Haryana Police Sample Paper In Hindi

Haryana Police Sample Paper In Hindi

हरियाणा पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर नौकरी निकाली गई है जिनके लिए लाखों विद्वानों ने अप्लाई किया है और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन सभी उम्मीदवारों के पास पढ़ने के लिए ज्यादा टाइम नहीं होता इसलिए वह कम समय में इसकी तैयारी करना चाहते हैं तो उन विद्वानों के लिए हम इस पोस्ट में हरियाणा पुलिस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट में दे रहे हैं ताकि हरियाणा पुलिस की तैयारी करने वाले उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से और कम समय में कर पाए तो अगर आप भी हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहे हैं.

1. 2015 तक हरियाणा राज्य में नगर निगम की कुल संख्या कितनी है.
उत्तर 9
2. प्रदेश में मोरनी की पहाड़ियों पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती हैं .
उत्तर लैटेराइट मिट्टी
3. पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन सा है .
उत्तर शुतुरमुर्ग
4. भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के सभापति कौन थे.
उत्तर डॉ बी आर अंबेडकर
5. किसे काकोरी षड्यंत्र केस में फांसी की सजा सुनाई थी.
उत्तर भगत सिंह
6. पटोदी नगर से किस क्रिकेट खिलाड़ी का संबंध है .
उत्तर नवाब मशहूर अली
7. भारत का सबसे पहला राष्ट्रीय अभ्यारण कौन सा है .
उत्तर जिम कार्बेट राष्ट्रीय अभ्यारण्य
8. सिंधु घाटी सभ्यता में घर बने हुए थे .
उत्तर ईट के
9. वेदांत समाज की स्थापना किसने की थी.
उत्तर राजा राममोहन राय ने
10. हरियाणा ने नई खेल नीति को स्वीकार कब किया .
उत्तर 15 अगस्त 2009

11. बाबू परमानंद हरियाणा में किस पद पर आसीन रहे .
उत्तर राज्यपाल
12. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है .
उत्तर यमुना
13. काजीरंगा वन्य जीव अभयारण्य कहां अवस्थित है .
उत्तर असम में
14. बिहार में 1857 की क्रांति का नेता कौन था .
उत्तर कुंवर सिंह
15. जूनागढ़ अभिलेख किस शासक ने जारी करवाया था .
उत्तर रुद्रदामन
16. उत्तर भारत पर राज करने वाली पहली मुस्लिम महिला शासक कौन थी .
उत्तर रजिया सुल्तान
17. दूसरे विश्व युद्ध के अपराधियों के मुकदमे कहां चलाए गए जाते थे.
उत्तर पीटर्सबर्ग
18. बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम योजना संबंधित है .
उत्तर ध्वजारोहण
19. कौन सी झील हरियाणा में स्थित है .
उत्तर दमदमा झील कोटला झील खलीलपुर
20. शिवाजी के राज्य अभिषेक के समय कौन जीवित नहीं था .
उत्तर दादाजी कौणदेव

21. सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे .
उत्तर ज्योतिबा फुले
22. हरियाणा में एटलस उद्योग कहां पर है .
उत्तर सोनीपत
23. कौन सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है .
उत्तर दूसरा कृतंक
24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था .
उत्तर. 750
25. विजयनगर शहर तथा साम्राज्य की नींव किसके द्वारा की गई .
उत्तर हरिहर तथा बुक्का
26. कुरुक्षेत्र में प्रसिद्ध सर्वेश्वर महादेव मंदिर किसने बनवाया .
उत्तर बाबा सरवननाथ
27. भारतीय क्रांति की जननी के रूप में किसे जाना जाता है .
उत्तर भीकाजी कामा
28. 19वी शताब्दी में सामाजिक तथा धार्मिक सुधारों का एक मुख्य कारण था .
उत्तर पश्चिमी शिक्षा तथा जागरूकता
29. महमूद गजनवी ने थानेसर कब आक्रमण किया था.
उत्तर1104
30. हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की.
उत्तर बंसीलाल ने

31. सरकार के संसदीय पारूप का प्रथम बार प्रारंभ कहां हुआ .
उत्तर ब्रिटेन में
32. कौन सिंधु घाटी सभ्यता का एक बंदरगाह था .
उत्तर लोथल
33. गोहाना में किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ .
उत्तर पृथ्वीराज चौहान
34. प्रसिद्ध कवि ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली किसके शिष्य थे .
उत्तर मिर्जा गालिब के
35. किस दिन को प्रति विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है.
उत्तर 16 सितंबर
36. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है .
उत्तर 22 अप्रैल को
37. कनिष्क किस का अनुसरण करते हैं .
उत्तर बौद्ध धर्म का
38. उर्दू मुख्यतः किस जिले में बोली जाती है.
उत्तर गुड़गांव में
39. हरियाणा के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था.
उत्तर सिरसा,फतेहाबाद,हिसार
40. हरियाणा के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है .
उत्तर उत्तर पूर्वी भाग

41. मारकंडा नदी की महत्वपूर्ण रूप नदी कौन सी है .
उत्तर टांगरी
42. बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य की उपाधि किस के दौरान मिली थी .
उत्तर होम रोल आंदोलन
43. हरियाणा को कितने प्रशासनिक सम भागों में बांटा गया है .
उत्तर 4
44. हरियाणा का अधिकतम भाग में से किस मृदा का प्राधान्य का है.
उत्तर रेतीली दुम्मटी मृदा
45. राज्य के महाधिवक्ता को कौन नियुक्त करता है .
उत्तर राज्यपाल
46. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनघनता निम्न है.
उत्तर सिरसा
47. भिवानी बॉक्सिंग क्लब की स्थापना किसने की थी .
उत्तर जगदीश सिंह ने
48. हरियाणा का दूसरा राज्यपाल कौन था .
उत्तर बी एन चक्रवर्ती
49. किस राजा की राजधानी हरियाणा की थानेश्वर सिटी थी .
उत्तर हर्षवर्धन
50. ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ पंजाब कौन थे .
उत्तर लाला मुरलीधर

तो इस पोस्ट में दिए गए Haryana Police model paper hindi Hr Police solved paper in hindi Haryana Police paper in hindi Haryana Police sample paper in hindi Haryana Police paper set in hindi हरियाणा पुलिस मॉडल पेपर हिंदी एचआर पुलिस ने paper को हल किया। हरियाणा में पुलिस का पेपर हिंदी में हरियाणा पुलिस का पेपर हिंदी में हरियाणा पुलिस पेपर सेट से संबंधित प्रश्न उत्तर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top