Haryana PGT संस्कृत मॉडल पेपर इन हिंदी

Haryana PGT संस्कृत मॉडल पेपर इन हिंदी

Haryana PGT परीक्षा से संबंधित तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक खास विषय पर परीक्षा देनी पड़ती है. तो जो उम्मीदवार PGT संस्कृत की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी दी गई है और आज इस पोस्ट में आपको पीजीटी संस्कृत परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर प्रैक्टिस सेट के रूप में दिए गए हैं इस प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

मेगाबाइट इसके बराबर होता है ?

उत्तर. 220 बाइट

‘बूजनी’ आभूषण धारण किया जाता है ?

उत्तर. कानों में

सोहना नगर किस कारण से प्रसिद्ध है ?

उत्तर. गर्म पानी के कुण्ड के लिए

अनिषेचित (अनफर्टिलाइजड़) अण्डे से बनाए गये भ्रूण को कहते हैं ?

उत्तर.पारथेनोजेनेसिस (अनिषेक जनन)

यदि एक जैसी क्षमता के 15 पम्प एक टंकी को 7 दिनों में भर सकते हैं तो वही टंकी 5 दिनों में भरने के लिए कितने अधिक पम्प लगाने होंगे ?

उत्तर.6

बाणभट्ट किस राजा के मित्र व राजकवि थे ?

उत्तर.हर्षवर्धन

किसी सितारे की दूरी मापने का अत्यंत योग्य एकक कौनसा है ?

उत्तर. प्रकाश-वर्ष

मानव शरीर को ऊर्जा उपलब्ध करने से पहले निम्न में से किसे ग्लुकोज में परिवर्तित किया जाता है ?

उत्तर. कार्बोहाइड्रेट

योग सम्राट बाबा रामदेव का जन्म स्थान किस जिले में है ?

उत्तर. महेन्द्रगढ़

यदि ‘x’ का मतलब ” है, ” का मतलब ‘+’, ‘+’ का मतलब ‘_’ और ‘_’ का मतलब ‘x’ है, तो 2-50 + 40 X 10 = 96 = ?

उत्तर. 192

शीतला माता मेला किस नगर में आयोजित होता है ?

उत्तर. गुड़गाँव

M, N के पिताजी है। L, M का भाई है। P, L की माँ है। N | का P से क्या नाता है ?

उत्तर.बताया नहीं जा सकता

दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अन्तिम हिन्दू शासक कौन था?

उत्तर. हेमचन्द्र

1984 में हरियाणा की सबसे लोकप्रिय फिल्म, जिसके गीत सर्वाधिक प्रचलित हैं, कौनसी रही ?

उत्तर.चन्द्रावल

यदि एक वृत्त का क्षेत्रफल 3850 वर्ग मीटर है तो उसकी परिधि है –

उत्तर.220 मीटर

हरियाणा के मध्य में स्थित, ‘हृदय हरियाणा कौनसा नगर है?

उत्तर.जींद

6, 8, 10, 12, 13 और x यह संख्याएँ आरोही क्रम से सजाई गई हैं। यदि अवलोकन का माध्य, माध्यिका जितना ही है, तो ‘x’ का मूल्य पता कीजिए।

उत्तर.17 19. हरियाणा का ऐतिहासिक भव्य मकबरा किस स्थान पर है,

जिसका सम्बन्ध शेख चिल्ली से है ?

उत्तर.कुरुक्षेत्र

सलमान र 50 वालो शेयर में जो 20% प्रीमियम पर पाया जाता है, 15% लाभांश देकर कुछ राशि निवेश करता है। यदि उसका सालाना लाभांश र 600 है, तो उसने कितने शेयर खरीदे थे यह पता कीजिए।

उत्तर.80

बाबा काली कम्बली वाले का डेरा किस स्थान पर है ?

उत्तर. कुरुक्षेत्र

50 की क्लास में 28वें पायदान वाले सुशील से सतीश 15 पायदान ऊपर है। नीचे से सतीश किस पायदान पर है ?

उत्तर. 38

पं. मांगेराम का सम्बन्ध कला की किस विधा से है ?

उत्तर.सांग-परम्परा

यदि ‘A’ को ‘B’ लिखा जाता है और ‘B’ को ‘A’, ‘E’ को ‘F’ | और ‘F’ को ‘E’ इसी प्रकार आगे लिखा जाता है तो ‘BRIG” शब्द किस प्रकार लिखा जायेगा ?

उत्तर.AQJH

उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू साहित्य में विशिष्टता के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है ?

उत्तर.हाली पुरस्कार

सोनीपत नगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर.साईकल

हिन्दू पुराणों में किसने गणेश जी का गजदन्त तोड़ा जिससे गणेश जी को “एकदन्त’ की उपाधि

उत्तर. परशुराम

कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था ?

उत्तर.शेरशाह सूरी

मणिपुर और त्रिपुरा केन्द्र शासित प्रदेशों को ‘राज्य’ का पूरा दर्जा इस वर्ष प्राप्त हुआ

उत्तर.1972

मोरनी की पहाड़ी किस जिले में है ?

उत्तर. पंचकुला

1975 में किस उपन्यासकार और लघु कथाकार की ‘माई डेज’ शीर्षक की आत्मकथा प्रकाशित की गई ?

उत्तर.आर. के. नारायण

करनाल में स्थित पर्यटन के लिए प्रसिद्ध झील का क्या नाम है ?

उत्तर.कर्ण झील

विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ किस नदी में स्थित है ?

उत्तर.ब्रह्यपुत्रा

निर्माता-निदेशक सुभाष घई का सम्बन्ध किस जिले से है ?

उत्तर.रोहतक

भारत में वह राष्ट्रीय राजनीतिक पक्ष होता है जिसे निम्न में कुल डाले गये वोट का 40% प्राप्त होता है –

उत्तर.राजधानी शहर

L, K के पूर्व की ओर 15 मी. पर है। M, L के उत्तर की ओर 7 मी. पर है। N, M के पश्चिम की ओर 6 मी.. पर है। O, N के दक्षिण की ओर 13 मी. पर है। K, P के दक्षिण की ओर 7 मी. पर है। 0 केन्द्र में P किस दिशा में है ?

उत्तर. दक्षिण-पूर्व

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की स्थापना किस स्थान पर हुई है ?

उत्तर. सोनीपत

लोकगीतों के माध्यम से किस अवसर पर महिलाएँ हास-परिहास करती हैं ?

उत्तर. विवाह के अवसर पर

1400 का ? % 750 का 18% = 159

उत्तर.17

कवि पुष्पदन्त की रचनाएँ किस पंथ से सम्बन्धित हैं ?

उत्तर. जैन

English

Write the following in the reported speech “Unni”, said Mutthashi, “Tell me a story”,

Answer. Mutthashi asked unni to tell her a story.

Directions (Q. 42 and 43) : Read each sentences to find out whether there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The number (a) or (b) or (c) or (d) of that part is the answer.All banks must (a)/necessary keep a certain-(b)percentage of deposits (c) / with the Reserve Bank (d)

Answer.percentage of deposits

A customer usually (a) / goes to a bank (b) / to deposit or ithdraw money (c) / or applies for loans (d)

Answer.or applies for loans

Ulysses was

Answer.merciless

He protested — his imprisonment.

Answer.against

हिन्दी

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए : (46 और 47) : नीचे दिए गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द चुनकर लिखिए।
जो दिखाई न दे

उत्तर.अदृश्य

जो हाथों में लिखा हो

उत्तर. हस्तलिपि

‘मूक’ शब्द का विलोम पद।

उत्तर.वाचाल

“प्रसिद्ध’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है।

उत्तर. मशहूर

नीचे दिये शब्दों में शुद्ध शब्द हे

उत्तर.कवयित्री

आशीर्वचनसंयुक्ता देवद्विजादीनां स्तुतिः किमित्युच्यते ?

उत्तर.नान्दी

मृच्छकटिकम् इति कृतिः कस्य रूपकभेदस्य उदाहरणम् ?

उत्तर. प्रकरणमिति

विश्वनाथस्य मतेन दोषाणां लक्षणं किम् ?

उत्तर.रसापकर्षका धर्मा

छेकानुप्रासू इत्यत्र छेकपदस्य अर्थः कः ?

उत्तर. पण्डितः

परिणामलक्डारों नाम कः ?

उत्तर.विषयिणि विषयस्याभेदः

पथिन् शब्दस्य प्रथमाविभक्त्यन्तं रूपं किम् ?

उत्तर. पन्थाः

हन्तेर्णिचि किं रूपमू ?

उत्तर. घासयति

अभिदावृत्तिमातृका’ इति ग्रन्थस्य कर्ता कः ?

उत्तर.भ मुकुलः

ऊर्ध्वमूलस्य अधःशाखस्य अश्वत्थवृक्षस्य पर्णानि कानि ?

उत्तर.छन्दांसि

न हि ज्ञानने सदृशं पवित्रं इह विद्यते-भगवद्गीतायां कस्मिन् अध्याये वर्तते ?

उत्तर. चतुर्थे

पुराणं किं प्रधानम् ?

उत्तर.अनुनयप्रधानम्

भामहस्य कृतिः का ?

उत्तर.काव्यालङ्कारः

दण्डिनो मतेन सरस्वती कीदृशी ?

उत्तर.सर्वशुक्ला

मूढचित्तं केषां भवति ?

उत्तर. रेक्षसाम्

योगशास्त्रं कतिभिः पादैः विभक्तम् ?

उत्तर.चतुर्भिः

सांख्याः कति प्रमाणानि स्वीकुर्वन्ति ?

उत्तर. त्रीणि

वामनस्य मतेन यथासंख्यालङ्कारस्य किं नाम ?

उत्तर.क्रमः

क्षणे क्षणे यन्नवतामुपैति तदेव रूपं रमणीयतायाः- वाक्यमिदं कुत्र वर्तते ?

उत्तर. किरातार्जुनीये

‘निर्जराः’ इति शब्द को गणो भवति ?

उत्तर.रंगणः

‘असम्भवं हेममृगस्य जन्म’ इत्यत्र किं वृत्तं वर्तते ?

उत्तर.उपेन्द्रवज्रा

कुन्तकस्य मतेन मार्गे साधारणौ द्वौ गुणौ को ?

उत्तर.सौभाग्यम् औचित्यं च

भोजस्य मतेन रसेषु प्रधानः कः ?

उत्तर.शृंगारः

अष्टाध्यायां प्रथमं सूत्रं किं ?

उत्तर. वृद्धिरादेचू

महाभाष्ये कति आहिकानि सन्ति ?

उत्तर. अष्टाशीतिः

‘पञ्चानां वटानां समाहारः’ इत्यत्र कः समासः ?

उत्तर.द्विगुः

रसगडूगाधरे विषयपरिच्छेदः केन शब्देन उच्यते ?

उत्तर. आननम्

“औचित्यं काव्यजीवितम्’ इति कः आह ?

उत्तर.क्षेमेन्द्रः

राजशेखरस्य मतेन काव्यस्य लक्षणं किम् ?

उत्तर.गुणबदलङ्कृतं च वाक्यमेव काव्यम्

“गङ्गायां घोषः’ इत्यत्र लक्ष्यार्थः कः ?

उत्तर.गंड़गायाः तीरम्

रसविषये भ नायकस्य वादः कस्य ?

उत्तर. भुक्तिवादः

इस पोस्ट में आपको Haryana TGT Sanskrit Previous Papers पीजीटी संस्कृत मॉडल पेपर संस्कृत पीजीटी नोट्स पीजीटी संस्कृत हल कागज पीजीटी सिलेबस इन संस्कृत pgt sanskrit solved paper पीजीटी संस्कृत मॉडल पेपर HSSC Sample Question Paper – TGT/PGT – Model Test Solved Paper hssc pgt sanskrit question paper pgt sanskrit solved paper pgt sanskrit question papers HTET Level 3 PGT Sanskrit Question Paper के रूप में प्रश्न उत्तर दिए है .अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top