HSSC TGT English Solved Paper
जिस उम्मीदवार का सपना टीचर बनने का है ,उसे टीचर बनने से पहले TGT का पेपर देना पड़ता है .उम्मीदवार को इसके लिए किसी एक विषय में परीक्षा देनी पड़ती है .जो उम्मीदवार अंग्रेजी विषय में अध्यापक बनना चाहता है उसे अंग्रेजी से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए.इसलिए हमने इस पोस्ट में TGT अंग्रेजी से संबधित Solved Paper दिया है .इस Solved Paper जो प्रश्न उत्तर है वह पहले भी HSSC TGT English के पेपर में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाएगें .इसलिए आप इस Solved Paper को अच्छे से करें .अगर यह Solved Paperआपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें .
एक व्यक्ति किसी फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए कहता है, “फोटोग्राफ में वह महिला मेरे भानजे की नानी है।” फोटोग्राफ में वह महिला उस व्यक्ति की बहन से किस प्रकार सम्बन्धित है, जिसकी कोई दूसरी बहन नहीं है ?
Ans माता
एक टंकी को भरने के लिए दो नल हैं जबकि तीसरा उसे खाली करने के लिए। जब तीसरा नल बन्द हो, तो वो वे उसे क्रमशः 10 मिनट और 12 मिनट में भर सकते हैं। यदि तीनों नल खुले हों, तो टंकी 15 मिनट में भर जाती है। यदि पहले दो नल बन्द हों तो तीसरा नल पूरी भरी टंकी को कितने समय में खाली कर सकता है ?
Ans 8 मिनट और 34 सेकण्ड
यदि किसी वर्ग की भुजा को दुगना किया जाता है, तो इस प्रकार प्राप्त वर्ग का दिए गए वर्ग से अनुपात होगा।
Ans 4:1
एक नाव B से A प्रतिप्रवाह और A से B अनुप्रवाह में 3 घण्टे में चलती है। यदि स्थिर जल में नाव की गति 9 किमी/घण्टा और धारा की गति 3 किमी/घण्टा है, तो A से B के बीच दूरी है।
Ans 12 किमी
एक रेलगाड़ी किसी खम्भे को 15 सेकण्ड में पार करती है और 100 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 25 सेकण्ड में पार करती है। इसकी लम्बाई मीटर में है।
Ans 150
10,000 में से कौन सी बड़ी से बड़ी संख्या घटाई जाये जिससे कि शेष 32, 36, 48 और 54 द्वारा भाज्य हो ?
Ans 9,136
10 छात्रों के एक समूह की औसत आयु 15 वर्ष है। जब 5 और छात्र समूह से जुड़ते हैं तो औसत आयु 1 वर्ष बढ़ जाती है। नये छात्रों की औसत आयु (वर्षो में) है।
Ans 18 yrs
निम्न में से कौन सी ध्वनि तरंगों की आवृत्ति को मानव कर्ण के द्वारा श्रवण किया जा सकता है ?
Ans 20-20,000 Hz
वाटर गैस में कार्बन मोनोक्साइड का प्रतिशत क्या होता है?
Ans 50%
आकाश के नीले रंग का प्रतीत होने का कारण
Ans प्रकाश का प्रकीर्णन है।
काँसा (ब्रोंज) एक मिश्रधातु है
Ans कॉपर तथा टिन की
किन बीमारियों का निदान एन्टीबोडिज नहीं कर सकती हैं ?
Ans खसरा
एक पेन ड्राईव होती है।
Ans एक विस्थापनीय द्वितीयक स्टोरेज यूनिट
English
Choose the one which is the nearest in meaning to the given word.
BERSERK
(a) Clever
(b) Morose
(c) Cheerful
Ans . Wild
Choose the most suitable ‘one word’ for the following phrase/expression :
A person who travels to a sacred place as an act of religious devotion.
(a) Hermit
Ans . (b) Pilgrim
(c) Saint
(d) Mendicant
Choose the one which best expression the meaning of the given idiom/proverb.
To get into hot waters
(a) To be impatient
(b) To suffer a huge financial loss
Ans . (c) To get into trouble
(d) To be in a confused state of mind
She takes delight teasing boys. (Fill in the blanks)
(a) on
(b) by
Ans .(c) in
(d) at
Choose the word which is most nearly the antonyms in meaning :
CAPACIOUS
(a) Foolish
(b) Caring
Ans . (c) Limited
(d) Changeable
In the following question, parts | and 6 are in proper sequence, parts P, Q, R and S have been jumbled up. Rearrange the jumbled parts to make a meaningful sentence. 1. Laughter is a P. must first accept and Q. gift-one that you R. yourself before you can S. cultivate within 6. share it with others.
(a) PR SQ
(b) RPQS
(c) SQPR
Ans . (d) QP SR
The following sentence has been broken in three parts (a), (b) and (c). If there is some grammatical error in any of these parts, that is your answer. If there is no error, then the answer is (d). Homer was great
(a) than any other / (b) greek poet. / (c) No error / (d)
Ans a
हिन्दी
‘दुहिता’ का पर्यायवाची है।
Ans पुत्री
अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
Ans स्वयं अपने को हानि पहुँचाना
‘तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए’ पंक्ति में कौन साअलंकार है ?
Ans अनुप्रास
‘उपर्युक्त’ शब्द का संधि-विच्छेद है।
Ans उपरि + उक्त
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।
Ans वाणिज्यिक
‘इष्ट’ का विलोम है।
Ans अनिष्ट
निम्न वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए :
‘व्याकरण का ज्ञान रखने वाला’
Ans वैयाकरण
हरियाणवी भाषा में लिखा गया प्रथम उपन्यास है
Ans झाडूफिरी
चित्रित धूसर मृदभांड किस काल की संस्कृति को दर्शाते है?
Ans वैदिक काल
हरियाणा राज्य में राजपूती ढंग की बड़ी पगड़ी को क्या कहते हैं?
Ans पाग
1909 में क्रान्तिकारी आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र कौन सा था?
Ans अम्बाला
प्रदेश का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था ?
Ans हर्षवर्धन
सन्दीप सिंह किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
Ans हॉकी
हरियाणा सरकार खेल नीति, 2015 के अनुसार एशियन खेल में स्वर्ण पदक विजेता को अब कितनी राशि प्रदान की। जाएगी?
Ans र 3 करोड़
कर्ण का किला कहाँ पर है ?
Ans थानेसर
वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग किस जिले के हैं?
Ans झज्जर
ना केवल जनसंख्या की वृद्धि को नियन्त्रित करने के लिए, बल्कि पुरुष-महिला अनुपात को सुधारने के लिए भी, राज्य सरकार द्वारा निम्न में से किस योजना को प्रारम्भ किया गया?
Ans देवी-रूपक योजना
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में महिलाओं की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
Ans फरीदाबाद
क्षेत्रफल के अनुसार, हरियाणा का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
Ans भिवानी
हरियाणा राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
Ans श्री धरमवीर
बड़खल झील किस जिले में स्थित है ?
Ans फरीदाबाद
हरियाणा के किस जिले में, अधिकतम वन-क्षेत्र उपलब्ध है?
Ans यमुनानगर
हरियाणा में संभागों (सिविल) की कुल संख्या है।
Ans 4
निम्न में से कौन सा समाचार-पत्र पंडित नेकीराम शर्मा द्वारा प्रकाशित किया गया था ?
Ans संदेश
“गरीब कन्याओं के हितार्थ हरियाणा में कौन सी योजना | चलाई गई है ?
Ans अपनी बेटी अपना धन
The main character in Paradise Lost Book I and Book II is
Ans Satan
In Pride and Prejudice, Lydia elopes with
Ans Wickham
William Shakespeare is not the author of
Ans White Devil
William Shakespeare was born in the year
Ans 1564
Who wrote ‘The Winter’s Tale ?
Ans William Shakespeare
Which is not a poetry form ?
Ans Tale
Where did T.S. Eliot spend most of his childhood?
Ans St Louis
The line “To be or not to be” comes from which play?
Ans Hamlet
Which famous play does the quote, “When shall we three meet again in thunder, lightning, or in rain ?” come from?
Ans Macbeth
How does Lady Macbeth explain her husband’s wild behaviour at the banquet ?
Ans She informs the guests that Macbeth is ill.
निम्नलिखित शिक्षाविदों में से कौन शिक्षण को परियोजना विधि से संबंधित है ?
Ans जॉन डीवी
छात्रों के लिए पाठ्यक्रम के सामान्य सिद्धान्तों में निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त सम्मिलित नहीं है ?
Ans टैलीपैथी
यदि आपकी कक्षा में कोई बालक नकल करता है तो आप क्या करेंगे?
Ans इसका कारण मालूम करने का प्रयास करेंगे ।
भारतीय मानक समय और ग्रीनविच माध्य समय में अन्तर है –
Ans 5 ½ घण्टे
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अंग्रेज़ अध्यक्ष कौन था ?
Ans जार्ज यूल
बाजार अर्थव्यवस्था वह है जिसमें
Ans उत्पाद और उपकरण खरीदे और बेचे जाते हैं
विश्व कप ट्वेन्टी-20, 2016 क्रिकेट मैच के फाइनल मैच का | मेजबान निम्न में से कौन सा शहर होगा ?
Ans कोलकाता
इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री श्रीमान ऐटली ने भारतीयों को सत्ता के हस्तान्तरण की घोषणा कब की ?
Ans जून, 1948
हमारे संविधान का आमुख सभी को शामिल करता है, सिवाय
Ans वयस्क मताधिकार
यदि ‘PROGRESS’ को ‘OQQSNPFHQSDFRTRT’ के रूप में कोडित किया जाता है, तो ‘HINDER’ के लिए कोड का अन्तिम अक्षर क्या होगा ?
Ans S
निम्न प्रश्न में कौन सा एक उत्तर (?) को भरेगा जिससे कि पहले दो विषयों के बीच वही सम्बन्ध होगा जो तीसरे और चौथे के बीच है ? फूल : गुलदस्ता : : खिलाड़ी : (?)
Ans टीम
निम्न प्रश्न में कौन सा एक उत्तर (?) को भरेगा जिससे कि पहले दो विषयों के बीच वही सम्बन्ध होगा जो तीसरे ओर चौथे के बीच है ? ABC:ZYX:: CBA : (?)
Ans XYZ
निम्न प्रश्न में अक्षरों के चार समूह हैं जिनमें से तीन कुछ अर्थों में समान हैं जबकि एक शेष से भिन्न है । विषम को ज्ञात कीजिए ।
Ans संकट और राहत
यदि ‘eye’ को ‘hand’ कहा जाता है, ‘hand’ को ‘mouth’ कहा जाता है, ‘mouth’ को ‘ear’ कहा जाता है, ‘ear’ को ‘nose’ कहा जाता है और ‘nose’ को ‘tongue’ कहा जाता है, तो निम्न में से किससे व्यक्ति सुनेगा ? *
Ans Nose
इस पोस्ट में आपको Haryana English TGT Solved Paper हरियाणा अंग्रेजी टीजीटी हल पेपर hssc tgt physical education question paper 2015 hssc pgt question paper 2016 haryana pgt question paper एचएसएससी टीजीटी अंग्रेजी हल पेपर hssc tgt english paper HSSC question paper TGT English htet question paper 2017 htet question paper 2017 with answers htet solved question paper 2015 से संबंधित Solved Paper दिया गया है . .अगर यह Solved Paper पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.
Kindly share full question paper of TGT English.