निम्नलिखित वर्गीकरण में क्षितीय योजना काल से संशोधित गाडगिल सूत्र का प्रयोग किस वर्ग में होता है?
(A) राज्य की योजनाओं को केन्द्रीय सहायता आबंटन करने हेतु(B) राज्यों के अनुदान निर्धारण हेतु
(C) राज्यों के मध्य कर इतर आय के निर्धारण हेतु
(D) राज्यों में केन्द्रीय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के आबंटन हेतु
आय की असमानता दूर करने में कौन-सा क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(A) बड़े उद्योग(B) निजी क्षेत्र
(C) मध्यम उद्योग
(D) लघु एवं कुटीर उद्योग
निम्नलिखित में से किस कर को प्रत्यक्ष कर नहीं कहा जा सकता है?
(A) आय कर(B) सम्पत्ति कर
(C) उपहार कर
(D) उत्पाद कर
निम्नलिखित में से कौन-सी मदें भुगतान शेष खाते में व्यापार की अदृश्य मदें हैं?
(1) विदेश से प्राप्त लाभांश
(2) विदेशी पर्यटकों से प्राप्त आय
(3) विदेशियों को बीमा सेवाओं का विक्रय
(4) विदेशियों को परिसम्पत्तियों का विक्रय
सही उत्तर चुनिए
(A) (2) एवं (3)(1) विदेश से प्राप्त लाभांश
(2) विदेशी पर्यटकों से प्राप्त आय
(3) विदेशियों को बीमा सेवाओं का विक्रय
(4) विदेशियों को परिसम्पत्तियों का विक्रय
सही उत्तर चुनिए
(B) (1), (2), एवं (3)
(C) उपर्युक्त सभी
(D) (1), (2) एवं (4)
निम्नलिखित वर्गीकरण में से मनोरंजन कर का संबंध स्पष्ट कीजिए
(A) केन्द्र सरकार का प्रत्यक्ष आय स्रोत(B) केन्द्र सरकार का अप्रत्यक्ष आय स्रोत
(C) राज्य सरकार का प्रत्यक्ष आय स्रोत
(D) राज्य सरकार का अप्रत्यक्ष आय स्रोत
प्रथम वित्त आयोग का गठन किया गया-
(A) वर्ष 1951 में(B) वर्ष 1952 में
(C) वर्ष 1954 में
(D) वर्ष 1950 में
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष अपने सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है
(A) दीर्घकालीन निवेश के लिए(B) भारी उद्योगों की स्थापना के लिए
(C) भुगतान संतुलन के घाटे को कम करने के लिए
(D) देश में आधारभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए
किस क्षेत्र का योगदान घरेलू बचत में सर्वाधिक है। भारत के संदर्भ में निम्नलिखित में से बताइए
(A) सरकारी क्षेत्र(B) निगम क्षेत्र
(C) घरेलू क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
दो उदासीन वक्र (Ic1 और Ic2) एक दूसरे को नहीं काट सकते क्योंकि
(A) Ic1 मूल बिन्दु से नतोदर होता है।(B) Ic2 मूल बिन्दु से नतोदर होता है।
(C) Ic1 और Ic2 सन्तोष के विभित्र स्तरों को व्यक्त करते हैं।
(D) Ic1 और Ic2 सामानान्तर नहीं होते हैं।
निम्नलिखित में से कौन एक कथन सही है?
(A) डब्ल्यू.टी.ओ. राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अग है।(B) डब्ल्यू.टी.ओ. संयुक्त राष्ट्र का अंग है।
(C) डब्ल्यू.टी.ओ. एक अमेरिकी व्यापार संगठन है।
(D) डब्ल्यू.टी.ओ. एक संगठन है जिसे गैट के सदस्यों ने बनाया था।
साम्य फर्म की अवधारणा किसने दी
(A) पीगू(B) मार्शल
(C) रिकॉर्डो
(D) जे.एस. मिल
निम्न कोटि की वस्तु के लिए आय उपभोग वक्र की ढ़ाल हमेशा
(A) दायीं ओर ऊपर उठती हुई होती है।(B) पीछे की तरफ मुड़ती है।
(C) बायीं ओर नीचे गिरती हुई होती है।
(D) क्षैतिज होती है।
हीनार्थ-प्रबंधन की नीति की इसलिए आलोचना की जाती है, क्योंकि इससे निम्नलिखित में से एक कारक अधिकतम प्रभावित होता है
(A) सरकार धीरे-धीरे दिवालिया हो जाती(B) पश्चिम की उपभोक्तावादी संस्कृति बढ़ जाती है।
(C) समग्र माँग गिरती है।
(D) मद्रास्फीति को बढावा मिलता है।
प्रो. पी.टी. बावर के अनुसार आर्थिक विकास का प्रमुख सूचक है
(A) ऊँची प्रति व्यक्ति आय(B) तेजी से बढ़ती जनसंख्या
(C) तेजी से बढ़ती कीमतें
(D) तेजी से बढ़ती बेरोजगारी
लाभ का पारितोषिक है
(A) भौतिक श्रम का(B) मानसिक श्रम का
(C) पूँजी का
(D) अनिश्चितता वहन करने का
“एक देश गरीब है, क्योंकि वह गरीब है,” शब्द हैं
(A) नर्से का(B) हिक्स का
(C) रोस्टोव का
(D) रिकॉर्डो का
प्रतिगामी करारोपण कार्य करने की क्षमता पर ……..प्रभाव डालता है
(A) अनुकूल(B) प्रतिकूल
(C) तटस्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
डॉमर के आर्थिक विकास की मान्यताएँ
(A) पूर्ण रोजगार(B) सरकारी हस्तक्षेप का अभाव
(C) समायोजन में अन्तराल का अभाव
(D) उपर्युक्त सभी
निम्न में से विश्व अर्थव्यवस्था का तृतीय स्तम्भ किसे कहते हैं?
(A) विश्व बैंक(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) यूनेस्को
यदि बचत की सीमान्त प्रवृत्ति 0.125 हो, तो निवेश गुणक का मान होगा
(A) 1.25(B) 1.143
(C) 8
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
एक एकाधिकारी निर्धारित कर सकता है
(A) कीमत तथा उत्पादन दोनों(B) कीमत अथवा उत्पादन
(C) न कीमत, न उत्पादन
(D) उपभोक्ताओं की रुचियाँ
विकुंचित माँग की धारणा को किसने विकसित किया था?
(A) चैम्बरलेन(B) पी. स्वीजी
(C) सेम्युलसन
(D) मार्शल
राजकोषीय नीति का तात्पर्य है
(A) खुले बाजार की क्रिया(B) आरक्षित अनुपात में परिवर्तन
(C) विदेशों से ऋण लेना
(D) करारोपण और सरकारी व्यय
वैगनर की परिकल्पना संबंधित है
(A) सार्वजनिक आय से(B) सार्वजनिक व्यय से
(C) मुद्रा की पूर्ति से
(D) सार्वजनिक ऋण से
बाजार कीमत है
(A) अल्पकालीन सन्तुलन कीमत(B) दीर्घकालीन सन्तुलन कीमत
(C) स्वतन्त्र बाजार में औसत कीमत
(D) सभी बाजारों की औसत कीमत