मानव विकास की वह अवस्था जिसे ‘सुनहरी अवस्था’ कहा जाता है, वह
(A) शैशवावस्था(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था
यह विशेषता जोकि सहयोगात्मक स्थिति की सीमा में नहीं है
(A) आमने-सामने अन्तःक्रिया(B) वैयक्तिक जवाबदेही
(C) कार्यों पर जोर
(D) शिक्षक केन्द्रित
सृजनात्मकता के बारे में क्या गलत है?
(A) सृजनात्मकता तथा बुद्धि सदैव साथ-साथ चलते हैं।(B) सृजनात्मकता में लचीलापन होता है।
(C) सृजनात्मकता सार्वभौमिक प्रत्यय है।
(D) सृजनात्मकता में अह्म का समावेश होता है।
एक से अधिक उपसर्गों से बना शब्द नहीं है?
(A) असुरक्षित(B) अत्याचार
(C) अधकचरा
(D) पर्यावरण
प्रत्यय जोड़ा जाता है?
(A) शब्द के प्रारंभ में(B) शब्द के अंत में
(C) शब्द के मध्य में
(D) इनमें से कोई नहीं
इस पंक्ति में कौन-सा छंद है? “दशकण्ठ रे शठ छाँड़ि दे हठ, बार-बार न बोलिये। अब आजु राजसमजा में बल, साजु चित्त न डोलिये॥”
(A) दोहा(B) चौपाई
(C) सोरठा
(D) गीतिका
निम्न में से ‘तालाब’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) सरोवर(B) पुष्कर
(C) ध्रुवनंदा
(D) पद्माकर
‘चणक’ का तद्भव शब्द है
(A) खीर(B) खपरा
(C) चना
(D) पलंग
‘व्यर्थ’ शब्द में किन वर्णों की संधि हुई है?
(A) इ + अ(B) इ + उ
(C) इ + ए
(D) ई + अ
“कै-कै कारण रोवै वाला, जनु टूटै मोतिन्ह के माला” उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(A) प्रतीप(B) उपमा
(C) दीपक
(D) उत्प्रेक्षा
निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) तुम सबसे सुंदर हो(B) तुम भी कहते थे
(C) तुमने पत्र लिखा
(D) तुम सबसे सुंदरतम हो
निम्न में से ‘हस्ती’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है
(A) हंस(B) कर
(C) हस्थी
(D) अस्तित्व
निम्न में से जिस विकल्प चिन्ह का सही उपयोग हुआ है, उसका चयन कीजिए
(A) पापी; हट जा मेरे सामने से!(B) पापी! हट जा मेरे सामने से।
(C) पापी हट जा, मेरे सामने से।
(D) पापी-हट जा मेरे सामने से
“बिल्ली छत से कूद पड़ी’ कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक(B) कर्म कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) अपादान कारक
“प, फ, ब, भ, म” उदाहरण है
(A) तालू व्यंजन के(B) कंठ व्यंजन के
(C) ओष्ठय व्यंजन के
(D) दंतोष्ठय व्यंजन के
निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चारित है, चयन कीजिए
(A) अवयव-अंग(B) अनुसार-अनुरूप
(C) अनल-अनिल
(D) अनुसार-अवयव
मातृभाषा में शिक्षा से
(A) कक्षा में पढ़ाई करने में सुविधा होगी(B) शिक्षार्थियों की अधिकाधिक प्रतिभागिता
(C) बेहतर परिणाम निकलेंगे
(D) उपरोक्त सभी
आपकी कक्षा में कुछ विद्यार्थी ‘सड़क’ को ‘सरक’ बालते हैं। इसका सबसे सम्भावित कारण है
(A) लापरवाही का होना(B) उनकी मातृभाषा का प्रभाव
(C) उन्हें हिन्दी न आना
(D) सुनने में समस्या
राम, श्याम और कमल एक साथ एक साझा व्यवसाय शुरू करते हैं। उनकी पूँजी का अनुपात 3 : 4 : 7 है। यदि उनका वार्षिक लाभ ₹ 21,000 है। तो इस लाभ में कमल का हिस्सा होगा
(A) ₹ 12,500(B) ₹ 10,500
(C) ₹ 15,000
(D) ₹ 10,000
एक आयत की लम्बाई 10% बढ़ायी जाती है एवं चौड़ाई 10% घटाई जाती है। अब नए आयत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) न बढ़ेगा और न घटेगा(B) 1% बढ़ेगा
(C) 1% घटेगा
(D) 10% घटेगा
एक कागज की एक शीट का छापाप्रति का मूल्य ₹ 1 है। यद्यपि प्रथम 1000 शीट के बाद सभी छापा प्रतियों पर 2% की छूट दी जाती है। तो 5000 शीट की छापा प्रति का खर्च आएगा
(A) ₹ 3,920(B) ₹ 3,980
(C) ₹ 4,900
(D) ₹ 4,920
आठ क्रमिक संख्याएँ दी गई हैं। यदि मध्य में आने वाली दो संख्याओं का औसत 6 है। तो आठ दी गई संख्याओं का योगफल है
(A) 36(B) 48
(C) 54
(D) 64
A और B मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा कर लेते हैं, जबकि B अकेला उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है। A अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
(A) 15 दिन(B) 18 दिन
(C) 20 दिन
(D) 25 दिन
अंकित कीमत लागत कीमत से 20% अधिक है। अंकित कीमत पर 20% छूट दी जाती है। इस प्रकार की बिक्री से होता है
(A) न लाभ न हानि(B) 4% लाभ
(C) 4% हानि
(D) 2% हानि
दो प्रकार के स्टेनलेस स्टील में, क्रोमियम और स्टील का अनुपात क्रमशः 2 : 11 और 5 : 21 है। उन दोनों को किस अनुपात में मिलाया जाए जिससे मिश्रित प्रकार में क्रोमियम और स्टील का अनुपात 7 : 32 हो जाए ?
(A) 1 : 2(B) 1 : 3
(C) 2 : 3
(D) 3 : 4