HTET Arthashastra Previous Paper 2021

निम्नलिखित वर्गीकरण में क्षितीय योजना काल से संशोधित गाडगिल सूत्र का प्रयोग किस वर्ग में होता है?
(A) राज्य की योजनाओं को केन्द्रीय सहायता आबंटन करने हेतु
(B) राज्यों के अनुदान निर्धारण हेतु
(C) राज्यों के मध्य कर इतर आय के निर्धारण हेतु
(D) राज्यों में केन्द्रीय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के आबंटन हेतु

Answer
राज्य की योजनाओं को केन्द्रीय सहायता आबंटन करने हेतु
आय की असमानता दूर करने में कौन-सा क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(A) बड़े उद्योग
(B) निजी क्षेत्र
(C) मध्यम उद्योग
(D) लघु एवं कुटीर उद्योग

Answer
लघु एवं कुटीर उद्योग
निम्नलिखित में से किस कर को प्रत्यक्ष कर नहीं कहा जा सकता है?
(A) आय कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) उपहार कर
(D) उत्पाद कर

Answer
उत्पाद कर
निम्नलिखित में से कौन-सी मदें भुगतान शेष खाते में व्यापार की अदृश्य मदें हैं?
(1) विदेश से प्राप्त लाभांश
(2) विदेशी पर्यटकों से प्राप्त आय
(3) विदेशियों को बीमा सेवाओं का विक्रय
(4) विदेशियों को परिसम्पत्तियों का विक्रय
सही उत्तर चुनिए
(A) (2) एवं (3)
(B) (1), (2), एवं (3)
(C) उपर्युक्त सभी
(D) (1), (2) एवं (4)

Answer
उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित वर्गीकरण में से मनोरंजन कर का संबंध स्पष्ट कीजिए
(A) केन्द्र सरकार का प्रत्यक्ष आय स्रोत
(B) केन्द्र सरकार का अप्रत्यक्ष आय स्रोत
(C) राज्य सरकार का प्रत्यक्ष आय स्रोत
(D) राज्य सरकार का अप्रत्यक्ष आय स्रोत

Answer
राज्य सरकार का अप्रत्यक्ष आय स्रोत
प्रथम वित्त आयोग का गठन किया गया-
(A) वर्ष 1951 में
(B) वर्ष 1952 में
(C) वर्ष 1954 में
(D) वर्ष 1950 में

Answer
वर्ष 1952 में
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष अपने सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है
(A) दीर्घकालीन निवेश के लिए
(B) भारी उद्योगों की स्थापना के लिए
(C) भुगतान संतुलन के घाटे को कम करने के लिए
(D) देश में आधारभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए

Answer
भुगतान संतुलन के घाटे को कम करने के लिए
किस क्षेत्र का योगदान घरेलू बचत में सर्वाधिक है। भारत के संदर्भ में निम्नलिखित में से बताइए
(A) सरकारी क्षेत्र
(B) निगम क्षेत्र
(C) घरेलू क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
घरेलू क्षेत्र
दो उदासीन वक्र (Ic1 और Ic2) एक दूसरे को नहीं काट सकते क्योंकि
(A) Ic1 मूल बिन्दु से नतोदर होता है।
(B) Ic2 मूल बिन्दु से नतोदर होता है।
(C) Ic1 और Ic2 सन्तोष के विभित्र स्तरों को व्यक्त करते हैं।
(D) Ic1 और Ic2 सामानान्तर नहीं होते हैं।

Answer
Ic1 और Ic2 सन्तोष के विभित्र स्तरों को व्यक्त करते हैं।
निम्नलिखित में से कौन एक कथन सही है?
(A) डब्ल्यू.टी.ओ. राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अग है।
(B) डब्ल्यू.टी.ओ. संयुक्त राष्ट्र का अंग है।
(C) डब्ल्यू.टी.ओ. एक अमेरिकी व्यापार संगठन है।
(D) डब्ल्यू.टी.ओ. एक संगठन है जिसे गैट के सदस्यों ने बनाया था।

Answer
डब्ल्यू.टी.ओ. एक संगठन है जिसे गैट के सदस्यों ने बनाया था।
साम्य फर्म की अवधारणा किसने दी
(A) पीगू
(B) मार्शल
(C) रिकॉर्डो
(D) जे.एस. मिल

Answer
पीगू
निम्न कोटि की वस्तु के लिए आय उपभोग वक्र की ढ़ाल हमेशा
(A) दायीं ओर ऊपर उठती हुई होती है।
(B) पीछे की तरफ मुड़ती है।
(C) बायीं ओर नीचे गिरती हुई होती है।
(D) क्षैतिज होती है।

Answer
पीछे की तरफ मुड़ती है।
हीनार्थ-प्रबंधन की नीति की इसलिए आलोचना की जाती है, क्योंकि इससे निम्नलिखित में से एक कारक अधिकतम प्रभावित होता है
(A) सरकार धीरे-धीरे दिवालिया हो जाती
(B) पश्चिम की उपभोक्तावादी संस्कृति बढ़ जाती है।
(C) समग्र माँग गिरती है।
(D) मद्रास्फीति को बढावा मिलता है।

Answer
मद्रास्फीति को बढावा मिलता है।
प्रो. पी.टी. बावर के अनुसार आर्थिक विकास का प्रमुख सूचक है
(A) ऊँची प्रति व्यक्ति आय
(B) तेजी से बढ़ती जनसंख्या
(C) तेजी से बढ़ती कीमतें
(D) तेजी से बढ़ती बेरोजगारी

Answer
ऊँची प्रति व्यक्ति आय
लाभ का पारितोषिक है
(A) भौतिक श्रम का
(B) मानसिक श्रम का
(C) पूँजी का
(D) अनिश्चितता वहन करने का

Answer
अनिश्चितता वहन करने का
“एक देश गरीब है, क्योंकि वह गरीब है,” शब्द हैं
(A) नर्से का
(B) हिक्स का
(C) रोस्टोव का
(D) रिकॉर्डो का

Answer
नर्से का
प्रतिगामी करारोपण कार्य करने की क्षमता पर ……..प्रभाव डालता है
(A) अनुकूल
(B) प्रतिकूल
(C) तटस्थ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रतिकूल
डॉमर के आर्थिक विकास की मान्यताएँ
(A) पूर्ण रोजगार
(B) सरकारी हस्तक्षेप का अभाव
(C) समायोजन में अन्तराल का अभाव
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
निम्न में से विश्व अर्थव्यवस्था का तृतीय स्तम्भ किसे कहते हैं?
(A) विश्व बैंक
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) यूनेस्को

Answer
विश्व व्यापार संगठन
यदि बचत की सीमान्त प्रवृत्ति 0.125 हो, तो निवेश गुणक का मान होगा
(A) 1.25
(B) 1.143
(C) 8
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
8
एक एकाधिकारी निर्धारित कर सकता है
(A) कीमत तथा उत्पादन दोनों
(B) कीमत अथवा उत्पादन
(C) न कीमत, न उत्पादन
(D) उपभोक्ताओं की रुचियाँ

Answer
कीमत अथवा उत्पादन
विकुंचित माँग की धारणा को किसने विकसित किया था?
(A) चैम्बरलेन
(B) पी. स्वीजी
(C) सेम्युलसन
(D) मार्शल

Answer
पी. स्वीजी
राजकोषीय नीति का तात्पर्य है
(A) खुले बाजार की क्रिया
(B) आरक्षित अनुपात में परिवर्तन
(C) विदेशों से ऋण लेना
(D) करारोपण और सरकारी व्यय

Answer
करारोपण और सरकारी व्यय
वैगनर की परिकल्पना संबंधित है
(A) सार्वजनिक आय से
(B) सार्वजनिक व्यय से
(C) मुद्रा की पूर्ति से
(D) सार्वजनिक ऋण से

Answer
सार्वजनिक व्यय से
बाजार कीमत है
(A) अल्पकालीन सन्तुलन कीमत
(B) दीर्घकालीन सन्तुलन कीमत
(C) स्वतन्त्र बाजार में औसत कीमत
(D) सभी बाजारों की औसत कीमत
Answer
अल्पकालीन सन्तुलन कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top