HTET Arthashastra Previous Paper 2021

मानव विकास की वह अवस्था जिसे ‘सुनहरी अवस्था’ कहा जाता है, वह
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

Answer
बाल्यावस्था
यह विशेषता जोकि सहयोगात्मक स्थिति की सीमा में नहीं है
(A) आमने-सामने अन्तःक्रिया
(B) वैयक्तिक जवाबदेही
(C) कार्यों पर जोर
(D) शिक्षक केन्द्रित

Answer
शिक्षक केन्द्रित
सृजनात्मकता के बारे में क्या गलत है?
(A) सृजनात्मकता तथा बुद्धि सदैव साथ-साथ चलते हैं।
(B) सृजनात्मकता में लचीलापन होता है।
(C) सृजनात्मकता सार्वभौमिक प्रत्यय है।
(D) सृजनात्मकता में अह्म का समावेश होता है।

Answer
सृजनात्मकता तथा बुद्धि सदैव साथ-साथ चलते हैं।
एक से अधिक उपसर्गों से बना शब्द नहीं है?
(A) असुरक्षित
(B) अत्याचार
(C) अधकचरा
(D) पर्यावरण

Answer
अधकचरा
प्रत्यय जोड़ा जाता है?
(A) शब्द के प्रारंभ में
(B) शब्द के अंत में
(C) शब्द के मध्य में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शब्द के अंत में
इस पंक्ति में कौन-सा छंद है? “दशकण्ठ रे शठ छाँड़ि दे हठ, बार-बार न बोलिये। अब आजु राजसमजा में बल, साजु चित्त न डोलिये॥”
(A) दोहा
(B) चौपाई
(C) सोरठा
(D) गीतिका

Answer
गीतिका
निम्न में से ‘तालाब’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) सरोवर
(B) पुष्कर
(C) ध्रुवनंदा
(D) पद्माकर

Answer
ध्रुवनंदा
‘चणक’ का तद्भव शब्द है
(A) खीर
(B) खपरा
(C) चना
(D) पलंग

Answer
चना
‘व्यर्थ’ शब्द में किन वर्णों की संधि हुई है?
(A) इ + अ
(B) इ + उ
(C) इ + ए
(D) ई + अ

Answer
इ + अ
“कै-कै कारण रोवै वाला, जनु टूटै मोतिन्ह के माला” उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(A) प्रतीप
(B) उपमा
(C) दीपक
(D) उत्प्रेक्षा

Answer
उत्प्रेक्षा
निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) तुम सबसे सुंदर हो
(B) तुम भी कहते थे
(C) तुमने पत्र लिखा
(D) तुम सबसे सुंदरतम हो

Answer
तुम सबसे सुंदरतम हो
निम्न में से ‘हस्ती’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है
(A) हंस
(B) कर
(C) हस्थी
(D) अस्तित्व

Answer
अस्तित्व
निम्न में से जिस विकल्प चिन्ह का सही उपयोग हुआ है, उसका चयन कीजिए
(A) पापी; हट जा मेरे सामने से!
(B) पापी! हट जा मेरे सामने से।
(C) पापी हट जा, मेरे सामने से।
(D) पापी-हट जा मेरे सामने से

Answer
पापी! हट जा मेरे सामने से।
“बिल्ली छत से कूद पड़ी’ कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(B) कर्म कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) अपादान कारक

Answer
अपादान कारक
“प, फ, ब, भ, म” उदाहरण है
(A) तालू व्यंजन के
(B) कंठ व्यंजन के
(C) ओष्ठय व्यंजन के
(D) दंतोष्ठय व्यंजन के

Answer
ओष्ठय व्यंजन के
निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चारित है, चयन कीजिए
(A) अवयव-अंग
(B) अनुसार-अनुरूप
(C) अनल-अनिल
(D) अनुसार-अवयव

Answer
अनल-अनिल
मातृभाषा में शिक्षा से
(A) कक्षा में पढ़ाई करने में सुविधा होगी
(B) शिक्षार्थियों की अधिकाधिक प्रतिभागिता
(C) बेहतर परिणाम निकलेंगे
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
आपकी कक्षा में कुछ विद्यार्थी ‘सड़क’ को ‘सरक’ बालते हैं। इसका सबसे सम्भावित कारण है
(A) लापरवाही का होना
(B) उनकी मातृभाषा का प्रभाव
(C) उन्हें हिन्दी न आना
(D) सुनने में समस्या

Answer
उनकी मातृभाषा का प्रभाव
राम, श्याम और कमल एक साथ एक साझा व्यवसाय शुरू करते हैं। उनकी पूँजी का अनुपात 3 : 4 : 7 है। यदि उनका वार्षिक लाभ ₹ 21,000 है। तो इस लाभ में कमल का हिस्सा होगा
(A) ₹ 12,500
(B) ₹ 10,500
(C) ₹ 15,000
(D) ₹ 10,000

Answer
₹ 10,500
एक आयत की लम्बाई 10% बढ़ायी जाती है एवं चौड़ाई 10% घटाई जाती है। अब नए आयत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) न बढ़ेगा और न घटेगा
(B) 1% बढ़ेगा
(C) 1% घटेगा
(D) 10% घटेगा

Answer
1% घटेगा
एक कागज की एक शीट का छापाप्रति का मूल्य ₹ 1 है। यद्यपि प्रथम 1000 शीट के बाद सभी छापा प्रतियों पर 2% की छूट दी जाती है। तो 5000 शीट की छापा प्रति का खर्च आएगा
(A) ₹ 3,920
(B) ₹ 3,980
(C) ₹ 4,900
(D) ₹ 4,920

Answer
₹ 4,920
आठ क्रमिक संख्याएँ दी गई हैं। यदि मध्य में आने वाली दो संख्याओं का औसत 6 है। तो आठ दी गई संख्याओं का योगफल है
(A) 36
(B) 48
(C) 54
(D) 64

Answer
48
A और B मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा कर लेते हैं, जबकि B अकेला उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है। A अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
(A) 15 दिन
(B) 18 दिन
(C) 20 दिन
(D) 25 दिन

Answer
20 दिन
अंकित कीमत लागत कीमत से 20% अधिक है। अंकित कीमत पर 20% छूट दी जाती है। इस प्रकार की बिक्री से होता है
(A) न लाभ न हानि
(B) 4% लाभ
(C) 4% हानि
(D) 2% हानि

Answer
4% हानि
दो प्रकार के स्टेनलेस स्टील में, क्रोमियम और स्टील का अनुपात क्रमशः 2 : 11 और 5 : 21 है। उन दोनों को किस अनुपात में मिलाया जाए जिससे मिश्रित प्रकार में क्रोमियम और स्टील का अनुपात 7 : 32 हो जाए ?
(A) 1 : 2
(B) 1 : 3
(C) 2 : 3
(D) 3 : 4
Answer
1 : 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top