Directions : In each of the questions given below, a word is given with a sentence in which it has been used in some context. You are required to choose the option which is most dissimilar in meaning to this word.
We have to devise a way out of this stalemate.
(A) No progress(B) Slow progress
(C) Dead end
(D) Competition
The nature of London’s climate is capricious.
(A) Predictable(B) Unpredictable
(C) Scientifically changeable
(D) Rainy
One of the reasons for stage fright is diffidence.
(A) Lack of experience(B) Lack of knowledge
(C) Lack of confidence
(D) Confidence
There was exultation in the camp after the verdict was declared.
(A) rejoicing(B) planning
(C) gloom
(D) chanting
The abject state of the US Economy is not hidden to the world.
(A) Miserable(B) Robust
(C) Progressive
(D) Developed
Abashed by her father, he committed suicide.
(A) Humiliated(B) Thrashed
(C) Scolded
(D) Praised
She will win all by her affable nature, at her in-law’s home.
(A) Confident(B) Cunning
(C) Friendly
(D) Flexible
A lascivious comment.
(A) Lewd(B) Decent
(C) Feeble
(D) Honest
Stop this libelous campaign.
(A) Violent(B) Defamation
(C) Eulogical
(D) Political
He is the best man for this job. He has mental. to carry it out.
(A) adroitness(B) durability
(C) persuasion
(D) predilection
Nothing probably has more contributed to ……… the poverty and backwardness of India than the want of good roads.
(A) accelerate(B) alleviate
(C) accentuate
(D) perpetuate
These essays are intellectually ……… and represent various levels of complexity.
(A) revealing(B) superior
(C) demanding
(D) persistent
Many ecologists are concerned that the ‘greenhouse effect’ is changing many of the Earth’s predictable weather patterns into ……… systems, unable to be accurately forecast by those who study them.
(A) erratic(B) growing
(C) uncanny
(D) unforeseenable
The women went inside kitchen and ……… out well-fixed chicken and salad to eat.
(A) carry(B) transported
(C) conveyed
(D) brought
भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample village) के लिए नहीं देता है
(A) आधारिक संरचना एवं सुख साधन सूचकांक(B) शिक्षा सम्बन्धित सूचकांक
(C) स्वास्थ्य सम्बन्धित सूचकांक
(D) बेरोजगारी सम्बन्धित सूचकांक
निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए उनकी फिल्मों में काम करने और उनकी परिकल्पनाओं को चित्रपट पर रूपान्तरित करने का मुझे अवसर प्रदान करने के लिए मैं गुरु दत्त जैसे प्रतिभाशाली निर्देशक के प्रति कृतज्ञता ही व्यक्त कर सकता हूँ। मैं (स्वयं) उन अनेक अभिनव प्रयोगों में शामिल हो सका जिनका उन्होंने प्रयोग किया। इसका सर्वोत्तम फिल्मोद्योग का प्रथम साहसिक सिनेमास्कोप प्रयास है। भारत का एक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने पर उपरोक्त कथन हाल ही में निम्नलिखित में किसका था?
(A) संतोष सीवान(B) रवि के चन्द्रन
(C) रामचन्द्र बाबू
(D) वी के मूर्ति
‘हंड्रेड हर्टबीट क्लब’ क्या है?
(A) समलैंगिकों के अधिकारों के लिए लड़ने वाला यह एक वैश्विक गैर-सरकारी संगठन है, जिसका मुख्यालय नीदरलैण्ड में है।(B) यह संयुक्त राज्य अमेरिका के येलो स्टोन पार्क में बुद्धिमान पशुओं का एक क्लब है, जिनमें आमतौर पर लगभग 100 पशु इकट्ठा होते हैं।
(C) यह ऑस्ट्रेलिया का एक जैविक उद्यान है, जहाँ 100 कंगारुओं की धड़कन एक साथ धड़कती है।
(D) यह प्रजातियों का वह क्लब है, जिनकी संख्या 100 से भी कम बची है।
एक कॉलेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद् (Municipal Council) में चुने जाने का इच्छुक है। उसके नामांकन की वैधता अन्य शर्तों के साथ-साथ इस महत्त्वपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि
(A) वह अपने कॉलेज के प्राचार्य से अनुमति प्राप्त कर ले(B) वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य हो
(C) उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो
(D) वह भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की घोषणा दाखिल करे
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक धन विधेयक के बारे में सही नहीं है?
(A) धन विधेयक केवल लोकसभा में पेश किया जाता है(B) लोकसभा अध्यक्ष यह निर्णय करने के लिए अन्तिम प्राधिकारी है कि कोई बिल धन विधेयक है या नहीं।
(C) लोकसभा द्वारा पारित किसी धन विधेयक का राज्यसभा द्वारा 14 दिनों के अन्दर लौटाया जाना और विचारार्थ भेजा जाना आवश्यक है।
(D) राष्ट्रपति किसी धन विधेयक को लोकसभा में पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता
अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है
(A) मर्यादा (Decorum)(B) पक्षत्याग (Crossing the Floor)
(C) अन्तर्प्रश्न (Interpellation)
(D) बैठ जाना (Yielding the floor)
भारत में चार गन्ने उत्पादक राज्यों का घटते हुए क्रम से सही अनुक्रम है
(A) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश(B) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु
अन्तर्राष्ट्रीय सन्धियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भाग में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है
(A) सभी राज्यों की सहमति से(B) बहुसंख्यक राज्यों की सहमति से
(C) सम्बन्धित राज्यों की सहमति से
(D) बिना किसी राज्य की सहमति से
“…… लाखों-करोड़ों पुरुष एवं स्त्री श्रमिकों में जो वास्तव में काम करते हैं, परस्पर हिस्सेदारी एवं सहयोगपूर्ण निष्पादन की भावना भर देना”।
(A) सुनियोजित विकास से(B) सामुदायिक विकास से
(C) पंचायती राज प्रणाली से
(D) एकीकृत विकास कार्यक्रम से
सार्वजनिक सीमित कम्पनी के स्वामित्व वाला भारत का सर्वप्रथम विमानपत्तन निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) डाबोलिम विमानपत्तन(B) कोचीन विमानपत्तन
(C) हैदराबाद विमानपत्तन
(D) बंगलौर विमानपत्तन
भारत में आर्थिक उदारीकरण (Economic Liberalisation) शुरू हुआ
(A) औद्योगिक लाइसेन्स नीति में वास्तविक बदलाव के साथ(B) भारतीय रुपये की परिवर्तनशीलता के साथ
(C) प्रत्यक्ष विदेशी पूँजी निवेश में कार्यविधिक औपचारिकताएँ दूर करने के साथ
(D) कर दरों में महत्त्वपूर्ण कटौती के साथ
निम्नलिखित में से किस एक के लिए सतारा प्रसिद्ध है?
(A) ऊष्मा विद्युत संयन्त्र(B) पवन ऊर्जा संयन्त्र
(C) जल विद्युत ऊर्जा संयन्त्र
(D) नाभिकीय विद्युत संयन्त्र
निम्नलिखित आदिम जनजातियों (Primitive Tribes) तथा उनके निवास-स्थानों के युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) बुक्सा : पौड़ी-गढ़वाल(B) कोल : जबलपुर
(C) मुण्डा : छोटानागपुर
(D) कोरबा : कोडागू
लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिए जिस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं, वह है
(A) बिहार(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) बाकी इतिहास बादल सरकार(B) सीता स्वयंवर विष्णु दास भावे
(C) ययाति गिरीश कर्नाड
(D) गिद्ध जब्बार पटेल
1935 ई. के भारत सरकार अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी एक वैशिष्ट्य युक्ति नहीं है?
(A) केन्द्र में साथ-ही-साथ राज्यों में द्वैध शासन(B) द्विसदनी विधानमण्डल
(C) प्रान्तीय स्वायत्तता
(D) एक अखिल भारतीय संघ
73वाँ संशोधन अधिनियम, 1992 निर्दिष्ट करता है
(A) ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार एवं अल्परोजगार वाले पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अर्जनशील रोजगार का सृजन(B) मन्द कृषि मौसम की अवधि में सहायतार्थ कार्य हेतु इच्छुक समर्थांग वयस्कों के लिए रोजगार का सृजन
(C) देश में मजबूत एवं जीवन्त पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना
(D) जीवन के अधिकार, व्यक्ति की स्वतन्त्रता एवं सुरक्षा, विधि के समक्ष समता एवं बिना भेदभाव सुरक्षा की गारन्टी
निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्मनिरपेक्षता (Secularism) में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा ‘जगद्गुरु कहकर पुकारती थी?
(A) हुसैन शाह(B) जैन-उल-आबिदीन
(C) इब्राहिम आदिल शाह
(D) महमूद द्वितीय
मानव शरीर में रुधिर का स्कन्दन किसकी उपस्थिति के कारण नहीं होता है?
(A) स्टार्च(B) हिपेरिन
(C) कार्बोनिक अम्ल
(D) प्रोथ्रॉम्बिन
पशुओं के प्रजनन के लिए पशुओं का वीर्य किस ताप पर लम्बे समय तक उर्वर रहता है?
(A) 37°C(B) 4°C
(C) -4°C
(D) -196°C
इस उपकला में जननीय स्तर नहीं होता है
(A) स्तरिक घनाकार उपकला(B) अन्तर्वर्ती उपकला
(C) स्तरित स्तम्भी उपकला
(D) स्तरित शल्की उपकला
निम्नलिखित में से किसमें कोशिकीय श्वसन के लिए एन्जाइम होते हैं?
(A) जालिकाय(B) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका
(C) लयनकाय
(D) सूत्रकणिका
सरट (सैलामैण्डर) निम्नलिखित में से किस एक प्रकार के प्राणियों से निकटता से सम्बन्धित है?
(A) डॉल्फिन एवं व्हेल(B) मेंढक एवं भेक (टोड)
(C) झींगा एवं केकड़ा
(D) सील एवं वालरस
समान परिस्थितियों में N, का 1L, H, के 3L के साथ संयोग कर NH, के 2L बनाता है। यह तथ्य व्यक्त करता है
(A) स्थिर अनुपात का नियम(B) गुणित अनुपात का नियम
(C) तुल्य अनुपात का नियम
(D) गैलूसाक का गैसीय आयतन नियम
ग्रेफाइट के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(A) यह कार्बन का सर्वाधिक स्थायी अपररूप है(B) यह विद्युत-चालक पदार्थ है
(C) शुष्क दशाओं में ग्रेफाइट की क्रिस्टलीय गोलीय मणिकाओं में अच्छा स्नेहक गुण धर्म होता है
(D) यह कोयले की उच्चतम् कोटि है
एक आदर्श गैस को द्रवित नहीं किया जा सकता है, क्योंकि
(A) इसका क्रान्तिक ताप सदैव 0°C से ऊपर होता है(B) इसके अणुओं का आकार आपेक्षिक रूप से कम होता है
(C) एक द्रव बनने से पहले यह ठोस बन जाती है
(D) इसके अणुओं के मध्य कार्यरत बल नगण्य होता है
एक तत्त्व के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होती है, इसके
(A) परमाणु भार के(B) परमाणु क्रमांक के
(C) तुल्यांकी भार के
(D) इलेक्ट्रॉन बन्धुता के
निम्नलिखित में से कौन-सा न्यूट्रॉनों से अधिक इलेक्ट्रॉन रखता है?
(A) AI3+(B) C
(C) O2-
(D) F
निम्नलिखित में से किसका कैलोरी मान सबसे अधिक होता है?
(A) CH4(B) LPG
(C) कोल गैस
(D)H2
निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑक्साइड अयस्क नहीं है?
(A) कोरण्डम(B) मोनाजाइट
(C) सिनेबार
(D) रूटाइल
आयरन की निष्क्रियता किसके बनने के कारण होती है?
(A) Fe2O3(B) Fe3O4
(C) FeSO4
(D) FeSiO3
मूर्तों का सोना है
(A) कैल्कोपाइराइट(B) गोल्ड का कोलॉइडल विलयन
(C) मरक्यूरिक सल्फाइड
(D) इनमें से कोई नहीं
लोहे की कीलें नीले कॉपर सल्फेट विलयन में डुबोई जाती हैं। कुछ समय के बाद लोहे की कीलें
(A) घुल जाती हैं और नीला रंग विरंजित होता है(B) घुल जाती हैं लेकिन नीला रंग विरंजित नहीं होता
(C) नहीं घुलतीं और नीला रंग विरंजित नहीं होता
(D) नहीं घुलती लेकिन नीला रंग विरंजित होता है
एक विद्यार्थी ने संयोगवश ऐसीटोन को ऐल्कोहॉल के साथ मिला दिया। ऐसीटोन और ऐल्कोहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग-अलग कर सकते हैं?
(A) छानकर(B) पृथक्कारी कीप द्वारा
(C) प्रभाजी क्रिस्टलन द्वारा
(D) प्रभाजी आसवन द्वारा
चाँदी के बर्तन कछ अवधि के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं?
(A) चाँदी पर नाइट्रेट का लेप बन जाने के कारण(B) चाँदी पर सल्फाइड का लेप बन जाने के कारण
(C) चाँदी पर क्लोराइड का लेप बन जाने के कारण
(D) चाँदी पर ऑक्साइड का लेप बन जाने के कारण
आर्सेनिक औषधियों को मुख्यतः किसके उपचार में उपयोग किया जाता है?
(A) पीलिया(B) टॉयफाइड
(C) सिफलिस (Syphilis)
(D) हैजा
only resoning text book