Indian Air Force XY Group Mock Test In Hindi

प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता कम या अधिक करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
⚪ ट्रांस फार्मर
⚪ डायनामों
⚪ प्रेरक कुण्डली
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
ट्रांस फार्मर
निम्न में से किसकी भेदन क्षमता अधिक है –
⚪ Α किरण
⚪ Β किरण
⚪ Γ किरण
⚪ तीनों की समान
Answer
Γ किरण
यदि एक ही लम्बाई तथा समान व्यास के नाइक्रोम, चाँदी कास टेन्टन तथा मैंगनीज के तार के लिए जाए तो सबसे कम प्रतिरोध होगा –
⚪ नाइक्रोम का
⚪ मैंगनीज का
⚪ चाँदी
⚪ कास टेन्टन
Answer
चाँदी
सबसे छोटी अभाज्य संख्या है।
⚪ 2
⚪ 3
⚪ 1
⚪ 5
Answer
2
किसी मीनार की चोटी का, किसी बिन्दु से उन्नयन कोण 30° है, यदि दर्शक 20 मीटर मीनार की ओर चलता है, तो चोटी का उन्नयन कोण 15° बढ़ जाता है। मीनार की छोटी की लम्बाई है . . . . . . . .
⚪ 15/(√3-1)मीटर
⚪ 10 (√3+1) मीटर
⚪ 30 मीटर
⚪ 30(√3-1) मीटर
Answer
10 (√3+1) मीटर
सरल आवर्त गति में किसका मान स्थिर नहीं रहता है।
⚪ आयाम
⚪ आवर्त काल
⚪ वेग
⚪ आवृति
Answer
वेग
घड़ी की चाबी भरने से उसमें ऊर्जा संचित होती है।
⚪ गतिज ऊर्जा
⚪ स्थितिज ऊर्जा
⚪ दोनों ही
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
स्थितिज ऊर्जा
पैट्रोल में लगी आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता है –
⚪ अत्याधिक ऊष्मा के कारण पानी विघटित हो जाता है।
⚪ पैट्रोल पानी पर तैरने लगता है।
⚪ पैट्रोल और पानी दोनों द्रव है।
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
पैट्रोल पानी पर तैरने लगता है।
दो संख्याओं के समान्तर माध्य 34 तथा उनका गुणोत्तर माध्य 16 है, तो संख्याएँ हैं . . . . .
⚪ 4 और 64
⚪ 4 और 54
⚪ 3 और 54
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
4 और 64
जब गोली लक्ष्य पर लगती है तो कभी-कभी चमक होती है।
⚪ गतिज ऊर्जा ऊष्मा ऊर्जा में बदलने के कारण
⚪ जोरदार धमाके के कारण
⚪ दोनों के कारण
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
गतिज ऊर्जा ऊष्मा ऊर्जा में बदलने के कारण
ताप बढ़ने पर वस्तु की प्रत्यास्थता गुणांक –
⚪ कम हो जाता है।
⚪ बढ़ जाता है।
⚪ कोई प्रभाव नहीं होता।
⚪ पहले कम होता है फिर बढ़ जाता है।
Answer
कम हो जाता है।
दक्षिणी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन कब होता है?
⚪ जून 21
⚪ दिसम्बर 22
⚪ मार्च 21
⚪ सितम्बर 23
Answer
दिसम्बर 22
‘डीगो गार्सिया’ द्वीप किस महासागर में है?
⚪ प्रशान्त
⚪ हिन्द
⚪ अन्ध(अटलान्टिक)
⚪ उत्तरीध्रुव
Answer
हिन्द
यदि √X + √Y = 5 और (4, 9) पर अवकलन है . . . .
⚪ 3
⚪ -3/2
⚪ 2
⚪ -5/2
Answer
-3/2
एक हॉस पावर के वॉट होते हैं।
⚪ 725
⚪ 746
⚪ 546
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
746
सैनिकों को इस प्रकार खड़ा किया जाए की प्रत्येक पंक्ति में जितने सैनिक थे उतने ही सैनिकों की पंक्तियाँ थी। बताइये की प्रत्येक पंक्ति में कुल कितने सैनिक थे ?
⚪ 82
⚪ 74
⚪ 84
⚪ 86
Answer
84
एक लिफ्ट का द्रव्यमान 100 किग्रा० है। यदि वह स्वतन्त्रतापूर्वक नीचे गिर रही हो तो इसमें रखे 100 किग्रा० के पिण्ड का भार होगा – (जबकि G = 10 मी० / सेकण्ड² )
⚪ 1000 किग्रा०
⚪ 200 किग्रा०
⚪ शून्य
⚪ 100 किग्रा०
Answer
शून्य
बढ़ती आवृति क्रम में तरंगों का सही क्रम है –
⚪ अवरक्त, UV, X – किरणें, गामा किरणें
⚪ रेडियो तरंगे, कॉस्मिक तरंग UV, IR, गामा किरणें
⚪ X – किरणें, रेडियो तरंग, कॉस्मिक तरंग, UV, गामा किरणें
⚪ गामा, UV, IR, रेडियो तरंग
Answer
अवरक्त, UV, X – किरणें, गामा किरणें
टयूब लाईट के कार्य करने का सिध्दांत है।
⚪ गैसों का विद्युत विसर्जन
⚪ विद्युत का उष्मीय प्रभाव
⚪ विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
⚪ स्वप्रेरण
Answer
गैसों का विद्युत विसर्जन
यदि A = 1, B = 2, तथा C = 3 तथा बाकी इसी क्रम से हो तो YET का आपस में गुणनफल क्या होगा?
⚪ 125
⚪ 2500
⚪ 2050
⚪ 1500
Answer
2500
दो संख्याएँ 4 : 5 के अनुपात में है तथा उनका ल.स.120 है। संख्याएँ हैं –
⚪ 30, 40
⚪ 40, 32
⚪ 24, 30
⚪ 36, 20
Answer
24, 30
द्रवों की श्यानता का कारण है –
⚪ गुरूत्वीय बल
⚪ विसरण
⚪ संसजक बल
⚪ आसंजक बल
Answer
संसजक बल
एक समान गति करते हुए आवेश द्वारा उत्पन्न होता है –
⚪ केवल वैधुत क्षेत्र
⚪ केवल चुम्बकीय क्षेत्र
⚪ वैधुत एवं चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
⚪ इनमें से कोई नहीं।
Answer
वैधुत एवं चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
हमारा ‘राष्ट्रीय – गीत – वन्देमातरम ‘ कहाँ से संकलित है?
⚪ चित्रा
⚪ गोदान
⚪ डाक-घर
⚪ आनन्द मठ
Answer
आनन्द मठ
क्या कारण है कि एक लोहे की छोटी सी कील पानी में डूब जाती है जबकि पारे में तैरती है –
⚪ पारे का घनत्व पानी से अधिक होता है।
⚪ पानी किल को गिला कर देता है।
⚪ पानी पारदर्शक है।
⚪ इनमें से कोई नहीं।
Answer
पारे का घनत्व पानी से अधिक होता है।

इस पोस्ट में आपको Air Force Y Group Test Series Indian Air Force Mock Test एयर फ़ोर्स य ग्रुप ऑनलाइन टेस्ट एयर फ़ोर्स ऑनलाइन टेस्ट एयर फ़ोर्स य ग्रुप मॉडल पेपर इन हिंदी Air Force X Y Group Online Test एयरमैन ग्रुप X Test Series Air Force Y Group Test Series Airforce Mock Test In Hindi एयर फ़ोर्स क्ष ग्रुप एयर फ़ोर्स टेस्ट Air Force Online Practice Test Air Force Online Test Y Group से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

10 thoughts on “Indian Air Force XY Group Mock Test In Hindi”

  1. Sir this is very good thing I like it it is a helpful for youth and me Thanh so much sirji me airforce ki exam dene 14 September ko dene ja rha hu thanks

  2. it is very good plan sir to achieve the indian airforce/navy.whom made this plan i say him thank you sir jai hind……..please send my result at my email adress.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top