भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत व्यापारिक बैंक है
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(B) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) बैंक ऑफ इंडिया
एक पूर्ण प्रतियोगिता वाली फर्म के सन्तुलन हेतु आवश्यक प्रतिबंध क्या हैं?
(A) सीमान्त आगम = सीमान्त आय(B) सीमान्त लागत वक्र सीमान्त आय वक्र को नीचे से काटे
(C) सीमान्त लागत वक्र सीमान्त आय वक्र को ऊपर से काटे
(D) देश की आंतरिक सुरक्षा व्यय हेतु राजस्व वसूली से
श्रम पूर्ति वक्र समान होता है
(A) पूर्ति वक्र के समान(B) पूर्ति वक्र के विपरीत
(C) एक सीमा तक पूर्ति वक्र जैसा होता है फिर बाएँ मुड़ता है।
(D) एक सीमा तक पूर्ति वक्र जैसा होता है फिर दाएँ मुड़ता है।
मिल्टन फ्रीडमैन की स्थायी आय परिकल्पना के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(A) स्थायी आय में सभी वृद्धियाँ बचत में जाती हैं।(B) स्थायी आय में वृद्धियों का उपभोग हो जाता है।
(C) अस्थायी आय में सभी वृद्धियाँ बचत में जाती हैं।
(D) अस्थायी आय में सभी वृद्धियों का उपभोग हो जाता है।
यूरोपियन यूनियन या यूरोपियन साझा बाजार की स्थापना हुई थी
(A) 1947 में(B) 1957 में
(C) 1967 में
(D) 1999 में
सही कथन चुनिए
(A) GNP < GNI < GNE(B) GNP = GNI = GNE
(C) GNP = GNI > GNE
(D) GNP > GNI > GNE
माँग को इस रूप में परिभाषित किया जा सकता है
(A) क्रय की इच्छा(B) क्रय की तत्परता
(C) क्रय की सामर्थ्य
(D) पर्याप्त क्रय शक्ति के साथ क्रय की इच्छा एवं तत्परता
मोटर वाहनों से जिस खतरनाक गैस के उत्सर्जन के कारण वायु प्रदूषण होता है, वह गैस है
(A) कार्बन मोनो-ऑक्साइड(B) मीथेन
(C) कार्बन-डाईऑक्साइड
(D) ओजोन
यदि निर्यातों व आयातों की माँग की लोच इकाई के बराबर हो तब अवमूल्यन से
(A) भुगतान शेष अनुकूल हो जायेगा(B) भुगतान शेष प्रतिकूल हो जायेगा
(C) भुगतान शेष अप्रभावित रहेगा
(D) निश्चयात्मक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता
अपूर्ण प्रतियोगिता में मजदूरी की दर निर्धारण में
(A) ARP > AW(B) AW = MW
(C) MW > AW
(D) उपरोक्त सभी ठीक हैं
जे. एम. कीन्स का रोजगार का सिद्धान्त एक ……
(A) दीर्घकालीन विश्लेषण(B) अति दीर्घकालीन विश्लेषण
(C) अल्पकालीन विश्लेषण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
जब माँग वक्र x-अक्ष के समानान्तर एक सीधी रेखा के रूप में होता है, तो यह बताता है कि माँग की लोच
(A) शून्य है(B) इकाई से कम है।
(C) इकाई से अधिक है।
(D) अनन्त है।
IMF का प्रमुख कार्य है
(A) दुर्लभ मुद्रा की राशनिंग करना(B) देशों को पुन:य की सुविधा देना
(C) प्राविधिक सहायता देना
(D) उपर्युक्त सभी
निम्न में से कौन-सा नियम फिण्डले शिराज के सार्वजनिक व्यय के नियमों के अंतर्गत नहीं आता?
(A) मितव्ययिता का नियम(B) लाभ का नियम
(C) समन्वय का नियम
(D) आधिक्य का नियम
फिशर के समीकरण में कीमत-स्तर एक
(A) सक्रिय घटक है।(B) निष्क्रिय घटक है।
(C) अपरिवर्तनीय घटक है।
(D) उपर्युक्त सभी
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के प्रतिष्ठित सिद्धान्त के अनुसार दो देश व्यापार इसलिए करते हैं कि
(A) परिवहन लागत महत्वपूर्ण है।(B) समाज को श्रेष्ठ वस्तुएँ उपभोग के लिए प्राप्त होती हैं।
(C) देश प्रशुल्क लगाते हैं।
(D) उत्पादन की दशाएँ भिन्न हैं।
पैरेटो अनुकूलतम लागू होता है
(A) उपभोग के क्षेत्र में(B) उत्पादन के क्षेत्र में
(C) एक व्यक्ति द्वारा दो साधनों के वितरण के मध्य
(D) सभी में
‘माइक्रोफाइनेंस डेवलपमेंट एण्ड इक्विटी फंड’ बना रहा है
(A) NAMARD(B) IDBI
(C) ADB
(D) IDA
भारत की राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है?
(A) प्राथमिक(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) तीनों का योगदान समान है
अपने लगान सिद्धान्त में रिकार्डो ने भूमि की हस्तान्तरण आय को माना है
(A) बहुत अधिक(B) बहुत कम
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
गैट के अस्तित्व की समाप्ति की तिथि है
(A) 30 सितम्बर, 1994(B) 15 अप्रैल, 1995
(C) 12 दिसम्बर, 1995
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उपभोग प्रवृत्ति में वृद्धि से सम्बन्धित उपाय नहीं है
(A) भूमि का समाजीकरण(B) वृद्धावस्था पेंशन
(C) मजदूरी नीति में सुधार
(D) प्रतिगामी कर
आंशिक सन्तुलन दृष्टिकोण को कहते हैं
(A) माल्थसियन दृष्टिकोण(B) मार्शलियन दृष्टिकोण
(C) लियोन वालसन दृष्टिकोण
(D) स्टिगलर दृष्टिकोण
पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति में एक फर्म को अल्पकाल में क्या प्राप्त हो सकता है?
(A) सामान्य लाभ(B) असामान्य लाभ
(C) न्यूनतम हानि
(D) उपरोक्त सभी
भुगतान शेष को परिभाषित किया जाता है कि यह एक देश की निश्चित अवधि में शेष संसार से होने वाले व्यवहारों का एक संक्षिप्त ब्यौरा है। यहाँ पर भुगतान शेष का तात्पर्य है
(A) केवल चालू खाते से(B) केवल पूँजी खाते से
(C) केवल सरकारी आरक्षित खाते से
(D) उपरोक्त तीनों से