छी नहीं चल रही थी
(C) उसे खतरनाक काम पसंद थे
(D) उसकी पत्नी बड़ी झगड़ालू थी
Answer
उसकी प्रैक्टिस अच्छी नहीं चल रही थी
जब वह जहाज के साथ चला गया, तो उसकी पत्नी
(A) दुखी हो गई
(B) प्रसन्न हुई
(C) बीमार पड़ गई
(D) चकित हुई
Answer
बीमार पड़ गई

Navodaya Class 6 Question Paper In Hindi
JNVST Previous Year Question Papers with Solutions
जवाहर नवोदय विद्यालय साल्व्ड पेपर 2021 इन हिंदी
JNVST Class 6 परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

इस पोस्ट में आपको Navodaya Vidyalaya Class VI Previous Paper navodaya question paper 2020 pdf class 6 download Jnv 6th class paper solution 2021 JNVST Class 6th Exam Paper जेएनवीएसटी मॉडल पेपर 2021 नवोदय विद्यालय Class6 पेपर 2021 Navodaya Vidyalaya class 6 Entrance exam 2021 uestion paper jnv class 6th model paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top