HTET Level 3 Economics Previous Paper in Hindi

उद्देश्य और विधेय किसके अंग हैं?
(A) वाक्यांश के
(B) वाक्य के
(C) रचना के
(D) शब्द के

Answer
वाक्य के
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) बहुत से लोग इस धारणा के होते हैं
(B) शत्रु मैदान से भाग खड़ा हुआ
(C) उसने कहा था पर आपने नहीं सुना
(D) उपर्यक्त सभी

Answer
उपर्यक्त सभी
“पैतृक’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) क
(B) अक
(C) इक
(D) रिक

Answer
इक
“निष्कलंक’ का संधि विच्छेद होगा।
(A) निष् + कलंक
(B) निः + कलंक
(C) निष् + कलंक
(D) नि + कलंक

Answer
निः + कलंक
दिये गये शब्द के लिए वाक्यांश चुनिए- “अंडज”
(A) अंडा बेचने वाला
(B) अंडा खाने वाला
(C) अंडे से उत्पन्न होने वाला
(D) एक बीमारी का नाम

Answer
अंडे से उत्पन्न होने वाला
निम्न वाक्यांश के लिए शब्द चुनिए “बहुत ही कठोर और बड़ा आघात”
(A) वज्राघात
(B) वज्रपात
(C) वज्रपाणी
(D) घायल

Answer
वज्राघात
प्राथमिक स्तर पर बहु सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाली कक्षा में बच्चे लक्ष्य भाषा के परिवेश में भाषा अर्जित करते हुए
(A) लक्ष्य भाषा की अपनी भाषा से तुलना करते हैं
(B) धीरे-धीरे भाषा के रचनात्मक प्रयोग का अभ्यास करने लगते हैं
(C) उसे शुद्ध-अशुद्ध रूप में पहचानते हैं
(D) व्याकरणिक नियमों की शुद्धता को परखते हैं

Answer
धीरे-धीरे भाषा के रचनात्मक प्रयोग का अभ्यास करने लगते हैं
किन्हीं लगातार 5 विषम संख्याओं का औसत 23 है। इन पाँच में सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है?
(A) 27
(B) 25
(C) 23
(D) 21

Answer
25
किसी व्यक्ति की वार्षिक आय ₹ 8000 है। वह ₹ 120 प्रतिमाह किराया देता है। वह ₹ 20.20 प्रतिमाह दो नौकरों को देता है। ₹ 1000 कपड़ों पर तथा ₹ 3000 भोजनादि पर वार्षिक खर्चे करता है। उसकी वार्षिक बचत क्या होगी?
(A) ₹2090
(B) ₹ 2080
(C) ₹ 2070
(D) ₹ 3000

Answer
₹ 2080
एक पुस्तक में 250 पृष्ठ हैं। प्रत्येक पृष्ठ पर 35 पंक्तियाँ हैं और प्रत्येक पंक्ति में 40 अक्षर हैं। पुस्तक में कुल कितने अक्षर हैं?
(A) 350000
(B) 400000
(C) 300000
(D) 450000

Answer
350000
371 से विभाज्य पाँच अंकों की छोटी-से-छोटी संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 10013
(B) 10015
(C) 10017
(D) 10012

Answer
10017
एक से सौ तक संख्याओं को शामिल करते हुए समस्त संख्याओं का योग क्या
(A) 3000
(B) 5050
(C) 3250
(D) 4550

Answer
5050
15 लड़कों की एक कक्षा में प्रत्येक की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि उसकी कक्षा में 5 नए लड़के, जिनकी आयु 9 वर्ष है, शामिल कर लिए जाएँ, तो कक्षा के लड़कों की औसत आयु क्या होगी?
(A) 20 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 10.5 वर्ष
(D) 10.33 वर्ष

Answer
10.5 वर्ष
सोमवार से गुरुवार तक का औसत तापमान 48°C है और मंगलवार से शुक्रवार तक का औसत तापमान 52°C है। यदि सोमवार को तापमान 42°C है, तो शुक्रवार को कितना तापमान रहा होगा?
(A) 51°C
(B) 52°C
(C) 55°C
(D) 58°C

Answer
58°C
यदि “-” का अर्थ “भाग ” है, “+” का अर्थ “गुणा” है, “+” का अर्थ “जोड़ है, “x” का अर्थ “घटाव” है, तो
11 ÷ 6 – 2 + 5 x 3 = ?
(A) 71
(B) 21
(C) 23
(D) 26

Answer
23
यदि 3 # 6*9 = 45 तथा 9#8*7 = 105 हैं, तो 5*6#3 =? का मान क्या है?
(A) 14
(B) 33
(C) 66
(D) 60

Answer
33
180 मीटर की एक रेलगाड़ी A 72 किमी/घण्टा की गति से चलकर , 120 मीटर लम्बी, 108 किमी/घण्टा से विपरीत दिशा में चलने वाली रेलगाड़ी B को, कितनी अवधि में पार कर लेगी?
(A) 24 सेकण्ड
(B) 12 सेकण्ड
(C) 6 सेकण्ड
(D) 30 सेकण्ड

Answer
6 सेकण्ड
लगभग सभी प्रसिद्ध पहलवानों को हराने वाले मास्टर चन्दगीराम किस जिले के पहलवान थे?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) महेन्द्रगढ़

Answer
भिवानी
भदावरी भैंस का उत्पत्ति स्थान है
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

Answer
उत्तर प्रदेश
सबसे कम साक्षर प्रतिशतता किस जिले की है?
(A) मेवात
(B) कैथल
(C) रेवाड़ी
(D) यमुना नगर

Answer
मेवात
निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) दमदमा झील – गुड़गाँव
(B) सुल्तानपुर झील- फर्रूखनगर
(C) कोटला झील – झज्जर
(D) बड़खल झील – फरीदाबाद

Answer
कोटला झील – झज्जर
2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या है?
(A) 61
(B) 66
(C) 101
(D) 121

Answer
66
यदि बीते कल से पहला दिन बृहस्पतिवार था, तो रविवार कब होगा?
(A) आज
(B) आज से दो दिन बाद
(C) आने वाला कल
(D) आने वाले कल से अगले दिन हरियाणा सामान्य ज्ञान एवं सचेतता

Answer
आने वाला कल
गुरु गोविन्द सिंह द्वारा ‘खालसा पंथ’ के गठन दिवस के रूप में मनाया जाता
(A) लोहड़ी
(B) बैसाखी
(C) गुरु पूर्णिमा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
हरियाणा सरकार के प्रथम एडवोकेट जनरल कौन थे?
(A) आनन्द स्वरूप
(B) शादीलाल
(C) दिलावर सिंह
(D) मुरलीधार

Answer
शादीलाल
हरियाणा के किस खिलाड़ी ने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित इंटरनेशनल तीरंदाजी चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है?
(A) गुरमेल सिंह
(B) राकेश कालरा
(C) हरविंद्र सिंह
(D) वजीर सिंह

Answer
हरविंद्र सिंह
केन्द्रीय गृह मंत्रलय ने हरियाणा में कहां पर रैपिड एक्शन फोर्स की नई बटालियन की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है?
(A) पलवल
(B) नुह
(C) टोहाना
(D) महेन्द्रगढ़
Answer
नुह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top