HTET Level 3 Economics Exam Paper With Answer

सामान्य से विशेष की तर्क की प्रक्रिया निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति में
(A) आगमनात्मक
(B) निगमनात्मक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
निगमनात्मक
इनमें कौन-सा शब्द समूहवाचक नहीं
(A) लोग
(B) गण
(C) वर्ग
(D) घर

Answer
घर
‘म्याऊँ का ठौर पकड़ना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) खतरे में पड़ना
(B) बोलने न देना
(C) आधारहीन रहना
(D) खीझ प्रकट करना

Answer
खतरे में पड़ना
दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द का प्रयोग कीजिए”दूसरों के सुख के लिए अपने सुखों का त्याग”
(A) आत्मोत्सर्ग
(B) आत्मसमर्पण
(C) आदर्शवाद
(D) आक्रान्त

Answer
आत्मोत्सर्ग
निम्न में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) आस्तित्व
(B) अनुशरण
(C) अलोकिक
(D) मस्तिक

Answer
अनुशरण
निम्न में से ‘ओस’ का पर्यायवाची नहीं
(A) नीहार
(B) तुषार
(C) अंशुक
(D) पाला

Answer
अंशुक
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव +
(A) गोमल
(B) हरिद्रा
(C) पर्यक
(D) तीखा

Answer
तीखा
‘दुस्तर’ में कौन-सी संधि है
(A) दीर्घ संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) यण संधि
(D) अयादि संधि

Answer
विसर्ग संधि
निम्न में से शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) अनेकों लोग वहाँ आए हुए थे
(B) वहाँ अनेक लोग आए हुए थे
(C) आए हुए थे वहाँ अनेक लोग
(D) वहाँ आए हुए थे अनेक लोग

Answer
वहाँ अनेक लोग आए हुए थे
दो समानार्थी शब्दों की पुनरुक्ति के बीच में……….विराम चिन्ह का प्रयोग होता है।
(A) अपूर्ण विराम
(B) लोपसूचक
(C) समानता सूचक
(D) योजक चिन्ह

Answer
योजक चिन्ह
‘कोयल’ का शुद्ध वर्तनी विश्लेषण होगा।
(A) क् + ओ + अ + ल् + अ
(B) क् + ओ + य् + अ + अ
(C) क् + ओ + य् + अ + ल् + अ
(D) क् + ओ + य् + ल् + अ

Answer
क् + ओ + य् + अ + ल् + अ
निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए”सूर्योदय से पूर्व दिशा रंजित थी।”
(A) सुशोभित
(B) लालिमायुक्त
(C) आलोकित
(D) मंडित

Answer
आलोकित
‘षडानन’ शब्द का समास विग्रह है।
(A) छः है आनन जिसके
(B) छः आनन का समाहार
(C) छः आनन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
छः आनन का समाहार
निम्न वाक्यों में से निश्चयवाचक वाक्य का चयन कीजिए
(A) वह कहाँ चला गया?
(B) कृपया दरवाजा खोलिए
(C) मैंने सब काम कर लिया है
(D) उसे एक तार दिया जाये

Answer
मैंने सब काम कर लिया है
मैं अपनी कक्षा में बहु भाषिकता को महत्व देती हूँ, इसलिए मैं
(A) भिन्न-भिन्न भाषाओं की पुस्तकों का आदर करती हूँ
(B) बच्चों को कई भाषाओं की कविताओं का गान करवाती हूँ
(C) श्यामपट्ट पर हिन्दी भाषा के शब्दों के अर्थ दो भाषाओं में अवश्य लिखती हूँ
(D) सभी बच्चों को अपनी मातृभाषा में कहने-सुनने की आजादी देती हूँ

Answer
सभी बच्चों को अपनी मातृभाषा में कहने-सुनने की आजादी देती हूँ
ब्याज की दर ज्ञात कीजिए, जिस पर ₹ 100 की राशि 10 वर्ष की अवधि में ₹ 200 हो जाएगी
(A) 10%
(B) 15%
(C) 8%
(D) 17%

Answer
10%
नालंदा और नवादा दो शहर हैं साबिर नालंदा से नवादा तक 30 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से जाता है और वापस प्रारम्भिक बिन्दु पर 70 किमी प्रतिघण्टा से आता है पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत रफ्तार क्या है?
(A) 12 किमी/घंटा
(B) 60 किमी/घंटा
(C) 24 किमी/घंटा
(D) 42 किमी/घंटा

Answer
42 किमी/घंटा
15 मीटर विकर्ण वाले एक वर्गाकार का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 112.5 वर्ग मीटर
(B) 115-2 वर्ग मीटर
(C) 225 वर्ग मीटर
(D) 300 वर्ग मीटर

Answer
112.5 वर्ग मीटर
एक बिजली का उपकरण हर 60 सेकण्ड के बाद बीप (एक आवाज) प्रस्तुत करता है, एक और बिजली उपकरण हर 62 सेकण्ड के बाद बीप प्रस्तुत करता है उन्होंने एक साथ सुबह 10 बजे बीप किया था, तो अगली बार वे कब सबसे पहले एक साथ बीप करेंगे?
(A) 10 : 30 A.M.
(B) 10 : 31 A.M.
(C) 10:59 A.M.
(D) 11 A.M.

Answer
10 : 31 A.M.
एक लड़के को एक संख्या का 12 से गुणा करने के लिए कहा जाता है भूलवश, उसने संख्या को 21 से गुणा किया है एवं सही उत्तर से उसका उत्तर 63 ज्यादा आता है, तो संख्या थी
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 12

Answer
7
एक सेना का सेनापति 36562 सैनिकों के साथ एक पूर्ण वर्ग तैयार करने की इच्छा रखता है, इसकी व्यवस्था के बाद कुछ सैनिक बच गए, तो कितने सैनिक बच गए थे?
(A) 36
(B) 65
(C) 81
(D) 97

Answer
81
24 लड़के और उनके शिक्षक की औसत उम्र 15 वर्ष है यदि शिक्षक की उम्र निकाल दी जाए तो औसत उम्र 1 वर्ष कम हो जाती है, तो शिक्षक की उम्र है
(A) 38 वर्ष
(B) 39 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 41 वर्ष

Answer
39 वर्ष
एक व्यापारी नकद भुगतान पर अंकित मल्य पर 10% छट देता है। तदनसार उसे 17% लाभ प्राप्त करने हेतु अपनी चीजों के अंकित मूल्य, उनके लागत मूल्य से कितना ज्यादा रखने चाहिए?
(A) 33%
(B) 40%
(C) 27%
(D) 30%
Answer
30%
[/su_spoiler]
राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) पंचकुला

Answer
महेन्द्रगढ़
‘चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय’ राज्य के किस नगर में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) फरीदाबाद
(D) सिरसा

Answer
फरीदाबाद
जय भगवान किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) मुक्केबाजी
(B) कुश्ती
(C) निशानेबाजी
(D) हॉकी

Answer
मुक्केबाजी
फरीदाबाद में बडखल झील का निर्माण किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1935 में
(B) 1947 में
(C) 1959 में
(D) 1666 में

Answer
1947 में
पानीपत किस मण्डल के अधीन आता है?
(A) अम्बाला
(B) रोहतक
(C) गुड़गाँव
(D) हिसार

Answer
रोहतक
प्रदेश का कौन-सा स्थान अग्रेयगण की राजधानी था?
(A) रेवाड़ी
(B) सिरसा
(C) हाँसी
(D) अग्रोहा

Answer
अग्रोहा
कौन-सी सदी को हरियाणा में सन्त सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?
(A) पन्द्रहवीं
(B) सोलहवीं
(C) सत्रहवीं
(D) अठारहवीं
Answer
अठारहवीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top