अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता देश
(A) 21 मई(B) 21 जुलाई
(C) 25 अप्रैल
(D) 21 जून
“अज्ञान” का तद्भव शब्द चुनिए।
(A) अंजान(B) अजान
(C) अजॉना
(D) अजाना
“अरविंद” शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए।
(A) कल्पवृक्ष(B) केवड़ा
(C) कमल
(D) गुलाब
इनमें से ‘अश्लील’ शब्द का विलोम है
(A) श्लील(C) विश्लील
(B) दुश्लील
(D) कुश्लील
जल, प्राण, पुत्र, किस शब्द का अनेकार्थी है?
(A) औषधि(B) सार
(C) तत्व
(D) जीवन
हिन्दी भाषा का प्रथम प्रामाणिक ग्रंथ कौन-सा है?
(A) सतसई(B) रामलला नहछू
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) आल्हा उदल
‘भारतीय’ शब्द का बहुवचन क्या होता है?
(A) भारतीयों(B) भारती
(C) भारतियों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है?
(A) द्विगु(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
‘द्वावपि’ का सन्धि-विच्छेद होगा
(A) द्व + आवपि(B) द्वौ + अपि
(C) दव + अयापि
(D) इनमें से कोई नहीं
“अन्धे को दीपक दिखाना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए
(A) अन्धे का रास्ता रोशन करना(B) ना समझ को उपदेश देना
(C) ना समझ को रोशनी देना
(D) अन्धे की सहायता करना
“निसदिन बरसत नैन हमारे” इस पंक्ति में किस रस का वर्णन है?
(A) वीर(B) भयानक
(C) वात्सल्य
(D) शृंगार
‘वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास(B) यमक
(C) श्लेष
(D) रूपक
भारतीय प्राचीन साहित्य में म्लेच्छ शब्द का इस्तेमाल निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता था?
(A) दासों के लिए(B) विदेशियों के लिए
(C) विजित अनार्यों के लिए
(D) अविजित अनार्यों के लिए
2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) महाराष्ट्र में(B) गोवा में
(C) तमिलनाडु में
(D) मिजोरम में
भारत में सबसे बड़ा बांध है:
(A) भाखड़ा बाँध(B) हीराकुंड बाँध
(C) कोसी बाँध
(D) दामोदर घाटी बाँध
मोटरकारों में हेडलाइट की चौंध को हटाने के लिए
(A) पतली परतें (फिल्में) प्रयुक्त की जाती(B) फिल्टर (निस्यदक) प्रयुक्त किए जाते
(C) पोलेरॉइड प्रयुक्त किए जाते हैं
(D) कांच के प्रिज्म प्रयुक्त किए जाते हैं
हाल ही में ‘काका हाथरसी पुरस्कार 2018’ तथा ‘हास्य रत्न’ से सम्मानित होने वाले हास्य व्यंग्यकार महेश गर्ग को उनकी पुस्तक ‘ठहाका एक्सप्रेस’ के लिए भारत सरकार ने कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया था?
(A) भारत-भारती पुरस्कार(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
(D) श्लाका सम्मान
पायस एक कोलॉइड होता है
(A) द्रव में गैस का(B) द्रव में द्रव का
(C) गैस में द्रव का
(D) ठोस में गैस का
गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते हैं, क्योंकि गैस
(A) का प्रसार-गुणांक अधिक होता है(B) हल्की होती है
(C) की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
(D) की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
प्रथम एण्टीबायोटिक की खोज किसने की थी?
(A) सी वाक्समैन(B) डब्ल्यू फ्लेमिंग
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) लुईस पाश्चर
प्रकाश-रसायन स्मॉग किस आम क्रिया का परिणाम है?
(A) सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में NO2 O3 तथा परॉक्सी एसिटिल नाइट्रेट(B) सांय के समय NO2, O3 तथा CO की उच्च आर्द्रता
(C) सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में CO, O2 तथा परॉक्सी एसिटिल नाइट्रेट
(D) लघु ताप पर CO, O2 तथा NO2
जीनोबायोटिक्स जो सूक्ष्मजीवीय आक्रमणों के प्रति आनुवंशिक रूप से प्रतिरोधी हैं वे कहलाते हैं
(A) परसिस्टेण्ट(B) रिकैल्सीत्रान्त
(C) बायोडीग्रेडेबल
(D) ये सभी
हीलियम परमाणु जब इलेक्ट्रॉन खोता है, तब वह बनता है
(A) एल्फा कण(B) प्रोटॉन
(C) धनात्मक हीलियम आयन
(D) ऋणात्मक हीलियम आयन
‘इण्डोस्कोपी’ किस विधि से होता है?
(A) परावर्तन(B) अपवर्तन
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
ब्याज से सम्बन्धित समापन अधिमान्य सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था
(A) एडम स्मिथ(B) डेविड रिकार्डो
(C) जे एम कैन्स
(D) एल्फ्रेड मार्शल
सूक्ष्मजीवीय किस्म के संवर्द्धन का संग्रहण केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली(B) हैदराबाद
(C) चण्डीगढ़
(D) बंगलुरु
गुप्त वंश का संस्थापक किसे माना जाता है?
(A) चन्द्रगुप्त II(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त I
(D) श्रीगुप्त
अफ्रीकी देश स्वाजीलैण्ड ने अपने नाम में परिवर्तन के साथ इसे क्या नया नाम दिया है?
(A) इस्वातिनी(B) स्वाजी वर्ष
(C) स्वाहिली
(D) स्वाहिलीलैण्ड
वर्ष 2014-15 के दौरान स्थिर मूल्यों पर राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का रहा?
(A) प्राथमिक(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) प्राथमिक+द्वितीयक
निम्न में से कौन हरियाणा राज्य की कमीशनरी है?
(A) अम्बाला(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) ये सभी
कालका उपमंडल हरियाणा के किस जिले में आता है?
(A) कैथल(B) सिरसा
(C) पंचकुला
(D) कुरुक्षेत्र
श्री कप्तान सिंह सोलंकी हरियाणा के राज्यपाल थे?
(A) 13वें(B) 14वें
(C) 15वें
(D) 16वें
इस पोस्ट में आपको haryana gram sachiv exam paper HSSC Gram Sachiv Previous Paper Haryana Gram Sachiv Question Paper PDF हरियाणा ग्राम सचिव पुराना प्रश्न पत्र HSSC ग्राम सचिव क्वेश्चन आंसर ,हरियाणा ग्राम सचिव पेपर Haryana Gram Sachiv Old Paper HSSC Gram Sachiv Previous Papers with Answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Pages: 1 2