HTET Arthashastra Previous Paper 2021

निम्नलिखित में से कौन प्रो. शिराज के करारोपण के नियमों में सम्मिलित नहीं है?
(A) अधिम्य
(B) लोच
(C) मितव्ययिता
(D) अनुमोदन

Answer
अनुमोदन
दो पूर्ण प्रतिस्थापना वस्तुओं की आड़ी लोच क्या होगी?
(A) बहुत ऊँची
(B) बहुत कम
(C) कम
(D) अनन्त

Answer
अनन्त
शब्द ‘संभाव्य आश्चर्य’ किस सिद्धान्त से सम्बद्ध है?
(A) लगान सिद्धान्त
(B) ब्याज सिद्धान्त
(C) मजदूरी सिद्धान्त
(D) लाभ सिद्धान्त

Answer
लाभ सिद्धान्त
निम्नलिखित चरों के युग्म में से कौन-सा युग्म एक त्वरक के मध्य संबंध को व्यक्त करता है?
(A) उपभोग तथा कीमत
(B) उपभोग तथा आय
(C) बचत तथा आय
(D) आय तथा ब्याज-दर

Answer
उपभोग तथा आय
ग्रामीण निर्धनता को दूर करने वाला मुख्य कार्यक्रम है
(A) I.R.D.P.
(B) N.R.E.P.
(C) R.L.E.G.P.
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
यदि दो साधन पूर्णतः स्थानापन्न हो तो उनके बीच प्रतिस्थापन की लोच होगी
(A) ऋणात्मक
(B) अनन्त
(C) धनात्मक
(D) इकाई

Answer
अनन्त
एक रैखिक माँग वक्र के लिए कीमत की सापेक्ष माँग की लोच माँग वक्र के प्रत्येक बिन्दु पर
(A) स्थिर रहती है।
(B) परिवर्तित होती है।
(C) परिवर्तित होती है किन्तु यह परिवर्तन शून्य तथा इकाई के मध्य होता है।
(D) परिवर्तित होती है किन्तु यह परिवर्तन शून्य तथा अनन्त के मध्य होता है।

Answer
परिवर्तित होती है किन्तु यह परिवर्तन शून्य तथा अनन्त के मध्य होता है।
तरलता जाल की स्थिति में ब्याज की दर होती है
(A) शून्य
(B) न्यूनतम
(C) अधिकतम
(D) उपरोक्त सभी

Answer
न्यूनतम
पूरक वस्तुओं के लिए माँग की तिर्यक लोच होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) अनन्त

Answer
ऋणात्मक
निम्न कर में प्राप्त आय राज्यों में नहीं बांटी जाती है
(A) संघीय उत्पादन शुल्क
(B) आय कर
(C) सम्पत्ति कर
(D) निगम कर

Answer
निगम कर
निम्न पंचवर्षीय योजना में विकास दर अधिकतम रही है
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) पाँचवीं
(D) सातवीं

Answer
सातवीं
वैधानिक तरलता अनुपात में वृद्धि का परिणाम होता है
(A) बैंकों के पास कम नकदी
(B) सरकार को अधिक संसाधनों की प्राप्ति
(C) बैंकों की लाभदायकता में कमी
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
CRISIL का पूरा रूप है
(A) क्रेडिट रेटिंग इन्फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड
(B) क्रेडिट रैंकिंग इन्फॉर्मेशन फॉर सेलेक्टिव इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
(C) क्रेडिट रेटिंग इन्स्ट्रमेन्ट फॉर सर्विसेज इन लिमिटेड कम्पनीज
(D) क्रेडिट रेटिंग इन्स्ट्रमेन्ट फॉर स्ट्रैटीजिक इण्डस्ट्रीज ऑफ लिमिटेड कम्पनीज

Answer
क्रेडिट रेटिंग इन्फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड
भारतीय रुपये की विनिमय दर आजकल किस प्रकार निर्धारित होती है?
(A) यह सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है और निश्चित रहती है, जबकि बाजार में निर्धारित दर में परिवर्तन होते रहते हैं।
(B) यह बाजार में निर्धारित होती है और बाजार की परिस्थितियों के अनुसार बदलने के लिए स्वतंत्र होती है।
(C) यह बाजार में निर्धारित होती है, परन्तु रिजर्व बैंक बाजार में हस्तक्षेप करता है, जब बाजार दर में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव की संभावना होती है। यह ऐसा वास्तव में होता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
यह बाजार में निर्धारित होती है, परन्तु रिजर्व बैंक बाजार में हस्तक्षेप करता है, जब बाजार दर में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव की संभावना होती है। यह ऐसा वास्तव में होता है।
निम्न में से कौन भारत में प्रशासनिक कीमत कही जाएगी?
(A) सीमेंट की कीमत
(B) इस्पात की कीमत
(C) दूध की कीमत
(D) पेट्रोल की कीमत

Answer
पेट्रोल की कीमत
यदि अर्थव्यवस्था में इस वर्ष 8 प्रतिशत स्फीति आँकी जाये तो इसका अर्थ होगा कि
(A) उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है।
(B) मुद्रा की क्रय शक्ति में 8 प्रतिशत की कमी आयी है।
(C) सकल राष्ट्रीय आय में 8 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है।
(D) विदेशी व्यापार में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Answer
उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है।
व्यापारिक बैंक मुख्य रूप से निवेश करता है
(A) सरकारी प्रतिभूतियों में
(B) जीवन बीमा पॉलिसियों में
(C) कोषागार बिलों में
(D) इक्विटी शेयरों में

Answer
सरकारी प्रतिभूतियों में
विनिमय दर को ऊँचा रखने (टांकने) का अर्थ है
(A) मुद्रा का अवमूल्यन
(B) विमुद्रीकरण
(C) मुद्रा का अधिमूल्य
(D) निर्यात बढ़ाना

Answer
मुद्रा का अधिमूल्य
किसी देश का व्यापार सन्तुलन प्रतिकूल होता है जब उनके
(A) निर्यात से आयात कम होता हो।
(B) निर्यातों से आयात अधिक हो।
(C) निर्यात और आयात स्थिर हो।
(D) निर्यात आयात के बराबर हो।

Answer
निर्यातों से आयात अधिक हो।
नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी?
(A) मई, 1982
(B) जून, 1982
(C) जुलाई, 1982
(D) अगस्त, 1982

Answer
जुलाई, 1982
आठवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई
(A) कृषि क्षेत्र
(B) उद्योग
(C) मानव संसाधन विकास
(D) गरीबी निवारण

Answer
मानव संसाधन विकास
अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार मिला
(A) 1996 में
(B) 1997 में
(C) 1998 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
1998 में
भुगतान असन्तुलन को दूर करने के लिए किया जाना चाहिए
(A) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(B) राष्ट्रीय आय में कमी
(C) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि
(D) सरकारी आय में वृद्धि

Answer
राष्ट्रीय आय में कमी
जब दो वस्तुएँ पूर्ण प्रतिस्थानापन्न होती हैं, तो तटस्थता वक्र
(A) मूल बिन्दु के उन्नतोदर होता है।
(B) एक बिन्दु के नतोदर होता है।
(C) एक सीधी रेखा होती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Answer
एक सीधी रेखा होती है।
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) उपभोक्ता के अतिरेक की मात्रा सामाजिक कल्याण की अवस्था को दिखाती है।
(B) उपभोक्ता अतिरेक व्यापार के लाभों के कुल योग का मापक होता है।
(C) किसी अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता अतिरेक वस्तुओं की कीमत से स्वतंत्र होता है।
(D) बाजार माँग वक्र क्षैतिज होने की स्थिति में उपभोक्ता अतिरेक नहीं होता है।
Answer
किसी अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता अतिरेक वस्तुओं की कीमत से स्वतंत्र होता है।

इस पोस्ट में आपको htet economics question paper 2019 htet pgt hindi old question paper PGT Economics previous Papers with answer HTET Economics frequently asked questions Htet अर्थशास्त्र पिछला पेपर Economics previous year question Paper हरियाणा टीईटी अर्थशास्त्र पेपर HTET Economics Paper HTET Economics Old Paper With Answer HTET Economics exam paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top