GK Questions For Railway Group D Exam In Hindi
रेलवे परीक्षा के लिए लाखों में उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं और अब की बार रेलवे की परीक्षा के लिए काफी ज्यादा कंपटीशन होने वाला है तो विद्यार्थियों को इस परीक्षा की तैयारी ज्यादा से ज्यादा अच्छी करनी होगी तभी वह इस परीक्षा को पास कर पाएंगे तो जो भी उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है और gk hindi railway group d gk group d in hindi ग्रुप डी रेलवे पेपर group d solved paper hindi rrb question in hindi railway exam question answer in hindi ग्रुप डी का क्वेश्चन आंसर से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहा है तो इस पोस्ट में रेलवे परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी रेलवे की परीक्षा में काफी बार पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है. रेलवे परीक्षा से संबंधित हमारी वेबसाइट पर आपको मॉक टेस्ट और महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान GK के प्रश्न मिल जाएंगे.
1. TDS का विस्तृत रूप Tax Diduction at Source.
2. कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर स्टेशन तमिलनाडु में स्थित है.
3. हवाई जहाज का निर्माण राइट ब्रदर्स ने किया था.
4. पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि चंदबरदाई था.
5. जलियांवाला बाग कत्ल-ए-आम से अंग्रेज जनरल एडवर्ड हरी डायर संबंधित है.
6. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासभा का कार्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है.
7. लेड पेंसिल में प्रयुक्त तत्व कार्बन है.
8. रक्त में 30 से 40% आयरन होता है.
9. विख्यात पुस्तक इंडिका को मेगस्थनीज ने लिखी.
10. विश्व खाद्य दिवस 16 अक्टूबर को मनाया जाता है.
11. धुआंधार झरना नर्मदा नदी के किनारे हैं.
12. रक्त समूह की खोज कार्ल लैंडस्टीनर ने की.
13. ईरान की संसद का नाम मजलिस है.
14. बॉक्साइट एल्युमीनियम का अयस्क है.
15. वायुमंडलीय दाब बैरोमीटर से मापा जाता है.
16. यूरेनियम का अग्रणी उत्पादक देश कनाडा है.
17. विजयनगर शहर तुगभद्रा नदी के किनारे स्थित है.
18. डाडी मार्च साबरमती से प्रारंभ हुआ था.
19. अलीगढ़ तालों के लिए प्रसिद्ध है.
20. मलेरिया को सिनकोना वृक्ष से प्राप्त औषधि से प्रचारित किया जा सकता है.
21. अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर है.
22. विश्व में प्रथम रेल लाइन की नींव इंग्लैंड में रखी गई थी.
23. फादर ऑफ़ ज्योमेट्री यूक्लिड को कहा जाता है.
24. यू.एन की UNDP संस्था जनसंख्या समस्या का कार्य देखती है.
25. वायुमंडल की सबसे निचली परत क्षोभमंडल कहलाती है.
26. कोबाल्ट विटामिन B12 में पाया जाता है.
27. वायुमंडल में सर्वाधिक प्रचुर गैस नाइट्रोजन है.
28. NMDC का पूर्ण जस्ता का संकेत National Mineral Development Corporation है.
29. भरतपुर पक्षी अभयारण्य राजस्थान राज्य में है.
30. सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में है.
31. सोने का रासायनिक संकेत AU होता है.
32. भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट है.
33. नींबू और संतरे में विटामिन C पाया जाता है.
34. रक्त का PH मान 7.4 होता है.
35. ब्लड कैंसर को ल्यूकेमिया भी कहा जाता है.
36. वायु दाब को मापने का यंत्र बैरामीटर कहलाता है.
37. हमारे संविधान में समाजवादी धर्मनिरपेक्ष तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता संविधान के 42वें संशोधन द्वारा शामिल किए गए हैं.
38. बंगाल में पाल राजवंश का संस्थापक गोपाल था.
39. सुपरनोवा एक विस्फोटी तारा है.
40. भोजन ऊर्जा कैलोरी में मापा जाता है.
41. अरस्तु को उर्दू का जनक माना जाता है
42. भारत में सर्वाधिक लंबा बांध हीराकुंड बांध.
43. भाभा परमाणु केंड मुंबई में स्थित है.
44. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम महासचिव ए ओ हयुम थे.
45. बौद्ध धर्म का संदेश देने के लिए अशोक ने संघमित्रा को विदेशों में भेजा था.
46. डायमंड हर्बल कोलकाता का भौगोलिक उपनाम है.
47. SMS का विस्तारित रूप Short Messaging Service है.
48. भारत का सबसे बड़ा बाघ आरक्षित क्षेत्र कार्बेट है.
49. डडिया गुजरात राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है.
50. इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय जे जे थॉमसन को दिया जाता है.
51. बार वायुमंडलीय दाब की इकाई है.
52. गोपथ ब्राह्मण से ऋग्वेद से संबंधित है.
53. वर्ण हरित में मैग्नीशियम होता है.
54. जोग प्रताप शरावती नदी पर स्थित है.
55. विलली विलली से अभिप्राय ऑस्ट्रेलिया के समीप उष्णकटिबंधीय चक्रवात से है.
56. 1527 में खानवा की लड़ाई बाबर और राणा सांगा के बीच हुआ था.
57.रामचरितमानस के लेखक तुलसीदास है.
58. इंद्रधनुष मैं सबसे ऊपरी भाग में लाल रंग होता है.
59. विटामिन डी की कमी से रिकेट्स की बीमारी होती है.
60. मनुष्य में सामान्य रक्तचाप 120/80 होता है है.
- Online Practice Test For Railway Group D Exam In Hindi
- रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पेपर इन हिंदी
- Railway Group D Me Puche Gaye Question Answer
रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में railway group d gk question in hindi pdf रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पेपर इन हिंदी रेलवे परीक्षा पेपर railway group d gk question in hindi railway group d gk in hindi download Railway Group D 100 Question Answer Paper in Hindi railway gk questions in hindi railway group d important question in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर यह प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं और अगर यहां पर आपको किसी प्रकार की कोई भी गलती नजर आए तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम उस गलती को ठीक कर सके और आप तक सारी जानकारी सही प्रकार पहुंच सके