Haryana Police SI के एग्जाम में आने वाले प्रश्न

ए.टी.एम किसके लिए संकेताक्षर है?
(A) ऑटोमेटिक टेलर मशीन
(B) ऑटोमेटिड टेलर मशीन
(C) ऑटोमेटिक टैली मशीन
(D) ऑटोमेटिड टैली मशीन
Answer
ऑटोमेटिड टेलर मशीन
निम्नलिखित में से बेमेल कौन-सा है?
(A) जावा क्लाइन्ट्स
(B) वॉर्स
(C) ट्रोजन हौर्स
(D) वायरस
Answer
ट्रोजन हौर्स
एक सीआरटी में जिस रेट पर स्कैनिंग को दुहराया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(A) रिफ्रेश रेट
(B) रेजोल्यूशन
(C) पिच
(D) बैंडविथ
Answer
रिफ्रेश रेट
असम्बली भाषा से मशीन भाषा के लिए अनुवादक को क्या कहते हैं ?
(A) असैम्बलर
(B) कम्पाइलर
(C) इंटरप्रेटर
(D) लिंकर
Answer
असैम्बलर
चंद्रगुप्त विक्रमादित्य किस वंश से संबंधित थे?
(A) गुप्त वंश
(B) मौर्य वंश
(C) हर्यक वंश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
गुप्त वंश
“स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” यह शब्द थे
(A) गोपाल कृष्ण गोखले के
(B) महात्मा गांधी के
(C) लोकमान्य तिलक के
(D) लाला लाजपत राय के
Answer
लोकमान्य तिलक के
“आराम हराम है” यह प्रसिद्ध कथन किससे संबंधित है?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक
Answer
जवाहरलाल नेहरू
‘भारत के वयोवृद्ध व्यक्ति (ग्रैंड ओल्डन)’ के रूप में कौन विख्यात है?
(A) न्यायमूर्ति रानाडे
(B) महात्मा गांधी
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(D) दादाभाई नौरोजी
Answer
दादाभाई नौरोजी
जब राष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देना हो, तो वह त्यागपत्र किसे संबंधित कर प्रेषित करता है?
(A) प्रधानमंत्री को
(B) भारत के प्रधान न्यायाधीश को
(C) उपराष्ट्रपति को
(D) लोक सभा के स्पीकर को
Answer
उपराष्ट्रपति को
संसद बनती है
(A) संसद के दोनों सदनों से
(B) संसद के दोनों सदन, निर्वाचित तथा मनोनीत सदस्यों से
(C) संसद के दोनों सदन तथा सदन के सभापति से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को शपथ कौन दिलाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) उपराष्ट्रपति
(D) महान्यायवादी
Answer
मुख्य न्यायाधीश
कौन सा अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है?
(A) राजनीतिक पुनरीक्षण
(B) न्यायिक पुनरीक्षण
(C) कानूनी पुनरीक्षण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
कानूनी पुनरीक्षण
संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है?
(A) अनुच्छेद 370
(B) अनुच्छेद 368
(C) अनुच्छेद 390
(D) अनुच्छेद 376
Answer
अनुच्छेद 368
वन महोत्सव की शुरुआत किसने की थी?
(A) महर्षि कर्वे
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) के.एम. मुंशी
(D) संजय गांधी
Answer
के.एम. मुंशी
निम्नलिखित में से कौन-सा एशिया का देश नहीं है?
(A) मलयेशिया
(B) इंडोनेशिया
(C) रोमानिया
(D) कंबोडिया
Answer
रोमानिया
राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र (NBRC) हरियाणा में कहाँ है?
(A) चरखी दादरी
(B) नूह
(C) मानेसर
(D) यमुनानगर
Answer
मानेसर
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना कब की गयी?
(A) 1 अप्रैल, 1990 को
(B) 1 दिसम्बर, 1969 को
(C) 1 अगस्त, 1969 को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
1 अगस्त, 1969 को
सिंधु घाटी सभ्यता के केंद्र बनावली की खोज किसने की थी?
(A) जगपति जोशी
(B) रंगनाथ राव
(C) आर.एस. बिष्ट ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
आर.एस. बिष्ट ने
1969 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(A) भिवानी
(B) चंडीगढ़
(C) महेन्द्रगढ़
(D) गुरुग्राम
Answer
चंडीगढ़
हरियाणा के किन दो जिलों में विशेष पर्यावरण अदालतें कार्यरत हैं?
(A) रेवाड़ी और पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद
(C) करनाल और कुरुक्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
गीता ज्ञान संस्थान का हरियाणा के निम्न में से किस जिले में निर्माण होने वाला है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) पानीपत
Answer
कुरुक्षेत्र
पानीपत, हरियाणा के ख्वाजा अहमद अब्बास निम्न में से किस व्यवसाय से नहीं जुड़े हुए थे?
(A) निर्देशन
(B) पत्रकारिता
(C) गायकी
(D) स्क्रिप्ट लेखन
Answer
गायकी
हरियाणा राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) बीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती
(B) श्री बंसी लाल
(C) श्री धर्मवीर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
श्री धर्मवीर
पिंजौर गार्डन के वास्तुकार हैं :
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) नवाब फिदाई खान
(D) शाहजहाँ
Answer
नवाब फिदाई खान
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित हैं?
(A) राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान संस्थान – हिसार
(B) वाय.एम.सी.ए. विश्वविद्यालय – फरीदाबाद
(C) वाय.एम.सी.ए. विश्वविद्यालय – फरीदाबाद
(D) लिंगया विश्वविद्यालय – हिसार
Answer
वाय.एम.सी.ए. विश्वविद्यालय – फरीदाबाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top