Indian Navy Previous Year Question Papers In Hindi

Indian Navy Previous Year Question Papers In Hindi

Indian Navy हर साल नौकरियां निकालता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा तैयारी कर रहे ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों को देख कर करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता चला जाता है कि इसमें किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने Indian Navy कि परीक्षाओं में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ही लाइन में दिए गए है ,ताकि उम्मीदवार को यह प्रश्न अच्छे से याद हो जाए .इसलिए आप in प्रश्नों को ध्यान से पढिए यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1.कैलोरीऊष्मा व ऊर्जा मात्रक ईकाई है
2.1 किलोग्राम पानी में 1°C वृद्धि करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा कोकिलो कैलोरी कहते हैं
3.शरीर में प्रोटीन का पाचनबड़ी आँत में होता है
4.150° को रेडियन में 5/6 πव्यक्त किया जाएगा
5.मौलिक अधिकार छःहै
6.किसी तत्व का परमाणु क्रमांक बराबरइलैक्ट्रॉनों और प्रोटॉन के है
7.शराब के अत्यधिक सेवन से मानव शरीर का यकृत अंग अप्रभावित होता है
8.‘नीली क्रान्ति’ का सम्बन्ध मत्स्य उत्पादनहै
9.लोकसभा में उत्तर प्रदेशराज्य के सबसे अधिक सदस्य हैं
10.लोहे का रासायनिक प्रतीक Fe है

11.डायनामों का कार्ययान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना है
12.टेलीफ़ोन का आविष्कार ग्राह्मबैल किया
13.सेना दिवस 15 जनवरीमनाया जाता है
14.असहयोग आंदोलन महात्मा गाँधीनेतृत्व में आरम्भ किया गया था
15.(1 + x)24 के विस्तार में सबसे बड़ा गुणांक 24C12है
16.न्सुलिन हार्मोन अग्नाशयअंग से स्त्रावित होता है
17.हीरे को दहकते चारकोल में डालने पर CO2 में बदल जाता है
18.पार्थिक दूरबीन द्वारा बना हुआ प्रतिबिम्बअवास्तविक और सीधाहोता है
19.8वाँ थिएटर ओलम्पिक भारतमें आयोजित होगा
20.कान्हा पार्क मध्य प्रदेशराज्य में है

21.थल सेना की सबसे छोटी टुकड़ी को प्लाटूनकहते हैं
22.अपकेन्द्रीय बलके कारण दूध को मथने से इसमें से क्रीम अलग हो जाती है
23.सबसे भारी कण एल्फा है
24.C.T.B.T. में C को पूरा करने पर Comprehensivबनेगा
25.भारत में चावल पश्चिमी बंगालराज्य में सर्वाधिक पैदा होता है
26.कास्टिक सोडे का रासायनिक सोडियम हाइड्रॉक्साइडहै
27.सीबेक प्रभाव के अंतर्गत सबसे प्रबल धारा Bi – Sb दो धातुओं की संधि में प्राप्त होगी
28.भारत में तापविद्युतविद्युत उत्पादन में सर्वाधिक अंश है
29.मुक्त आकाश की परावैद्युतता (∈०) का मात्रकC2 N-1 m-2 है
30.ट्रेकोमा रोगआँखों से सम्बन्धित है

31.(x + a)2n के विस्तार में मध्य पद 2nCn xnanहै
32.पारा वस्तु सामान्य ताप पर द्रव्य रहती है
33.भारी अथवा हल्की वस्तु को स्वतंत्र रूप सेगिराया जाए कि वह एकसमान त्वरण से पृथ्वी पर पहुँचे
34.शैथिल्य (Hysteresis)लौह चुम्बकीय पदार्थ प्रदर्शित करते हैं
35.एक अश्व शक्ति में 746 वाट होते हैं?
36.ताँबे का अयस्कक्यूपराइट है
37.विश्व की सबसे लम्बी नदीनील है
38.विद्युत अपघटन में जिस प्लेट से धारा द्रव में प्रवेश करती है उसे एनोड जाता है
39.ताशकन्द शहर कजाकिस्तान में स्थित है
40.साधारण नमक का रासायनिक सूत्र Nacl है

41.विमान वाहक पौत एडमिरल गोर्सकोव रूस से खरीदा है
42.पीतल Cu + Zn का मिश्रण है
43.घरों में विद्युत फिटिंग समान्तर क्रम में की जाती है
44.मनुष्य के शरीर में 206 हड्डियाँ पायी जाती है
45.मांसपेशियाँ थकान अनुभव करती हैं क्योंकि उनमें लैक्टिक अम्ल का जमाव हो जाता है
46.बोर मॉडल के अनुसार इलेक्ट्रॉन केवल उन्हीं कक्षाओं में घूमता है जहाँ h/π का पूर्णांक गुणज संवेग बराबर होता है
47.एटम बम्ब का सिध्दांत नाभिकीय विखण्डन है
48.दो सिक्कों को एक साथ उछालने पर कम-से-कम एक head आने की प्रायिकता 3/4 है
49.भारतीय संविधान में 395 अनुच्छेद है
50.सबसे अधिक कार्बोहायड्रेट गेहूँ है

इस पोस्ट में आपको इंडियन नेवी पिछला वर्ष प्रश्न पत्र इंडियन नेवी मर मॉडल पेपर इंडियन नेवी सस्र क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ indian navy ssr question paper in hindi pdf navy aa model paper in hindi indian navy written test questions indian navy ssr question paper pdf download navy aa question paper pdf indian navy aa/ssr model question papers pdf download indian navy artificer apprentice previous year question paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top