HTET Level 3 PGT Fine Arts Question Paper 2016 in Hindi

101. मुगल काल में प्रसिद्ध व्यक्ति चित्रों का चितेरा कौन था ?

⚪मिसकिन
⚪बिशनदास
⚪दसवंत
⚪बसावन
Answer
बिशनदास

102. कौन-सा कलाकार प्रसिद्ध चित्रकार बनने से . पहले सेना में ड्राफ्टमैन था ?

⚪गोपाल सिंह
⚪शोभा सिंह
⚪ करनैल सिंह
⚪गुरुचरण सिंह
Answer
शोभा सिंह

103. ‘भीमबेटका’ का सम्बन्ध किस राज्य से है ?

⚪ उत्तर प्रदेश
⚪बिहार
⚪ राजस्थान
⚪ मध्य प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश

104. ‘नागर’ शैली का सम्बन्ध कौन-सी कला से है ?

⚪ पहाड़ी
⚪दक्षिणी
⚪राजस्थानी
⚪मुगल
Answer
दक्षिणी

105. दिलवाड़ा मंदिरों का सम्बन्ध है।

⚪वैष्णव मत से
⚪ बुद्ध मत से
⚪इस्लाम मत से
⚪जैन मत से
Answer
जैन मत से

106. किशनगढ़ स्कूल की चित्रकला के संस्थापक कौन थे ?

⚪सावंत सिंह
⚪हरि सिंह
⚪जय सिंह
⚪जोध सिंह
Answer
सावंत सिंह

107. जैन चित्रशैली का धरातल था

⚪ ताड़पत्र
⚪कागज
⚪ कपड़ा
⚪सभी विकल्प सही हैं
Answer
सभी विकल्प सही हैं

108. इनमें से कौन-सा कलाकार बंगाल स्कूल का नहीं है ?

⚪यामिनी राय
⚪नंदलाल बोस
⚪असित कुमार हलदर
⚪सभी विकल्प गलत हैं।
Answer
असित कुमार हलदर

109. सीधीलेटी रेखा चित्रकला में चिह्न है

⚪गुस्से का
⚪ नृत्य का
⚪आराम का
⚪खुशी का
Answer
आराम का

110. राजेश्वर मंदिर (तंजोर) को किसने बनवाया ?

⚪ राजा राज
⚪राज सिंह
⚪राज प्रकाश
⚪राजा राम
Answer
राजा राज

111. इनमें से क्या ‘चित्रकला का षडांग’ का हिस्सा नहीं है ?

⚪भाव
⚪संतुलन
⚪ लावण्य योजना
⚪ प्रमाण
Answer
संतुलन

112. 1904 में कौन-से चित्रकार को ‘केसर-ए-हिन्द’ मेडल मिला ?

⚪राजा रवि वर्मा को
⚪रवीन्द्रनाथ टैगोर को
⚪मजूमदार को
⚪सतीश गुजराल को
Answer
राजा रवि वर्मा को

113. चित्रकला की श्रृंखला ‘प्लेमेट्स’ किसका काम है ?

⚪परितोष सेन का
⚪सतीश गुजराल का
⚪ एम. एफ. हुसैन का
⚪सभी विकल्प गलत हैं।
Answer
सतीश गुजराल का

114. कौन-से कलाकार ने लकड़ी और कपड़े द्वारा ‘कुतम कतम्’ नामक बुत बनाया ?

⚪राजा रवि वर्मा
⚪राम कींकर बैज
⚪अबनीन्द्रनाथ टैगोर
⚪ यामिनी राय
Answer
अबनीन्द्रनाथ टैगोर

115. पटना शैली का दूसरा नाम क्या है ?

⚪ कम्पनी शैली
⚪गुजरात शैली
⚪ दक्षिणी शैली
⚪राजपूत शैली
Answer
कम्पनी शैली

116. इनमें कौन-सा कला का तत्त्व है ?

⚪ संतुलन
⚪परिप्रेक्ष
⚪रंग
⚪लय
Answer
रंग

117. सिंधुघाटी की सभ्यता का प्रसिद्ध शिल्प ‘पुरुष धड़’, किस से बना है ?

⚪टेराकोटा
⚪रेड लाइम स्टोन
⚪धातु
⚪संगमरमर
Answer
रेड लाइम स्टोन

118. कौन-सा भारतीय चित्रकार पिकासो के नाम से जाना जाता है ?

⚪नंदलाल बोस
⚪असित कुमार हलदर
⚪यामिनी राय
⚪अमृता शेरगिल
Answer
यामिनी राय

119. ‘डोगरा आर्ट गैलरी’ कहाँ पर है ?

⚪श्रीनगर में
⚪ चम्बा में
⚪कांगड़ा में
⚪जम्मू में
Answer
जम्मू में

120. महाबलीपुरम् कला केन्द्र सम्बन्धित है।

⚪ पाल काल से
⚪ पल्लव काल से
⚪राष्ट्रकूट काल से
⚪चालुक्य काल से
Answer
पल्लव काल से

1 thought on “HTET Level 3 PGT Fine Arts Question Paper 2016 in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top