टेलकम पाउडर का बेस है
(A) चॉक(B) मैग्नीशियम हाइड्रोसिलिकेट
(C) सोडियम ऐलुमिनियम सिलिकेट
(D) जिंक स्टिएरेट
सिरके में होता है
(A) 10-20% ऐसीटिक अम्ल(B) 50% ऐसीटिक अम्ल
(C) 7-8% ऐसीटिक अम्ल
(D) 100% ऐसीटिक अम्ल
C2H5CHO तथा (CH3)2CO को किसके साथ परीक्षण द्वारा विभेदित किया जा सकता है?
(A) फेनिल हाइड्रेजीन(B) फेनिल हाइड्रॉक्सिल ऐमीन
(C) फेहलिंग विलयन
(D) सोडियम बाइसल्फाइट
ओजोन परत के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य
(A) यह हानिकारक है, क्योंकि ओजोन जीवित जन्तुओं के लिए हानिकारक है(B) यह लाभदायक है, क्योंकि ओजोन की उपस्थिति में ऑक्सीकरण अभिक्रिया तीव्रता से बढ़ सकती है
(C) यह लाभदायक है, क्योंकि ओजोन सूर्य की पराबैंगनी विकिरण को काट देती है
(D) यह हानिकारक है, क्योंकि ओजोन सूर्य की महत्त्वपूर्ण विकिरण को काट देती है जो प्रकाश संश्लेषण के लिए अत्यन्त आवश्यक है
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रदूषण करती है, जब वाहनों से निकले धुएँ में उपस्थित होती है?
(A) CO2(B) C2H6
(C) जल वाष्प
(D) CO
यदि एक कण का प्रारम्भिक वेग तथा त्वरण at हो, जहाँ a एक नियतांक है, तो निम्न में से कौन-सा सम्बन्ध सही है?
(A) v = u(B) v = u + at
(C) v =u+ at2
(D) v =u+ 1/2 ap2
1 प्रकाश वर्ष निम्न में से किसका मात्रक है?
(A) समय का(B) लम्बाई का
(C) तीव्रता का
(D) सूर्य से निकलने वाले प्रकाश का
X-किरणों के तरंगदैर्ध्य की कोटि निम्न में कौन-सी है?
(A) माइक्रोन (10-4सेमी)(B) मीटर
(C) सेण्टीमीटर
(D) ऐंग्स्ट्राम (10-8 सेमी)
निम्न से गलत कथन को छाँटिए
(A) प्रकाश की गति ध्वनि की गति से तीव्र होती है(B) प्रकाश निर्वात में नहीं चलता है
(C) प्रकाश सीधी रेखा में चलता है
(D) प्रकाश तरंग गति से चलता है
यदि दो चुम्बकीय ध्रुवों के बीच की दूरी तथा धुव्र प्राबल्य को दोगुना कर दिया जाए, तो उनके बीच का बल
(A) चार गुना बढ़ जाएगा(B) अपरिवर्तित रहेगा
(C) पहले का आधा हो जाएगा
(D) दोगुना हो जाएगा
वोल्टामीटर (voltameter) के द्वारा मापा जा सकता है
(A) दो विद्युत बिन्दुओं के मध्य विभवान्तर(B) विद्युत-अपघटन का विद्युत-रासायनिक तुल्यांक
(C) विद्युत शक्ति की मात्रा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन की घटना होगी, यदि एक प्रकाश की किरण जाएगी
(A) वायु से पानी में(B) वायु से काँच में
(C) पानी से काँच में
(D) काँच से पानी में
यदि एक बन्द ऑर्गन पाइप व खुले ऑर्गन पाइप में प्रथम अधिस्वरों की आवृत्ति समान हो, तो इनकी लम्बाइयों का अनुपात होगा
(A) 1 : 2(B) 2 :3
(C) 3:4
(D) 4 : 5
अगर कोई पदार्थ वायु में उत्तल लेन्स तथा जल में अवतल लेन्स की तरह व्यवहार करता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक इसका अपवर्तनांक है?
(A) वायु की तुलना में कम(B) वायु तथा जल दोनों की तुलना में अधिक
(C) वायु की तुलना में अधिक तथा जल की तुलना में कम
(D) जल के लगभग समान
निम्नलिखित में से किस एक के कारण सूर्य वास्तविक सूर्योदय के थोड़ा पहले दृश्य होता है?
(A) वायुमण्डलीय परावर्तन(B) वायुमण्डलीय परिक्षेपण
(C) वायुमण्डलीय विवर्तन
(D) वायुमण्डलीय अपवर्तन
50 सेमी त्रिज्या वाला खोखला गोला इस प्रकार आवेशित है कि इसके पृष्ठ पर 500 V का विभव है। गोले के केन्द्र पर कितना विभव है?
(A) 0(B) 10V
(C) 200V
(D) 500V
नेत्र के दृष्टिपटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है
(A) सीधा तथा वास्तविक(B) आभासी तथा सीधा
(C) वास्तविक तथा उल्टा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्न में से किस कारण से तेल, लैम्प की बत्ती में ऊपर चढ़ता है?
(A) क्योंकि तेल वाष्पशील होता है(B) केशिका क्रिया के कारण
(C) पृष्ठ तनाव के कारण
(D) बत्ती द्वारा तेल के विसरण के कारण
गर्म कणों के एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाने के कारण होने वाला ऊष्मा स्थानान्तरण कहलाता है
(A) चालन(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) प्रसार
थर्मो-फ्लॉस्क (थर्मस) में रखा पदार्थ गर्म रहता है, क्योंकि
(A) इसमें ऊष्मा का स्थानान्तरण बहुत कम होता है।(B) इसमें ऊष्मा स्थानान्तरण की किसी भी विधि द्वारा न तो बाहर से ऊष्मा अन्दर और न ही अन्दर से ऊष्मा बाहर आ पाती है
(C) इसमें तापमान बनाए रखने लिए ऊष्मा का उत्पादन होता रहता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
विद्युत धारा द्वारा उत्पन्न ऊष्मा की सहायता से धातु के दो टुकड़ों के जोड़ का ताप बढ़ाकर उन्हें जोड़ने की प्रक्रिया वेल्डिंग कहलाती है। सोल्डरन (टाँका लगाना) होता है
(A) धातु के दो टुकड़ों को ऊष्मा की सहायता से गलाकर अलग करना(B) दो अलग-अलग धातुओं के टुकड़ों को गलाकर उन्हें मिलाकर नई धातु बनाना
(C) मिश्रधातु के प्रयोग से धातु को जोड़ना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
इस पोस्ट में आपको CET Haryana Mock Test Series 2022 Mock Test for CET Haryana 2022 HSSC CET Mock Test hssc cet practice set pdf download cet haryana question paper 2022 एचएसएससी सीईटी मॉक टेस्ट hssc cet mock test online free hssc cet mock test in hindi haryana cet practice set haryana cet sample paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
only resoning text book