HTET Question Paper For PGT Economics In Hindi

हरियाणा में सर्वाधिक जनसंख्या वाला कौन-सा जिला है?
(A) रोहतक
(B) फरीदाबाद
(C) हिसार
(D) महेन्द्रगढ़

Answer
रोहतक
हरियाणा विकास पार्टी के संस्थापक थे
(A) चौधरी बाँकेलाल
(B) चौधरी बंसीलाल
(C) चौधरी देवीलाल
(D) बालमुकुन्द शर्मा

Answer
चौधरी बंसीलाल
हरियाणा के किस खिलाड़ी ने इंडोनेशिया में आयोजित पैरा एशियाई खेल 2018 में जैवलिन थ्रो में सिल्वर पदक जीता है?
(A) देवेन्द्र झाझरिया
(B) अमित बल्यान
(C) विजय मलिक
(D) नीरज चौहान

Answer
अमित बल्यान
गुरुग्राम के मानेसर में 16 अक्टूबर 2018 को एनएसजी का कौन सा स्थापना वर्ष मनाया गया?
(A) 24वां
(B) 28वां
(C) 34वां
(D) 40वां

Answer
34वां
हरियाणा में किस नाम से आतंकवाद निरोधाक बल का गठन किया जाएगा?
(A) ढाल
(B) शक्ति
(C) कवच
(D) ब्रह्मास्त्र

Answer
कवच
निम्नलिखित में से किस अर्थ शास्त्री ने ‘सामान्य मूल सिद्धांत’ को अन्तरराष्ट्रीय व्यापार पर लागू किया?
(A) हेक्सचर ने
(B) ओहलिन ने
(C) जेकब वाइनर ने
(D) हैबरलर ने

Answer
ओहलिन ने
लगान है
(A) लगान = वर्तमान आय-हस्तान्तरण आय
(B) लगान = वर्तमान आय + हस्तान्तरण आय
(C) लगान = वर्तमान आय + पहले की आय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
लगान = वर्तमान आय-हस्तान्तरण आय
गुणक K का मूल्य क्या होगा, जब C = 5 + 0.75 y है?
(A) 40
(B) 4
(C) 04
(D) 0.04

Answer
4
निम्नलिखित में से कौन-सा साधारणतया किसी अल्पाधिकार बाजार का लक्षण नहीं
(A) प्रचार पर अत्याधिक व्यय
(B) दीर्घकाल में असामान्य लाभ
(C) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध
(D) कठोर कीमत प्रतियोगिता अर्थशास्त्र

Answer
दीर्घकाल में असामान्य लाभ
आय प्रभाव तथा प्रतिस्थापन प्रभाव समान दिशा में कार्य करते हैं
(A) निम्न कोटि की वस्तुओं की दशा में
(B) श्रेष्ठ कोटि की वस्तुओं की दशा में
(C) अधिकांश वस्तुओं की दशा में
(D) केवल विलासितापूर्ण वस्तुओं की दशा में

Answer
श्रेष्ठ कोटि की वस्तुओं की दशा में
रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम-से-कम कितने मूल्य को स्वर्ण कोष में रहना चाहिए?
(A) ₹ 84 करोड़
(B) ₹ 115 करोड़
(C) ₹ 200 करोड़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
₹ 115 करोड़
निम्न में से कौन-सा कारण लागतजन्य मुद्रास्फीति के लिए उत्तरदायी है?
(A) बढ़ती हुई जीवन निर्वाह की लागत
(B) बढ़ती श्रम उत्पादकता
(C) बढ़ती हुई बेरोजगारी
(D) बढ़ते हुए आयात-निर्यात

Answer
बढ़ती हुई जीवन निर्वाह की लागत
वर्ष 1994 में जनसंख्या नीति-निर्धारण के क्षेत्र में कौन-सी समिति गठित की गई?
(A) दत्ता समिति
(B) स्वामीनाथन समिति
(C) वाधुल समिति
(D) भण्डारी समिति

Answer
स्वामीनाथन समिति
अपूर्ण प्रतियोगिता में एक फर्म को लाभ मिलने की स्थिति में होगी
(A) AR > AC
(B) AR > MR
(C) AR = AC
(D) AR > AB

Answer
AR > AC
मुद्रा स्फीति की अवस्था में निम्न वर्ग को आर्थिक लाभ होता है
(A) उत्पादक वर्ग
(B) व्यापारी वर्ग
(C) उक्त दोनों वर्ग
(D) उपभोक्ता वर्ग

Answer
उक्त दोनों वर्ग
मोदिग्लियानी-मिलनर प्रमेय सम्बन्धित है
(A) वस्तु बाजार से
(B) विदेशी बाजार से
(C) मुद्रा बाजार से
(D) पूँजी बाजार से

Answer
पूँजी बाजार से
आन्तरिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में एक समानता है
(A) दोनों में प्रतिबन्ध होते हैं।
(B) दोनों में भाषा का अन्तर होता है।
(C) दोनों में मुद्रा की इकाई अलग-अलग होती
(D) दोनों में क्रेता व विक्रेता होते हैं।

Answer
दोनों में क्रेता व विक्रेता होते हैं।
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(A) किसी भी देश का भुगतान सन्तुलन हमेशा सन्तुलित होता है।
(B) किसी भी देश का भुगतान सन्तुलन हमेशा असन्तुलित होता है।
(C) यह किसी देश के प्रतिकूल तब होता है जब आयात, निर्यात से कम होता है।
(D) यह किसी देश के अनुकूल तब होता है जब आयत- और निर्यात बराबर होते हैं।

Answer
किसी भी देश का भुगतान सन्तुलन हमेशा सन्तुलित होता है।
निम्न में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है?
(A) बिक्री कर
(B) उत्पाद कर
(C) सीमा कर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
जिस देश में बेरोजगारी है उसके लिए तटकर
(A) अहितकर है।
(B) हितकर है।
(C) तटकर का बेरोजगारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
हितकर है।
फिशर का विनियम समीकरण स्थापित करता है
(A) द्रव्य तथा कीमतों के बीच प्रत्यक्ष सम्बन्ध
(B) द्रव्य तथा कीमतों के बीच विपरीत सम्बन्ध
(C) द्रव्य तथा कीमतों के बीच प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक सम्बन्ध
(D) द्रव्य तथा कीमतों के मध्य विपरीत एवं आनुपातिक सम्बन्ध

Answer
द्रव्य तथा कीमतों के बीच प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक सम्बन्ध
निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता नहीं खोल सकता?
(A) शहरी सहकारी बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
मुक्त व्यापार की नीति उसी समय वैध होती है जब वस्तुओं एवं साधनों के बाजारों में
(A) पूर्ण एकाधिकार हो
(B) अपूर्ण एकाधिकार हो
(C) पूर्ण प्रतियोगिता हो
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
पूर्ण प्रतियोगिता हो
भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद्’ का गठन हुआ था
(A) 1945 में
(B) 1948 में
(C) 1952 में
(D) 1965 में

Answer
1952 में
उत्पादन के एक साधन के सीमान्त उत्पाद और सीमान्त आय उत्पाद के मानों में कोई विसंगति नहीं होगी, यदि
(A) AR = MR
(B) AC = MC
(C) TC = TR
(D) AC = AR

Answer
AR = MR
जीरो बेस्ट बजटिंग की विचारधारा प्रयोग में लाई जाती है
(A) प्लान व्यय को नियंत्रित करने में
(B) गैर-प्लान व्यय को नियंत्रित करने में
(C) A तथा B दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं

Answer
A तथा B दोनों
निम्नलखित में से किस संदर्भ में पूर्ण प्रतियोगिता निश्चय ही एकाधिकार से श्रेष्ठतर होगी?
(A) प्रवैगिक कुशलता
(B) आबंटन कुशलता
(C) प्रौद्योगिकीय कुशलता
(D) स्थैतिक कुशलता

Answer
आबंटन कुशलता
ब्याज दर बढ़ने से साख निर्माण
(A) बढ़ता है।
(B) घटता है।
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता।
(D) लोग उधार नहीं लेते।

Answer
कोई परिवर्तन नहीं होता।
पाँच ₹ प्रति इकाई मूल्य पर उस वस्तु की 20 इकाइयाँ माँगी जाती है। यदि वस्तु का मूल्य घटकर चार रुपये प्रति इकाई हो जाए जिससे माँग बढ़कर 25 इकाई हो जाए तो माँग की लोच कितनी होगी?
(A) 0.5
(B) 1.0
(C) 1.25
(D) 1.50

Answer
1.25
“सार्वजनिक व्यय का मुख्य उद्देश्य देश के उत्पादन साधनों को इस प्रकार लगाने से होता है जिससे अधिकतम आर्थिक कल्याण प्राप्त किया जा सके।” यह कथन है
(A) मार्शल का
(B) केञ्ज का
(C) जे.के. मेहता का
(D) हाल्टन का

Answer
हाल्टन का
भुगतान अवशेष को अवमूल्यन तभी सुधार सकता है जब आयातों की माँग लोच एवं निर्यातों की माँग लोच का योग हो
(A) एक के बराबर
(B) एक से अधिक
(C) एक से कम
(D) शून्य
Answer
एक से अधिक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top