HTET के लिए हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

HTET के लिए हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Hindi Grammar Important Questions for HTET – आज इस पोस्ट में आपको हिंदी व्याकरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न उत्तर आपके सामान्य ज्ञान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.HTET परीक्षा में हिंदी व्याकरण से रिलेटिड प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं ।इसलिए आपको नीचे HTET exam hindi vyakaran ke objective question हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर दिए गए हैं इन्हें आप अच्छे से याद करें क्योंकि यह प्रश्न उत्तर अक्सर आपके एग्जाम में आते रहते है .हमारी वेबसाइट पर Hindi Grammar से संबंधित और भी काफी जानकारी दी गई है .

लोकोक्ति का अर्थ है
(A) लोक में प्रचलित उक्ति
(B) अप्रचलित उक्ति
(C) व्यंग्यार्थ
(D) गूढार्थ

Answer
लोक में प्रचलित उक्ति
समास का शाब्दिक अर्थ होता है
(A) संक्षिप्ति
(B) असंक्षिप्ति
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
संक्षिप्ति
‘उर्वर’ का विलोम शब्द होगा?
(A) मसूर
(B) ऊसर
(C) अस्त
(D) अल्प

Answer
ऊसर
‘मधुर’ का विलोम इनमें से नहीं है
(A) कटु
(B) कर्कश
(C) तीक्ष्ण
(D) मृदुल

Answer
मृदुल
‘रामचरितमानस’ कौन-सा छंद काव्य है?
(A) मात्रिक
(B) शाब्दिक
(C) वर्णिक
(D) उपरोक्त सभी

Answer
मात्रिक
‘आव’ प्रत्यय किस शब्द में है?
(A) अटकाव
(B) दुराव
(C) सुलझाव
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
अनेकार्थी शब्द ‘मूक’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए
(A) गूंगा
(B) वाचाल
(C) चुप
(D) विवश

Answer
वाचाल
‘कौशिकी वृत्ति’ से सम्बन्धित रस है
(A) वीर
(B) शृंगार
(C) करुण
(D) अद्भुद

Answer
शृंगार
‘यथामति’ शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) तत्पुरुष समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) कर्मधारय समास
(D) अव्ययीभाव समास

Answer
अव्ययीभाव समास
‘कुसुम’ का पर्यायवाची शब्द है?
(A) कमल
(B) पंकज
(C) प्रसून
(D) अरविन्द

Answer
प्रसून
‘अनाचरण’ शब्द में कौन-से उपसर्ग
(A) अन् + रण
(B) अन् + उप
(C) अन् + आ
(D) अप + आ

Answer
अन् + आ
किस समूह के सभी शब्द पर्यायवाची है?
(A) दर्पण, आइना, काँच, मुकुर
(B) गात, तन, घट, घड़ा
(C) अनल, बयार, अनिल, समीर
(D) रवि, हंस, पतंग, सरोज

Answer
दर्पण, आइना, काँच, मुकुर
भाषायी विकास को प्रभावित नहीं करता है
(A) संकोच
(B) व्यक्तित्व
(C) बुद्धि
(D) मधुर वाणी

Answer
मधुर वाणी
‘अचकचाहट’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय
(A) आवट
(B) आहट
(C) हट
(D) आवट

Answer
आहट
बहुभाषिक कक्षा में समस्या है
(A) शिक्षक सम्बन्धी
(B) छात्र सम्बन्धी
(C) भाषा सम्बन्धी
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
बहुभाषिक कक्षा में शिक्षक में इतनी योग्यता अवश्य हो कि वह
(A) सरल प्रश्न-पत्र बना सके
(B) सभी बच्चों की मातृभाषाओं की संरचनाओं को जान सके
(C) पाठ्य-पुस्तक को जल्दी पूर्ण करा सके
(D) विभिन्न भाषाओं में पाठों की विषय वस्तु का शब्दशः अनुवाद कर सके

Answer
सभी बच्चों की मातृभाषाओं की संरचनाओं को जान सके
अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) विश्वविद्यालय ने हिन्दी अनिवार्य कर दी है
(B) ज्ञान-अज्ञानता को समाप्त करता है
(C) कृपया हमारी बात भी सुन लें
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
‘आग में घी डालना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) क्रोध भड़काना
(B) क्रोध शान्त करना
(C) क्रोध भकाड़ना
(D) हवन करना

Answer
क्रोध भड़काना
‘दशानन’ का सामासिक विग्रह क्या होगा?
(A) दस है मुख जिसके अर्थात् रावण
(B) दस मुख है जो
(C) दस मुख
(D) दस के मुख

Answer
दस है मुख जिसके अर्थात् रावण
“तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए” में कौन-सा अलंकार है?
(A) छेकानुप्रास
(B) शृत्वानुप्रास
(C) लाटानुप्रास
(D) वृत्यानुप्रास

Answer
वृत्यानुप्रास
‘सांकल’ का तत्सम शब्द होगा
(A) जंजीर
(B) संध्या
(C) श्रृंखला
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
श्रृंखला
कक्षा में कुछ बच्चे गलत वर्तनी का प्रयोग करते हुए लिखते हैं। आप क्या करेंगे?
(A) इसे एक सहज और स्वाभाविक प्रक्रिया मानते हुए कक्षा में ‘प्रिन्ट’-समृद्ध का निर्माण करेंगे
(B) शब्दों को दस-दस बार सही तरीके से लिखने के लिए कहेंगे
(C) बच्चों को उनकी त्रुटियों का अहसास कराएँगे
(D) गलत वर्तनी वाले शब्दों पर लाल स्याही से घेरा या क्रॉस लगाएँगे

Answer
इसे एक सहज और स्वाभाविक प्रक्रिया मानते हुए कक्षा में ‘प्रिन्ट’-समृद्ध का निर्माण करेंगे
‘आऊ’ प्रत्यय से बना शब्द है :
(A) करमु
(B) कमाउ
(C) कामजू
(D) कमाऊ

Answer
करमु
‘तृष्णा’ का विलोम शब्द है :
(A) अत्रिष्णा
(B) अतिनका
(C) नित्रिष्णा
(D) वितृष्णा

Answer
वितृष्णा
‘खाड़ी’ और ‘खारी’ का अर्थ है :
(A) उपसागर और शुद्ध
(B) उपसागर और नमकीन
(C) जकड़ से मुक्त करना और होना
(D) नमकीन और बकरी

Answer
उपसागर और नमकीन
संयुक्त वाक्य बनाएँ “माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’
(A) बच्चे ने माँ को नहलाया और स्कूल भेजा
(B) माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा
(C) माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया
(D) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा

Answer
माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा
निम्न विकल्पों में से एक वाक्य सही है। सही वाक्य का चयन कीजिए
(A) वह सुन्दर गुणों से युक्त है
(B) वह खूबसूरत गुणों से युक्त है
(C) वह अच्छे गुणों से युक्त है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वह अच्छे गुणों से युक्त है
निम्न में से एक वाक्य गलत है, गलत वाक्य का चयन कीजिए
(A) पढ़ना एक आवश्यक कार्य है
(B) हत्यारे को मृत्युदंड मिला
(C) शब्द संकेत मात्र है
(D) शिवाजी से खूब धाक जमी

Answer
शिवाजी से खूब धाक जमी
इस वाक्य का शुरू रूप बताइए : ‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’
(A) सारी रात मैं जागा
(B) मैं सारी रात जागता रहा
(C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा
(D) रात में जागा

Answer
मैं सारी रात जागता रहा
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए’आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’
(A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया
(B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया
(C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया
(D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया
Answer
आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया

इस पोस्ट में आपको Hindi Grammar Notes HTET General Hindi Grammar Question-Answers for HTET Hindi Grammar Practice Set Hindi Grammar Mock Test for CTET UPTET Exam Hindi Vyakaran Important Question PDF general hindi grammar objective questions pdf hindi grammar quiz pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top