HTET Question Paper For PGT Economics In Hindi

विकुंचित माँग वक्र का निहितार्थ अनिरन्तरता के रूप में प्रतिबिम्बित होता है
(A) सीमान्त आय वक्र में
(B) सीमान्त लागत वक्र में
(C) कुल आय वक्र में
(D) कुल लागत वक्र में

Answer
सीमान्त आय वक्र में
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन कर के संबंध में सही है?
(A) कर एक अनिवार्य भुगतान है।
(B) कर तथा फीस दोनों ही अनिवार्य भुगतान
(C) कर एक ऐच्छिक भुगतान है।
(D) कर तथा फीस दोनों ऐच्छिक भुगतान हैं।

Answer
कर एक अनिवार्य भुगतान है।
लेविस के अनुसार वर्तमान मजदूरी दर पर श्रम की पूर्ति होती है
(A) पूर्णतया बेलोचदार
(B) बेलोचदार
(C) लोचदार
(D) पूर्णतया लोचदार

Answer
पूर्णतया लोचदार
लचीली विनिमय दर-प्रणाली के अन्तर्गत भुगतान सन्तुलन में असाम्य (Disequilibrium) स्वतः ही सही हो सकता है
(A) अवमूल्यन द्वारा
(B) मुद्रा की पूर्ति बढ़ाकर
(C) राष्ट्रीय आय को बढ़ाकर
(D) अतिमूल्यन (Revaluation) द्वारा

Answer
अवमूल्यन द्वारा
“अर्थशास्त्रियों का कार्य अनुसंधान एवं व्याख्या करना है न कि समर्थन अथवा निन्दा करना।” यह कथन किससे सम्बन्धित है?
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) रॉबिन्स
(D) केञ्ज

Answer
रॉबिन्स
बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बारे में कौन एक कथन सत्य नहीं है?
(A) विकासशील देशों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का एक बड़ा हिस्सा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के माध्यम से आता है।
(B) विकासशील देशों के विकास के लिए बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ
(C) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ मुख्यतया लाभ कमाने वाले वाणिज्यिक उपक्रम है।
(D) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ गरीब देशों के उपभोग ढाँचे को बदल देती हैं।

Answer
विकासशील देशों के विकास के लिए बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ
विश्व बैंक की सुलभ ऋण खिड़की है
(A) I.M.F.
(B) I.D.K.
(C) I.E.C.
(D) A.D.B.

Answer
I.D.K.
निम्नलिखित में से कौन एक कथन सही है?
(A) डब्ल्यू. टी. ओ. राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अंग है।
(B) डब्ल्यू. टी. ओ. संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग
(C) डब्ल्यू. टी. ओ. एक अमेरिकी व्यापार संगठन है।
(D) डब्ल्यू. टी. ओ. एक संगठन है जिसे गैट के सदस्यों ने बनाया था।

Answer
डब्ल्यू. टी. ओ. एक संगठन है जिसे गैट के सदस्यों ने बनाया था।
निम्नलिखित में से कौन-सा राजकोषीय नीति का संयंत्र नहीं है?
(A) परिवर्तनीय आरक्षित अनुपात
(B) करारोपण
(C) सार्वजनिक व्यय
(D) बाह्य उधार

Answer
परिवर्तनीय आरक्षित अनुपात
IS-LM वक्र का प्रतिच्छेदन बिन्दु बताता
(A) वस्तु बाजार के संतुलन को
(B) मुद्रा-बाजार के संतुलन को
(C) वस्तु व मुद्रा दोनों ही बाजारों के संतुलन को
(D) इनमें से किसी को भी नहीं

Answer
वस्तु व मुद्रा दोनों ही बाजारों के संतुलन को
भारत में निम्न में कौन अपरिवर्त्य पत्र-मुद्रा है?
(A) एक रुपये का नोट
(B) पाँच रुपये का नोट
(C) दस रुपये का नोट
(D) सौ रुपये का नोट

Answer
एक रुपये का नोट
‘क्रय शक्ति समता सिद्धान्त’ प्रतिपादित किया गया था?
(A) गुस्तव कैसल द्वारा
(B) हरबर्लर द्वारा
(C) जे. एस. मिल द्वारा
(D) रिकार्डों द्वारा

Answer
: गुस्तव कैसल द्वारा
भारत में राजकोषीय उत्तरदायित्व तथा बजट प्रबंधन नियम किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 2003 में
(B) 2004 में
(C) 2005 में
(D) 2006 में

Answer
2004 में
कीन्स के मुद्रा माँग सिद्धान्त में अनोखा क्रान्तिकारी तत्व है
(A) सौदा उद्देश्य से की जाने वाली माँग
(B) सतर्कता उद्देश्य से की जाने वाली माँग
(C) सट्टा उद्देश्य से की जाने वाली माँग
(D) उपरोक्त सभी।

Answer
सट्टा उद्देश्य से की जाने वाली माँग
ऑपरेशन फ्लड का सम्बन्ध किससे हैं?
(A) बाढ़ नियंत्रण
(B) सिंचाई योजना
(C) खाद्यान्न भण्डारण
(D) दूध उत्पादन एवं वितरण

Answer
दूध उत्पादन एवं वितरण
कीमत परिवर्तन के कारण जो नए-नए सन्तुलन बिंदु प्राप्त होते हैं, उन्हें मिलाने वाली रेखा
(A) आय उपभोग वक्र कहलाती है।
(B) कीमत उपभोग वक्र कहलाती है।
(C) एंजिल वक्र कहलाती है।
(D) फिलिप्स वक्र कहलाती है।

Answer
कीमत उपभोग वक्र कहलाती है।
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ
(A) फरवरी 2006 में
(B) फरवरी 2007 में
(C) फरवरी 2008 में
(D) फरवरी 2009 में

Answer
फरवरी 2006 में
पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत अल्पकाल में किस परिस्थिति में एक फर्म उत्पादन बंद कर देगी?
(A) P यदि AVC से कम हो
(B) P यदि AVC के बराबर हो
(C) P यदि AVC से कम है परन्तु AVC से ऊँची हो
(D) P यदि AC से अधिक हो

Answer
P यदि AVC से कम हो
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई?
(A) 1992 में
(B) 1995 में
(C) 1997 में
(D) 2000 में

Answer
1995 में
भारतीय जनसंख्या की वृद्धि-दर की दृष्टि से कौन सा वर्ष महान विभाजक वर्ष माना जाता है?
(A) 1901
(B) 1921
(C) 1951
(D) 1971

Answer
1921
सरकार की चालू राजकोषीय स्थिति का बेहतर संसूचक है
(A) राजस्व घाटा
(B) राजकोषीय घाटा
(C) बजटीय घाटा
(D) प्राथमिक घाटा

Answer
प्राथमिक घाटा
वणिकवादी अर्थशास्त्री विश्वास रखते थे
(A) बहुमूल्य धातु प्राप्त करने में
(B) स्वतन्त्र व्यापार में
(C) सीमित व्यापार में
(D) कृषि विकास में

Answer
बहुमूल्य धातु प्राप्त करने में
यदि किसी वर्ष मुद्रा की आय चलन गति 3 हो तो अर्थव्यवस्था में कुल मुद्रा भंडार होगा
(A) वास्तविक सकल राष्ट्रीय उत्पाद का 1/3
(B) 3 महीने की राष्ट्रीय आय
(C) वर्ष की मौद्रिक आय का 1/3
(D) वास्तविक फसल राष्ट्रीय उत्पाद का तीन गुना

Answer
वास्तविक सकल राष्ट्रीय उत्पाद का 1/3
गुणक का सम्बन्ध
(A) सीमान्त बचत प्रवृत्ति से अप्रत्यक्ष होता
(B) सीमान्त बचत प्रवृत्ति से प्रत्यक्ष होता है।
(C) सीमान्त उपयोग प्रवृत्ति से अप्रत्यक्ष होता है।
(D) आयकर की दरों से प्रत्यक्ष होता है।

Answer
सीमान्त बचत प्रवृत्ति से अप्रत्यक्ष होता
हैरॉड के मॉडल में वांछित वृद्धि दर निर्भर करती है
(A) बचत अनुपात पर प्रत्यक्षतः तथा पूँजी-उत्पादन अनुपात पर अप्रत्यक्षतः
(B) बचत अनुपात तथा पूँजी-उत्पादन अनुपात दोनों पर प्रत्यक्षतः
(C) बचत अनुपात पर तथा पूँजी-उत्पादन दोनों पर अप्रत्यक्षतः
(D) बचत अनुपात पर अप्रत्यक्षतः तथा पूँजी-उत्पादन अनुपात पर प्रत्यक्षतः

Answer
बचत अनुपात पर प्रत्यक्षतः तथा पूँजी-उत्पादन अनुपात पर अप्रत्यक्षतः
जे. एस. मिल के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में विनिमय दर अनुपात का निर्धारण होता है
(A) तुलनात्मक लागत अनुपात
(B) वस्तु की माँग की लोच
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) वस्तु की पूर्ति लोच

Answer
वस्तु की माँग की लोच
माँग वक्र के विभिन्न बिन्दुओं पर माँग की कीमत लोच समान होती है, जब माँग वक्र
(A) एक सीधी रेखा है।
(B) नीचे गिरता हुआ वक्र होता है।
(C) आयतीय परिवलय वक्र होता है।
(D) वृत्त के आकार का होता है।
Answer
आयतीय परिवलय वक्र होता है।

इस पोस्ट में आपको HTET PGT Economics Previous Paper htet pgt economics question paper 2019 HTET Previous Year Question Paper for PRT, TGT & PGT HTET Question Papers – Level-1, 2 & 3 Download pdf HTET Old Question Papers in Hindi HTET PGT अर्थशास्त्र पिछला पेपर HTET पिछला पेपर – पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी HTET Model Previous Year Question Papers 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top