ITI Electronic Mechanic Model Question Paper in Hindi
Electronic Mechanic 2nd Sem Model Question Paper – हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है. Electronic Mechanic की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ITI Electronic Mechanic 2nd Semester से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह प्रश्न उत्तर पहले भी ITI इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक की परीक्षा में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक करे .यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .और हमारी वेबसाइट पर ITI Electronic Mechanic से संबंधित और भी ऑनलाइन test दिए गए है .
• 1
• 2
• 3
• 4
उत्तर. 1
• केवल एक ट्रिगर पॉइन्ट वाला कम्परेटर
• हिस्टेरसिस वाला कम्पेरेटर
• तीन ट्रिगर पॉइंट वाला कम्पेरेटर
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. हिस्टेरसिस वाला कम्पेरेटर
• ड्रेन से गेट की ओर
• सोर्स से गेट की ओर
• सोर्स से ट्रेन की ओर
• ड्रेन से सोर्स की ओर
उत्तर. ड्रेन से सोर्स की ओर
• कॉलपिट्स ऑसिलेटर
• वेन ब्रिज ऑसिलेटर
• फेज शिफ्ट ऑसिलेटर
• उपरोक्त में से कोई भी एक
उत्तर. कॉलपिट्स ऑसिलेटर
• पल्स वेवफॉर्म
• सॉ टूथ
• ह्मायेगुलर
• रेक्टैगुलर
उत्तर. पल्स वेवफॉर्म
• हाई इनपुट इम्पीडेंस
• कैपेसिटिव रिएक्टेंस
• लो आउटपुट इम्पीडेंस
• इंडक्टिव रिएक्टेंस
उत्तर. हाई इनपुट इम्पीडेंस
• 5 B
• 5A
• 5E
• 5C
उत्तर. 5A
• पॉजिटिव फीडबैक
• नेगेटिव फीडबैक
• जीरो फीडबैक
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. पॉजिटिव फीडबैक
• ब्रेक डाउन रीजन
• लीनियर रीजन
• एक्टिव रीजन
• सेचुरेशन एवं कटऑफ रीजन
उत्तर. सेचुरेशन एवं कटऑफ रीजन
• UJT
• PUT
• SCR
• SCS
उत्तर. PUT
• SCR
• SCS
• डायेक
• ट्रायेक
उत्तर. SCR
• CE और CC
• दोनों CE
• दोनों Cc
• CE और CB
उत्तर. दोनों Cc
• बेस बायस
• कलेक्टर – फीडबैक बायस
• वोल्टेज – डिवाइडर बायस
• एमिटर बायस
उत्तर. कलेक्टर – फीडबैक बायस
• CFT
• BWO
• TWT
• मल्टीकैविटी क्लिस्ट्रॉन
उत्तर. BWO
• कॉम्बिनेशनल सर्किट
• सिक्वेंशियल सर्किट
• एसिंक्रोनस सर्किट
• इनमें से किसी का भी नहीं
उत्तर. कॉम्बिनेशनल सर्किट
• 100
• 0.004
• 0.001
• 1000
उत्तर. 1000
• SMT
• TP Can
• फ्लैट पैक
• DIP
उत्तर. SMT
• ट्राएक
• SCS
• ड्युएल डायेक
• थाइरिस्टर
उत्तर. ट्राएक
• कलेक्टर बायस
• ए.सी. सिगनल बाइपास
• स्टेब्लाइजेशन
• हायर गेन
उत्तर. स्टेब्लाइजेशन
• J‘जम्प’ को निरूपित करता है, जिसकेकारण Q आउटपुट तब रिएक्ट करता है जब क्लॉक HIGH हो जाता है और J इनपुट भीHigh हो जाता है
• एल्फाबेट के अन्य सभी लैटर पहले से हीउपयोग में होते हैं
• अक्षर जॉन्सन और किंग के आरंभिक अक्षरोंको निरूपित करते हैं, जो कि J – Kफ्लिप-फ्लॉप के सह-अविष्कारक थे
• उनके डेजिग्नेशंस में कोई ज्ञात महत्त्व नहीं है
उत्तर. उनके डेजिग्नेशंस में कोई ज्ञात महत्त्व नहीं है
• लो इनपुट वोल्टेज
• क्रॉस कपलिंग
• एंसिंक्रोनस ऑपरेशन
• गेट इम्पीडेंस
उत्तर. क्रॉस कपलिंग
• कलेक्टर के भीतर
• एमिटर के भीतर
• बेस लीड के बाहर
• बेस सप्लाई के भीतर
उत्तर. कलेक्टर के भीतर
• 4 लेयर डायोड
• PUT
• ट्रायेक
• BJT
उत्तर. ट्रायेक
• केवल पॉजिटिव सप्लाई वोल्टेज की
• केवल नेगेटिव सप्लाई वोल्टेज की
• किसी सप्लाई वोल्टेज की नहीं
• पॉजिटिव तथा नेगेटिव दोनों सप्लाई वोल्टेज की
उत्तर. पॉजिटिव तथा नेगेटिव दोनों सप्लाई वोल्टेज की
• फेज-शिफ्ट
• कॉल्पिट्स
• वेन ब्रिड्ज़
• हार्टले
उत्तर. फेज-शिफ्ट
• यांत्रिक रूप से फ्लेक्सिबल होता है
• में हाई पॉवर आउटपुट होता है
• विभिन्न वेवफॉर्म निर्मित कर सकता है
• फ्रीक्वेसी सिंथेसाइजर्स में उपयोग के लिएअच्छा होता है
उत्तर. फ्रीक्वेसी सिंथेसाइजर्स में उपयोग के लिएअच्छा होता है
• बेस बायस
• कलेक्टर – फीडबैक बायस
• वोल्टेज – डिवाइडर बायस
• एमिटर बायस
उत्तर. एमिटर बायस
• ओपेन स्विच
• सैचुरेटेड
• कट ऑफ
• एनालॉग डिवाइस
उत्तर. सैचुरेटेड
• लो पॉवर सप्लाई वोल्टेज
• लो स्टेज गेन
• इन-फेज फीडबैक
• बहुत कम आउटपुट इम्पीडेंस
उत्तर. बहुत कम आउटपुट इम्पीडेंस
• वोल्टेज-डिवाइडर बायस
• बेस बायस
• एमिटर बायस
• कलेक्टर बायस
उत्तर. वोल्टेज-डिवाइडर बायस
• 16
• 15
• 8
• 7
उत्तर. 7
• इंटेग्रेटर
• डिफरेंशिएटर
• सम्मिंग एम्प्लीफायर
• कम्पेरेटर
उत्तर. इंटेग्रेटर
• – 0.96
• 0.96
• – 27
• -28
उत्तर. -28
• कॉमन एमीटर
• कॉमन बेस
• कॉमन कलेक्टर
• उपरोक्त सभी
उत्तर. कॉमन बेस
• 4
• 8
• 10
• 16
उत्तर. 10
• बाइनरी कोडेड डेसिमल
• डेसिमल
• हेक्साडेसिमल
• ऑक्टल
उत्तर. डेसिमल
• कंट्रोल्ड रजिस्टर रीजन में
• कंट्रोल्ड सोर्स रीजन में
• एवेलांशे ब्रेकडाउन रीजन में
• इनमें से कोई नही
उत्तर. कंट्रोल्ड सोर्स रीजन में
• SCR
• UJT
• ट्रायेक
• 4 लेयर डायोड
उत्तर. UJT
• 1/9
• 1/30
• 1/3
• 1/29
उत्तर. 1/3
• दो ट्रिगर लेवल होते हैं
• फास्ट रेस्पॉन्स होता है
• स्लो रेस्पॉनस होता है
• एक ट्रिगर लेवल होता है
उत्तर. दो ट्रिगर लेवल होते हैं
• कॉमन -ड्रेन या कॉमन – कलेक्टर सर्किट की
• गेन वाली स्टेज की
• टेण्ड क्वॉयल की
• नेगेटिव फीडबैक की
उत्तर. टेण्ड क्वॉयल की
• डिप्लीशन
• कन्वर्जन
• 40 2 डिफ्यूजन
• 140 2 डिफ्यूजन
उत्तर. डिप्लीशन
• बेस बायस
• कलेक्टर – फीडबैक बायस
• वोल्टेज – डिवाइडर बायस
• एमिटर बायस
उत्तर. वोल्टेज – डिवाइडर बायस
• हाई इनपुट इम्पीडेंस और हाई आउटपुट इम्पीडेंस
• लो इनपुट इम्पीडेंस और हाई आउटपुट इम्पीडेंस
• लो इनपुट इम्पीडेंस और लो आउटपुट इम्पीडेंस
• हाई इनपुट इमपीडेंस और लो आउटपुट इम्पीडेंस
उत्तर. हाई इनपुट इमपीडेंस और लो आउटपुट इम्पीडेंस
• नॉइज इम्यूनिटी
• फैनआउट
• प्रोपेगेशन डिले
• राइज टाइम
उत्तर. प्रोपेगेशन डिले
• Q आउटपुट SET हो या RESET, D इनपुटयथा संभव HIGH या LOW हो जाता है
• आउटपुट कॉम्प्लीमेंट इनेबल्ड होने पर इनपुटको फॉलो करता है
• यदि इनपुट्स में से कोई एक रखा गया है तो आउटपुट टॉगल होता है
• एक समय पर केवल एक इनपुट ही HIGHहो सकता है
उत्तर. Q आउटपुट SET हो या RESET, D इनपुटयथा संभव HIGH या LOW हो जाता है
• रेक्टिफायर डायोड
• जेनर डायोड
• (A) और (B) दोनों
• PIN डायोड
उत्तर. (A) और (B) दोनों
• एमिटर फॉलोअर (अनुसरण करना)
• पुश पुल एम्पलीफायर
• कॉमन बेस एम्पलीफायर
• ड्यूल इनपुट बैलेंस्ड आउटपुट डिफ्रेन्शियल एम्पलीफायर
उत्तर. ड्यूल इनपुट बैलेंस्ड आउटपुट डिफ्रेन्शियल एम्पलीफायर
• शिपिंग फाइल
• रिस्ट स्ट्रैप
• नॉन-कॅन्डक्टिव फोम
• कॅन्डक्टिव फोम
उत्तर. कॅन्डक्टिव फोम
• ऑसिलेशन का कारण होता है
• सेंसिटिविटी बढ़ती है
• गेन में कमी करती है
• आर्मस्ट्राँग ऑसिलेटर में इस्तेमाल की जाती है
उत्तर. सेंसिटिविटी बढ़ती है
इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 2nd सेम मॉडल प्रश्न पत्र iti electronic mechanic mcq pdf iti question paper electronic mechanic 2012 आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक प्रश्न और उत्तर आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक मॉडल क्वेश्चन पेपर iti electronic mechanic sample paper electronic mechanic question paper pdf ,electronic mechanic previous question paper ,electronic mechanic 2nd semester paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Very nice question