Fitter Theory Objective Question Answer in Hindi

36. निम्नलिखित में से थर्मो प्लास्टिक का गुण :

· यह अम्लरोधी होता है
· यह एक अच्छा विल वाहक होता है
· इन्हें उष्मा एवं दाब द्वारा कोई भी आकार दिया जा सकता है
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – इन्हें उष्मा एवं दाब द्वारा कोई भी आकार दिया जा सकता है

37. ब्लास्ट फरनेस में चार्ज में निम्न में से पदार्थों को निश्चित अनुपात में डाला जाता है :

· आयरन ओर
· चूने का पत्थर
· कोक
· उपरोक्त सभी
उत्तर. – उपरोक्त सभी

38. ग्राइण्डिग ह्वील में ग्लेजिंग दोष उत्पन्न होने का कारण नहीं है।

· आवश्यकता से अधिक कट लगाना
· जॉब की फीड कम रखना
· हार्ड धातु पर हार्ड ह्वील प्रयोग करना
· ह्वील की स्पीड आवश्यकता से अधिक होना
उत्तर. – आवश्यकता से अधिक कट लगाना

39. धातु चादर को निम्न में से मापी औजार द्वारा वर्णित किया जाता

· वर्गमाला
· वर्नियर कैलीपर
· माइक्रोमीटर
· मानक गेज
उत्तर. – मानक गेज

40. स्वेज ब्लॉक का प्रयोग फोर्जिंग के समय निम्न में से प्रक्रिया हेतु किया जाता है :

· बंकन
· पचिंग
· ड्रिफ्टिग
· उपरोक्त सभी
उत्तर. – उपरोक्त सभी

41. आंतरिक माइक्रोमीटर का प्रयोग निम्न में से किया जाता है :

· छिद्रो का माप मापने के लिए।
· सतहों के बीच दूरी मापने के लिए
· अ और ब दोनों
· कोई नही
उत्तर. – अ और ब दोनों

42. टूटे हुए टैप के सुराख में एसिड की कुछ बूंद डालने से सुराख में निम्न में से ढीला हो जाता है:

· सुराख
· स्पैनर
· टैप एक्सट्रैक्टर
· टैप
उत्तर. – टैप

43. तरल नाइट्रोजन में शॉफ्ट को निम्न में से तापमान तक ठंडा किय जाता है :

· -170°C
· -190°C
· -110°C
· -100°C
उत्तर. – -190°C

44. निम्न में से कौन-सा चेतावनी निर्देश नहीं है?

· प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध है।
· आँखों की सुरक्षा करें
· रेस्पिरेटर का प्रयोग करें
· विस्फोट होने का खतरा
उत्तर. – प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध है।

45. निम्न में से बैल्ट ड्राइव का प्रयोग पैरलल शॉफ्ट के बीच जिसमें ड्राइविंग तथा ड्रिवन शॉफ्ट के घुमने की दिशा समान हो, में किया जाता है :

· ओपर बैल्ट ड्राइव
· क्रॉस बैल्ट ड्राइव
· समकोण ड्राइव
· स्टेण्ड बैल्ट ड्राइव
उत्तर. – ओपर बैल्ट ड्राइव

46. निम्न में से तापमान की माप की इकाई क्या है :

· ग्रेड
· डिग्री
· तापमान
· चूल
उत्तर. – तापमान

47. जब सिंगल स्टार्ट वाला हेलिक्स स्क्रू बनाता है तब उसे निम्न में से कहते हैं :

· डबल स्टार्ट ग्रैड
· सिंगल स्टार्ट ग्रेड
· मल्टी स्टार्ट ग्रेड
· उपरोक्त सभी
उत्तर. – सिंगल स्टार्ट ग्रेड

48. बंधक में प्रयोग किए जाने वाले साधारण बोल्ट निम्न में से धातु के बनाए जाते हैं

· माइल्ड स्टील
· ढलवाँ लोहा
· ढलवाँ इस्पात
· हाई कार्बन स्टील
उत्तर. – माइल्ड स्टील

49. लेथ मेंडुल्स निम्न में से कह सकते हैं :

· जिग
· गेज
· फिक्सचर
· टेम्पलेट
उत्तर. – फिक्सचर

50. स्टील रूल द्वारा ली गई माप की परिशुद्धता निम्न में से होती है:

· 0.1 मि. मी.
· 0.1 मि. मी.
· 0.10 मि. मी.
· 1 मि. मी.
उत्तर. – 1 मि. मी.

ITI Fitter Model Question Paper in Hindi
ITI Fitter 1st Semester Model Question Paper
ITI Fitter 2nd Sem Previous Year Paper Pdf
ITI Fitter 3rd Semester Solved Paper in Hindi
ITI Fitter Solved Paper in Hindi

इस पोस्ट में आपको iti fitter question and answer in hindi pdf fitter trade theory question papers pdf iti fitter model question paper pdf in hindi फिटर थ्योरी इन हिंदी पीडीएफ download फिटर थ्योरी pdf फिटर थ्योरी मॉडल पेपर आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ fitter solved paper in hindi fitter solved paper in hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

12 thoughts on “Fitter Theory Objective Question Answer in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top