Fitter Theory Objective Question Answer in Hindi

16. एंगल प्लेट में बनी झिरीयों का निम्न में से उद्देश्य होता है |

· भार कम करने के लिए
· पकड़ने के लिए
· जॉब को क्लैम्प करने के लिए
· उपरोक्त सभी
उत्तर. – भार कम करने के लिए

17. काउंटर सिकिंग रिवेट के लिए काउंटर सिकिंग । कोण होता है:

· 90°
· 80°
· 75°
· 1200
उत्तर. – 75°

18. निर्धारित आवश्यकताओं की पूर्ति न हो पाने का कारण है।

· यन्त्रावली में किसी भी प्रकार का रिसाव होना।
· एकाएक ऊर्जा खपत का बढ़ जाना
· यन्त्रावली के चलते-चलते अचानक जाम हो जाना
· उपरोक्त सभी
उत्तर. – उपरोक्त सभी

19. यदि हैमर का हैंडल सही फिट नहीं होगा तो निम्न में से क्या हानि हो सकती है :

· हथौड़ा निकलकर दुर्घटना होगी
· अधिक कार्य बनेगा
· कार्य करने में आसान होगी
· झटका सहन करेगा।
उत्तर. – हथौड़ा निकलकर दुर्घटना होगी

20. निम्न में से पुल्ली पर लिंक्ड बैल्ट का प्रयोग किया जाता है :

· स्टेप्ड पुल्ली
· चैन पुल्ली
· हेलीकल गियर्स
· रैक व पिनियन
उत्तर. – हेलीकल गियर्स

21. धातु चादर को हाथ से आकार देने का कार्य निम्न में से औजार का ही होता है :

· पंच का
· धातु का
· हथौड़े का
· पिक पंच का
उत्तर. – हथौड़े का

22. निम्न में से थ्रस्ट बाल बीयरिंग का उपयोग होता है

· ऊपरी सतह को फिनिश करने में
· टूट – फूट को कम करने में
· वर्टिकल थ्रस्ट लोड लेने के लिए उपयोगी होता है।
· क्षैतिज थ्रस्ट लोड लेने में
उत्तर. – वर्टिकल थ्रस्ट लोड लेने के लिए उपयोगी होता है।

23. ड्रिलिंग, शेपिंग, मिलिंग मशीन की टेबल पर समानान्तर सरफेस के साथ कार्यखण्ड को पकड़ने के लिए निम्न में से प्रयोग करते है।

· मशीन वाइस
· बैंच वाइस
· सी-क्लैम्प
· सिंडासी
उत्तर. – सी-क्लैम्प

24. ब्लास्ट फरनेस की ऊँचाई निम्न में से होती है :

· 10-20 मीटर
· 15-30 मीटर
· 6-17 मीटर
· 18 – 30 मीटर
उत्तर. – 15-30 मीटर

25. जहाँ थोड़ा लचीलेपन पहिए की जरूरत है निम्न में से वहाँ प्रयोग किया जाता है:

· सिलीकेट बंधक
· शैलाक बंधक
· रेजोनाइड बंधक
· रबर बंधक
उत्तर. – रबर बंधक

26. वैल्डिंग से पूर्व हम पार्ट को साफ करने के लिए निम्न में से विलायकों का प्रयोग करते हैं :

· मिट्टी का तेल
· तारपीन का तेल
· विरलक
· उपरोक्त तीनों
उत्तर. – उपरोक्त तीनों

27. पिक पंच के नोक का कोण निम्न में से डिग्री का होता है :

· 60°
· 30° व 60°
· 30°
· 90°
उत्तर. – 30° व 60°

28. सिलेण्डूिकल ग्राइण्डिग में यदि जॉब सेण्टरों के मध्य ढीला फिट किया गया हो, तो क्या होगा?

· जॉब गोलाई में नहीं बनेगा।
· जॉब ओवर साइज (Over Size) बनेगा।
· जॉब बाहर निकल आएगा
· जॉब नहीं घूमेगा
उत्तर. – जॉब गोलाई में नहीं बनेगा।

29. स्वेज ब्लॉक निम्न में से धातु का बनाया जाता है :

· घातवर्दनीय ढलवाँ लोहा
· क्रोमियम स्टील
· इस्पात
· मृदु स्टील
उत्तर. – घातवर्दनीय ढलवाँ लोहा

30. लेथ मशीन पर लगे कार्यखण्ड (Workpiece) का टेपर (Tapper) निम्न के द्वारा चैक किया जा सकता है।

· टेपर प्लग गेज अथवा टेपर रिंग गेज
· यूनिवर्सल बेवेल प्रोटेक्टर
· स्टील रूल तथा माइक्रोमीटर
· साइन बार तथा स्लिप गेज
उत्तर. – टेपर प्लग गेज अथवा टेपर रिंग गेज

31. मशीनों उपकरणों, यंत्रों व फिटिंगों आदि को दैनिक इंजिनियरिंग क्रियाओं को उत्तम अवस्था में रखना निमन से जुड़ा है

· मैंटीनैस
· अनुसंधान
· निर्माण
· विकास
उत्तर. – मैंटीनैस

32. अन्तर्परिवर्तनीयता (Interchangeability) का लाभ है।

· रिजेक्शन कम होता है।
· असेम्बली में समय कम लगता है।
· उत्पादन में बढ़ोत्तरी
· उपरोक्त सभी
उत्तर. – उपरोक्त सभी

33. किसी स्टॉक खंड के मध्य भाग को स्थूलन बनाने को निम्न में से कहते हैं :

· सिरा स्थूलन
· अन्तिम स्थलन
· जंपिंग
· मध्य स्थूलन
उत्तर. – अन्तिम स्थलन

34. आंतरिक माइक्रोमीटर में लॉकिंग स्कू का प्रयोग निम्न में से किया जाता है :

· प्रसार छड़ों को लॉक करने के लिए
· छिद्र में फिट करने के लिए
· गहराई छड़ों का माप लेने के लिए
· कोई नही
उत्तर. – प्रसार छड़ों को लॉक करने के लिए

35. किसी ड्रॉइंग में होल साइज 40+0028 दिया गया है। निम्न में से किस साइज का जॉब स्वीकृत (Accepted) है?

· 40.010 मिमी
· 40.068 मिमी
· 40.000 मिमी
· 40.038 मिमी
उत्तर. – 40.038 मिमी

12 thoughts on “Fitter Theory Objective Question Answer in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top