HSSC ग्रुप D से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

HSSC ग्रुप D से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

HSSC ग्रुप D की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. HSSC ग्रुप D की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में hssc ग्रुप-D परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर hssc group-d question answer हरियाणा ग्रुप डी मॉडल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है .यहाँ दिए गए प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1.एक वृद्ध व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए अमित ने कहा,“उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है” वृद्ध व्यक्ति अमित से किस प्रकार सम्बन्धित है?

उत्तर.पिता

2.’वृक्ष’ शब्द का बहुवचन रूप है

उत्तर.. वृक्षाएँ

3.गाय …….. है

उत्तर.रँभाती

4.‘शोषक’ शब्द का विलोम रूप है

उत्तर.पोषक

5.हरियाणा की कुल जनसंख्या में न्यूनतम नगरीय जनसंख्या किस जिले में है?

उत्तर. महेन्द्रगढ़

6.जब दो परमाणुओं के बीच आबंध बनता है, तो प्रणाली ( समुदाय) की ऊर्जा

उत्तर.घटती है।

7.राजा कि सभा = राज सभा यह कौन – सा समास है

उत्तर.तत्पुरुष

8.निम्न में से कहाँ एक पेट्रो परिसर की स्थापना की जा रही है?

उत्तर. कुरुक्षेत्र

9.राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत् हरियाणा सरकार किसानों को गेहूँ की फसल पर बीमा की किस्त के तौर पर कितनी सब्सिडी दे रही है?

उत्तर.70%

10.एलोसोम होते हैं

उत्तर.लिंग गुणसूत्र

11.’हाथी’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है

उत्तर.हथिनी

12.हरियाणा के किस जिले में गैस आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना की जाएगी?

उत्तर.फरीदाबाद

13.आरबीआई ने 5 अप्रैल, 2018 को जारी वर्ष 2018-19 के पहले मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को कितने प्रतिशत पर स्थिर रखा है?

उत्तर.6%

14.तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे संबंधित है

उत्तर. ऊर्जा के संरक्षण के नियम

15.छायापथ (galaxy) क्या है?

उत्तर.अन्तरिक्ष में एक वृहत् नक्षत्रपुंज

16.भारत में सबसे छोटा दिन होता है

उत्तर.21 दिसम्बर को

17.निम्न शब्दों के सार्थक रूप में व्यवस्थित कीजिए
1.नवजात
2.बालक
3.शिशु
4.भ्रूण

उत्तर.4, 1, 3,2

18.एक कक्षा में बेला ऊपर से सोलहवाँ तथा नीचे से उनचासवाँ क्रम प्राप्त करती है। कक्षा में कितने छात्र हैं?

उत्तर.64

19.पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है

उत्तर. लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना

20.6 पुरुष और 8 महिलाएँ 10 दिन में किसी कार्य को समाप्त कर सकते हैं एक महिला एक दिन में एक पुरुष द्वारा किए गए कार्य से आधा कार्य करती है 10 महिलाएँ वह कार्य करें, तो कार्य कितने दिनों में समाप्त हो जाएगा?

उत्तर.20

21.परमाणु तत्त्व सं. 29 किससे संबंधित है?

उत्तर. d-ब्लॉक

22.निम्न में से किसने प्रथम विश्वयुद्ध के समय ब्रिटिश सेना में हरियाणा से सैनिक भर्ती का विरोध किया था?

उत्तर. नेकीराम शर्मा

23.एक कक्षा में 11 छात्रों के गणित में प्राप्तांक 40, 51, 55, 56, 58, 60, 65, 65, 68, 69, 72 हैं। छात्रों के प्राप्तांकों की माध्यिका है?

उत्तर.60

24.अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर नहीं करती है

उत्तर. उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पादक प्राप्त किया जाता है।

25.(402 – 302)= 10 x? में प्रश्न चिन्ह का मान है

उत्तर.70

26.निम्नलिखित प्रश्न में चार संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं, उस एक का चयन कीजिए, जो भिन्न

उत्तर. .16

27.अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस घराने से स्थापित किए वह था

उत्तर.कछवाहों से

28.किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारम्भ किया गया, दरबारी रिवाज ‘सिजदा’ समाप्त कर दिया था?

उत्तर.शाहजहाँ

29.किस वर्ष से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर- सम्मान कर दिया गया?

उत्तर.2006

30.A, B और C किसी कार्य को क्रमशः 7, 14 तथा 28 दिनों में करते हैं, तो तीनों मिलकर उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

उत्तर.4 दिन के

31.अजय 30 मी.उत्तर की ओर जाता है तब दाईं ओर मुड़ता है तथा 40 मी चलता है, तब फिर दाईं ओर मुड़ता है तथा 20 मी चलता है तथा फिर दाईं ओर मुड़ता है और 40 मी चलता है। वह अपनी मौलिक स्थिति से कितने मीटर दूर है?

उत्तर.. 10

32.राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशासन केन्द्र किस शहर में स्थापित किया गया है?

उत्तर. गुड़गाँव

33.जिला महेन्द्रगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?

उत्तर.ताँबा

34.कोई व्यापारी ₹ 1540 की दर पर रेडियो बेचता है। एक रेडियो पर उसे 1% का लाभ तथा दूसरी पर उसे 12% की हानि होती है, तो दोनों रेडियो के विक्रय पर उसे कुल कितना लाभ या हानि होती है?

उत्तर. ₹ 45 की हानि

35.“बाबा गरियापूजा” त्योहार मनाया जाता

उत्तर.त्रिपुरा में

36.हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

उत्तर.धर्मवीर

37.किसी प्रतिष्ठान के 30 कार्यकर्ताओं के मासिक वेतन का औसत ₹ 650 है यदि इसमें मैनेजर का वेतन भी जोड़ दिया जाता है, तो औसत वेतन 50 बढ़ जाता है। मैनेजर को मासिक वेतन क्या है?

उत्तर.₹ 2200

38.निम्नलिखित में से कौन ई-मेल एड्रेस का एक पार्ट नहीं हो सकता?

उत्तर.स्पेस

39.अफ्रीका की कौन-सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?

उत्तर.लिम्पोजी

40.फास्फेटिक एवं पोटैशिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं

उत्तर. बुआई के समय मूल खाद के रूप में

41.हरियाणा में सर्वाधिक जनसंख्या वाला कौन-सा जिला है?

उत्तर.रोहतक

42.चक्रवृद्धि ब्याज पर लगाया गया कोई धन 2 वर्ष में 1452 तथा 3 वर्षों में ₹ 1597.20 हो जाता है। ब्याज की दर क्या होगी?

उत्तर.10%

43.दो अंकों की किस संख्या के अंकों का अन्तर 7 है यदि संख्या में अंकों के स्थान आपस में बदल दिए जाएँ,तो पुरानी तथा नई संख्याओं का अन्तर क्या होगा?

उत्तर.63

44.हरियाणा विकास पार्टी के संस्थापक थे

उत्तर.. चौधरी बंसीलाल

45.ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का वित्तीयन किसके द्वारा किया जाता है?

उत्तर. नॉबार्ड द्वारा

46.वैद्य लेखराम विख्यात रहे

उत्तर.लेखन क्षेत्र में

47.A का दाम B के दाम से 25% कम है, तो B का दाम A के दाम से कितना ज्यादा होगा?

उत्तर.33%

48.दिल्ली का कौन-सा सुल्तान अशोक स्तम्भ को दिल्ली लाया था?

उत्तर.फिरोजशाह तुगलक

49.विद्युत सेल स्रोत है

उत्तर.विद्युत धारा का

50.निम्न में से कौन-सा संस्थान कुण्डली में स्थापित किया जा रहा है?

उत्तर. राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्धन संस्थान

51.भारत में पंचवर्षीय योजना की शुरुआत निम्नलिखित में किस भूमिका को देखते हुए की गई थी ?

उत्तर. सामाजिक अर्थव्यवस्था

52.यदि DELHI को 73541 तथा CALCUTTA को 82589662 के रुप में कोड किया जाता है, तो CALICUT को कैसे कोड किया जाएगा?

उत्तर.8251896

53.मैं जाता हु यह कौन सा काल है

उत्तर.सामान्य भूतकाल

54.किस देश की तेल कम्पनी ने भारतीय कम्पनियों से समझौता किया है, जिससे निवेश प्रक्रिया तेज की जाएगी है?

उत्तर. सऊदी अरब

55.भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कितनी आयु तक अपना कार्यकाल संभालते हैं?

उत्तर.65 वर्ष

56.पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ पंक्ति के किसी भी किनारे से पाँचवाँ है पंक्ति में कितने पेड़ हैं?

उत्तर.9

57.निम्नलिखित अंक श्रृंखला को पूरा कीजिए। 3, 6, 18, 72,……..

उत्तर.360

58.निम्नलिखित श्रृंखला में कितनी विषम संख्याएँ हैं जिनके तुरन्त पहले एक सम संख्या तथा तुरन्त बाद एक विषम संख्या आती है? 51473 9 8572 6 3 1 5 8 6 3 85 2 2 4 3 4 9 6

उत्तर.3

59.संगमरमर मुख्यतः राज्य के किस जिले में पाया जाता है?

उत्तर.महेन्द्रगढ़

60.महाभारत का युद्ध जीतने के बाद युधिष्ठिर ने कुरुक्षेत्र में कौन-सा कुंआ बनवाया था?

उत्तर.चन्द्र कूप

61.कौन सा शब्द पक्षी का पर्यायवाची नही है

उत्तर.मत्स्य

62.10 अप्रैल, 1919 को गाँधी जी को किस जिले में गिरफ्तार किया गया था?

उत्तर. सोनीपत

63.5% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज पर 600 लगाए जाते हैं, तो धन कितने वर्षों में दोगुना हो जाएगा?

उत्तर.20 वर्ष

64.किसी संख्या का 0.25% ज्ञात करने के लिए संख्या को निम्नलिखित में से किससे गुणा करना होगा?

उत्तर.0.0025

65.हरियाणा में प्रथम लोकसभा व विधानसभा के चुनाव किस वर्ष हुए थे?

उत्तर.1971 में

66.निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?

उत्तर.महेन्द्रगढ़

67.जिसका रंग सोने जैसा हो उसे क्या कहते है

उत्तर.सुनहरों

68.कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट क्रिएट करने, एडिट करने, फॉर्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव करने और प्रिंट करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर.वर्ड प्रोसेसिंग

69.भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है?

उत्तर.उत्सर्जन

70.यदि एक वर्ष में 25 अगस्त को गुरुवार है, तो उस माह में सोमवार की संख्या

उत्तर.5

71. Choose the correct form of tense for the given sentence: What…. about my plan ?

Answer.are you thnking

72.Choose the appropriate prepositions for the given sentence Fire fighters were trying to lift the wreackage …….. the bus that had overturned …. the main highway

Answer. of, on

73.Choose the appropriate preposition for the given sentence: The dog may bite you if you try to take ….. the bone it is chewing

Answer. away

74.Choose the option that best fills in the sentence Mumbai is …. but Kolkata is ….in area.

Answer.big, bigger

75.Choose the correct form of verb for the given sentence At the rally,the spokesman…. that most people looked at the government’s economic policy to be a great successs.

Answer. claimed

76.Choose the correct form of expression to complete the sentence : This is the ….. of the bicycle, which was stolen

Answer. description

77.Choose the correct form of tense for the given sentence:Maya …….. of giving up her job.

Answer.is thinking

78. Choose the correct form of expression to complete the sentence : When I told her that she had failed in her test, she looked at me in total

Answer.bewildement

79. Choose the correct from of verb that is in agreement with the subject My friend and I ………….invited to the party.

Answer. have been

80.Choose the option that is opposite in meaning to the word italicized in the following sentence The little girl looked absolutely beautiful in her new dress and shoes

Answer. ugly

इस पोस्ट में आपको haryana Group D Previous Papers HSSC Group D Previous Year Question Paper in Hindi hssc group d important questions haryana group d important question in hindi HSSC Group D Previous Years Important GK Question.से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनकर उत्तर दिए गए है. इस पोस्ट में जो प्रश्न दिए वह हर बार hssc ग्रुप डी की परीक्षा में में पूछे जाते है . इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top