HTET Question Paper For PGT Economics In Hindi

‘दुः’ उपसर्ग किस शब्द में नहीं है
(A) दुर्गम
(B) दुर्बल
(C) दुर्दिन
(D) दुलारा

Answer
दुलारा
‘राष्ट्रीय’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है
(A) इक
(B) ईय
(C) इय
(D) इत

Answer
ईय
कर्त्तव्य शब्द उदाहरण है
(A) तव्य प्रत्यय का
(B) ल्यप प्रत्यय का
(C) अनीयर प्रत्यय का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
तव्य प्रत्यय का
‘जान के लाले पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) स्वयं को संकट में डालना
(B) गंभीर संकट में होना
(C) संकट टलना
(D) मुसीबत में गुजारा करना

Answer
गंभीर संकट में होना
निम्न में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) रिजता
(B) उद्धरण
(C) ऊध्व
(D) इष्ठ

Answer
उद्धरण
आधुनिक देवनागरी का प्राचीन रूप है
(A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) कन्नौजी
(D) द्रविड़

Answer
ब्राह्मी
सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पनः स्मरण करने की असफलता कहलाती है:
(A) पुनः स्मरण
(B) विस्मृति
(C) संवेदना
(D) स्मृति

Answer
विस्मृति
…………… ने सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय दिया थाः
(A) जुंग
(B) फ्रायड
(C) एडलर
(D) सलीवन

Answer
जुंग
“अंगूर खट्टे हैं”…………………. का उदाहरण है।
(A) दमन
(B) प्रतिगमन
(C) यौक्तिकीकरण
(D) प्रतिक्रिया निर्माण

Answer
यौक्तिकीकरण
‘मेहप्रिय’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है?
(A) मयूर
(B) महीप
(C) मेघ
(D) गरुण

Answer
मयूर
‘अटारी’ का तत्सम शब्द है
(A) अट्टालिका
(B) अटरिया
(C) अटाला
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अट्टालिका
“किन्नर’ का संधि विच्छेद है?
(A) कि + नर
(B) किन्न + अर
(C) किन + नर
(D) किम् + नर

Answer
किम् + नर
निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है? मेरो मन अनत कहाँ सुख पावै। जैसे उड़ि जहाज को पंक्षी फिरी जहाज पै आवे॥
(A) रूपक
(B) उपमा
(C) अपयोक्ति
(D) उत्प्रेक्षा

Answer
उपमा
निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) मुझसे आम खाया गया
(B) मैंने आम खाया
(C) मैं आम खाया गया
(D) मैं आम खाता हूँ

Answer
मैं आम खाया गया
निम्न में से ‘अधर’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है?
(A) अज
(B) अक्षत
(C) अंतरिक्ष
(D) अखंड

Answer
अंतरिक्ष
‘भौतिक’ के लिए विलोम शब्द होगा।
(A) प्रभौतिक
(B) आध्यात्मिक
(C) कृत्रिम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
आध्यात्मिक
जब दो शब्दों में एक सार्थक और दूसरा निरर्थक हो, वहाँ लगाया जाता है
(A) योजक चिन्ह
(B) विस्मयादि बोधक चिन्ह
(C) अल्पविराम चिन्ह
(D) अर्धविराम चिन्ह

Answer
योजक चिन्ह
बहुभाषिकता
(A) भाषा नीति बनाने में बहुत बड़ी बाधा है
(B) बच्चे की अस्मिता का निर्माण करती
(C) भाषा की कक्षा में अनेक प्रकार की समस्याएँ उत्पन्न करती है
(D) एक अत्यन्त जटिल चुनौती है, जिसका समाधान सम्भव नहीं है

Answer
बच्चे की अस्मिता का निर्माण करती
दो अंकों की किस संख्या के अंकों का अन्तर 7 है। यदि संख्या में अंकों के स्थान आपस में बदल दिए जाएँ, तो पुरानी तथा नई संख्याओं का अन्तर क्या होगा?
(A) 36
(B) 45
(C) 56
(D) 63

Answer
63
एक कक्षा में 11 छात्रों के गणित में प्राप्तांक 40, 51, 55, 56, 58, 60, 65, 65, 68, 69, 72 हैं। छात्रों के प्राप्तांकों की माध्यिका है?
(A) 20
(B) 40
(C) 60
(D) 80

Answer
60
5% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज पर ₹600 लगाए जाते हैं, तो धन कितने वर्षों में दोगुना हो जाएगा?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष

Answer
20 वर्ष
6 पुरुष और 8 महिलाएँ 10 दिन में किसी कार्य को समाप्त कर सकते हैं। एक महिला एक दिन में एक पुरुष द्वारा किए गए कार्य से आधा कार्य करती है। 10 महिलाएँ वह कार्य करें, तो कार्य कितने दिनों में समाप्त हो जाएगा?
(A) 20
(B) 22
(C) 25
(D) 28

Answer
20
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत् हरियाणा सरकार किसानों को गेहूँ की फसल पर बीमा की किस्त के तौर पर कितनी सब्सिडी दे रही है?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 70%
(D) 78%

Answer
70%
राज्य में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशासन केन्द्र’ किस शहर में स्थापित किया गया है?
(A) भिवानी
(B) चण्डीगढ़
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव

Answer
गुड़गाँव
निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?
(A) बावल
(B) अम्बाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) मानेसर

Answer
महेन्द्रगढ़
10 अप्रैल, 1919 को गाँधी जी को किस जिले में गिरफ्तार किया गया था?
(A) पलवल
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) पानीपत

Answer
सोनीपत
हरियाणा में प्रथम लोकसभा व विधानसभा के चनाव किस वर्ष हए थे?
(A) 1966 में
(B) 1967 में
(C) 1968 में
(D) 1971 में
Answer
1971 में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top