Environmental Question Answer in Hindi

Environmental Question Answer in Hindi

पर्यावरण के प्रश्न उत्तर हिंदी में – पर्यावरण का विषय बहुत ही गंभीर विषय है जिसके बारे में हर किसी को जानकारी होना बहुत जरूरी है अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो भी आप को पर्यावरण से संबंधित काफी ज्यादा जानकारी होनी चाहिए और अगर आप एक सामान्य व्यक्ति है तो भी आप को पर्यावरण से संबंधित जानकारी लेनी चाहिए. इस पोस्ट में हम आपको quiz questions in hindi on environment gk questions related to environment in hindi paryavaran question answer in hindi pdf paryavaran objective question in hindi से संबंधित सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

भौतिक तथा जैविक संसार जहाँ कोई रहता उसे कहते हैं.
• पर्यावरण
• वायुमंडल
• जलमंडल
• कोई नहीं
Answer
पर्यावरण
वह कौन सा जरूरी कारक है जो भिन्न भिन्न क्षेत्रों में भिन्न भिन्न पर्यावरण उत्पन्न करता है.
• वायुमंडल का प्रभाव
• मानवीय क्रियाओं का प्रभाव
• ओजोन परत का प्रभाव
• उपरोक्त सभी
Answer
मानवीय क्रियाओं का प्रभाव
50 से 60 Km तक वायुमंडल में उपस्थित गैस है.
• ऑक्सीजन
• ओजोन
• हाइड्रोजन
• नाइट्रोजन
Answer
ओजोन
पृथ्वी की अनुमानित आयु है.
• 5 करोड़ वर्ष
• 4 करोड़ वर्ष
• 6 करोड़ वर्ष
• 7 करोड़ वर्ष
Answer
5 करोड़ वर्ष
मुख्य कारक का नाम जो प्रदूषण उत्पन्न करता है.
• समुद्री जीव
• जानवर
• मनुष्य
• नाइट्रोजन
Answer
मनुष्य
जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ का नाम है.
• पॉलिथीन
• रेडियोधर्मी कचरा
• प्लास्टिक
• उपरोक्त सभी
Answer
रेडियोधर्मी कचरा
ओजोन परत के ऊपर आयन की परत है जो छोड़ती है.
• X – किरणें
• अवरक्त किरणें
• रेडियो किरणें
• कोई नहीं
Answer
रेडियो किरणें
हवा तथा पानी का प्रदूषण होता है.
• रेडियोधर्मी क्षय कारण
• औद्योगिक अपशिष्ट पदार्थ
• रेडियो एक्टिव पदार्थ
• इनमें से कोई नहीं
Answer
औद्योगिक अपशिष्ट पदार्थ
मनुष्य है एक –
• सर्व आहारी
• मांसाहारी
• शाकाहारी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सर्व आहारी
जंगलों की पूर्ति का बड़ा कार्यक्रम है.
• सिलवीकलचर
• जंगलों की कटाई
• जंगलों की पूर्ति
• कोई नहीं
Answer
सिलवीकलचर
निम्नलिखित में अजैविक पर्यावरण के दो घटक है.
• ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
• पानी तथा नाइट्रोजन
• हवा तथा पानी
• कोई नहीं
Answer
हवा तथा पानी
वह अपशिष्ट पदार्थ जो पृथ्वी में रहता है तथा जिसका उपयोग नहीं हो सकता.
• जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ
• जैव अनिम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ
• जैव आवर्धन
• इनमें से कोई नहीं
Answer
जैव अनिम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ
वनों की कटाई के कारण होता है.
• भूमि का कटाव
• मिट्टी की उपजाऊ शक्ति
• भू संरक्षण
• प्रदूषण
Answer
भूमि का कटाव
सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को निम्नलिखित में से किस द्वारा सोखा जाता है.
• ऑक्सीजन
• जलवाष्प
• वाटर गैस
• ओजोन
Answer
ओजोन
आम कीड़े मार दवाईया कौन सी है.
• डी.डी.टी. तथा बी.एच.सी.
• नीला थोथा
• पोटेशियम नाइट्रेट
• उपरोक्त सभी
Answer
डी.डी.टी. तथा बी.एच.सी.
सिल्वीकल्चर कार्यक्रम है.
• मछली पकड़ना
• वन की पूर्ति
• धरती से धातुएं इकट्ठी करना
• इनमें से कोई नहीं
Answer
वन की पूर्ति
वायुमंडल फैला हुआ है. 15 कि.मी. तक 15 से 60 कि.मी. तक धरती से 60 कि.मी. तक 60 कि.मी. से ज्यादा
• 15 कि.मी. तक
• 15 से 60 कि.मी. तक
• धरती से 60 कि.मी. तक
• 60 कि.मी. से ज्यादा
Answer
धरती से 60 कि.मी. तक
हवा में स्वत्रंत ऑक्सीजन आती है.
• ऑक्साइड का विच्छेदन से
• प्रकाश संश्लेषण के समय पौधों से
• पानी के वाष्पों का अपघटन से
• उपरोक्त सभी
Answer
प्रकाश संश्लेषण के समय पौधों से
कौन सी गैस अधिक जहरीली है.
• कार्बन मोनोऑक्साइड
• कार्बन डाइऑक्साइड
• ऑक्सीजन
• नाइट्रोजन
Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड
कौन सा रोग उत्तको की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है.
• कैंसर
• एड्स
• सिफलिस
• कोई नहीं
Answer
कैंसर
पौधे तथा जानवर बनाते हैं.
• मूल पर्यावरण
• जैविक पर्यावरण
• जैविक आवर्धन
• उपरोक्त सभी
Answer
जैविक पर्यावरण
धरती के नीचे पानी की सतह कहलाती है.
• वाटर टेबल
• जल स्तर
• स्प्रिंग स्तर
• कोई नहीं
Answer
वाटर टेबल
तेल की पानी पर पतली तह होती है.
• ऑयल्युट
• तेल की फिल्म
• ऑयल स्लिक
• कोई नहीं
Answer
ऑयल स्लिक
इनमें से कौन सी खतरनाक बीमारी जिसका इलाज नहीं है.
• मलेरिया तथा टी.बी.
• कैंसर तथा एड्स
• बेरी बेरी तथा कालाजार
• कोई नहीं
Answer
कैंसर तथा एड्स
शराब दिमाग की संतुलन को क्या करती है
• घटाती है
• बढ़ाती है
• दोनों
• कोई नहीं
Answer
घटाती है
प्रदूषक जो वर्षा के पानी में घुलकर अम्लीय वर्षा का कारण बनता है.
• ऑक्सीजन
• नाइट्रोजन ऑक्साइड
• कार्बन मोनोऑक्साइड
• सल्फर डाइऑक्साइड
Answer
सल्फर डाइऑक्साइड
शोर को मापने की इकाई है
• डेसीबल
• डेसीमल
• डीबीए
• डाई ऑपरेटर
Answer
डेसीबल
सबसे अधिक हानिकारक प्रदूषण होता है.
• हवा द्वारा
• रसायनों द्वारा
• शौर द्वारा
• रेडियोधर्मी पदार्थ द्वारा
Answer
रेडियोधर्मी पदार्थ द्वारा
निम्नलिखित में कौन सा निम्नीकरणीय पदार्थ है. कागज U एल्युमीनियम के डिब्बे डी.डी.टी. प्लास्टिक
• एल्युमीनियम के डिब्बे
• डी.डी.टी.
• कागज
• प्लास्टिक
Answer
कागज
एक ही मिट्टी में वर्ष दर वर्ष एक फसल लगाने को कहते हैं. फसल चक्र मोनोकल्चर फसल U सिल्वीकल्चर कोई नहीं
• फसल चक्र
• मोनोकल्चर फसल
• सिल्वीकल्चर
• कोई नहीं
Answer
मोनोकल्चर फसल

पर्यावरण से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इस पोस्ट में हमने आपको environment question answer in hindi पर्यावरण पर हिंदी में प्रश्न पूछें, हिंदी में पर्यावरण से संबंधित प्रश्न, पर्यावरण हिंदी में प्रश्न का उत्तर, पर्यावरण पीडीएफ में प्रश्न का उत्तर,paryavaran question answer in hindi pdf environment question and answer environment questions and answers pdf paryavaran objective question in hindi pdf पर्यावरण वैकल्पिक प्रश्न हिंदी में से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए हैं जो कि काफी बार परीक्षा में भी पूछे जा चुके हैं तो अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रशन उत्तर आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे. और अगर इन प्रश्नों के बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

10 thoughts on “Environmental Question Answer in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top