एक कक्षा में गणित की परीक्षा में लड़कियों द्वारा प्राप्त औसत अंक 80% और लड़कों का 60% है, तर्क युक्त निष्कर्ष है
(A) सभी लड़कियाँ लड़को से ज्यादा बुद्धिमान है(B) सभी लड़के गणित में लड़कियों से कमजोर है
(C) कुछ लड़कियाँ गणित में लड़कों से बेहतर जानकारी रखती हैं?
(D) इनमें से कोई नहीं
40 बच्चों की एक कक्षा में राम का ऊपर से 8वाँ स्थान है विनय, राम से 9 स्थान नीचे है विनय का नीचे से कौन सा स्थान
(A) 23 वाँ(B) 24 वाँ
(C) 25 वाँ
(D) 26 वाँ
चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मन्दिर कौन-सा है?
(A) शीतला मन्दिर(B) मनसा देवी मन्दिर
(C) दुर्गा मन्दिर
(D) काली मन्दिर
जींद जिले में साइकिल बनाने के अतिरिक्त अन्य किस चीज का कारखाना स्थित है?
(A) बर्तन बनाने का कारखाना(B) कपड़ों का कारखाना
(C) चीनी बनाने का कारखाना
(D) चमड़े के जूते बनाने का कारखाना
क्रान्ति का बिगुल हरियाणा में सर्वप्रथम कहाँ बजा था?
(A) रेवाड़ी(B) झज्जर
(C) अम्बाला छावनी
(D) हिसार
अम्बाला छावनी में विद्रोही सैनिकों की योजना का भेद किस गद्दार सैनिक ने अंग्रेजों को दिया था?
(A) रिसाल सिंह(B) श्याम सिंह
(C) रामपाल
(D) धर्मपाल
पंजाब उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे
(A) सर शादीलाल(B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
(C) बलदेव सिंह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
पानीपत किस मण्डल के अधीन आता है
(A) अम्बाला(B) रोहतक
(C) गुड़गाँव
(D) हिसार
प्रदेश का कौन-सा स्थान अग्रेयगण की राजधानी था?
(A) रेवाड़ी(B) सिरसा
(C) हाँसी
(D) अग्रोहा
हरियाणा के किस जिले में करीब 100 एकड़ में फार्मा पार्क का निर्माण किया जाएगा?
(A) हिसार(B) सोनीपत
(C) करनाल
(D) फतेहाबाद
हरियाणा सरकार ने किस बांध के लिए समझौता करने की सहमति प्रदान कही है?
(A) भाखड़ा बांध(B) इदिरा गांधी बांध
(C) किशाऊ और रेणुका बांध
(D) सुई बांध
हरियाणा मे किस नाम से आतंकवाद निरोधक बल का गठन किया जाएगा
(A) ढाल(B) शान्ति
(C) कवच
(D) ब्राह्यस्त्र
यदि आय में 5,000 करोड़ की वृद्धि से बचत में 500 करोड़ र की वृद्धि हो जाए तो सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति होगी?
(A) 10 प्रतिशत(B) 20 प्रतिशत
(C) 90 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
रिकार्डो के लगान सिद्धान्त के अनुसार लगान की उत्पत्ति का कारण है
(A) भूमि की उर्वरता(B) भूमि की कमी
(C) भूमि की उर्वरता के बीच अन्तर
(D) भूमि की आपूर्ति की स्थिरता
निम्न में से कौन सही नहीं है?
(A) यदि MC वक्र AC वक्र से नीचे हो, तब AC वक्र अनिवार्यतः आरोही होगा।(B) MC वक्र और AC वक्र एक-दूसरे को न्यूनतम औसत लागत पर काटते हैं।
(C) MC वक्र और AC वक्र एक-दूसरे को अधिकतम औसत लागत बिन्दु पर स्पर्श करते हैं।
(D) उपरोक्त सभी
किस केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप में श्रेणी के सभी पद सम्मिलित नहीं होते हैं।
(A) समान्तर माध्य(B) गुणोत्तर माध्य
(C) हरात्मक माध्य
(D) भूयिष्ठिक
एक उपभोक्ता के रूप में आप
(A) ज्यादा से ज्यादा वस्तुएँ खरीदेंगे(B) उत्पादन लागतें कम करेंगे
(C) अधिक से अधिक वस्तुएँ बनायेंगे
(D) उपयोगिता को अधिकतम करेंगे
तरलता जाल की स्थिति में मुद्रा माँग वक्र होता है
(A) सापेक्षतः लोचदार(B) सापेक्षतः बेलोचदार
(C) पूर्णतया लोचदार
(D) आयताकार अतिपरवलय
भारत में कृषि-कराधान के कठिन होने का कारण है
(A) जोतों की बिखरी हुई प्रकृति(B) उत्पादन में मौसमीपन
(C) विश्व में कहीं भी कृषि पर कर नहीं होना
(D) कर संग्रहण में बढ़ता हुआ उपरिव्यय और राजनैतिक इच्छा शक्ति में कमी अर्थशास्त्र
व्यापार की दिशा को निर्धारित करने वाला तत्त्व है
(A) तुलनात्मक लाभ(B) निरपेक्ष लाभ
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) विनिमय दर
विश्व बैंक समूह में कितने अंतर्राष्ट्रीय संगठन सम्मिलित हैं?
(A) चार(B) पांच
(C) छः
(D) सात
“पैसे की कमी जनता के लिए उतनी भयानक नहीं है जितनी कार्य की कमी।” यह कथन किसका है?
(A) सरदार पटेल(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) विनोबा भावे
पैरेटो के विश्लेषण में नैतिक मापदण्ड
(A) उपस्थित है।(B) अनुपस्थित है।
(C) गौण है।
(D) उपर्युक्त सभी
एक फर्म का सन्तुलन सामान्यतया परिवर्तनशील अनुपात के नियम के किस चरण में होता है?
(A) प्रथम(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
शून्य-आधारित बजट बनाने का प्रमुख गुण
(A) कर दायित्व घटता है।(B) लाभ बढ़ता है।
(C) घाटे की वित्त व्यवस्था शून्य होती है।
(D) व्यय विवेकपूर्ण होता है।