76. भूकम्पों के हानिकारक प्रभाव हैं
⚪ जान-माल का नुकसान, भारी वर्षा, आग लगना, सुनामी उत्पन्न होना।
⚪आकस्मिक बाढ़े आना, भीषण सूखा पड़ना, आग लगना, सुनामी उत्पन्न होना
⚪ जान-माल का नुकसान, आकस्मिक बाढ़े आना, चक्रवातों की उत्पत्ति, सुनामी उत्पन्न होना
77. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारक सागरीय तरंगों की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी नहीं है ?
⚪सागरीय जल का तापमान एवं लवणता
⚪जेट स्ट्रीम
⚪पृथ्वी की घूर्णन गति
78. जनसांख्यिकीय संक्रमण मॉडल आधारित है।
⚪ प्रवास पर
⚪जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि पर
⚪सभी विकल्प गलत हैं।
79. पृथ्वी पर अन्तिम एवं सबसे नवीन हिमकाल किस भू-गर्भिक शक से सम्बन्धित है ?
⚪अभिनूतन
⚪अतिनूतन
⚪अल्पनूतन
80. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (2000) में 2010 तक निम्न में से किसमें 100 प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य रखा गया था ? (I) जन्म पंजीयन (Ii) मृत्यु पंजीयन (Iii) गर्भवती महिला पंजीयन (Iv) विवाह पंजीयन
⚪(I), (Ii) और (Iv)
⚪(I), (Ii) और (Iii)
⚪(I), (Iii) और (Iv)
81. मानव विकास सूचकांक (वर्ष 2012) की वरीयता के अनुसार भारत मानव विकास की किस श्रेणी में आता है ?
⚪उच्च मानव विकास
⚪मध्यम मानव विकास
⚪निम्न मानव विकास
82. निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ी का विस्तार भारत के केवल एक राज्य में पाया जाता है ?
⚪अजन्ता
⚪अरावली
⚪सभी विकल्प गलत हैं।
83. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में बाल लिंगानुपात (0 – 6 वर्ष आयु) है।
⚪927
⚪919
⚪909
84. निम्न में से किन्हें अनाच्छादन प्रक्रिया में शामिल किया जाता है ? (I) अपक्षय (Ii) अपरदन (Iii) निक्षेप
⚪ (I) और (Ii) मात्र
⚪(Ii) और (Iii) मात्र
⚪ (I) और (Iii) मात्र
85. निम्नलिखित हिन्द महासागरीय धाराओं में से कौन-सी ऋतुवत् प्रकार की है/हैं ? (I) उत्तरी-पूर्वी मानसूनी धारा (Ii) प्रति विषुवतरेखीय धारा (Iii) दक्षिणी भूमध्यरेखीय धारा (Iv) दक्षिण-पश्चिम मानसूनी धारा
⚪ (I), (Ii) और (Iv)
⚪(Ii), (Iii) और (Iv)
⚪(I), (Ii), (Iii) और (Iv)
86. 2006 में किस संगठन ने प्लूटो को बौना ग्रह घोषित किया ?
⚪इन्टरनेशनल जियोग्राफिकल यूनियन
⚪अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफी
⚪जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम
87. भारतीय जनगणना इतिहास में कौन-से दशक में जनसंख्या वृद्धि दर ऋणात्मक आंकी गयी थी ?
⚪1901 – 1911
⚪ 1911 – 1921
⚪1921 – 1931
88. कौन-सा देश विश्व में सर्वाधिक चावल उत्पादन |⚪ करता है ?
⚪इण्डोनेशिया
⚪बांग्लादेश
⚪चीन
89. भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार कितने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में साक्षरता दर 90 प्रतिशत से अधिक है ?
⚪ 2 और 1
⚪3 और 2
⚪4 और 2
90. कौन-सी पवनें समदाब रेखाओं के लगभग समानान्तर चलती हैं ?
⚪मानसूनी पवनें
⚪स्थानीय पवनें
⚪ग्रहीय पवनें
91. कॉल-सेन्टर व्यापार है।
⚪द्वितीयक क्रिया
⚪तृतीयक क्रिया
⚪चतुर्थक क्रिया
92. जल के आयतन के सम्बन्ध में विश्व की सबसे बड़ी नदी है।
⚪अमेज़न नदी
⚪ यांगटीसीक्यांग नदी
⚪सिन्धु नदी
93. कौन-सा राज्य भारत के कुल सोयाबीन उत्पादन का आधे से अधिक उत्पादित करता है ?
⚪आंध्र प्रदेश
⚪मध्य प्रदेश
⚪ राजस्थान
94. अफ्रीका महाद्वीप का सर्वाधिक चाय उत्पादन करने वाला देश कौन-सा है ?
⚪ नाइजीरिया
⚪मिस्र
⚪तंजानिया
95. विश्व की लौह एवं इस्पात राजधानी है।
⚪डेट्रोइट
⚪डूलूथ
⚪फिलाडेल्फिया
96. लैटेराइट मिट्टी के निर्माण के लिए आवश्यक है
⚪उच्च तापमान एवं भारी वर्षा
⚪निम्न तापमान एवं निम्न वर्षा
⚪निम्न तापमान एवं मध्यम वर्षा
97. निम्नलिखित में से कौन-से गैर-परम्परागत ऊर्जा संसाधन हैं ? (I) सौर ऊर्जा (Ii) पवन ऊर्जा (Iii) भूतापीय ऊर्जा (Iv) जलविद्युत् ऊर्जा (V) ज्वार ऊर्जा
⚪(I), (Ii), (Iii) और (Iv)
⚪ (I), (Ii), (Iv) और (V)
⚪ (I), (Ii), (Iii) और (V)
98. हमारे ग्रह, अर्थात् पृथ्वी की आयु है।
⚪2600 मिलियन वर्ष
⚪1600 मिलियन वर्ष
⚪600 मिलियन वर्ष
99. दस सहस्र धूम्र घाटी कहाँ है ?
⚪न्यूयॉर्क, यू० एस० ए०
⚪अर्कनसास, यू० एस० ए०
⚪अलास्का, यू० एस० ए०
100. ऐसे कौन-से देश हैं, जहाँ जनसंख्या वृद्धि दर ऋणात्मक है ? (I) हंगरी (Ii) जापान (Iii) रोमानिया (Iv) यूनान
⚪ (I), (Iii) और (Iv)
⚪(Ii), (Iii) और (Iv)
⚪(I), (I) और (Iv)
Sir I think in the question 116
Answer is CTWu.
Continental Tropical warm unstable
But you are giving CTKu
Continental Tropical Kolt unstable