HTET Level 3 Economics Exam Paper With Answer

4 और 16 का गुणोत्तर माध्य है
(A) 5
(B) 8
(C) 7
(D) 6

Answer
8
निम्नलिखित में से कौन शुद्ध सार्वजनिक वस्तु की विशेषता नहीं है?
(A) अपवर्जनीयता
(B) बाह्यता
(C) निःशुल्कता
(D) गैर-प्रतिस्पर्धात्मकता

Answer
अपवर्जनीयता
व्यावसायिक मंदी से निपटने के लिए कीन्सियन सिद्धान्त विशेष रूप से किस नीति को अपनाये जाने का सुझाव देते हैं?
(A) मौद्रिक नीति
(B) राजकोषीय नीति
(C) कृषि नीति
(D) पर्यावरणीय नीति

Answer
राजकोषीय नीति
सामाजिक लाभ अधिकतम होता है जब –
(A) सीमान्त सामाजिक लाभ > सीमान्त सामाजिक त्याग
(B) सीमान्त सामाजिक लाभ = सीमान्त सामाजिक त्याग
(C) कुल सामाजिक लाभ = सीमान्त सामाजिक लाभ
(D) कुल सामाजिक लाभ = सीमान्त सामाजिक त्याग

Answer
सीमान्त सामाजिक लाभ = सीमान्त सामाजिक त्याग
भारत के यात्री यातायात में सड़क यातायात का भाग लगभग है
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%

Answer
60%
‘न्यासिता (Trusteeship) के सिद्धान्त की अवधारणा पर किस भारतीय विचारक ने मत व्यक्त किया है?
(A) कौटिल्य
(B) महात्मा गांधी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) जवाहरलाल नेहरू

Answer
महात्मा गांधी
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नोट निर्गमन की किस पद्धति का अनुसरण किया जाता है?
(A) आनुपातिक कोष पद्धति
(B) न्यूतम कोष पद्धति
(C) न्यूनतम विश्वासार्जित पद्धति
(D) अधिकतम विश्वासार्जित पद्धति

Answer
न्यूतम कोष पद्धति
12वें वित्त आयोग की संस्तुतियां किस काल के लिए हैं?
(A) 2002-2007
(B) 2005-2010
(C) 2006-2010
(D) 2004-2009

Answer
2005-2010
रिज़र्व बैंक ने भारत में अपना कार्य कब से प्रारम्भ किया-
(A) 1 जनवरी, 1935 से
(B) 1 अप्रैल, 1935 से
(C) 1 जनवरी, 1955 से
(D) 1 जुलाई, 1935 से

Answer
1 अप्रैल, 1935 से
विश्व व्यापार में भारत का अंश है
(A) 0.6 प्रतिशत
(B) 1.5 प्रतिशत
(C) 2.5 प्रतिशत
(D) 6.0 प्रतिशत

Answer
0.6 प्रतिशत
भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान किया जाता है
(A) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान द्वारा
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
(C) वित्त मंत्रालय द्वारा
(D) योजना आयोग द्वारा

Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
भारत सरकार के लिये राष्ट्रीय आय समंक कौन तैयार करता है?
(A) राष्ट्रीय निदर्शन सर्वेक्षण विभाग
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(C) वित्त मंत्रालय
(D) योजना आयोग

Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
यदि गाजर और एक अन्य वस्तु Y स्थानापन्न वस्तुएँ हों, तो Y वस्तु के मूल्य एवं गाजर की माँग के सम्बन्ध को एक वक्र दिखाया जायेगा जो
(A) ऊर्ध्व गति वक्र होगा
(B) अधोगति वक्र होगा
(C) X – रेखा के समान्तर होगा
(D) Y – रेखा के समान्तर होगा

Answer
ऊर्ध्व गति वक्र होगा
भारत में वित्त आयोग का गठन कौन करता है
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर

Answer
राष्ट्रपति
अनुपातिक कर प्रणाली में
(A) आय के सभी स्तरों पर समान दर से कर लगाया जाता है
(B) आय के सभी स्तरों पर कर की दर बढ़ती जाती है
(C) आय के सभी स्तरों पर कर राशि समान रहती है
(D) उपरोक्त सभी

Answer
आय के सभी स्तरों पर समान दर से कर लगाया जाता है
IS वक्र की ढ़ाल होती है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) स्थिरांक

Answer
ऋणात्मक
ग्रामीण निर्धनता को दूर करने वाला प्रमुख कार्यक्रम है
(A) IRDP
(B) ट्राइसेम
(C) JRY
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
ग्रेशम का नियम निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) मुद्रा के प्रचलन
(B) आपूर्ति एवं मांग
(C) घाटे की अर्थव्यवस्था
(D) मुद्रा के अवचलन

Answer
मुद्रा के प्रचलन
भारतीय अर्थव्यवस्था है
(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) मिश्रित
(D) साम्यवादी

Answer
मिश्रित
‘तरलता जाल’ यह दर्शाता है कि
(A) ब्याज की दर और गिरेगी
(B) ब्याज की दर और नहीं गिर सकती
(C) ब्याज की दर में अवश्य वृद्धि और ऋणपत्रों के मूल्य में अवश्य गिरावट होनी चाहिए।
(D) ब्याज की दर अवश्य गिरनी चाहिये और ऋणपत्रों के मूल्यों में वृद्धि होनी चाहिए।

Answer
ब्याज की दर और नहीं गिर सकती
पूँजी के माँग पक्ष से संबंधित गरीबी के दुश्चक्र को तोड़ने के लिए रैग्नर नर्क्स ने सिफारिश की है
(A) असंतुलित विकास की
(B) संतुलित विकास की
(C) उपभोग के लिए प्रेरणाओं की
(D) कृषि और औद्योगिक विकास की

Answer
संतुलित विकास की
राज्य सरकार के राजस्व का मुख्य स्रोत है
(A) बिक्री कर
(B) भूमिकर
(C) मनोरंजन कर
(D) राज्य उत्पादन शुल्क

Answer
बिक्री कर
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के ‘तुलनात्मक लागत सिद्धान्त’ का मूल किसके लेखों में पाया जाता है?
(A) रिकार्डो
(B) मार्शल
(C) पीगू
(D) डाल्टन

Answer
रिकार्डो
आठवीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम चार वर्षों में औसत वार्षिक वृद्धि दर रही है
(A) 5.0 प्रतिशत
(B) 5.5 प्रतिशत
(C) 5.6 प्रतिशत
(D) 5.7 प्रतिशत

Answer
5.7 प्रतिशत
मुद्रा परिमाण सिद्धान्त को रोजगार से सम्बद्ध करने वाले अर्थशास्त्री हैं
(A) पीगू
(B) मार्शल
(C) फिशर
(D) केन्ज

Answer
केन्ज
केन्सीय सिद्धान्त के अनुसार मुद्रा की माँग में वृद्धि होने पर
(A) मूल्य-स्तर बढ़ जाता है।
(B) उपभोग वस्तुओं की माँग बढ़ जाती है।
(C) निवेश माँग बढ़ जाती है।
(D) बांडों की माँग घट जाती है।

Answer
बांडों की माँग घट जाती है।
दिये हुए कुल विनियोग व्यय के लिए बचत प्रवृत्ति में वृद्धि होने से
(A) ब्याज की दर में गिरावट आयेगी।
(B) आय में गिरावट आयेगी।
(C) ब्याज की दर में वृद्धि होगी।
(D) आय में वृद्धि हो जायेगी।

Answer
आय में गिरावट आयेगी।
कॉब डगलस उत्पादन फलन में उत्पत्ति के कितने साधनों पर विचार किया जाता है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer
दो

इस पोस्ट में htet economics question paper 2020 htet question paper 2019 pdf htet solved question paper htet pgt economics previous papers Download HTET Level 3 Question Paper PDF HTET PGT पेपर HTET exam level 3 pgt question paper एचटीईटी लेवल-3 अर्थशास्त्र पेपर इन हिंदी HTET previous year question papers pdf-Level- 3 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top