महेंद्रगढ़ जिले से संबंधित ‘जे. एल. एन. उत्थान सिंचाई परियोजना’ प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?
(A) वर्ष 1966(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1976
(D) वर्ष 2011
हरियाणवी संस्कृति में किसी को अपने यहाँ से घी लाकर देने का अर्थ है
(A) रिश्ता तय करना(B) बधाई देना
(C) स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना
(D) अच्छे और घनिष्ठ रिश्ते की निशानी
राज्य के पानीपत जिले में किस कंपनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?
(A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन(B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(C) रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
(D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
राज्य के किस जिले में मध्य श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह अयस्क प्राप्त होता है?
(A) भिवानी(B) रोहतक
(C) महेंद्रगढ़
(D) पंचकुला
हिसार व करनाल में पाया जाने वाला प्रमुख खनिज है
(A) शोरा(B) चूना
(C) बजरी
(D) कच्चा लोहा
गरीब परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ का शुभारंभ हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कब किया गया?
(A) 15 अगस्त, 2019(B) 21 अगस्त, 2019
(C) 2 अक्टूबर, 2019
(D) 15 अक्टूबर, 2019
हौजरी उद्योग प्रमुख रूप से किस जिले का है?
(A) रोहतक(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) गुरुग्राम
यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1973 में(B) वर्ष 1975 में
(C) वर्ष 1980 में
(D) वर्ष 1981 में
1923 ईसवी में पंडित श्री राम शर्मा ने किस साप्ताहिक की शुरुआत की थी?
(A) हरियाणा तिलक(B) जाट गजट
(C) हरिगंधा
(D) हरियाणा संदेश
हरियाणा की कुल कृषि योग्य भूमि राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है?
(A) 30%(B) 51%
(C) 71%
(D) 81%
हरियाणा राज्य को कुल कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
(A) 2(B) 4
(C) 6
(D) 8
राज्य के किस जिले में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) हिसार(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) यमुनानगर
गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) पहला(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
राज्य के खाद्यान्नों में से सर्वाधिक उत्पादकता किसकी है?
(A) गेहूँ(B) बाजरा
(C) मक्का
(D) गन्ना
Ans गेहूँ
[/su_spoiler]
हरियाणा की महिलाओं द्वारा ‘भागीरथ राजा’ की संज्ञा किस नेता को दी गई?
(A) चौधरी देवीलाल(B) चौधरी बंसीलाल
(C) ओम प्रकाश चौटाला
(D) चौधरी छोटूराम
हरियाणा राज्य की प्रमुख व्यावसायिक फसलें हैं
(A) गन्ना, कपास(B) सरसों, दालें
(C) चना, मूंग
(D) गेहूँ, बाजरा
राज्य में गन्ना उत्पादन किया जाता है
(A) दक्षिण-पश्चिमी जिलों में(B) उत्तर-पश्चिमी जिलों में
(C) पूएवं उत्तर पूर्वी जिलों में
(D) पश्चिमी जिलों में
हरियाणा में किसानों के लाभार्थ हेतु ‘कृषक उपहार योजना’ कब शुरू की गई?
(A) 2 अक्टूबर, 2000(B) 1 सितम्बर, 1985
(C) 10 जनवरी, 2001
(D) 26 जनवरी, 2010
11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) के दौरान राज्य में कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्र में कितने प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई?
(A) 11.1%(B) 3.8%
(C) 14.1%
(D) 6.3%
Haryana GK Questions For HSSC CET Exam
इस पोस्ट में आपको hssc cet paper hssc cet practice set pdf download CET Haryana Mock Test Series cet haryana previous year question paper hssc cet previous year question paper pdf download cet haryana last year question paper with answer hssc cet practice set pdf haryana cet practice set book haryana previous year paper book pdf हरियाणा सीईटी पिछले साल के प्रश्न पत्र पीडीएफ एचएसएससी सीईटी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.