ITI क्या है आईटीआई की पूरी जानकारी

ITI क्या है. आईटीआई की पूरी जानकारी

ITI Details in Hindi – जब हम 10वीं या 12वीं पास करते हैं या दसवीं बारहवीं के एग्जाम देते हैं उन के बाद हमारे मन में बहुत से सवाल उठते हैं कि हम आगे अपने करियर में क्या करेंगे इस के लिए कई लोग तो B.A करने की सोचते हैं और कुछ स्टूडेंटस मेडिकल करने की सोचते हैं लेकिन सभी स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल करना आसान नहीं होता इसलिए वह सोचते हैं कि हम कुछ और करें .

जिससे हमें जल्दी से जल्दी नौकरी मिलने के चांस और कई स्टूडेंटस जानबूझकर भी B.A या मेडिकल नहीं करना चाहते हैं लेकिन जो स्टूडेंट्स b.a. या मेडिकल नहीं करना चाहते हैं उनके लिए आज हम आपको इस पोस्ट में आईटीआई कोर्स के बारे में जानकारी देंगे. क्योंकि कई बार स्टूडेंट्स पैसे की कमी या घर में कुछ और दिक्कत होने के कारण b.a. या मेडिकल नहीं कर सकते इसलिए उनके पास अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए आईटीआई कोर्स एक बहुत ही अच्छा कोर्स है.

कई बार दसवीं और बारहवीं में अच्छे अंक आने के कई स्टूडेंटस तो मेडिकल और b.a. करने की तरफ चले जाते हैं कई स्टूडेंटस के कम अंक आते हैं और वह स्टूडेंट्स घबरा जाते हैं कि हम आगे क्या करेंगे हमारे करियर में आगे बढ़ने के लिए कुछ बचा ही नहीं यदि आपके अंक कम आए तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप iti में एडमिशन ले कर एक अच्छी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.

क्योंकि आईटीआई कोर्स एक ऐसा कोर्स है. इसमें स्टूडेंटस को इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने के बारे में जानकारी दी जाती है. और साथ ही इस जानकारी के बारे में पढ़ाया भी जाता है. जिससे स्टूडेंट अपना आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद या तो किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं या उनको सरकारी नौकरी भी मिल जाती है.

यह कोर्स एक ऐसा कोर्स है. जिसे आप 10वीं या 12वीं के आधार पर कर सकते हैंऔर आज के समय में तो आईटीआई कोर्स की बहुत ज्यादा मांग हो रही है. क्योंकि ITI कोर्स से संबंधित बहुत सी सरकारी नौकरियां निकलती है.

यदि आप बिना अपना समय गवाएं और जल्दी से जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप आईटीआई कोर्स कर सकते हैं यदि आपके पास आईटीआई के बारे में जानकारी नहीं है. तो हम आपको आज इस पोस्ट में आरटीआई से संबंधित पूरी जानकारी देंगे तो आप नीचे दी गई ITI के बारे में जानकारी पढ़ें.

ITI क्या है

सबसे पहले आपके पास यह जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. कि आप जिस कोर्स को करना चाहते हैं उसके बारे में आपको पता है. या नहीं पता इसलिए अगर आप आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको जानकारी लेना बहुत ही जरूरी है

सबसे पहले हम आपको बता दें कि ITI का पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान( Industrial training institute) होता हैआईटी कोर्स एक ऐसा कोर्स है. जिसमें आपको औद्योगिक संस्थान के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है. जिससे कि आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद युवाओं को जल्दी से जल्दी नौकरी मिल जाती हैऔर यह भी आपकी दसवीं पूरी नहीं हुई है. तो भी आप आठवीं के आधार पर ITI में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए इस कोर्स में आठवीं और दसवीं के आधार पर अलग-अलग ट्रेड मिलती है

ITI कोर्स एक तरह की डिग्री होती है. जो कि आपको ITI पूरी करने के बाद मिलती है. उस डिग्री को दिखाकर ही आपको किसी भी तरह की प्राइवेट या सरकारी जॉब मिलती है. यदि आप इंग्लिश में कमजोर है. तो भी आपको इसके लिए कोई दिक्कत नहीं है. और इस कोर्स के लिए ज्यादा किताबी ज्ञान की जरूरत नहीं होती क्योंकि इसमें ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिकली जानकारी दी जाती है. इस कोर्स में 6 महीने 1 साल और 2 साल के लिए आपको ट्रेड दी जाती है.

ITI में कौन-कौन से कोर्स होते हैं

लेकिन कई बार आप आईटीआई में एडमिशन लेने की सोच तो लेते हैं लेकिन उसके बाद आप के दिमाग में कई बार सवाल उठते हैं कि आपको किस ट्रेड में एडमिशन लेना चाहिए.तो इसके लिए आपको ज्यादा सोचने और समझने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपको जिस चीज में ज्यादा रुचि हो उसी से संबंधित आप ITI कोर्स में ट्रेड सुन सकते हैं मान लीजिए आप को बिजली के काम में ज्यादा रुचि है. तो आप इलेक्ट्रीशियन ट्रेड को चुन सकते हैं अगर आपको कंप्यूटर में ज्यादा रुचि है. तो आप कंप्यूटर से संबंधित ट्रेड सुन सकते हैं.

ITI Trade

आईटीआई में अलग अलग ट्रेड और कोर्स है. , जिनमे से कुछ के नाम निचे दिए गए है.

  • Fitters – फिटर
  • Electronic Mechanic – इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
  • Electrician – इलेक्ट्रीशियन
  • C.O.P.A – Computer Operating & Programming Assistant.
  • Draftsman – ड्राफ्ट्समैन
  • AutoCAD – ऑटो कैड
  • Welder – वेल्डर
  • Plumber – प्लम्बर
  • Stenography (English, Hindi) – स्टेनोग्राफी
  • Mechanic Motor Vehicle (MMV) – मैकेनिक मोटर व्हीकल

आईटीआई कोर्स फीस

सरकारी आईटीआई में फीस न के बराबर लगती है. . लेकिन प्राइवेट आईटीआई की फीस काफी होती है. .और यह सभी ट्रेड के लिए सामान होती है. अगर कोई कोर्स 2 साल का है. तो उसकी फीस लगभग 50 हजार रूपए होगी और जो कोर्स १ साल का है. उसकी फीस लगभग 30 हजार होगी .Fee Details for 2 Year ITI Course

Sl. No.Particulars1st Year2nd Year
1Tution fees21,00021,000
2Sports fees200200
3Record book fees200200
4Library service fees400400
5Attitude & value training2,0001,000
6Insurance fees400
7Placement cell registration fees2,000
8Security deposit (refundable)2,000
9Library deposit (refundable)1,000
10Souvenir fees5050
Grand Total29,25022,850

गवर्नमेंट ITI कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए क्या क्या करें

आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :इसके बारे में हमने पहले एक पोस्ट में बताया है. की ITI में Admission के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे और नीचे इसके कुछ स्टेप बताये गए है. .

1. आजकल सभी फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई किए जाते हैं इसलिए ITI फॉर्म बी ऑनलाइन अप्लाई किया जाते हैं
2. इसके लिए जब गवर्नमेंट ITI निकाले जाते हैं तब आप इन में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
3. फार्म अप्लाई करते समय आपको अपने नजदीकी गवर्नमेंट ITI के ऑप्शन मिलते हैं उनमें से आप किसी को भी चुन सकते हैं
4. उसके बाद अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है
5. इसके तीन चार राउंड होते हैं उसमें आपको सदी में ट्राई करना होता है
6. यदि आपका नाम किसी भी राउंड में आ जाए तो आपके द्वारा चुने गए गवर्नमेंट ITI कॉलेज में आपका एडमिशन हो जाता है

इस पोस्ट में आपको ITI course ki puri jankari Hindi me ITI Kya Hai? आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी / ITI Details in Hindi, ITI Fees In Hindi आईटीआई एडमिशन आईटीआई एडमिशन आईटीआई एडमिशन 2023 आईटीआई फुल फॉर्म आईटीआई दिल्ली आईटीआई फार्म आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 आईटीआई क्या है. हिंदी में ITI क्या है? ITI कैसे करे पूरी जानकारी आईटीआई में क्या पढ़ना पड़ता है? आईटीआई में कितनी फीस लगती है? ITI ki fees kitni haiआईटीआई में कौन सा ट्रेड अच्छा होता है? आईटीआई में कौन कौन सा विषय होता है? के बारे में बताया गया है. .यदि आप इस जानकारी के बारे में कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें.

23 thoughts on “ITI क्या है आईटीआई की पूरी जानकारी”

  1. Sir handicapped admissions
    Ka liy har gov. collaj. Ma khuch personal
    Sit rahti ha sir mujha trad fitar lana ha
    Plz sir reply

  2. gov school se 10th me 70% hai sath me electrical subject ki padhai ki hai kya goverment iti college mil sakta hai pleace repley me sir

  3. Your Commen= sir mere high school me81.16℅ hai lekin mera iti ki meret list me namber nahi hai to mera namber konse round me aajayega please ser mujhe vataye

  4. sir iti me 2 years ke kise bhi cours me exam kitni baar dene hote hai total pure 2 saal me 12 pepers dene honge …….

  5. sir iti me 2 years ke kise bhi cours me exam kitni baar dene hote hai total pure 2 saal me 12 pepers dene honge …….

  6. E120bed651132b67cc09d932839f1c79
    Chetan prakash meena

    Sir,
    Iti ka mera ak exam baki rah gya he kya me exam de skta hu 2016 me 3 semester clear hue hai ab 4 semester la baki he sirf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top