उद्देश्य और विधेय किसके अंग हैं?
(A) वाक्यांश के(B) वाक्य के
(C) रचना के
(D) शब्द के
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) बहुत से लोग इस धारणा के होते हैं(B) शत्रु मैदान से भाग खड़ा हुआ
(C) उसने कहा था पर आपने नहीं सुना
(D) उपर्यक्त सभी
“पैतृक’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) क(B) अक
(C) इक
(D) रिक
“निष्कलंक’ का संधि विच्छेद होगा।
(A) निष् + कलंक(B) निः + कलंक
(C) निष् + कलंक
(D) नि + कलंक
दिये गये शब्द के लिए वाक्यांश चुनिए- “अंडज”
(A) अंडा बेचने वाला(B) अंडा खाने वाला
(C) अंडे से उत्पन्न होने वाला
(D) एक बीमारी का नाम
निम्न वाक्यांश के लिए शब्द चुनिए “बहुत ही कठोर और बड़ा आघात”
(A) वज्राघात(B) वज्रपात
(C) वज्रपाणी
(D) घायल
प्राथमिक स्तर पर बहु सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाली कक्षा में बच्चे लक्ष्य भाषा के परिवेश में भाषा अर्जित करते हुए
(A) लक्ष्य भाषा की अपनी भाषा से तुलना करते हैं(B) धीरे-धीरे भाषा के रचनात्मक प्रयोग का अभ्यास करने लगते हैं
(C) उसे शुद्ध-अशुद्ध रूप में पहचानते हैं
(D) व्याकरणिक नियमों की शुद्धता को परखते हैं
किन्हीं लगातार 5 विषम संख्याओं का औसत 23 है। इन पाँच में सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है?
(A) 27(B) 25
(C) 23
(D) 21
किसी व्यक्ति की वार्षिक आय ₹ 8000 है। वह ₹ 120 प्रतिमाह किराया देता है। वह ₹ 20.20 प्रतिमाह दो नौकरों को देता है। ₹ 1000 कपड़ों पर तथा ₹ 3000 भोजनादि पर वार्षिक खर्चे करता है। उसकी वार्षिक बचत क्या होगी?
(A) ₹2090(B) ₹ 2080
(C) ₹ 2070
(D) ₹ 3000
एक पुस्तक में 250 पृष्ठ हैं। प्रत्येक पृष्ठ पर 35 पंक्तियाँ हैं और प्रत्येक पंक्ति में 40 अक्षर हैं। पुस्तक में कुल कितने अक्षर हैं?
(A) 350000(B) 400000
(C) 300000
(D) 450000
371 से विभाज्य पाँच अंकों की छोटी-से-छोटी संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 10013(B) 10015
(C) 10017
(D) 10012
एक से सौ तक संख्याओं को शामिल करते हुए समस्त संख्याओं का योग क्या
(A) 3000(B) 5050
(C) 3250
(D) 4550
15 लड़कों की एक कक्षा में प्रत्येक की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि उसकी कक्षा में 5 नए लड़के, जिनकी आयु 9 वर्ष है, शामिल कर लिए जाएँ, तो कक्षा के लड़कों की औसत आयु क्या होगी?
(A) 20 वर्ष(B) 10 वर्ष
(C) 10.5 वर्ष
(D) 10.33 वर्ष
सोमवार से गुरुवार तक का औसत तापमान 48°C है और मंगलवार से शुक्रवार तक का औसत तापमान 52°C है। यदि सोमवार को तापमान 42°C है, तो शुक्रवार को कितना तापमान रहा होगा?
(A) 51°C(B) 52°C
(C) 55°C
(D) 58°C
यदि “-” का अर्थ “भाग ” है, “+” का अर्थ “गुणा” है, “+” का अर्थ “जोड़ है, “x” का अर्थ “घटाव” है, तो
11 ÷ 6 – 2 + 5 x 3 = ?
(A) 7111 ÷ 6 – 2 + 5 x 3 = ?
(B) 21
(C) 23
(D) 26
यदि 3 # 6*9 = 45 तथा 9#8*7 = 105 हैं, तो 5*6#3 =? का मान क्या है?
(A) 14(B) 33
(C) 66
(D) 60
180 मीटर की एक रेलगाड़ी A 72 किमी/घण्टा की गति से चलकर , 120 मीटर लम्बी, 108 किमी/घण्टा से विपरीत दिशा में चलने वाली रेलगाड़ी B को, कितनी अवधि में पार कर लेगी?
(A) 24 सेकण्ड(B) 12 सेकण्ड
(C) 6 सेकण्ड
(D) 30 सेकण्ड
लगभग सभी प्रसिद्ध पहलवानों को हराने वाले मास्टर चन्दगीराम किस जिले के पहलवान थे?
(A) रोहतक(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) महेन्द्रगढ़
भदावरी भैंस का उत्पत्ति स्थान है
(A) पंजाब(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
सबसे कम साक्षर प्रतिशतता किस जिले की है?
(A) मेवात(B) कैथल
(C) रेवाड़ी
(D) यमुना नगर
निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) दमदमा झील – गुड़गाँव(B) सुल्तानपुर झील- फर्रूखनगर
(C) कोटला झील – झज्जर
(D) बड़खल झील – फरीदाबाद
2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या है?
(A) 61(B) 66
(C) 101
(D) 121
यदि बीते कल से पहला दिन बृहस्पतिवार था, तो रविवार कब होगा?
(A) आज(B) आज से दो दिन बाद
(C) आने वाला कल
(D) आने वाले कल से अगले दिन हरियाणा सामान्य ज्ञान एवं सचेतता
गुरु गोविन्द सिंह द्वारा ‘खालसा पंथ’ के गठन दिवस के रूप में मनाया जाता
(A) लोहड़ी(B) बैसाखी
(C) गुरु पूर्णिमा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
हरियाणा सरकार के प्रथम एडवोकेट जनरल कौन थे?
(A) आनन्द स्वरूप(B) शादीलाल
(C) दिलावर सिंह
(D) मुरलीधार
हरियाणा के किस खिलाड़ी ने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित इंटरनेशनल तीरंदाजी चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है?
(A) गुरमेल सिंह(B) राकेश कालरा
(C) हरविंद्र सिंह
(D) वजीर सिंह
केन्द्रीय गृह मंत्रलय ने हरियाणा में कहां पर रैपिड एक्शन फोर्स की नई बटालियन की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है?
(A) पलवल(B) नुह
(C) टोहाना
(D) महेन्द्रगढ़