HTET Level 3 Economics Previous Paper in Hindi

इंडोनेशिया में आयोजित एशियन पैरा गेम्स-2018 में किस हरियाणवी खिलाडी ने क्लब थ्रो में देश को गोल्ड मेडल दिलाया?
(A) रुपिता रानी
(B) विजया वर्मा
(C) एकता भ्याण
(D) सीमा शर्मा

Answer
एकता भ्याण
यदि MPS = 0.5 तो
(A) k = 5
(B) k = 3
(C) k = 2
(D) k = 1

Answer
k = 2
गुणक का आकार किस पर निर्भर करता
(A) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति
(B) सीमान्त बचत प्रवृत्ति
(C) a या b दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई भी

Answer
a या b दोनों
प्रकट अधिमान सिद्धान्त आधारित है
(A) दृढ़ क्रम पर
(B) दृढ़ एवं दुर्बल दोनों क्रमों पर
(C) दुर्बल क्रम पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
दृढ़ क्रम पर
जब माँग की रेखा सदैव आधार रेखा के समानांतर रहती है, तब, ऐसी स्थिति में माँग की लोच होगी
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) इकाई से कम
(D) इकाई से अधिक

Answer
अनन्त
“सार्वजनिक व्यय एक दो धारवाला अस्त्र है” यह कथन किसका है?
(A) लुट्ज
(B) फिण्डले शिराज
(C) जे. के. मेहता
(D) डाल्टन

Answer
डाल्टन
निम्न में कौन-सा कथन गलत है?
(A) सार्वजनिक प्राप्ति, सार्वजनिक आय तथा सार्वजनिक ऋण का योग होता है।
(B) कर एक अनिवार्य भुगतान है।
(C) एडम स्मिथ ने करारोपण के पाँच नियम दिये।
(D) प्रकृतिवादियों ने एक कर-प्रणाली का समर्थन किया

Answer
एडम स्मिथ ने करारोपण के पाँच नियम दिये।
अपवाद स्वरूप माँग वक्र वह होता है जिसका
(A) झुकाव ऊपर दाएं ओर होता है।
(B) झुकाव नीचे दाएं ओर होता है।
(C) झुकाव ऊपर बाएं ओर होता है।
(D) X- अक्ष के समानान्तर होता है।

Answer
झुकाव ऊपर दाएं ओर होता है।
एक फर्म सामान्य लाभ अर्जित करेगी जब
(A) MR = MC
(B) AR = AC
(C) MR = AR
(D) MC = AC

Answer
AR = AC
यदि उत्पत्ति के समस्त साधनों में 100% वृद्धि के पश्चात् उत्पादन में 80% वृद्धि होती है, तो इस स्थिति को कहते हैं
(A) पैमाने का वृद्धिमान प्रतिफल
(B) पैमाने का स्थिर प्रतिफल
(C) पैमाने का ह्यसमान प्रतिफल
(D) पैमाने का ऋणात्मक प्रतिफल

Answer
पैमाने का ह्यसमान प्रतिफल
ऋण-योग्य कोष सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(A) जे.एस. गिल
(B) जे.एम. रेन्ज
(C) एल्फ्रेड मार्शल
(D) एन. विकसेल

Answer
एन. विकसेल
भारत में मौद्रिक-नीति कौन बनाता है?
(A) सेबी (SEBI)
(B) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(C) वित्त मंत्रालय
(D) योजना आयोग

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
आर्थिक संवृद्धि के साथ राष्ट्रीय आय में सेवा क्षेत्र का योगदान-
(A) घटता है।
(B) बढ़ता है।
(C) स्थिर रहता है।
(D) उपर्युक्त सभी।

Answer
बढ़ता है।
विश्व बैंक की सुलभ ऋण खिड़की है
(A) I. M. F.
(B) I. D. K.
(C) I. F. C.
(D) A. D. B.

Answer
I. D. K.
परिवर्तन विनिमय दर-प्रणाली के अन्तर्गत, विनिमय दर का निर्धारण कौन करता है?
(A) राष्ट्रीय मौद्रिक अधिकार
(B) स्वर्ण का मूल्य
(C) विदेशी विनिमय बाजार में माँग तथा पूर्ति की शक्तियाँ
(D) विनिमय अन्तर्पणन के सौदे

Answer
विदेशी विनिमय बाजार में माँग तथा पूर्ति की शक्तियाँ
भारत में मोडवेट (MODVAT) प्रारम्भ किया गया, वर्ष
(A) 1986 में
(B) 1990 में
(C) 1994 में
(D) 1997 में

Answer
1986 में
भारत का सिक्योरिटी प्रेस और करेंसी नोट प्रेस कहाँ स्थित है
(A) अहमदाबाद
(B) नेपानगर
(C) नागपुर
(D) नासिक

Answer
नासिक
गिनी गुणांक एक माप है
(A) एक देश के निर्यातों का आयातों से अनुपात
(B) देश में आय-वितरण की समानता
(C) एक प्लाण्ट की पूँजी गहनता
(D) वाणिज्यिक बैंकों में द्वितीयक जमाओं का प्राथमिक जमाओं से अनुपात

Answer
देश में आय-वितरण की समानता
पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत, फर्म का माँग वक्र उत्पाद-अक्ष के सापेक्ष
(A) धनात्मक ढाल वाला होता है।
(B) ऋणात्मक ढ़ाल वाला होता है।
(C) समानान्तर तथा समान ढाल वाला होता
(D) लम्बवत् होता है।

Answer
समानान्तर तथा समान ढाल वाला होता
विनिमयदर को ऊँचा रखने (टांकने) का अर्थ है
(A) मुद्रा का अवमूल्यन
(B) विमुद्रीकरण
(C) मुद्रा का अभिमूल्य
(D) निर्यात बढ़ाना

Answer
मुद्रा का अभिमूल्य
श्रम की माँग कहलाती है
(A) प्रत्यक्ष माँग
(B) साधारण माँग
(C) पूरक माँग
(D) व्युत्पन्न माँग

Answer
व्युत्पन्न माँग
निम्नलिखित में से असंगठित मुद्रा बाजार का अंग कौन है?
(A) सहकारी बैंक
(B) साहूकार
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) व्यापारिक बैंक

Answer
साहूकार
निम्न व्यापार चक्र सिद्धान्तों में से कौन-सा सिद्धान्त गुणक-त्वरक अन्तक्रिया व्यापार चक्र’ सिद्धान्त के नाम से जाना जाता है?
(A) हाटे व्यापार चक्र सिद्धान्त
(B) हेयक व्यापार चक्र सिद्धान्त
(C) केन्स व्यापार चक्र सिद्धान्त
(D) हिक्स व्यापार चक्र सिद्धान्त

Answer
हिक्स व्यापार चक्र सिद्धान्त
तटस्थ वक्र की निम्न विशेषताओं में एक गलत कौन है?
(A) तटस्थ वक्र का ढाल ऋणात्मक होता
(B) वह मूल्य बिन्दु की ओर उन्नतोदर होता
(C) वह एक दूसरे को कभी नहीं काटते।
(D) वह सदा र-अक्ष को छता है।

Answer
वह सदा र-अक्ष को छता है।
उत्तर प्रदेश सरकार को सबसे अधिक आय निम्न में से किस स्त्रोत से होती है?
(A) व्यापार कर
(B) भ-राजस्व
(C) आबकारी कर
(D) मनोरंजन कर

Answer
व्यापार कर
भारत में, सेवा-कर’ सर्वप्रथम लागू किया गया था?
(A) वर्ष 1991-92 में
(B) वर्ष 1994-95 में
(C) वर्ष 1996-97 में
(D) वर्ष 2000-01 में

Answer
वर्ष 1994-95 में
लारेंज वक्र माप है
(A) केन्द्रीय प्रवृत्ति का
(B) विषमता
(C) आय समानता
(D) अपकिरण

Answer
विषमता
एडम स्मिथ का ‘अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार विश्लेषण’ निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) निरपेक्ष लाभ
(B) तुलनात्मक लाभ
(C) अवसर लागत
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
निरपेक्ष लाभ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top