Haryana CET Mock Test 2023 In Hindi
हरियाणा सीईटी मॉक टेस्ट इन हिंदी – Haryana CET की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. HSSC CET की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HSSC CET Mock Test ,hssc cet practice set pdf download,हरियाणा सीईटी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
- HSSC CET Free Online Test Series
- Haryana CET के बार -बार पूछे जाने वाले प्रश्न
- HSSC CET Exam Paper Pdf In Hindi
- Haryana CET प्रैक्टिस सेट पीडीएफ
यदि वृत्त x2 +y2 -8x – 4y + c = 0 के व्यास के एक सिरे के निर्देशांक (-3, 2) हैं, तो दूसरे सिरे के निर्देशांक हैं
(A) (5, 3)(B) (6, 2)
(C) (1, -8)
(D) (11, 2)
समीकरण √x + √y = √a निरूपित करता है
(A) परवलय(B) दीर्घवृत्त
(C) अतिपरवलय
(D) रेखाखण्ड
उस अतिपरवलय का समीकरण, जिसकी नाभियाँ (± 5,0) तथा अनुप्रस्थ अक्ष 8 है, होगा
(A) 16x2 – 9y2 = 144(B) 9x2 -16y2 = 25
(C) 16x2 – 25y2 = 64
(D) 9x2 -16y2 = 144
X-अक्ष के समान्तर तथा मूलबिन्दु से होकर जाने वाली रेखा का समीकरण है
(A) X/1=Y/0 =Z/0(B) X/0 =Y/1 =Z/1
(C) X/1 = Y/0 =Z/1
(D) X/1 =Y/1 = Z/0
यदि रेखाओं, जिनके दिक् अनुपात (2, – 1, 2) तथा (a, 3, 5) हैं, के बीच का कोण 45° है, तो a का मान है
(A) 4, -52(B) – 4,52
(C) -4, -52
(D) 4, 52
दिए गए गोले 3x2 +3y2+3z2-8x+4y+82 – 15 = 0 की त्रिज्या है
(A) 2(B) 3
(C) 4
(D) 5
यदि रेखाएँ x-अक्ष तथा Y-अक्ष के साथ क्रमशः 35° और 55° का कोण बनाती हैं, तो वे z-अक्ष के साथ कितना कोण बनाएँगी?
(A) 35°(B) 45°
(C) 85°
(D) 90°
यदि Φ(x) = ax*, तब {Φ(p)} बराबर है
(A) Φ(3p)(B) 3Φ(p)
(C) 6Φ(p)
(D) 2Φ(p)
एक खिड़की से किसी झण्डे के शिखर का उन्नयन कोण 60° और आधार का अवनमन कोण 30° हैं। यदि खिड़की से झण्डे की क्षैतिज दूरी 12 मी है, तो झण्डे की ऊँचाई होगी
(A) 16 √3मी(B) 16 मी
(C) 16√2 मी
(D) 15 मी
किसी त्रिभुज की भुजाएँ क्रमशः √3 + 1 और √3 – 1 हैं तथा उनके बीच का कोण 60° है, तब उसके अन्य कोण हैं
(A) 90°, 30°(B) 105°, 15°
(C) 75°, 45°
(D) इनमें से कोई नहीं
यदि b = 3, c = 4 और B = π/3 तो बने हुए त्रिभुजों की संख्या है
(A) अनन्त(B) दो
(C) एक
(D) शून्य
यदि a = √3 + 1, b = 2√2 तथा ∠A = 75°, तो बना त्रिभुज है
(A) समकोण त्रिभुज(B) न्यून कोण त्रिभुज
(C) अधिक कोण त्रिभुज
(D) इनमें से कोई नहीं
यदि बिन्दु (k, 2 – 2k), (1 – k, 2k) तथा (-k – 4,6 – 2k) संरेखीय हों, तो k का सम्भावित मान है
(A) 1/2 -1(B) 1-1/2
(C) 1, -2
(D) 2, -1
यदि एक त्रिभुज के शीर्ष (1, a), (2,b) तथा (2,3) हों, तो त्रिभुज का केन्द्रक
(A) मूलबिन्दु पर है(B) X – अक्ष पर नहीं हो सकता
(C) Y – अक्ष पर नहीं हो सकता
(D) इनमें से कोई नहीं
एक रेखा बिन्दु (0, a) से होकर जाती है और बिन्दु (2a, 2a) से इस रेखा पर डाले गए लम्ब की लम्बाई है, तब रेखा का समीकरण है
(A) x + a = 0(B) y + a = 0
(C) x-a = 0
(D) इनमें से कोई नहीं
यदि x और y को क्रमशः y व x से परिवर्तित करने पर वक्र का समीकरण अपरिवर्तित रहता है, तब वक्र है
(A) X-अक्ष के साथ सममित(B) Y-अक्ष के साथ सममित
(C) रेखा y = -x के साथ सममित
(D) रेखा y = x के साथ सममित
फलन f(x) =x2.sin1/xx+0,f(0) =0%;x = 0 पर है X
(A) सतत है किन्तु अवकलनीय नहीं है(B) असतत है
(C) सतत अवकलज रखता है
(D) सतत एवं अवकलनीय है
यदि एक गोलाकार गुब्बारे का चर व्यास 3x + 9/2हो, तो x के सापेक्ष उसके आयतन में परिवर्तन की दर होगी
(A) 27π (2x + 3)2(B) 27π/16 (2x + 3)2
(C) 27π/8 (2x + 3)2
(D) इनमें से कोई नहीं
फलन x2 logx अन्तराल (1, 2) में रखता है
(A) एक उच्चिष्ठ मान का बिन्द(B) एक निम्निष्ठ मान का बिन्दु
(C) एक उच्चिष्ठ एवं एक निम्निष्ठ मान का बिन्दु
(D) न तो उच्चिष्ठ मान का बिन्दु और न ही निम्निष्ठ मान का बिन्दु
फलन F(x) = log(1+ x)-2x/2+x वर्द्धमान होगा
(A) (0,∞) में(B) (- ∞,0) में
(C) (-∞,∞) में
(D) इनमें से कोई नहीं
वक्र y = cosx, X-अक्ष एवं x = 0 व x = 2π से घिरा क्षेत्रफल है
(A) 2 वर्ग इकाई(B) 4 वर्ग इकाई
(C) 8 वर्ग इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
y = x sinx, X-अक्ष, x=0 एवं x = 20 के बीच के क्षेत्र का क्षेत्रफल है
(A) 0(B) 2π वर्ग इकाई
(C) π वर्ग इकाई
(D) 4π वर्ग इकाई
कितने घात का अवकल समीकरण, वक्र समूह y = Ax + A3 को निरूपित करता है?
(A) तीन(B) दो
(C) एक
(D) इनमें से कोई नहीं
समीकरण y = A cos ωt + B sin ωt से A तथा B को विलोपित करने पर प्राप्त होने वाला अवकल समीकरण है
(A) y” = -ω2y(B) y” + y = 0
(C) y” + y = 0
(D) y” – ω2y = 0
समीकरण dy/dx = (x + y)2 का हल है
(A) x + y + tan(x + C) = 0(B) x – y + tan(x + C) = 0
(C) x + y – tan (x + C) = 0
(D) इनमें से कोई नहीं
only resoning text book