ITI Electronic Mechanic Solved Paper In Hindi
Electronic Mechanic 1st Sem Solved Paper In Hindi – बहुत से उम्मीदवार हर साल आईटीआई Electronic Mechanic में एडमिशन लेते है और इसकी परीक्षा की तैयारी भी करते है. इसलिए जो उम्मीदवार ITI Electronic Mechanic की तैयारी कर रहे है ,उन्हें पिछले Solved Paper को देख कर तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको ITI Electronic Mechanic 1st Sem Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर ITI Electronic Mechanic के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है .
⚪निकिल-कैडमियम सैल प्राइमरी सैल का एकउदाहरण है
⚪सेकंडरी सैल उपयोग के बाद फिर से चार्जकिए जा सकते हैं
⚪जब सैल चार्ज किया जा रहा होता है, इसकाटर्मिनल P.D. सैल के वि. वा. ब. से अधिक हो जाता है
2. द्वितीयक सैल की ऊर्जा सामान्य रूप से निम्न के द्वारा नवीनीकृत की जाती है?
⚪इसे किसी भी तरह से नवीनीकृत नहीं किया जा सकता है
⚪वि. वा. ब. उतना ही अधिक होगा
⚪टर्मिनल विभवान्तर उतना ही कम होगा
3. बेसिक सिरीज रेगुलेटर में निम्न होता है?
⚪एरर डिटेक्टर
⚪भार
⚪(A) और (B) दोनों
4. किसी नेटवर्क में किसी बंद पाथ के वोल्टेजों का बीजगणितीय योग निम्न के बराबर होता है?
⚪एक
⚪शून्य
⚪ऋणात्मक ध्रुवण
5. …….. तार के द्वारा बिजली उत्पन्न की जा सकती है?
⚪कुंडली के रूप में लिपटे
⚪प्राकृतिक डोमेन्स वाले
⚪फ्लक्स फील्ड से गुजरने वाले
6. निकिल आयरन सैल की धनात्मक प्लेट निम्न मेंसे किसकी बनी होती है?
⚪लैड परॉक्साईड
⚪फैरस हाइड्रॉक्साइड
⚪पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड
7. ……… ओह्म के नियम का अनुपालन नहीं करता है?
⚪अरैखिक परिपथ
⚪रैखिक परिपथ
⚪इनमें से कोई नहीं
8. बैटरी में निम्न होता है?
⚪परिपथ
⚪जेनरेटर
⚪अनेक सैल
9. डबल एनर्जी ट्रांजिएंट्स ………. में घटित होते हैं।
⚪RC सर्किट
⚪RLC सर्किट
⚪इनमें से कोई नहीं
10. कुंडली का इंडक्टेंस निम्न में से किस स्थिति को ।छोड़कर शेष सभी स्थितियों में बढ़ता है?
⚪जब कुंडली में फेरों की संख्या में वृद्धि होती है
⚪जब प्रत्येक फेरे के लिए अधिक क्षेत्रफल प्रदान किया जाता है
⚪जब कोर की पारगम्यता में वृद्धि होती है
11. CRO निम्न का इस्तेमाल करता है?
⚪मैग्नेटिक डिफ्लेक्शन
⚪इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक डेफ्लेकशन
⚪इनमें से कोई नहीं
12. हर्ट्ज़ निम्न में से किसकी इकाई होती है?
⚪दूरी
⚪आवृत्ति
⚪इनमें से कोई नहीं
13. CRO प्रदर्शित करता है?
⚪DC सिग्नल
⚪AC और DC दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
14. CRO का इनपुट इंपीडेस ………. होता है?
⚪100 ᘯ
⚪1kᘯ
⚪1 ᘯ
15. शुष्क सैल का नेगेटिव पोल …….. का बना होता है।
⚪ताँबा
⚪जिंक
⚪पारा
16. मैग्नेटिक फिल्म मेमॅरी में, मेमॅरी एलीमेंट में निम्नमें से क्या होता है?
⚪सुपरकंडक्टिव मैटेरियल
⚪निकल आयरन एलॉय
⚪डोप्ड एल्युमीनियम
17. पाँच सैल, जिनमें से प्रत्येक का वि. वा. ब. 2Vहै और आंतरिक प्रतिरोध 5ᘯ है, श्रेणी क्रम में जुड़े
⚪वि. वा. ब. 10 V तथा आंतरिक प्रतिरोध2.5 ᘯ होगा
⚪वि. वा. ब. 2 Y तथा आंतरिक प्रतिरोध 0.1 ᘯ होगा
⚪वि. वा. ब. 10 V तथा आंतरिक प्रतिरोध 0.1 ᘯ होगा
18. निम्न में से क्या डोमेन नाम का विस्तार है?
⚪.Org
⚪.Int
⚪.Com
19. कैपसिटर ………. में अचानक बदलाव नहीं होने देता है।
⚪धारा
⚪प्रतिरोध
⚪इंडक्टेंस
20. निम्न में से क्या एक्टिव एलीमेंट है?
⚪रजिस्टर
⚪कैपेसिटर
⚪इनमें से कोई नहीं
21. चालक के दिए गए क्षेत्रफल से होकर प्रवाहितहोने वाली धारा, उस क्षेत्रफल से होकर प्रति इकाई समय गुजरने वाला ………. आवेश होता है?
⚪आधा
⚪एक चौथाई
⚪शून्य
22. ओह्म का नियम इनमें से किस पर लागू नहीं होता है?
⚪उच्च धाराओं पर
⚪छोटे प्रतिरोधों पर
⚪अर्द्ध-चालाकों पर
23. आउटलुक एक्सप्रेस एक ………. होता है?
⚪सर्च इंजन
⚪ब्राउजर
⚪इनमें से कुछ भी नहीं
24. दो धन-आवेशित वस्तुओं को जब एक-दूसरे कनिकट रखा जाता है, तो
⚪वे उदासीन हो जाती हैं
⚪एक-दूसरे को आकर्षित करती हैं
⚪एक-दूसरे को विकर्षित करती हैं
25. कैपेसिटर पूर्ण रूप से कब चार्ज होता है?
⚪जब कैपेसिटर से होकर प्रवाहित होने वालीधारा, कैपेसिटर के डिस्चार्ज होने पर उसकीधारा के बिल्कुल समान होती है
⚪जब प्लेटों में इनपुट वोल्टेज का 0.707वोल्टेज होता है
⚪जब कैपेसिटर से होकर प्रवाहित होने वालीधारा प्लेटों के क्षेत्रफल के अनुक्रमानुपाती होती है
26. 2 V वि. वा. ब. वाले सैल, जिसका आंतरिकप्रतिरोध 0.12 है तथा उसमें 5A की धारा प्रवाहित हो रही है, का टर्मिनल विभवान्तर क्या होगा?
⚪1.9V
⚪2V
⚪2.5V
27. 5V से कम ब्रेकडाउन वोल्टेज वाले जेनर डायोडनिम्न में से किस प्रकार के ब्रेकडाउन में प्रबलता के साथ संचालन करते हैं?
⚪वैरेक्टर
⚪जेनर
⚪शॉटकी
28. CRO में लिसैजस फिगर का उपयोग निम्न केलिए किया जाता है?
⚪फ्रीक्वेंसी मेजरमेंट
⚪एम्प्लीट्यूड मेजरमेंट
⚪पल्स मेजरमेंट
29. पैरलल सर्किट में, सभी एलीमेंट्स के लिएसमान रहता है?
⚪करंट
⚪वोल्टेज
⚪फ्रीक्वेंसी
30. निम्न में से कौन सा सर्किट एलीमेंट विद्युत चुम्बकीयक्षेत्र में ऊर्जा का भंडारण करता है?
⚪कंडेन्सर
⚪परिवर्तनीय प्रतिरोधक
⚪प्रतिरोध
31. जिन पदार्थों में वोल्टेज या धारा में परिवर्तन केसाथ प्रतिरोध में भी बदलाव होता है. …….. कहलाते हैं।
⚪नॉन-ओह्मिक
⚪बैटरीज
⚪कैपेसिटर
32. किरचॉफ का धारा का नियम केवल ………. पर लागू होता है।
⚪इलैक्ट्रॉनिक सर्किट
⚪इलेक्ट्रिकल सर्किट
⚪नेटवर्क के जंक्शन
33. डायोड में लीकेज करेंट निम्न में से किसके कारण होता है?
⚪माइनॉरिटी कैरियर
⚪(A) और (B) दोनों
⚪इनमें से कोई भी नहीं
34. जब धारा किसी चालक से होकर प्रवाहित होती है?
⚪इसके चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र विकसित हो जाता है
⚪तार उत्तर की ओर पॉइंट करने का प्रयास करता है
⚪एक इलेक्ट्रोस्टैटिक फील्ड धारा का विरोध करती है
35. किसी परिपथ में तब धारा प्रवाहित होती है, जब
⚪स्विच खुला होता है
⚪स्विच या खुला होता है या बंद होता है
⚪कोई वोल्टेज नहीं होता है
36. अर्द्धचालक डायोड में ………. जंक्शन होता है/होते है?
⚪दो
⚪एक
⚪इनमें से कोई नहीं
37. पॉवर सप्लाई में अत्यधिक भनभनाहट निम्न में सेकिसके कारण होती है?
⚪कैपेसिटर
⚪रेक्टीफायर का डिफेक्टिव होना
⚪इनमें से कोई भी एक
38. फैराडे के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के नियम केअनुसार, किसी चालक में तब वि. वा. ब, उत्प्रेरित किया जाता है, तब
⚪यह चुम्बकीय क्षेत्र में पड़ा होता है
⚪चुम्बकीय फ्लक्स काटता है
⚪चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के समानांतर बढ़ता है
39. एकल-तत्व वाले चालकों को ………. संयोजकता इलैक्ट्रॉनों वाले परमाणुओं के द्वारा परिभाषित किया जाता है?
⚪4
⚪5
⚪9
40. हाई इनपुट व लो इनपुट इम्पीडेंस में इनमें से किसजंक्शन ट्रांजिस्टर को वरीयता दी जाती है?
⚪कॉमन बेस
⚪कॉमन कलेक्टर
⚪इनमें से कोई भी एक
41. निम्न में से उस समीकरण का चयन कीजिए जोकैपेसिटर के आवेश, कैपेसिटेंस तथा वोल्टेज के मध्य संबंध को निरूपित करता है?
⚪C=QV
⚪Xc = 2 Tefc
⚪V = IR
42. किरचॉफ के नियम में ………. नियम के आधारपर, सर्किट एलीमेंट्स के किसी भी जंक्शन पर, जंक्शन में प्रवेश करने वाली धाराओं का योग, इसे छोड़ने वाली धाराओं के योग के बराबर होना चाहिए।
⚪लूप नियम
⚪नोड नियम
⚪इनमें से कोई नहीं
43. सिलकॉन डायोड दोनों पोजीशन में लीड करनेवाले मीटर के साथ अल्प मान वाले प्रतिरोध का मापन करता है। यदि कोई समस्या है, तो निम्न
⚪डायोड भूमि के लिए शॉर्ट होता है
⚪डायोड आंतरिक रूप से शॉर्ट होता है
⚪डायोड समुचित रूप से कार्य करता है
44. बिजली का एक हीटर 110 वोल्ट के स्त्रोत से 3.5एम्पियर खींचता है। हीटिंग एलीमेंट का प्रतिरोध लगभग कितना होगा?
⚪38.5 ओह्म
⚪3.1 ओह्म
⚪31 ओह्म
45. यदि स्थिर वोल्टेज वाले परिपथ में प्रतिरोध मेंवृद्धि होती है, तो धारा ……..
⚪में कमी होगी
⚪समान रहेगी
⚪अपर्याप्त होगी
46. जब धारा 2.5A है, तो एक बिंदु से होकर 0.2s(सेकंड) में कितने कूलॉम्ब गुजरते हैं?
⚪1.25 C
⚪0.75 C
⚪5C Q.
47. सॉफ्ट सोल्डर का संयोजन निम्न होता है?
⚪लैड – 63 प्रतिशत, टिन – 37 प्रतिशत
⚪लैड – 50 प्रतिशत, टिन – 50 प्रतिशत
⚪लैड – 70 प्रतिशत, टिन – 30 प्रतिशत
48. वे पदार्थ जो सामान्य स्थितियों में धारा प्रवाहितनहीं होने देते हैं, निम्न कहलाते हैं?
⚪चालक
⚪इंसुलेटर
⚪संयोजक
49. निम्न में से किस टूल में 45 अंश तथा 90 अंशकोण वाला खिसकने योग्य हैंडल होता है?
⚪बेवेल प्रोट्रैक्टर
⚪कॉम्बिनेशन स्क्वॉयर
⚪बेवेल सैट
50. सैल का आंतरिक प्रतिरोध जितना अधिक होगा उसका
⚪वि. वा. ब. उतना ही कम होगा
⚪वि. वा. ब. उतना ही अधिक होगा
⚪टर्मिनल विभवान्तर उतना ही कम होगा
इस पोस्ट में आपको ITI Electronics Mechanic 1st Semester Question Papers Electronics Mechanic Theory I Semester Paper Electronic Mechanic Previous Question Paper ,इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक प्रथम सेमेस्टर का पेपर आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ ,आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक प्रथम सेमेस्टर मॉडल क्वेश्चन पेपर ,Iti Electronic Mechanic Model Question Paper Pdf ,Electronic Mechanic Exam Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Good study
apke dwara diye gye solved question paper se hame bahut kvch sikhne ko mila