Haryana HSSC Group D Exam Notes in Hindi PDF

26. सम्पूर्ण हरियाणा कितने उप-मण्डलों में विभाजित है?

(a) 35
(b) 40
(c) 62
(d) 48

उत्तर.(c) 62

27. मधुबन (करनाल) में कितने पीरों की प्रसिद्ध मजार स्थित हैं?

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

उत्तर.(c) 5

28. राज्य सरकार द्वारा यात्री-परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

(a) वर्ष 1972 में
(b) वर्ष 1976 में
(c) वर्ष 1980 में
(d) वर्ष 1985 में

उत्तर.(a) वर्ष 1972 में

29. गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?

(a) अम्बाला
(b) भिवानी
(C) गुड़गाँव
(d) फरीदाबाद

उत्तर.(d) फरीदाबाद

30. सिग्मारूपी बृहदांत्र किसका भाग है?

(a) बड़ी आंत
(b) क्षुद्रांत्र (इलियम)
(c) छोटी आंत
(d) गुदा

उत्तर.(a) बड़ी आंत

31. कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

फसल खरपतवार
(a) धान इकाइनोक्लोआ कोलोना
(b) गेहूँ फैलेरिस माइनर
(c) तम्बाकू चिकोरियम इनटाइबस
(d) मक्का ट्रायनथीमा मोनोगाइना

उत्तर.(c) तम्बाकू चिकोरियम इनटाइबस

32. फास्फेटिक एवं पोटैशिक उर्वरकों को प्रयोग करते हैं?

(a) बुआई के समय मूल खाद के रूप में।
(b) खड़ी फसल में बिखेरकर
(c) फसल में कई बार देकर
(d) पर्णाव छिड़काव के रूप में

उत्तर.(a) बुआई के समय मूल खाद के रूप में।

33. संगमरमर मुख्यतः राज्य के किस जिले में पाया जाता है?

(a) गुडगाँव
(b) महेन्द्रगढ़
(c) रोहतक
(d) हिसार

उत्तर.(b) महेन्द्रगढ़

34. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(a) धानिक लाल मण्डल
(b) एच.एस. बराड़ .
(c) बी.एन. चक्रवर्ती
(d) धार्मवीर

उत्तर.(d) धार्मवीर

35. निम्न में से कौन-सा संस्थान कुण्डली में स्थापित किया जा रहा है?

(a) पेट्रो कैमिकल अनुसन्धान
(b) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्धान संस्थान
(c) राष्ट्रीय बॉक्सिग संस्थान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर.(b) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्धान संस्थान

36. किस देश की तेल कम्पनी ने भारतीय कम्पनियों से समझौता किया है, जिससे निवेश प्रक्रिया तेज की जाएगी है?

(a) रूस
(b) सऊदी अरब
(c) सिंगापुर
(d) कनाडा

उत्तर.(b) सऊदी अरब

37. आरबीआई ने 5 अप्रैल, 2018 को जारी वर्ष 2018-19 के पहले मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपों दर को कितने प्रतिशत पर स्थिर रखा है?

(a) 6%
(b) 6.5%
(c) 5.5%
(d) 5.75%

उत्तर.(a) 6%

38. निर्यात निरीक्षण परिषद (ईआईसी) के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
1. डिजिटल पहलों के साथ निर्यात सुगमता’ के लिए इसकी स्थापना की गई है।
2. इसके साथ कृषि एवं खाद्य पदार्थों के निर्यात में वृद्धि का लक्ष्य है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन नहीं है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न तो 1, न ही 2.

उत्तर.(c) 1 और 2

39. कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट क्रिएट करने, एडिट करने, फॉर्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव करने और प्रिंट करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?

(a) डाटाबेस मैनेजमेंट
(b) वर्ड प्रोसेसिंग
(c) स्प्रेडशीट डिजाइन
(d) वेब डिजाइन

उत्तर.(b) वर्ड प्रोसेसिंग

40. निम्नलिखित में से कौन ई-मेल एड्रेस को एक पार्ट नहीं हो सकता?

(a) पीरियड (.)
(b) स्पेस ( )
(c) अंडरस्कोर (-)
(d) नम्बर (1)

उत्तर.(b) स्पेस ( )

41. दूध की कीमत 20% बढ़ गई है। व्यय ₹ को उतना ही रखने के लिए वर्तमान उपभोग में कितनी कमी करनी होगी?

(a) 16 ⅔ %
(b) 20%
(c) 18%
(d) 10%

उत्तर.(a) 16 ⅔ %

42. एक आदमी हर वर्ष के अन्त में ₹ 2000 बचाता है और उसे 5% चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश कर देता है, तो 3 वर्ष के अन्त में उसके पास होंगे

(a) ₹ 2205
(b) ₹ 4305
(c) ₹ 6305
(d) ₹ 4205

उत्तर.(c) ₹ 6305

43. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है और उनका उच्चतम समापवर्तक 4 हैं, तो उनका लघुतम समापवर्त्य हैं?

(a) 48
(b) 12
(c) 24
(d) 36

उत्तर.(a) 48

44. एक राशि किसी दर पर साधारण ब्याज पर 2 वर्ष के लिए उधार दी गई थी यदि उसे 3% अधिक दर पर उधार दिया गया होता, तो उसके ₹ 300 अधिक मिलते मूल राशि कितनी थी?

(a) ₹ 4000
(b) ₹ 5000
(c) ₹ 6000
(d) ₹ 7000

उत्तर.(b) ₹ 5000

45. एक व्यापारी एक वस्तु को बेचने के लिए 30% और 15% की क्रमिक छूट देता है। यदि उसे वस्तु पर ₹ 476 मिले तो उसका अंकित मूल्य है?

(a) ₹ 900
(b) ₹ 800
(c) ₹ 750
(d) ₹ 600

उत्तर.(b) ₹ 800

46. एक साइकिल सवार दूसरे दिन 70 किमी साइकिल चलाने के बाद देखता है कि पहले दो दिनों में उसके द्वारा चली गई दूरी का अनुपात 4 : 5 है। यदि वह तीसरे दिन 42 किमी की दूरी तय करे तो तीसरे दिन और पहले दिन चली गई दूरियों का अनुपात है?

(a) 2:3
(b) 4:3
(c) 3:2
(d) 3:4

उत्तर.(b) 4:3

47. एक टीवी पर 5% छूट देने के बाद 10% का लाभ होता है। यदि टीवी का अंकित मूल्य ₹ 2640.00 है, तो टीवी का क्रय मूल्य था?

(a) ₹ 2396
(b) ₹ 2280
(c) ₹ 2296
(d) ₹ 2380

उत्तर.(b) ₹ 2280

48. 10 पदों का औसत 80 है। जब एक | मद को 50 की जगह 60 गिन लिया गया, तो सही औसत होता?

(a) 79.5
(b) 69
(c) 79.25
(d) 79

उत्तर.(d) 79

49. एक ठेकेदार ने एक काम को 92 दिनों में पूरा करने का ठेका लिया और 110 आदमी नियुक्त क्रिए 48 दिन के बाद उसने देखा कि 2 काम हो चुका है। वह कितने आदमियों को हटा सकता है कि काम समय से पूरा हो जाए ?

(a) 30
(b) 45
(c) 40
(d) 35

उत्तर.(a) 30

50. 42 लड़कों की एक कक्षा से 10 वर्ष की आयु का एक लड़का चला जाता है और उसके स्थान पर एक नए लड़के को प्रवेश दिया जाता है। यदि इस परिवर्तन के कारण उस कक्षा में लड़कों की औसत आयु 2 महीने बढ़ जाए तो नए लड़के की आयु है?

(a) 12 वर्ष 2 महीने
(b) 19 वर्ष
(c) 17 वर्ष
(d) 10 वर्ष 6 महीने

उत्तर.(c) 17 वर्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top