Haryana CET Previous year Question Paper pdf In Hindi

भारत की किस नदी का अंतर्देशीय जल निकास है?
(A) तापी
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) लूनी
Answer
लूनी
पाक जलडमरूमध्य किसके बीच स्थित
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) श्रीलंका और भारत
(D) भारत और म्यांमार
Answer
श्रीलंका और भारत
दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या को चुनिए 17:19::107:..
(A) 109
(B) 190
(C) 901
(D) 910
Answer
109
एक स्त्री की ओर संकेत करते हुए मलार ने कहा कि “उसकी एकमात्र बहन मेरी पुत्री की माँ की माँ है।” मलार का उस स्त्री से क्या सम्बन्ध है?
(A) नानी
(B) सास
(C) बहन
(D) मौसी
Answer
सास
निम्नांकित अंकमालाओं में एक पद गलत है। गलत पद ज्ञात कीजिए10, 41,94,1624,2516,3625,4936
(A) 1624
(B) 2516
(C) 3625
(D) 4936
Answer
1624
निम्नलिखित अंकमाला में एक अंक लुप्त है। आपको इस अंकमाला के पैटर्न को समझना और फिर लुप्त अंक को लिखना है5, 7, 11, 19, 35, 67, …….. 259
(A) 64
(B) 131
(C) 135
(D) 32
Answer
131
एक निश्चित कोड में, GIGANTIC को GIGTANCI के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कोड में MIRACLES को कैसे लिखा जाएगा?
(A) MIRLCAES
(B) MIRLACSE
(C) RIMCALSE
(D) RIMLCASE
Answer
RIMLCASE
रहीम ने बिन्दु ‘X’ से चलना शुरू किया था और सीधा 5 किलोमीटर पश्चिम चला था, फिर वह बाएँ मुड़ा था और सीधा 2 किलोमीटर चला था और फिर दुबारा बाएँ मुड़ा था और सीधा 7 किलोमीटर चला था। अब वह बिन्दु ‘X’ से किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
Answer
दक्षिण-पूर्व
निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन शब्द एक या दूसरे तरीके से एक समान हैं और चौथा शब्द अन्य तीन शब्दों से असंगत है। असंगत शब्द का चयन कीजिए
(A) दूध
(B) सीरप
(C) चाय
(D) केक
Answer
केक
एक कलाई घड़ी में 4.30 बज रहे हैं। अगर मिनट की सुई पूर्व की ओर है, तो घण्टे की सुई किस दिशा में है?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व
(C) उत्तर
(D) उत्तर-पश्चिम
Answer
उत्तर-पूर्व
निम्नलिखित प्रश्न में चार में से तीन विकल्पों में वर्णमाला के अक्षर एक खास तरीके से रखे गए हैं। वह विकल्प ज्ञात करें, जो समूह का हिस्सा नहीं है
(A) XWU
(B) QPM
(C) KJH
(D) DCA
Answer
QPM
निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन शब्द एक या दूसरे तरीके से एक समान हैं और चौथा शब्द अन्य तीन शब्दों से असंगत है। असंगत शब्द का चयन कीजिए
(A) लेखक
(B) प्रिंटर
(C) प्रकाशक
(D) पाठक
Answer
पाठक
निम्नांकित सारणी में लुप्त अंक ज्ञात कीजिए 14 | 28 | 42 36 | 112 | 246 18 | 56 | ? |
(A) 120
(B) 201
(C) 123
(D) 303
Answer
123
निम्नलिखित संख्यात्मक श्रृंखला में ऐसे कितने 0 हैं, जिनके ठीक बाद 3 तो नहीं आया है, लेकिन ठीक पहले 2 आया 72034042042070380203042047
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) तीन
Answer
तीन
एक पुरुष ने महिला से कहा, “आपकी माँ के पति की बहन मेरी चाची (आंटी) है।” महिला का उस पुरुष से क्या सम्बन्ध है?
(A) पोती
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) चाची
Answer
बहन
राम, श्याम और कमल एक साथ एक साझा व्यवसाय शुरू करते हैं। उनकी पूँजी का अनुपात 3 : 4 : 7 है। यदि उनका वार्षिक लाभ ₹ 21,000 है। तो इस लाभ में कमल का हिस्सा होगा
(A) ₹ 12,500
(B) ₹ 10,500
(C) ₹ 15,000
(D) ₹ 10,000
Answer
₹ 10,500
अंकित कीमत लागत कीमत से 20% अधिक है। अंकित कीमत पर 20% छूट दी जाती है। इस प्रकार की बिक्री से होता है
(A) न लाभ न हानि
(B) 4% लाभ
(C) 4% हानि
(D) 2% हानि
Answer
4% हानि
दो प्रकार के स्टेनलेस स्टील में, क्रोमियम और स्टील का अनुपात क्रमशः 2 : 11 और 5:21 है। उन दोनों को किस अनुपात में मिलाया जाए, जिससे मिश्रित प्रकार में क्रोमियम और स्टील का अनुपात 7 : 32 हो जाए?
(A) 1:2
(B) 1: 3
(C) 2:3
(D) 3:4
Answer
1:2
₹126 प्रति किग्रा और ₹ 135 प्रति किग्रा की चाय को एक तीसरी किस्म में 1:1:2 के अनुपात में मिलाया गया है। यदि मिश्रण ₹ 153 प्रति किग्रा का हो, तो तीसरी किस्म की कीमत प्रति किग्रा होगी
(A) ₹ 169.5
(B) ₹ 170.0
(C) ₹175.5
(D) ₹180.0
Answer
₹175.5
मध्यान्ह में, एक छात्रा ने 60 पृष्ठ प्रति घण्टे की दर से 100 पृष्ठ पढ़े। सायंकाल में, जब वह थकी हुई थी, उसने 40 पृष्ठ प्रति घण्टा की दर से 100 पृष्ठ और पढ़े। उसकी पढ़ने की औसत दर पृष्ठ प्रति घण्टा में क्या थी?
(A) 48
(B) 50
(C) 60
(D) 70
Answer
48
एक क्रिकेटर का 10 पारियों में रनों का औसत 60 है। ग्यारहवीं पारी में वह कितने रन बनाए ताकि उसका औसत बढ़ कर 62 रन हो जाए?
(A) 80
(B) 81
(C) 83
(D) 82
Answer
82
एक व्यापारी ने अपनी लागत कीमत पर 40% लाभ जोड़ने के बाद अपनी वस्तुओं की विक्रय कीमत ₹ 700 निर्धारित की, क्योंकि कीमत के इस स्तर पर बिक्री बहुत कम थी। अतः उसने 10% लाभ पर विक्रय कीमत तय करने का निर्णय लिया। नई विक्रय कीमत ज्ञात कीजिए
(A) ₹450
(B) ₹490
(C) ₹500
(D) ₹550
Answer
₹550
2008 व 2009 तक एक पुस्तक की बिक्री 80% कम हो गई। यदि 2010 में बिक्री उतनी ही हुई, जितनी 2008 में हुई थी, तो 2009 से 2010 में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
(A) 80%
(B) 100%
(C) 120%
(D) 400%
Answer
400%
सिंधु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे
(A) विष्णु
(B) ब्रह्मा
(C) इंद्र और वरूण
(D) पशुपति
Answer
पशुपति
सिंधु घाटी सभ्यता अनार्य सभ्यता थी क्योंकि
(A) यह एक शहरी सभ्यता थी
(B) इसकी चित्र लिपि थी
(C) इसकी अर्थव्यवस्था का आधार कृषि था
(D) इनका विस्तार नर्मदा नदी घाटी तक था
Answer
यह एक शहरी सभ्यता थी
अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेन्सिलिन बनता है
(A) शैवाल से
(B) जीवाणु से
(C) कवक से
(D) रासायनिक साधनों से
Answer
कवक से

Haryana Current Affairs in Hindi for CET Exam
HSSC CET की परीक्षा में पूछे जाने वाली हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top