हरियाणा में कहां पर 600 एकड़ में विस्तृत एक बड़ी मंडी विकसित की गई
(A) गन्नौर(B) पलवल
(C) नारनौल
(D) कालका
हरियाणा में कहां पर नीदरलैंड की तर्ज पर फूलों की मंडी विकसित की जाएगी?
(A) करनाल(B) सिरसा
(C) गुरुग्राम
(D) फरीदाबाद
हरियाणा के किस किसान को इंडोनेशिया में आयोजित सम्मेलन में ग्रासरूट इन्नोवेशन श्रेणी के तहत पुरस्कार दिया गया?
(A) राममेहर सिंह(B) विकास मलिक
(C) विजय शर्मा
(D) ईश्वर सिंह कुंड
आप बाजार में वस्तु की कीमत
(A) उसकी उपयोगिता के बराबर देते हैं।(B) उसकी सीमान्त उपयोगिता के बराबर देते
(C) विक्रेता जो भाव बताता है, वह देते हैं।
(D) आप स्वयं जो देना चाहते हैं, वह देते हैं।
वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी है
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)(B) विश्व बैंक (World Bank)
(C) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(D) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)
यदि कर की दर सभी आय वर्गों के लिए समान हो, तो वह कर होगा
(A) प्रगतिशील(B) प्रतिगामी
(C) आनुपातिक
(D) इनमें से सभी
निम्न में से कौन एक लागतजनित स्फीति का कारण है?
(A) मजदूरी(B) लाभ
(C) आधारभूत वस्तुओं जैसे स्टील, पेट्रोल आदि की कीमतें
(D) मुद्रा की आपूर्ति
बैस्टेबिल ने करारोपण के किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(A) उत्पादकता का सिद्धान्त(B) लोच का सिद्धान्त
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
शुम्पीटर के अनुसार उद्यमकर्ता आर्थिक लाभ इसलिए कमाता है, क्योंकि
(A) वह नव प्रवर्तक होता है।(B) उसके सभी जोखिम बीमा योग्य होते हैं।
(C) अनिश्चितता कम हो गई है।
(D) उसके बहुत से निर्णय अनियमित होते हैं।
क्रय शक्ति समता सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(A) डी. रिकार्डो ने(B) ए. मार्शल ने
(C) जी. कैसल ने
(D) जे. वाइनर ने
हस्तान्तरण भुगतान सीधे प्रभावित करता
(A) जी.डी.पी. को(B) जी.एन.पी. को
(C) एन.एन.पी. को
(D) पी.डी.आई. को
‘मुद्रा-प्रसार की तुलना डाकू से की जानी चाहिए।’ यह कथन किस अर्थशास्त्री का
(A) क्राउथर(B) कीन्स
(C) रॉबर्टसन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
हैक्शचर ओहलिन प्रारूप में, साधन बहुलता को परिभाषित किया गया है
(A) साधनों की भौतिक मात्रा से(B) साधन कीमतों से
(C) दोनों (A) और (B) से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्यापार की शर्ते (Terms of Trade) की आर्थिक अवधारणा का अर्थशास्त्र में योगदान करने का श्रेय है
(A) अमेरिकन अर्थशास्त्री एफ. डब्ल्यू. टॉजिंग(B) अमेरिकन अर्थशास्त्री इरविंग फिशर
(C) क्लासिकल अर्थशास्त्री डेविड रिकार्डो
(D) स्वीडिश अर्थशास्त्री गस्टव कैसल
शिशु उद्योग तर्क की व्याख्या अक्सर निम्न संदर्भ में की जाती है
(A) मूल्य विभेद(B) उत्पाद विविधता
(C) संरक्षण
(D) संसाधन गतिशीलता
‘तरलता जाल’ की अवधारणा किसने विकसित की है?
(A) कीन्स(B) फ्रीडमैन
(C) फिशर
(D) पीगू
यदि एक प्रतीपगमन गुणांक 1 से बड़ा है तो दूसरा प्रतिगमन गुणांक होना चाहिए (जबकि दोनों का गुणनफल 1 से अधिक न हो)
(A) 1 से बड़ा(B) 1 से छोटा परन्तु शून्य से अधिक
(C) 1 के बराबर
(D) शून्य के बराबर
‘उत्पादन’ को इस कार्य के रूप में परिभाषित किया जा सकता है
(A) उपयोगिता का सृजन करना(B) लाभ कमाना
(C) उपयोगिता नष्ट करना
(D) सेवाएँ प्रदान करना
आभास लगान है
(A) फर्म के कुल लाभ के बराबर(B) फर्म के कुल लाभ से कम
(C) कुल परिवर्तनशील लागत पर कुल आय का आधिक्य
(D) कुल लागत पर कुल आय का आधिक्य
भारत के केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन-सा बैंक सम्पादित करता है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) व्यापारिक बैंक
(D) सहकारी बैंक
निम्न में कौन गुणात्मक साख नियन्त्रण की रीति नहीं है?
(A) मार्जिन आवश्यकताओं में परिवर्तन(B) विभेदात्मक ब्याज दरें
(C) नैतिक दबाव
(D) नगद आरक्षित अनुपात में परिवर्तन
जिस रेट पर बैंक रिजर्व बैंक को उधार देते हैं उसे क्या कहते हैं?
(A) बैंक दर(B) विक्रय दर
(C) रिवर्स रेपो रेट
(D) क्रय दर
यदि दीर्घकाल बाह्य मितव्ययिताएँ बाह्य अमितव्ययिताओं से अधिक हों तो, पूर्ण प्रतियोगी उद्योग का पूर्ति वक्र होगा
(A) पूर्णत: लोचदार(B) पूर्णतः बेलोचदार
(C) ऋणात्मक ढ़ाल का
(D) धनात्मक ढ़ाल का
भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुई थी
(A) गोरवाला समिति की संस्तुति पर(B) एल.के. झा की संस्तुति पर
(C) रेड्डी समिति की संस्तुति पर
(D) अशोक मेहता समिति की संस्तुति पर
यदि उपभोग की सीमान्त प्रवृत्ति (MPC) 0.6 है, तो गुणक का मान होगा
(A) 0.4(B) 0.6
(C) 2.5
(D) 5.0
समोत्पाद वक्र का उत्पादन क्रिया में वही स्थान है जो उपभोग क्रिया में निम्नलिखित का है
(A) तटस्थता वक्र(B) माँग वक्र
(C) उपयोगिता वक्र
(D) सम-सीमान्त वक्र
निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है?
(A) निगम कर(B) आय कर
(C) धन कर
(D) वन कर
जब सीमान्त लागत कम हो रही है तो औसत लागत सीमान्त लागत से
(A) कम होती है(B) अधिक होती है
(C) बराबर होती है
(D) इनमें से सम्बन्धित नही
रेपो दर है
(A) शेयर दलाली दर(B) अल्पकालिक ब्याज दर
(C) बॉण्ड कटौती दर
(D) विदेशी मुद्रा क्रय व विक्रय कीमतों के मध्य का अन्तराल
प्रमुख लागत को किस नाम से जाना जाता है?
(A) परिवर्तनशील लागत(B) ऊपरी लागत
(C) पूरक लागत
(D) स्थिर लागत