ब्याज के समय अधिमान्य सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं
(A) विक्सेल(B) बावर्क
(C) मार्शल
(D) फिशर
अर्द्धलगान होता है
(A) कुल आय – कुल स्थिर आय(B) कुल आय – कुल परिवर्तनशील लागत
(C) कुल आय – कुल स्थिर लागत
(D) कुल आय – कुल परिवर्तनशील आय
मुद्रा स्फीति से सर्वाधिक हानि होती है
(A) ऋण प्राप्तकर्ता(B) ऋणदाता
(C) किसान
(D) उद्यमी
भारत में अधिकतम संख्या में व्यक्ति कार्यरत
(A) प्राथमिक क्षेत्र में(B) द्वितीयक क्षेत्र में
(C) तृतीयक क्षेत्र में
(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
निम्न में से कौन-सा वक्र सामान्यतः U आकार का नहीं होता?
(A) AVC वक्र(B) AFC वक्र
(C) AV वक्र
(D) MC वक्र
निम्नलिखित में से कौन शुद्ध सार्वजनिक वस्तु की विशेषता नहीं है?
(A) अपवर्जनीयता(B) बाध्यता
(C) निःशुल्कता
(D) गैर-प्रतिस्पर्धात्मकता
एडम स्मिथ तथा रिकार्डो दोनों ने अपने अन्तरराष्ट्रीय व्यापार के सिद्धांत के विश्लेषण में किसको आधार बनाया है?
(A) मुद्रा सिद्धान्त(B) श्रम मूल्य सिद्धान्त
(C) साधन मूल्य सिद्धान्त जिसकी व्याख्या सीमान्त उत्पादकता सिद्धान्त मिलती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
‘तरलता पसन्दगी’ सिद्धान्त किसने दिया?
(A) फिसर(B) मार्शल
(C) विक्सेल
(D) कीन्स
अधिकतम सामाजिक लाभ के सिद्धान्त का प्रतिपादन निम्न में से किस अर्थशास्त्री ने किया है?
(A) ए. सी. पीगू ने(B) ए. मार्शल ने
(C) डॉ. डाल्टन ने
(D) जे. एम. कीन्स ने
“वैल्यू एण्ड कैपिटल’ के लेखक हैं
(A) जे. आर. हिक्स(B) हिगिन्स
(C) जे. बी. क्लर्क
(D) स्टिगलर
माँग की लोच इकाई के बराबर होगी जब सीमान्त आय होगा
(A) धनात्मक(B) शून्य
(C) ऋणात्मक
(D) अनिर्धारणीय
LM वक्र का ढाल होता है
(A) धनात्मक(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) शून्य से अनन्त एक विभिन्न सीमाओं में
निम्नलिखित में से एडम स्मिथ के ‘स्वतन्त्र व्यापार’ के सिद्धान्त का केन्द्र बिन्दु कौन-सा है?
(A) श्रम विभाजन(B) विदेशी सहयोग
(C) माँग एवं पूर्ति की
(D) सरकारी नियन्त्रण का कथन
करापात किसी ऐसे व्यक्ति पर होता है, जो उसको
(A) दूसरों पर नहीं टाल सकता है।(B) दूसरों पर टाल सकता है।
(C) वंचन कर सकता है।
(D) स्थगित कर सकता है।
माना कि 9 व्यक्तियों का औसत वजन 50 किग्रा है, प्रथम 5 व्यक्तियों के वजन का औसत 45 किग्रा. है, जबकि अंतिम 5 व्यक्तियों के वजन का औसत 55 किग्रा. है। तब 5 वें व्यक्ति का वजन होगा
(A) 45.0 किग्रा.(B) 47.5 किग्रा.
(C) 50.0 किग्रा.
(D) 52.5 किग्रा.
अनधिमान वक्र की संकल्पना का प्रतिपादन किया
(A) हिक्स ने(B) सैम्युलसन ने
(C) आर्मस्ट्रॉग ने
(D) बोल्डिंग ने
शुम्पीटर के अनुसार उद्यमकर्ता आर्थिक लाभ इसलिए कमाता है, क्योंकि
(A) वह नव प्रवर्तक होता है।(B) उसके सभी जोखिम बीमायोग्य होते हैं।
(C) अनिश्चितता कम हो गई है।
(D) उसके बहुत से निर्णय अनियमित होते हैं।
इस पोस्ट में आपको HTET Question Paper PDF For Economics In Hindi htet economics solved question paper htet economics question paper 2022 pdf download HTET old question paper for PGT Economics htet economics question paper 2019 htet economics question answer एचटीईटी अर्थशास्त्र प्रश्न पत्र मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड एचटीईटी पीजीटी अर्थशास्त्र पिछला वर्ष प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.