ए.टी.एम किसके लिए संकेताक्षर है?
(A) ऑटोमेटिक टेलर मशीन(B) ऑटोमेटिड टेलर मशीन
(C) ऑटोमेटिक टैली मशीन
(D) ऑटोमेटिड टैली मशीन
निम्नलिखित में से बेमेल कौन-सा है?
(A) जावा क्लाइन्ट्स(B) वॉर्स
(C) ट्रोजन हौर्स
(D) वायरस
एक सीआरटी में जिस रेट पर स्कैनिंग को दुहराया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(A) रिफ्रेश रेट(B) रेजोल्यूशन
(C) पिच
(D) बैंडविथ
असम्बली भाषा से मशीन भाषा के लिए अनुवादक को क्या कहते हैं ?
(A) असैम्बलर(B) कम्पाइलर
(C) इंटरप्रेटर
(D) लिंकर
चंद्रगुप्त विक्रमादित्य किस वंश से संबंधित थे?
(A) गुप्त वंश(B) मौर्य वंश
(C) हर्यक वंश
(D) इनमें से कोई नहीं
“स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” यह शब्द थे
(A) गोपाल कृष्ण गोखले के(B) महात्मा गांधी के
(C) लोकमान्य तिलक के
(D) लाला लाजपत राय के
“आराम हराम है” यह प्रसिद्ध कथन किससे संबंधित है?
(A) जवाहरलाल नेहरू(B) महात्मा गांधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक
‘भारत के वयोवृद्ध व्यक्ति (ग्रैंड ओल्डन)’ के रूप में कौन विख्यात है?
(A) न्यायमूर्ति रानाडे(B) महात्मा गांधी
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(D) दादाभाई नौरोजी
जब राष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देना हो, तो वह त्यागपत्र किसे संबंधित कर प्रेषित करता है?
(A) प्रधानमंत्री को(B) भारत के प्रधान न्यायाधीश को
(C) उपराष्ट्रपति को
(D) लोक सभा के स्पीकर को
संसद बनती है
(A) संसद के दोनों सदनों से(B) संसद के दोनों सदन, निर्वाचित तथा मनोनीत सदस्यों से
(C) संसद के दोनों सदन तथा सदन के सभापति से
(D) इनमें से कोई नहीं
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को शपथ कौन दिलाता है?
(A) राष्ट्रपति(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) उपराष्ट्रपति
(D) महान्यायवादी
कौन सा अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है?
(A) राजनीतिक पुनरीक्षण(B) न्यायिक पुनरीक्षण
(C) कानूनी पुनरीक्षण
(D) उपर्युक्त सभी
संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है?
(A) अनुच्छेद 370(B) अनुच्छेद 368
(C) अनुच्छेद 390
(D) अनुच्छेद 376
वन महोत्सव की शुरुआत किसने की थी?
(A) महर्षि कर्वे(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) के.एम. मुंशी
(D) संजय गांधी
निम्नलिखित में से कौन-सा एशिया का देश नहीं है?
(A) मलयेशिया(B) इंडोनेशिया
(C) रोमानिया
(D) कंबोडिया
राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र (NBRC) हरियाणा में कहाँ है?
(A) चरखी दादरी(B) नूह
(C) मानेसर
(D) यमुनानगर
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना कब की गयी?
(A) 1 अप्रैल, 1990 को(B) 1 दिसम्बर, 1969 को
(C) 1 अगस्त, 1969 को
(D) इनमें से कोई नहीं
सिंधु घाटी सभ्यता के केंद्र बनावली की खोज किसने की थी?
(A) जगपति जोशी(B) रंगनाथ राव
(C) आर.एस. बिष्ट ने
(D) इनमें से कोई नहीं
1969 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(A) भिवानी(B) चंडीगढ़
(C) महेन्द्रगढ़
(D) गुरुग्राम
हरियाणा के किन दो जिलों में विशेष पर्यावरण अदालतें कार्यरत हैं?
(A) रेवाड़ी और पानीपत(B) कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद
(C) करनाल और कुरुक्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
गीता ज्ञान संस्थान का हरियाणा के निम्न में से किस जिले में निर्माण होने वाला है?
(A) कुरुक्षेत्र(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) पानीपत
पानीपत, हरियाणा के ख्वाजा अहमद अब्बास निम्न में से किस व्यवसाय से नहीं जुड़े हुए थे?
(A) निर्देशन(B) पत्रकारिता
(C) गायकी
(D) स्क्रिप्ट लेखन
हरियाणा राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) बीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती(B) श्री बंसी लाल
(C) श्री धर्मवीर
(D) इनमें से कोई नहीं
पिंजौर गार्डन के वास्तुकार हैं :
(A) औरंगजेब(B) जहाँगीर
(C) नवाब फिदाई खान
(D) शाहजहाँ
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित हैं?
(A) राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान संस्थान – हिसार(B) वाय.एम.सी.ए. विश्वविद्यालय – फरीदाबाद
(C) वाय.एम.सी.ए. विश्वविद्यालय – फरीदाबाद
(D) लिंगया विश्वविद्यालय – हिसार