HTET Level 3 Economics Exam Paper With Answer

हरियाणा में कहां पर 600 एकड़ में विस्तृत एक बड़ी मंडी विकसित की गई
(A) गन्नौर
(B) पलवल
(C) नारनौल
(D) कालका

Answer
गन्नौर
हरियाणा में कहां पर नीदरलैंड की तर्ज पर फूलों की मंडी विकसित की जाएगी?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) गुरुग्राम
(D) फरीदाबाद

Answer
गुरुग्राम
हरियाणा के किस किसान को इंडोनेशिया में आयोजित सम्मेलन में ग्रासरूट इन्नोवेशन श्रेणी के तहत पुरस्कार दिया गया?
(A) राममेहर सिंह
(B) विकास मलिक
(C) विजय शर्मा
(D) ईश्वर सिंह कुंड

Answer
ईश्वर सिंह कुंड
आप बाजार में वस्तु की कीमत
(A) उसकी उपयोगिता के बराबर देते हैं।
(B) उसकी सीमान्त उपयोगिता के बराबर देते
(C) विक्रेता जो भाव बताता है, वह देते हैं।
(D) आप स्वयं जो देना चाहते हैं, वह देते हैं।

Answer
उसकी सीमान्त उपयोगिता के बराबर देते
वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी है
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(B) विश्व बैंक (World Bank)
(C) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(D) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)

Answer
विश्व व्यापार संगठन (WTO)
यदि कर की दर सभी आय वर्गों के लिए समान हो, तो वह कर होगा
(A) प्रगतिशील
(B) प्रतिगामी
(C) आनुपातिक
(D) इनमें से सभी

Answer
आनुपातिक
निम्न में से कौन एक लागतजनित स्फीति का कारण है?
(A) मजदूरी
(B) लाभ
(C) आधारभूत वस्तुओं जैसे स्टील, पेट्रोल आदि की कीमतें
(D) मुद्रा की आपूर्ति

Answer
मुद्रा की आपूर्ति
बैस्टेबिल ने करारोपण के किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(A) उत्पादकता का सिद्धान्त
(B) लोच का सिद्धान्त
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त दोनों
शुम्पीटर के अनुसार उद्यमकर्ता आर्थिक लाभ इसलिए कमाता है, क्योंकि
(A) वह नव प्रवर्तक होता है।
(B) उसके सभी जोखिम बीमा योग्य होते हैं।
(C) अनिश्चितता कम हो गई है।
(D) उसके बहुत से निर्णय अनियमित होते हैं।

Answer
वह नव प्रवर्तक होता है।
क्रय शक्ति समता सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(A) डी. रिकार्डो ने
(B) ए. मार्शल ने
(C) जी. कैसल ने
(D) जे. वाइनर ने

Answer
) जी. कैसल ने
हस्तान्तरण भुगतान सीधे प्रभावित करता
(A) जी.डी.पी. को
(B) जी.एन.पी. को
(C) एन.एन.पी. को
(D) पी.डी.आई. को

Answer
पी.डी.आई. को
‘मुद्रा-प्रसार की तुलना डाकू से की जानी चाहिए।’ यह कथन किस अर्थशास्त्री का
(A) क्राउथर
(B) कीन्स
(C) रॉबर्टसन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
रॉबर्टसन
हैक्शचर ओहलिन प्रारूप में, साधन बहुलता को परिभाषित किया गया है
(A) साधनों की भौतिक मात्रा से
(B) साधन कीमतों से
(C) दोनों (A) और (B) से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
दोनों (A) और (B) से
व्यापार की शर्ते (Terms of Trade) की आर्थिक अवधारणा का अर्थशास्त्र में योगदान करने का श्रेय है
(A) अमेरिकन अर्थशास्त्री एफ. डब्ल्यू. टॉजिंग
(B) अमेरिकन अर्थशास्त्री इरविंग फिशर
(C) क्लासिकल अर्थशास्त्री डेविड रिकार्डो
(D) स्वीडिश अर्थशास्त्री गस्टव कैसल

Answer
अमेरिकन अर्थशास्त्री एफ. डब्ल्यू. टॉजिंग
शिशु उद्योग तर्क की व्याख्या अक्सर निम्न संदर्भ में की जाती है
(A) मूल्य विभेद
(B) उत्पाद विविधता
(C) संरक्षण
(D) संसाधन गतिशीलता

Answer
संरक्षण
‘तरलता जाल’ की अवधारणा किसने विकसित की है?
(A) कीन्स
(B) फ्रीडमैन
(C) फिशर
(D) पीगू

Answer
कीन्स
यदि एक प्रतीपगमन गुणांक 1 से बड़ा है तो दूसरा प्रतिगमन गुणांक होना चाहिए (जबकि दोनों का गुणनफल 1 से अधिक न हो)
(A) 1 से बड़ा
(B) 1 से छोटा परन्तु शून्य से अधिक
(C) 1 के बराबर
(D) शून्य के बराबर

Answer
1 से छोटा परन्तु शून्य से अधिक
‘उत्पादन’ को इस कार्य के रूप में परिभाषित किया जा सकता है
(A) उपयोगिता का सृजन करना
(B) लाभ कमाना
(C) उपयोगिता नष्ट करना
(D) सेवाएँ प्रदान करना

Answer
उपयोगिता का सृजन करना
आभास लगान है
(A) फर्म के कुल लाभ के बराबर
(B) फर्म के कुल लाभ से कम
(C) कुल परिवर्तनशील लागत पर कुल आय का आधिक्य
(D) कुल लागत पर कुल आय का आधिक्य

Answer
कुल परिवर्तनशील लागत पर कुल आय का आधिक्य
भारत के केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन-सा बैंक सम्पादित करता है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) व्यापारिक बैंक
(D) सहकारी बैंक

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
निम्न में कौन गुणात्मक साख नियन्त्रण की रीति नहीं है?
(A) मार्जिन आवश्यकताओं में परिवर्तन
(B) विभेदात्मक ब्याज दरें
(C) नैतिक दबाव
(D) नगद आरक्षित अनुपात में परिवर्तन

Answer
नगद आरक्षित अनुपात में परिवर्तन
जिस रेट पर बैंक रिजर्व बैंक को उधार देते हैं उसे क्या कहते हैं?
(A) बैंक दर
(B) विक्रय दर
(C) रिवर्स रेपो रेट
(D) क्रय दर

Answer
रिवर्स रेपो रेट
यदि दीर्घकाल बाह्य मितव्ययिताएँ बाह्य अमितव्ययिताओं से अधिक हों तो, पूर्ण प्रतियोगी उद्योग का पूर्ति वक्र होगा
(A) पूर्णत: लोचदार
(B) पूर्णतः बेलोचदार
(C) ऋणात्मक ढ़ाल का
(D) धनात्मक ढ़ाल का

Answer
ऋणात्मक ढ़ाल का
भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुई थी
(A) गोरवाला समिति की संस्तुति पर
(B) एल.के. झा की संस्तुति पर
(C) रेड्डी समिति की संस्तुति पर
(D) अशोक मेहता समिति की संस्तुति पर

Answer
गोरवाला समिति की संस्तुति पर
यदि उपभोग की सीमान्त प्रवृत्ति (MPC) 0.6 है, तो गुणक का मान होगा
(A) 0.4
(B) 0.6
(C) 2.5
(D) 5.0

Answer
2.5
समोत्पाद वक्र का उत्पादन क्रिया में वही स्थान है जो उपभोग क्रिया में निम्नलिखित का है
(A) तटस्थता वक्र
(B) माँग वक्र
(C) उपयोगिता वक्र
(D) सम-सीमान्त वक्र

Answer
तटस्थता वक्र
निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है?
(A) निगम कर
(B) आय कर
(C) धन कर
(D) वन कर

Answer
निगम कर
जब सीमान्त लागत कम हो रही है तो औसत लागत सीमान्त लागत से
(A) कम होती है
(B) अधिक होती है
(C) बराबर होती है
(D) इनमें से सम्बन्धित नही

Answer
अधिक होती है
रेपो दर है
(A) शेयर दलाली दर
(B) अल्पकालिक ब्याज दर
(C) बॉण्ड कटौती दर
(D) विदेशी मुद्रा क्रय व विक्रय कीमतों के मध्य का अन्तराल

Answer
अल्पकालिक ब्याज दर
प्रमुख लागत को किस नाम से जाना जाता है?
(A) परिवर्तनशील लागत
(B) ऊपरी लागत
(C) पूरक लागत
(D) स्थिर लागत
Answer
परिवर्तनशील लागत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top