‘दुः’ उपसर्ग किस शब्द में नहीं है
(A) दुर्गम(B) दुर्बल
(C) दुर्दिन
(D) दुलारा
‘राष्ट्रीय’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है
(A) इक(B) ईय
(C) इय
(D) इत
कर्त्तव्य शब्द उदाहरण है
(A) तव्य प्रत्यय का(B) ल्यप प्रत्यय का
(C) अनीयर प्रत्यय का
(D) इनमें से कोई नहीं
‘जान के लाले पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) स्वयं को संकट में डालना(B) गंभीर संकट में होना
(C) संकट टलना
(D) मुसीबत में गुजारा करना
निम्न में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) रिजता(B) उद्धरण
(C) ऊध्व
(D) इष्ठ
आधुनिक देवनागरी का प्राचीन रूप है
(A) खरोष्ठी(B) ब्राह्मी
(C) कन्नौजी
(D) द्रविड़
सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पनः स्मरण करने की असफलता कहलाती है:
(A) पुनः स्मरण(B) विस्मृति
(C) संवेदना
(D) स्मृति
…………… ने सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय दिया थाः
(A) जुंग(B) फ्रायड
(C) एडलर
(D) सलीवन
“अंगूर खट्टे हैं”…………………. का उदाहरण है।
(A) दमन(B) प्रतिगमन
(C) यौक्तिकीकरण
(D) प्रतिक्रिया निर्माण
‘मेहप्रिय’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है?
(A) मयूर(B) महीप
(C) मेघ
(D) गरुण
‘अटारी’ का तत्सम शब्द है
(A) अट्टालिका(B) अटरिया
(C) अटाला
(D) इनमें से कोई नहीं
“किन्नर’ का संधि विच्छेद है?
(A) कि + नर(B) किन्न + अर
(C) किन + नर
(D) किम् + नर
निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है? मेरो मन अनत कहाँ सुख पावै। जैसे उड़ि जहाज को पंक्षी फिरी जहाज पै आवे॥
(A) रूपक(B) उपमा
(C) अपयोक्ति
(D) उत्प्रेक्षा
निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) मुझसे आम खाया गया(B) मैंने आम खाया
(C) मैं आम खाया गया
(D) मैं आम खाता हूँ
निम्न में से ‘अधर’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है?
(A) अज(B) अक्षत
(C) अंतरिक्ष
(D) अखंड
‘भौतिक’ के लिए विलोम शब्द होगा।
(A) प्रभौतिक(B) आध्यात्मिक
(C) कृत्रिम
(D) इनमें से कोई नहीं
जब दो शब्दों में एक सार्थक और दूसरा निरर्थक हो, वहाँ लगाया जाता है
(A) योजक चिन्ह(B) विस्मयादि बोधक चिन्ह
(C) अल्पविराम चिन्ह
(D) अर्धविराम चिन्ह
बहुभाषिकता
(A) भाषा नीति बनाने में बहुत बड़ी बाधा है(B) बच्चे की अस्मिता का निर्माण करती
(C) भाषा की कक्षा में अनेक प्रकार की समस्याएँ उत्पन्न करती है
(D) एक अत्यन्त जटिल चुनौती है, जिसका समाधान सम्भव नहीं है
दो अंकों की किस संख्या के अंकों का अन्तर 7 है। यदि संख्या में अंकों के स्थान आपस में बदल दिए जाएँ, तो पुरानी तथा नई संख्याओं का अन्तर क्या होगा?
(A) 36(B) 45
(C) 56
(D) 63
एक कक्षा में 11 छात्रों के गणित में प्राप्तांक 40, 51, 55, 56, 58, 60, 65, 65, 68, 69, 72 हैं। छात्रों के प्राप्तांकों की माध्यिका है?
(A) 20(B) 40
(C) 60
(D) 80
5% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज पर ₹600 लगाए जाते हैं, तो धन कितने वर्षों में दोगुना हो जाएगा?
(A) 10 वर्ष(B) 15 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष
6 पुरुष और 8 महिलाएँ 10 दिन में किसी कार्य को समाप्त कर सकते हैं। एक महिला एक दिन में एक पुरुष द्वारा किए गए कार्य से आधा कार्य करती है। 10 महिलाएँ वह कार्य करें, तो कार्य कितने दिनों में समाप्त हो जाएगा?
(A) 20(B) 22
(C) 25
(D) 28
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत् हरियाणा सरकार किसानों को गेहूँ की फसल पर बीमा की किस्त के तौर पर कितनी सब्सिडी दे रही है?
(A) 50%(B) 60%
(C) 70%
(D) 78%
राज्य में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशासन केन्द्र’ किस शहर में स्थापित किया गया है?
(A) भिवानी(B) चण्डीगढ़
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव
निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?
(A) बावल(B) अम्बाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) मानेसर
10 अप्रैल, 1919 को गाँधी जी को किस जिले में गिरफ्तार किया गया था?
(A) पलवल(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) पानीपत
हरियाणा में प्रथम लोकसभा व विधानसभा के चनाव किस वर्ष हए थे?
(A) 1966 में(B) 1967 में
(C) 1968 में
(D) 1971 में