HTET Level 3 PGT Geography Question Paper in Hindi

25. एक अच्छे अध्यापक के लिए सीखने के सिद्धान्तों की जानकारी आवश्यक है, क्योंकि

⚪इससे अनुशासन बनाए रखने में सहायता मिलती है।
⚪पाठ्यवस्तु को रोचक बनाने में सहायता मिलती है।
⚪पाठ्यवस्तु को सरल तरीके से समझाने में सहायता मिलती है।
⚪इससे समय की बचत होती है।
Answer
पाठ्यवस्तु को सरल तरीके से समझाने में सहायता मिलती है।

26. अभिभावकों और अध्यापकों द्वारा किशोर से व्यवहार की सर्वोत्तम विधि है?

⚪एकतन्त्रीय
⚪अनुज्ञात्मक
⚪प्रजातान्त्रिक
⚪नियंत्रात्मक
Answer
प्रजातान्त्रिक

27. निम्नलिखित में से कौन-सा किशोरावस्था में सामाजिक विकास का एक लक्षण नहीं है?

⚪अपने वय समूह का एक सक्रिय सदस्य होना
⚪विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण होना
⚪मैत्री संबंधों में भारी कमी होना
⚪विशिष्ट रुचियों में विस्तार होना।
Answer
मैत्री संबंधों में भारी कमी होना

28. एक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है। उसके पिता ने उसे अच्छे अंक आने पर मोटरसाइकिल देने का वादा किया है। इसका अर्थ है।

⚪आन्तरिक प्रेरणा
⚪बाह्य प्रेरणा
⚪गणितीय प्रेरणा
⚪आन्तरिक तथा बाह्य प्रेरणा
Answer
आन्तरिक तथा बाह्य प्रेरणा

29. संगणना अशक्तता समस्या सम्बन्धित है?

⚪शुद्ध बोलने से
⚪गलतियों के बिना लिखने से
⚪सही सूचना (संकेत) सुनने से
⚪गणितीय गणनाएँ करने से
Answer
गणितीय गणनाएँ करने से

30. समेकित शिक्षा से तात्पर्य है?

⚪व्यक्तिगत भिन्नताओं को सामान्य कक्षा-कक्ष में पूरा करना।
⚪व्यक्तिगत भिन्नताओं को विभिन्न कक्षा-कक्षों में पूरा करना।
⚪व्यक्तिगत भिन्नताओं को विशिष्ट विद्यालयों में पूरा करना।
⚪व्यक्तिगत भिन्नताओं को घर पर अनुदेशन देकर पूरा करना।
Answer
व्यक्तिगत भिन्नताओं को सामान्य कक्षा-कक्ष में पूरा करना।

31. ‘भूल गए राग रंग भूल गए छकड़ी, तीन चीज़ याद रही नून, तेल, लकड़ी’ – लोकोक्ति के लिए सही अर्थ का चयन कीजिए।

⚪महँगाई के आगे की विवशता
⚪नून, तेल, लकड़ी के बिना संसार अधूरा है
⚪अत्यावश्यक वस्तुओं से ही प्रेम
⚪गृहस्थी के चक्कर में फँस जाना
Answer
गृहस्थी के चक्कर में फँस जाना

32. व्याकरण की दृष्टि से ‘प्रेम’ शब्द क्या है?

⚪अव्यय
⚪भाववाचक संज्ञा
⚪विशेषण
⚪शुद्धता
Answer
भाववाचक संज्ञा

33. ‘किताब’ किस भाषा का शब्द है?

⚪अरबी
⚪फ़ारसी
⚪अंग्रेजी
⚪हिन्दी
Answer
अरबी

34. ‘बंदूक एक उपयोगी …………. है।’ रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द का चयन करें?

⚪अस्त्र
⚪शस्त्र
⚪रक्षक
⚪औजार
Answer
शस्त्र

35. किस शब्द में समास की दृष्टि से विभक्ति का लोप नहीं, अपितु विभक्ति सहित प्रयोग किया गया है?

⚪सरसिज
⚪कृतघ्न
⚪स्वस्थ
⚪स्वर्णकार
Answer
सरसिज

36. किस शब्द में ‘वी’ प्रत्यय का प्रयोग शुद्ध रूप से नहीं हुआ है?

⚪ऊर्जस्वी
⚪साध्वी
⚪तपस्वी
⚪मायावी
Answer
साध्वी

37. ‘गौरव’ शब्द की सही व्युत्पत्ति है?

⚪गुरु + व
⚪गुरु + अ
⚪गुरु + अव
⚪गौर + व
Answer
गुरु + अ

38. हिन्दी की ‘क’ ध्वनि व्याकरण की दृष्टि में है?

⚪अल्पप्राण-सघोष
⚪महाप्राण-सघोष
⚪अल्पप्राण-अघोष
⚪महाप्राण-अघोष
Answer
अल्पप्राण-अघोष

39. ‘मैं खाना खा चुका हूँ।’ इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए।

⚪पूर्ण भूत
⚪सामान्य भूत
⚪आसन्न भूत
⚪संदिग्ध भूत
Answer
पूर्ण भूत

40. अशुद्ध विकल्प को पहचानिए?

⚪विश्वामित्र = विश्व + मित्र
⚪मूसलाधार = मूसल + धार
⚪सभी = सब + ही
⚪दीनानाथ = दीना + नाथ
Answer
दीनानाथ = दीना + नाथ

41. “यज्ञशाला’ शब्द में उपयुक्त समास का चयन करें?

⚪द्वितीया तत्पुरुष
⚪तृतीया तत्पुरुष
⚪षष्ठी तत्पुरुष
⚪चतुर्थी तत्पुरुष
Answer
चतुर्थी तत्पुरुष

42. अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द छाँटिए?

⚪व्यवसायिक
⚪कार्मिक
⚪सांघातिक
⚪षण्मासिक
Answer
व्यवसायिक

43. ‘वह जिस पर हमला किया गया हो’ – के लिए एक शब्द चुनें?

⚪आत्मघात
⚪आघात
⚪आक्रांत
⚪आक्रांता
Answer
आक्रांत

44. निम्न शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘रूढ़ है?

⚪गाय
⚪विद्यालय
⚪लम्बोदर
⚪पंकज
Answer
गाय

45. ‘जिसका जन्म अविवाहित कन्या के गर्भ से हुआ हो’ – के लिए शुद्ध शब्द है?

⚪कन्यापुत्र
⚪कानीन
⚪अवैध पुत्र
⚪कुमारीसुत
Answer
कानीन

46. उपसर्ग रहित शब्द है?

⚪सुरेश
⚪सुयोग
⚪अत्यधिक
⚪विदेश
Answer
सुरेश

47. किस शब्द में विसर्ग संधि का प्रयोग नहीं हुआ?

⚪नभोमण्डल
⚪शिरोभाग
⚪क्षुधोत्तेजन
⚪सर्वतोमुखी
Answer
क्षुधोत्तेजन

48. “यदि तुम आते तो मैं भी तुम्हारे साथ चलता।”इस वाक्य हेतु सही काल है?

⚪आसन्न भूतकाल
⚪हेतुहेतुमद् भूतकाल
⚪संदिग्ध भूतकाल
⚪अपूर्ण भूतकाल
Answer
हेतुहेतुमद् भूतकाल

49. अशुद्ध विकल्प को चुनें?

⚪आर्ष-अनार्ष
⚪उद्धत-समुद्धत
⚪उन्मीलन-निमीलन
⚪अर्पण-ग्रहण
Answer
उद्धत-समुद्धत

50. ‘जो नायिका अपने प्रेमी से मिलने स्वयं जाए’ -के लिए एक शब्द है।

⚪दुहिता
⚪अभिसारिका
⚪प्रोषितपतिका
⚪स्वयंगमना
Answer
अभिसारिका

1 thought on “HTET Level 3 PGT Geography Question Paper in Hindi”

  1. Sir I think in the question 116
    Answer is CTWu.
    Continental Tropical warm unstable
    But you are giving CTKu
    Continental Tropical Kolt unstable

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top