HSSC TGT Science Solved Question Papers
Hssc हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरी निकलता रहता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार आवेदन करते है और उनकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार Hssc की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो तो उन्हें विज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है क्योंकि Hssc की परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित प्रश्न काफी पूछे जाते है .इसलिए जो विद्यार्थी Hssc विज्ञान के प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Hssc विज्ञान Solved Question Papers दिया गया है .इस Solved Paper में जो प्रश्न वह पहले भी Hssc परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप इस पेपर को अच्छे से याद करे ,यह आपकी Hssc परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे
मलेरिया परजीवी का मध्यवर्ती परपोषी है –
उत्तर. मादा ऐनोफेलीज
निम्न सभी ल्यूकोसाइट के प्रकार हैं, सिवाय
उत्तर. एरिथ्रोसाइट
भारत के राष्ट्रीय पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उत्तर. पेवो क्रिस्टेटस
प्याज की मांसल पत्तियाँ संचित करती है?
उत्तर. कार्बोहाइड्रेट|
कस्कुटा है?
उत्तर. पूर्ण तना परजीवी
राष्ट्रीय वानस्पतिक अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
उत्तर. लखनऊ
कोणीय संवेग की S.I. इकाई है –
उत्तर. kg.m/s
घर्षण रहित सतह के क्षैतिज जब कोई पिण्ड गतिमान है, तो गुरुत्व के विरुद्ध किया गया कार्य होगा?
उत्तर. शून्य
X-किरण क्षेत्र किसके बीच पड़ता है ?
उत्तर. गामा किरण और पराबैंगनी क्षेत्र
परमाणु क्रमांक 20 वाले तत्व को आवर्त सारणी के किस आवर्त में रखा जायेगा ?
उत्तर. 4
जलीय NaCl का विद्युत अपघटन उत्पन्न करता है?
उत्तर. क्षारता
निम्न में से किसमें आयनिक और सहसंयोजक दोनों बन्ध होते हैं ?
उत्तर. NaOH
A किसी कार्य को 6 दिन में कर सकता है। B 12 दिन लेता है। C उतना समय लेता है जितना A और B साथ में काम करते हुए लेंगे। B और C साथ में काम करते हुए काम को पूरा करने के लिए कितना समय लेंगे ?
उत्तर. 3 दिन
एक किलो नमक र 1 में बेचने पर एक व्यक्ति को 10% लाभ होता है। 21% लाभ अर्जित करने के लिए उसे कीमत कितनी बढ़ानी चाहिए ?
उत्तर. 10 पैसे
A 25 घण्टे में 75 पेज कापी कर सकता है। A और B साथ मिलकर 27 घण्टे में 135 पेज कॉपी कर सकते हैं। B कितने समय में 42 पेज कॉपी कर सकता है ?
उत्तर. 21 घंटे
पाठ-योजना को मूल्यांकन-विधि को किसने विकसित किया ?
उत्तर. ब्लूम
शिक्षार्थियों को विज्ञान विषय का शिक्षण किस प्रकार दिया जाना चाहिए ?
उत्तर. शिक्षार्थियों द्वारा प्रयोग करके
यदि मैदान में दो छात्र झगड़ रहे है, तो आप
उत्तर. झगड़े का कारण पता करके दोषी को दण्ड देंगे
अरब सागर और फारस की खाड़ी किसके द्वारा जुड़े हैं ?
उत्तर. होरमज जलडमरूमध्य
किस देश के पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रमन मेग्ससे अवार्ड नामित किया गया ?
उत्तर. फिलीपींस
राज्य विधान-सभा को उसके कार्यकाल समापन से पूर्व | किसके द्वारा भंग किया जा सकता है ?
उत्तर. मुख्यमंत्री द्वारा
‘लाख वक्श’ की उपाधि प्राप्त करने वाला दास शासक था
उत्तर. कुतबुद्दीन ऐबक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के पाँच स्थायी सदस्य कौन से हैं?
उत्तर. चीन, फ्रांस, रूस, यू.एस.ए., यू.के.
दिसम्बर 2015 में न्यायमूर्ति तीरथसिंह ठाकुर को नियुक्ति भारत के ……. मुख्य न्यायाधीश के रूप में की गई?
उत्तर.43वें
सरकार की किस सूची में पुस्तकालय शामिल है ?
उत्तर. राज्य सूची ।
यदि MOBILITY को ‘46293927’ के रूप में कोडित किया | जाता है, तो ‘EXAMINATION’ को किस रूप में कोडित किया जायेगा ?
उत्तर.56149512965
निम्न श्रृंखला में कितने ऐसे 7 हैं जिनके तुरन्त पहले 1 है। और तुरन्त पश्चात् 3 नहीं है ? 9, 8, 5, 1,7,3,1,7, 6, 5, 6, 3,7,7,1, 4, 6, 1,7,5,9,3, 1,7,4, 4, 6, 1,7,3, 3, 7, 8, 1,7,2
उत्तर.4
निम्न प्रश्न में कौन सा एक उत्तर (?) को भरेगा जिससे कि पहले दो विषयों के बीच वही सम्बन्ध होगा जो तीसरे और चौथे के बीच है ? हलका : भारी : प्रसन्न ?
उत्तर. उदास
यदि ‘cook’ को ‘butler’ कहा जाता है, ‘butler’ को ‘manager’ कहा जाता है, ‘manager’ को ‘teacher’ कहा जाता है, ‘teacher’ को ‘clerk’ कहा जाता है और ‘clerk को ‘principal’ कहा जाता है, तो कक्षा में कौन पढ़ेगा ?
उत्तर.Clerk
सुधांशु कोकिला से उतना बड़ा है जितना वह प्रवीण से छोटा है। नितिन आयु में कोकिला के समान है। निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
उत्तर. प्रवीण सबसे बड़ा नहीं है।
यदि आप अंग्रेजी वर्णमाला में अन्त से 21 अक्षर गिनते हैं और प्रारंभ से 20 अक्षर, तो इस प्रकार वनी श्रृंखला के ठीक मध्य में आने वाला अक्षर कोन सा होगा ?
उत्तर. M
X और Y दो पाइप एक टंकी को क्रमशः 24 मिनट और 32 मिनट और 32 मिनट में भर सकते हैं। यदि दोनों पाइप एक साथ खुले हों, तो कितने समय बाद Y को बन्द कर देना चाहिए जिससे कि टंकी 18 मिनट में भर जाए ?
उत्तर. 8 मिनट
यदि एक वर्ग की भुजा 25% बढ़ाई जाती है, तो इसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जायेगा ?
उत्तर. 56.25
यदि एक व्यक्ति की धारा के साथ गति 12 किमी/घण्टा है।और धारा की गति 1.5 किमी/घण्टा है, तो धारा के विरुद्ध व्यक्ति की गति है ?
उत्तर.9 किमी/घण्टा
एक रेलगाड़ी किसी विद्युत खम्भे को पार करने में 5 सेकण्ड लेती है। यदि रेलगाड़ी की लम्बाई 120 मीटर है, तो इसके द्वारा 180 मीटर लम्बे रेलवे प्लेटफार्म को पार करने में लिया। गया समय है –
उत्तर. 12 1/2 सेकण्ड
1936 में से कौन सी छोटी से छोटी संख्या घटाई जाय जिससे कि शेष को जब 9, 10, 15 से विभाजित किया जाए तो प्रत्येक स्थिति में समान शेष 7 बचे ?
उत्तर. 39
50 बॉल का औसत भार 5 gm है। यदि बेग का भार शामिल किया जाता है, तो औसत भार 0.05 gm बढ़ जाता है वेग का भार कितना है ?
उत्तर. 7.55
गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है ?
उत्तर. कैरोटिन
जर्मन सिल्वर एक एलॉय है –
उत्तर. कॉपर, जिंक और निकल का
यदि व्यक्ति को गलत प्रकार का रक्त दे दिया जाए तो निम्नलिखित में से क्या परिणाम होता है ?
उत्तर. RBCs का संश्लेषण हो जाता है
पानी के गिलास में तैर रहा बर्फ का टुकड़ा जब पूरी तरह पिघल जाएगा, तब पानी का स्तर है
उत्तर. उतना ही रहेगा
कोशिका में निम्न में से कौन सी पाचन थैली (digestive bag) कहलाती है ?
उत्तर. लाइसोसोम
सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?
उत्तर. कॉपरनिकस
आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबंधित प्रकाश की परिघटना है –
उत्तर. प्रकीर्णन
English
Find the correct spelt word.
उत्तर. Indispensable
(b) Indispansible
(c) Indespensable
(d) Indispenseble
Choose the most suitable ‘one word for the following phrase/expression. One who totally abstains from alcoholic drinks
(a) Puritan
(b) Samaritan
(c) Pedant
उत्तर. Teetotaller
Choose the one which best expresses the meaning of the given idiom/proverb. A snake in the grass
(a) Secret or hidden enemy
(b) Unforeseen happening
उत्तर. Unrecognisable danger
(d) Irreliable person
We are justified in accusing him (Fill in the blanks)
(a) for
(b) with
(c) due to
उत्तर. of
Pick out the word that are most appropriate antonmys of the given capitalized word
RETROSPECT
(a) recollection
(b) review
(c) reminiscence
उत्तर. prospect
The following sentence has been broken in three parts (A), (B) and (C). If there is some graramatical error in any of these parts, that is your answer. If there is no error, then the answer is (D). He is man/(A) which I know / (B) you can trust / (C) No error / (D)
उत्तर. B
हिंदी
‘दर्प’ का पर्यायवाची है –
उत्तर.अहंकार
“अंधे की लकड़ी’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
उत्तर. एकमात्र सहारा
‘माला फेरत युग गया, फिरा न मन का फेर ।
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।।’ उक्त पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
उत्तर.यमक
‘इत्यादि’ शब्द का संधि-विच्छेद है –
उत्तर. इति + आदि
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –
उत्तर. लाभान्वित
“आहूत’ का विलोम है –
उत्तर. अनाहूत
निम्न वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए : ‘जो विधि की दृष्टि से ठीक हो’
उत्तर.वैध
सीसवाल संस्कृति किस जिले में फैली थी ?
उत्तर. हिसार
इंडो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं ?
उत्तर. रोहतक
प्रसिद्ध मुगल शासक अकबर के समय में रेवाड़ी का शासक कौन था ?
उत्तर. हेमचन्द्र (हेमू)
हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्सी संबंधित है –
उत्तर. एथलेटिक्स
हरियाणा सरकार खेल नीति 2015 के अनुसार कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को अब दी जाने वाली राशि है
उत्तर. 1.5 करोड़
विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना कहाँ की गई है ?
उत्तर. मानेसर
2011 जनगणना के अनुसार, हरियाणा में साक्षरता प्रतिशत क्या है?
उत्तर. 75.6%
29वें सूरजकुंड मेला, 2015 में सहभागी देश कौन सा था?
उत्तर. लेबनान
हरियाणा के किस जिले के निकट मोरनी पहाड़ियाँ स्थित हैं?
उत्तर. पंचकुला
यमुना हरियाणा में किस जिले से प्रवेश करती है ?
उत्तर. यमुनानगर
नारनौल किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर. लौह अयस्क
हरियाणा में कुल वन क्षेत्र (FSI-2013 अनुसार) उसके भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर. 3.59%
निम्नलिखित में से कौन सा चुनाव क्षेत्र सिरसा जिले के अंतर्गत आता है ?
उत्तर. ये सभी
हरियाणा में पिछले विधान सभा, 2014 चुनाव हुए थे
उत्तर. तेरहवीं विधान सभा हेतु
निम्नलिखित में से कौन ‘हरियाणा के कालीदास’ के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर. दोप चंद बहमन
मोहिदर प्रताप चंद एक प्रसिद्ध कवि हैं। उनकी काव्य भाषा है
उत्तर. उर्दू
इस पोस्ट में आपको HSSC Question Paper TGT Science HSSC PGT TGT question papers 2015-16 hssc tgt science answer key 2016 tgt जीव विज्ञान हिंदी में पेपर हल टीजीटी जीवविज्ञान हिंदी में पेपर हल किया एचएसएससी टीजीटी विज्ञान हल प्रश्न पत्र Haryana tgt Science Solved Question Papers हरियाणा टीजीटी विज्ञान हल प्रश्न पत्र से संबंधित Solved Paper दिया गया है .इस Solved Paper में जो प्रश्न है वह हर बार HSSC TGT Paper में आते रहते है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.