HSSC Group D GK Practice Paper in Hindi
जो उम्मीदवार हरियाणा ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बतादे की उन्हें हरियाणा जीके से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि हरियाणा की परीक्षाओं में हरियाणा जीके से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार HSSC Group D GK के प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन सभी को इस पोस्ट में हरियाणा ग्रुप डी जीके से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रैक्टिस पेपर दिया है .इस पेपर में जो प्रश्न दिए गए है वह हर बार हरियाणा ग्रुप डी की परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अछे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
(A) गुजरी महल (B) पिफरोजशाह पैलेस
(C) बारसी गेट (D) शेख चिल्ली का मकबरा
उत्तर. शेख चिल्ली का मकबरा
(A) शाहबाद से (B) इन्द्री से
(C)नारायणगढ़ से (D) बावल से
उत्तर नारायणगढ़ से
(A) 20 वर्ष (B) 25 वर्ष
(C)30 वर्ष (D) 35 वर्ष
उत्तर. 35 वर्ष
(A) हरियाणवी भाषा में काव्य रचना से
(B) औद्योगिक श्रम से
(C) खेलकूल से
(D) प्रशासन से
उत्तर. औद्योगिक श्रम से
(A) सोनीपत (B) जींद
(C) पंचकुला (D) पानीपत
उत्तर. पंचकुला उत्तर
(A) बंसी लाल (B) चैध्री देवी लाल
(C)सर छोटूराम (D) ओमप्रकाश चैटाला
उत्तर. सर छोटूराम
(A) मछारी मृदा (B) मरुस्थली मृदा
(C)रेतीली-दुम्मटी मृदा (D) दुम्मटी मृदा
उत्तर. रेतीली-दुम्मटी मृदा
(A) चण्डी नदी से (B) चण्डीदास के किले से
(C)चण्डी पर्वत से (D) चण्डी मंदिर से
उत्तर. च.डी मंदिर से
(A) महेन्द्रगढ़ (B) नारनौल
(C) हांसी (D) थानेसर
उत्तर. महेन्द्रगढ़
(A) जींद (B) रोहतक
(C)सोनीपत (D) करनाल
उत्तर. जींद
(A) रोहतक (B) करनाल
(C) हिसार (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. हिसार
(A) जींद (B) कुरुक्षेत्रा
(C)पेहवा (D) कैथल
उत्तर. जींद
(A) 2006 में (B) 2007 में
(C)2008 में (D) 2005 में
उत्तर. 2008 में
(A) माथे पर (B) नाक में
(C) गले में (D) कानों में
उत्तर. कानों में
(A) नारनौल, रेवाड़ी (B) रोहतक, जींद
(C)कैथल, कुरुक्षेत्रा (D) हिसार, सिरसा
उत्तर. नारनौल, रेवाड़ी
(A) 4 (B) 5
(C)6 (D) 8
उत्तर. 4
(A) जिमनास्टिक
(B) दौड़
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
उत्तर. दौड़
(A) अर्जुन सिंह
(B) डाॅ॰ ए॰पी॰जे॰ अब्दुल कलाम
(C) डाॅ॰ सीवी रमन
(D) एच॰ जे॰ भाभा
उत्तर. डाॅ॰ ए॰पी॰जे॰ अब्दुल कलाम
(A) वित्त आयोग
(B) योजना आयोग
(C) सरकारिया आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. योजना आयोग
(A) मेवात
(B) रेवाड़ी
(C)गुड़गाँव
(D) पफरीदाबाद
उत्तर. मेवात
(A) NH-2
(B) NH -1
(C)NH – 10
(D) NH – 22
उत्तर. NH – 10
(A) कपिलदेव
(B) धर्मेन्द्र
(C) बाबा रामदेव
(D) अमिताभ बच्चन
उत्तर. बाबा रामदेव
(A) सोडियम
(B) मैग्नीशियम
(C) कैल्सियम
(D) सिलिकाॅन
उत्तर. सिलिकाॅन
(A) तापायनिक उत्सर्जन
(B) इलेक्ट्रोनों की बमबारी
(C) इलेक्ट्राॅनिक उत्सर्जन
(D) मुक्त इलेक्ट्रानों का संचलन
उत्तर. मुक्त इलेक्ट्रानों का संचलन
(A) तीज
(B) होली
(C) दीवाली
(D) मकर संक्रान्ति
उत्तर. तीज
(A) भूस्थिर उपग्रहों का पता लगाने के लिए
(B) वस्तुओं की सीमा, ऊँचाई, दिशा या गति के निर्धरण के लिए
(C) जलमग्न पनडुब्बियों का पता लगाने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. वस्तुओं की सीमा, ऊँचाई, दिशा या गति के निर्धरण के लिए
(A) विद्युत ऊर्जा (B) ताप ऊर्जा
(C) यांत्रिक कंपन ऊर्जा (D) प्रकाश ऊर्जा
उत्तर. यांत्रिक कंपन ऊर्जा
(A) कोठारी समिति
(B) राज समिति
(C) दत्त समिति
(D) एल.एम.सिंघवी समिति
उत्तर. कोठारी समिति
(A) पूंजीगत स्टाॅक (B) वस्तु सूची
(C) निवेश (D) कुल मूल्य
उत्तर. वस्तु सूची
(A) 3 जून (B) 1 जून
(C) 4 जून (D) 5 जून
उत्तर. 1 जून
(A) मोडम (B) कम्प्यूटर पोर्ट्स
(C) इन्टरपेफस (D) बपफर मेमरी
उत्तर. कम्प्यूटर पोर्ट्स
(A) यूरिया (B) अमोनिया
(C) यूरिक अम्ल (D) अमीनो अम्ल
उत्तर. यूरिया
(A) सिलिकाॅन डाइक्साइड (B) एल्यूमिनियम आॅक्साइड
(C) लेड टेट्राक्साइड (D) बोरोन नाइट्राइड
उत्तर. एल्यूमिनियम आॅक्साइड
(A) लाल (B) बैंगनी
(C) काला (D) हरा
उत्तर. बैंगनी
(A) केरल (B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश (D) आंध्र प्रदेश
उत्तर. आंध्र प्रदेश
(A) चक्रवात अवसाद (B) पीछे हटते मानसून
(C) पश्चिमी उपद्रव (D) दक्षिण-पश्चिम मानसून
उत्तर. पश्चिमी उपद्रव
(A) टाटा समूह (B) एयरटेल
(C) एल. आई. सी. (D) रिलायंस
उत्तर. टाटा समूह
(A) प्रधनमंत्राी कार्यालय
(B) कैबिनेट सचिव
(C) विदयुत् मंत्रालय
(D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर. प्रधनमंत्राी कार्यालय
(A) भारतीय परिषद् अधिनियम 1861
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम 1892
(C) भारतीय परिषद् अधिनियम 1909
(D) भारतीय परिषद् अधिनियम 1919
उत्तर. भारतीय परिषद् अधिनियम 1909
(A) विशाखापटनम (B) कोच्चि
(C) चेन्नई (D) मुम्बई
उत्तर.चेन्नई
(A) के एस एस बनर्जी समिति
(B) मुकेश सिन्हा समिति
(C) जे.पी. नड्डा समिति
(D) माध्व चितले समिति
उत्तर. माध्व चितले समिति
(A) मीथेन (B) नाइट्रोजन डाईआॅक्साइड
(C) काॅबर्न डाईआॅक्साइड (D) सल्पफर डाईआॅक्साइड
उत्तर. काॅबर्न डाईआॅक्साइड
(A) आईस क्यूब का पिघलना
(B) पेट्रोल का उबलना
(C) अंडे का तलना
(D) लोहे की कील का चुबंक की ओर आकर्षण
उत्तर.अंडे का तलना
(A) दृश्यमान (B) इन्पफरारेड़
(C) अल्ट्रावायोलेट (D) माइक्रो तरंग
उत्तर. माइक्रो तरंग
(A) कंपाइलर (B) इंटरप्रेटर
(C) असेबलर (D) अनुवादक
उत्तर.असेबलर
(A) विनोवा भावे ने वहाँ भूदान आन्दोलन आंरभ किया था।
(B) भूमिहिन किसान भूस्वामिसों के विरू( शस्त्रा लेकर उठ खड़े हुए थे।
(C) यहाँ हिसंक हिंदी विरोधी देखा गया था।
(D) भारत में पहली बार रेशम बनु कर सहकारिता का गठन हुआ ।
उत्तर. विनोवा भावे ने वहाँ भूदान आन्दोलन आंरभ किया था।
(A) बोलीविया (B) पेरू
(C) सूरीनाम (D) उफरूग्वे
उत्तर. बोलीविया
(A) भारत में मुद्रास्पफीति को नियंत्रित करना केवल भारत सरकार की जिम्मेदारी है।
(B) भारतीय रिजर्व बैंक का मुद्रास्पफीति को निंयत्रित करने में कोई भूमिका नहीं है।
(C) मनी सर्कुलेशन को कम करने से मुद्रास्पफीति में सहायता मिलेगी।
(D) मनी सर्कुलेशन को बढ़ने से मुद्रास्पफीति को नियंत्रित करने में सहायता मिलेंगी।
उत्तर. मनी सर्कुलेशन को कम करने से मुद्रास्पफीति में सहायता मिलेगी।
(A) ट्यालिन (B) पेप्सिन
(C) ट्रिप्सिन (D) आॅक्सीटाॅसिन
उत्तर. आॅक्सीटाॅसिन
(A) देवदार (B) नीलगिरी
(C) सिकोइया (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. सिकोइया
(A) अपकेन्द्री बल के कारण
(B) स्थिरता की जड़ता के कारण
(C) गति की जड़ता के कारण
(D) गुरूत्वाकर्षण के कारण
उत्तर. गति की जड़ता के कारण
(A) अनुकूल विस्थापन (B) अनुकूल पूरक
(C) गेपफेन वस्तुएँ (D) वेबलेन वस्तुएँ
उत्तर.अनुकूल विस्थापन
(A) मिजोरम (B) मणिपुर
(C) असम (D) अरूणाचल प्रदेश
उत्तर. अरूणाचल प्रदेश
(A) अनुच्छेद 14 और 15
(B) अनुच्छेद 19 और 20
(C) अनुच्छेद 21 और 22
(D) अनुच्छेद 20 और 21
उत्तर.अनुच्छेद 20 और 21
(A) लूनी (B) नर्मदा
(C) कृष्णा (D) व्यास
उत्तर. लूनी
(A) भू्रण के लिंग निर्धरण करने के लिए
(B) एमिनों एसिड़ की जाँच करने के लिए
(C) मस्तिष्क की जाँच करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. भू्रण के लिंग निर्धरण करने के लिए
(A) 10 पाइन्ट (B) 20 पाइन्ट
(C) 40 पाइन्ट (D) 50 पाइन्ट
उत्तर. 10 पाइन्ट
(A) दिशानिर्दश (B) आकार
(C) परिणाम (D) झुकाव
उत्तर. दिशानिर्दश
(A) भारतीय रिजर्व बैंक (B) योजना अयोग
(C) वित्त मंत्रालय (D) वित्त आयोग
उत्तर. वित्त मंत्रालय
(A) मास्की शिलालेख (B) जुनागढ़ शिलालेख
(C) सारनाथ शिलालेख (D) इलाहबाद स्तंभ शिलालेख
उत्तर. सारनाथ शिलालेख
61. CHMR : DINS :: AFKP :(A) BLGQ
(B) BDLQ
(C) BLQG
(D) BGLQउत्तर. BGLQ
(A) 598 (B) 1058
(C) 1150 (D) 1012
उत्तर. 1058
(A) सप्तभुज (B) षट्भुज
(C) बेलन (D) शंकु
उत्तर. षट्भुज
64.
(A) AFL
(B) CHN
(C) EIO
(D) DIO
उत्तर. EIO
(A) आयत (B) वृत
(C) घन (D) त्रिभुज
उत्तर. घन
(A) 54 (B) 56
(C) 55 (D) 53
उत्तर. 53
(A) भांजा (B) पुत्रा
(C) भांजी (D) इसमें से कोई नहीं
उत्तर. भांजा
(A) 10 किमी. उत्तर (B) 10 किमी. पश्चिम
(C) 5 किमी. दक्षिण (D) 5 किमी. पूर्व
उत्तर. 5 किमी. दक्षिण
(A) MUTATION (B) LION
(C) STATION (D) MOUTHMOUTH
उत्तर.MOUTHMOUTH
(A) 34 (B) 35
(C) 30 (D) 32
उत्तर. 35
14, 8, 9, 14.5, 30, ?
(A) 61 (B) 76
(C) 75 (D) 65
उत्तर. 76
(A) रु 6000 (B) रु 5000
(C) रु 8000 (D) रु 10000
उत्तर. रु 5000
(A) 11:7 (B) 7:11
(C) 3:7 (D) 7:3
उत्तर. 11:7
(A) 50 (B) 25
(C) 30 (D) 20
उत्तर. 25
(A) 60 किमी./घंटा (B) 40 किमी./घंटा
(C) 50 किमी./घंटा (D) 45 किमी./घंटा
उत्तर. 60 किमी./घंटा
(A) रु 25000 (B) रु 20000
(C) रु 30000 (D) रु 40000
उत्तर. रु 20000
(A) 20 दिन (B) 30 दिन
(C) 40 दिन (D) 60 दिन
उत्तर. 40 दिन
(A) रु 750 (B) रु 720
(C) रु 600 (D) रु 900
उत्तर. रु 750
(A) 20 दिन (B) 30 दिन
(C) 60 दिन (D) 40 दिन
उत्तर. 20 दिन
(A) अधिक में थोड़ा कहना
(B) थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कहना
(C) गागर मे से मटका भरना
(D) साध्नों की सदुपयोग करना
उत्तर. अधिक में थोड़ा कहना
(A) 4.3.1.2 (B) 4.1.2.3
(C) 3.2.1.4 (D) 3.1.2.4
उत्तर.3.1.2.4
इस पोस्ट में आपको एचएसएससी ग्रुप डी जीके प्रैक्टिस पेपर इन हिंदी old question paper of hssc group d gk haryana group d gk questions in hindi हरियाणा ग्रुप डी जीके प्रैक्टिस पेपर hssc gk question in hindi hssc group d gk sample paper pdf download Haryana SSC Group D Old Question hssc group d gk question and answer in hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए है . तो आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.