एक व्यापारी ने अपनी लागत कीमत पर 40% लाभ जोड़ने के बाद अपनी वस्तुओं की विक्रय कीमत ₹700 निर्धारित की क्योंकि कीमत के इस स्तर पर बिक्री बहुत कम थी। अतः उसने 10% लाभ पर विक्रय कीमत तय करने का निर्णय लिया। नई विक्रय कीमत ज्ञात कीजिए
(A) ₹ 450(B) ₹ 490
(C) ₹ 500
(D) ₹ 550
हर्ष ने ₹ 27.50 में एक पस्तक को बेचते हुए 10% का लाभ प्राप्त किया यदि वह इसे ₹ 25.75 में बेचता तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ या नुकसान होता?
(A) 2% लाभ(B) 3% लाभ
(C) 2% नुकसान
(D) 3% नुकसान
दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या को चुनिए17 : 19 : : 107 : ………. ?
(A) 109(B) 190
(C) 901
(D) 910
एक स्त्री की ओर संकेत करते हुए मलार ने कहा कि “उसकी एकमात्र बहन मेरी पुत्री की माँ की माँ है।” मलार का उस स्त्री से क्या सम्बन्ध है?
(A) नानी(B) सास
(C) बहन
(D) मौसी
निम्नांकित अंकमालाओं में एक पद गलत है। गलत पद ज्ञात कीजिए। 10,41,94,1624,2516,3625,4936
(A) 1624(B) 2516
(C) 3625
(D) 4936
निम्नलिखित अंकमाला में एक अंक लुप्त है। आपको इस अंकमाला के पैटर्न को समझना और फिर लुप्त अंक को लिखना 5, 7, 11, 19, 35, 67, ……… 259
(A) 64(B) 131
(C) 135
(D) 32
एक निश्चित कोड में, GIGANTIC को GIGTANCI के रूप में लिखा जाता है तो उसी कोड में MIRACLES को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) MIRLCAES(B) MIRLACSE
(C) RIMCALSE
(D) RIMLCASE
रहीम ने बिन्दु ‘X’ से चलना शुरू किया था और सीधा 5 किलोमीटर पश्चिम चला था, फिर वह बाएँ मुड़ा था और सीधा 2 किलोमीटर चला था और फिर दोबारा बाएँ मुड़ा था और सीधा 7 किलोमीटर चला था। अब वह बिंदु ‘X’ से किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पूर्व(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
निम्नलिखित संख्यात्मक श्रृंखला में ऐसे कितने 0 हैं जिनके ठीक बाद 3 तो नहीं आया है लेकिन ठीक पहले 2 आया है ? 72034042042070380203042047
(A) दो(B) चार
(C) पाँच
(D) तीन
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की जन- संख्या देश की कुल जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है?
(A) 2.09%(B) 1.20%
(C) 3.09%
(D) 0.90%
सलारजंग गेट स्थित है
(A) पानीपत में(B) रोहतक में
(C) फरीदाबाद में
(D) अम्बाला में
एचएमटी की फैक्ट्री किस जिले में
(A) कुरुक्षेत्र(B) रोहतक
(C) पंचकुला
(D) गुड़गाँव
छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है
(A) जन्माष्टमी का मेला(B) श्याम जी का मेला
(C) बाबा मस्तनाथ का मेला
(D) बाबा जमनादास का मेला
निम्न में से कौन नदी ‘रिफ्ट’ घाटी से होकर बहती है?
(A) गंगा(B) ब्रह्मपुत्र
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा
अन्नपूर्णा चोटी किस पर्वत श्रेणी का अंग है?
(A) हिमालय(B) विंध्य
(C) नीलगिरी
(D) अरावली
भारतीय प्रधानमंत्री ने 9 अक्टूबर को कहां पर रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री का शिलान्यास किया?
(A) अकबरपुर(B) बिचपड़ी
(C) गन्नौर
(D) रतिया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सांपला का नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की है?
(A) विजय नगर(B) छोटूराम नगर
(C) मनोहर नगर
(D) नया नगर
हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष कौन हैं?
(A) डॉ मुकुन्द बंसल(B) डॉ. हर्ष कुमार भनवाला
(C) डॉ. चन्द्रा त्रिखा
(D) डॉ. अहमद शकील
कीमत विभेद की स्थिति तब संभव है, जब बाजार में
(A) पूर्ण प्रतियोगिता हो(B) एकाधिकार हो
(C) अल्पाधिकार हो
(D) द्वयाधिकार हो
मुद्रा का कार्य है
(A) विनिमय का माध्यम(B) मूल्य मापन
(C) मूल्य संचय
(D) उपर्युक्त सभी
निम्न अर्थशास्त्रियों में से किसने अल्पकाल के लिए बेरोज़गारी की दर तथा मुद्रास्फ़ीति की दर के मध्य आनुभविक सम्बन्ध दिया था?
(A) मिल्टन फ्रीडमैन(B) जेम्स टोबिन
(C) ए. डब्ल्यू. फिलिप्स
(D) आर. ए. मसग्रेव
निम्नलिखित में से कौन-सा राजकोषीय नीति का संयंत्र नहीं है?
(A) परिवर्तनीय आरक्षित अनुपात(B) कररोपण
(C) सार्वजनिक व्यय
(D) बाह्य उधार
यदि स्वायत्त निवेश में वृद्धि ₹ 5,000 करोड़ रु. हो तथा सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 0.08 हो, तो राष्ट्रीय आय में वृद्धि क्या होगी?
(A) ₹ 20,000 करोड़(B) ₹ 25,000 करोड़
(C) ₹ 10,000 करोड़
(D) ₹ 30,000 करोड़
औसत स्थिर लागत
(A) उत्पादन के किसी भी स्तर पर समान बनी रहती है।(B) उत्पादन के बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जाती है।
(C) उत्पादन बढ़ने के साथ घटती जाती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
निम्नलिखित मदों में से किस मद पर केन्द्रीय सरकार की राजस्व व्यय राशि सबसे ज्यादा है?
(A) स्वास्थ्य सेवाएं(B) उपदान
(C) अनुदान
(D) ब्याज भुगतान