HTET Level 3 Economics Previous Paper in Hindi

एक अनधिमान वक्र का ढाल होता है
(A) धनात्मक
(B) शून्य
(C) ऋणात्मक
(D) अनन्त

Answer
ऋणात्मक
‘चाकू-धार’ समस्या किसके नाम से सम्बन्धित है?
(A) मार्शल
(B) रोस्टेव
(C) हैरॉड
(D) नेलसन

Answer
हैरॉड
प्रोफेसर रोडान ने आर्थिक विकास की प्रक्रिया को कितने अवस्थाओं में बाँटा
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer
5
नेलसन ने किस निम्न स्तर संतुलन ट्रैप के सिद्धान्त में तीन समीकरण प्रस्तुत किए हैं?
(A) आय के निर्धारण का समीकरण
(B) निवेश समीकरण
(C) जनसंख्या का समीकरण
(D) पूर्ण रोजगार का समीकरण

Answer
पूर्ण रोजगार का समीकरण
निम्नलिखित में से कौन-सा यूनिट ट्रस्ट ऑफ इन्डिया से सम्बन्धित नहीं है?
(A) कैन गंगा
(B) मास्टर शेयर
(C) मास्टर गेन
(D) ग्रैन्ड मास्टर

Answer
कैन गंगा
अर्थव्यवस्था में निवेश की मात्रा निर्भर करती है
(A) उत्पत्ति के साधनों की उपलब्धि पर
(B) उत्पत्ति के साधनों की उत्पादकता पर
(C) पूँजी की सीमान्त उत्पादकता पर
(D) उपभोग प्रवृत्ति पर

Answer
पूँजी की सीमान्त उत्पादकता पर
एकाकी माँग लोच का अर्थ होता है
(A) शून्य
(B) 1 के बराबर
(C) 1 से अधिक
(D) 1 से कम

Answer
1 के बराबर
निम्नलिखित में से एडम स्मिथ के ‘स्वतन्त्र व्यापार’ के सिद्धान्त का केन्द्र बिन्दु कौन-सा है?
(A) श्रम विभाजन
(B) विदेशी सहयोग
(C) माँग एवं पूर्ति
(D) सरकारी नियन्त्रण का कथन

Answer
श्रम विभाजन
बहुलक तथा माध्यिका किस प्रकार के सांख्यिकी माध्य हैं?
(A) स्थिति सम्बन्धी माध्य
(B) गणितीय माध्य
(C) व्यापारिक माध्य
(D) चल माध्य

Answer
स्थिति सम्बन्धी माध्य
मिश्रित आर्थिक-प्रणाली की विशेषता
(A) साधनों का निजी स्वामित्व
(B) साधनों पर समाज का स्वामित्व
(C) कुछ साधनों पर निजी तथा कुछ साधनों पर सरकार का स्वामित्व
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं |

Answer
कुछ साधनों पर निजी तथा कुछ साधनों पर सरकार का स्वामित्व
यदि उत्पादन फलन एक कोटि समजातीय है, तो निम्न में से क्या सत्य है?
(A) पैमाने के प्रतिफल घटते हुए
(B) पैमाने के प्रतिफल स्थिर हैं।
(C) आदानों को निश्चित अनुपात में काम लेना चाहिए।
(D) फर्म लाभ को अधिकतम नहीं कर सकती।

Answer
पैमाने के प्रतिफल स्थिर हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ का स्थापना वर्ष
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1956
(D) 1960

Answer
1960
साइमन कुजनेट्स के अनुसार राष्ट्रीय आय मापने की विधियाँ हैं
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer
तीन
एकाधिकारी प्रतियोगिता के दीर्घकालीन साम्य में
(A) सभी फर्मे केवल सामान्य लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
(B) सभी फर्मों के AR = AC
(C) सभी फर्मों के TR = TC
(D) उपरोक्त सभी

Answer
सभी फर्मे केवल सामान्य लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
उत्पादन फलन हेत कशलता की दर को मापा जाता है
(A) निर्गत – आगत अनुपात द्वारा
(B) आगत – निर्गत अनुपात द्वारा
(C) पूँजी – उत्पादन अनुपात द्वारा
(D) पूँजी – श्रम अनुपात द्वारा

Answer
आगत – निर्गत अनुपात द्वारा
पूर्ण स्थानापन्न वस्तुओं के बीच माँग की आड़ी लोच होती है
(A) अत्यधिक
(B) बहुत कम
(C) अधिक
(D) अनन्त

Answer
अनन्त
किसी कल्पित अर्थव्यवस्था के लिए साधन कीमत पर शुद्ध राष्ट्रीय आय ₹ 256. बिलियन, अप्रत्यक्ष कर ₹ 34.3 बिलियन तथा पूँजी क्षय ₹ 13.9 बिलियन था। प्रचलित कीमतों पर सकल राष्ट्रीय आय का मान होगा
(A) ₹ 290.7 बिलियन
(B) ₹ 270.3 बिलियन
(C) ₹ 304.6 बिलियन
(D) ₹ 242.5 बिलियन

Answer
₹ 304.6 बिलियन
GATT के अन्तर्गत परममित्र राष्ट्रखण्ड की अपेक्षा है कि
(A) कुल खास देशों के साथ तरजीही व्यवहार किया जाए।
(B) विकासशील देशों के साथ तरजीही व्यवहार किया जाए।
(C) जिन देशों का अदायगी शेष घाटे में है उनके साथ तरजीही व्यवहार किया जाए।
(D) गैट के सभी सदस्य देशों के साथ समान व्यवहार किया जाए।

Answer
गैट के सभी सदस्य देशों के साथ समान व्यवहार किया जाए।
यदि दीर्घकाल बाह्म मितव्ययिताएँ बाह्य अमितव्ययिताओं से अधिक हों, तो पूर्ण प्रतियोगी उद्योग का पूर्ति वक्र होगा
(A) पूर्णतः लोचदार
(B) पूर्णत: बेलोचदार
(C) ऋणात्मक ढ़ाल का
(D) धनात्मक ढ़ाल का

Answer
ऋणात्मक ढ़ाल का
विकास को असन्तुलन की श्रेणी में व्यक्त किया है
(A) वाल्डविन ने
(B) हर्षमैन ने
(C) लिबेंन्सटीन ने
(D) रोजेन्स्टीन रोदॉ ने

Answer
हर्षमैन ने
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(A) घटिया वस्तु के सन्दर्भ में आय प्रभाव धनात्मक होता है, यद्यपि प्रतिस्थापन प्रभाव ऋणात्मक होता हो।
(B) घटिया वस्तुओं के सन्दर्भ में आय प्रभाव ऋणात्मक होता है, यद्यपि प्रतिस्थापन प्रभाव धनात्मक होता हो।
(C) घटिया वस्तुओं में आय प्रभाव एवं प्रतिस्थापन प्रभाव दोनों धनात्मक होते हैं।
(D) घटिया वस्तुओं में दोनों प्रभाव ऋणात्मक होते हैं।

Answer
घटिया वस्तुओं में दोनों प्रभाव ऋणात्मक होते हैं।
किसी रेखा बिन्दु पर माँग की लोच होती
(A) ep = ऊपर का भाग/नीचे का भाग
(B) ep = नीचे का भाग/ऊपर का भाग
(C) ep = बायीं ओर का भाग/दायीं ओर का भाग
(D) ep = दायीं ओर का भाग/बायीं ओर का भाग

Answer
ep = नीचे का भाग/ऊपर का भाग
‘प्रदर्शन प्रभाव’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) यह बचत की प्रवृत्ति को कम करता है।
(B) यह स्फीतिक दबाव पैदा करता है।
(C) यह भुगतान शेष में असन्तुलन पैदा करता
(D) यह बेरोजगारी की दशा को प्रोत्साहित करता है।

Answer
यह बेरोजगारी की दशा को प्रोत्साहित करता है।
शुम्पीटर के अनुसार नवप्रवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है
(A) पूंजीपति
(B) भूमिपति
(C) साहसी
(D) श्रमिक

Answer
साहसी
माँग प्रेरित स्फीति हो सकती है
(A) कच्चे माल के मूल्य में वृद्धि के कारण
(B) बेरोजगारी में तीव्र वृद्धि के कारण
(C) प्रत्यक्ष करारोपण में अधिक गिरावट के कारण
(D) उपभोग व्यय में वृद्धि के कारण

Answer
उपभोग व्यय में वृद्धि के कारण
“वस्तुएँ गतिशील हैं, क्योंकि साधन गतिशील नहीं हैं”, यह कथन निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का है?
(A) रिकार्डो के सिद्धान्त
(B) हेक्शर ओहलिन सिद्धान्त
(C) हैबरलर सिद्धान्त
(D) मीड सिद्धान्त

Answer
हेक्शर ओहलिन सिद्धान्त
जब X वस्तु की प्रतिस्थापित वस्तु की कीमत में गिरावट आती है, तो वस्तु की माँग में होगी
(A) वृद्धि
(B) गिरावट
(C) अपरिवर्तित रहेगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
गिरावट
लारेंज वक्र माप है
(A) केन्द्रीय प्रवृत्ति का
(B) विषमता का
(C) ककुदता का
(D) अपकिरण का

Answer
विषमता का
निम्न में से कौन सही नहीं है?
(A) यदि MC वक्र AC वक्र से नीचे हो, तब AC वक्र अनिवार्यत: आरोही होगा।
(B) यदि MC वक्र AC वक्र से ऊपर हो, तब AC वक्र अनिवार्यतः आरोही होगा।
(C) MC वक्र और AC वक्र एक दूसरे को न्यूनतम औसत लागत पर काटते हैं।
(D) MC वक्र और AC वक्र एक दूसरे को अधिकतम औसत लागत बिन्दु पर स्पर्श करते हैं।
Answer
MC वक्र और AC वक्र एक दूसरे को अधिकतम औसत लागत बिन्दु पर स्पर्श करते हैं।

इस पोस्ट में HTET Level 3 PGT Economics Previous Question Paper htet pgt economics old question paper Htet level 3 economic question answer PGT Economics previous Papers with answer HTET exam level 3 pgt question paper एचटीईटी पीजीटी अर्थशास्त्र पिछला पेपर इन हिंदी हरियाणा टीईटी पेपर HTET PGT Economics प्रीवियस पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top