DSSSB PRT Question Paper Pdf Download In Hindi

56. 15 सेबों का क्रय मूल्य 20 सेबों के विक्रय मूल्य के बराबर है। हानि प्रतिशत है
(1) 12. 5%
(2) 25%
(3) 20%
(4) 15%

Answer
25%
57. एक धनराशि दो वर्षों के लिए एक निश्चित दर पर साधारण ब्याज पर निश्चित की गई। यदि इसे 3% अधिक दर पर लगाया जाता, तो ₹300 अधिक मिलते हैं, तो मूलधन है
(1) ₹1,500
(2) ₹2,500
(3) ₹4,000
(4) ₹ 5,000

Answer
₹ 5,000
58. ₹ 12,000 की एक राशि 5 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज पर दोगुनी हो जाती है। 20 वर्षों बाद यह ________ हो जाएगी।
(1) ₹1,24,000
(2) ₹1,92,000
(3) ₹96,000
(4) ₹24,000

Answer
₹1,92,000
59. यदि एक समकोण त्रिभुज का आधार 4 मी. है और कर्ण 5 मी. है, इसका क्षेत्रफल होगा
(1) 4 मी.2
(2) 5मी.2
(3) 6 मी.2
(4) 9 मी.2

Answer
6 मी.2
60. यदि एक आयत का परिमाप 200 मी. और चौड़ाई 40 मी. है, तो इसका क्षेत्रफल वर्ग मी. में होगा
(1) 1600 वर्ग मी.
(2) 2400 वर्ग मी.
(3) 2800 वर्ग मी.
(4) 3600 वर्ग मी.
Answer
2400 वर्ग मी.

निर्देश (प्रश्न 61-62): एक वाक्य को तीन भागों में विभक्त किया गया है जिसमें से एक भाग में त्रटि हो सकती है। यदि है, तो उस भाग का चयन करें। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो (4) चुनें।

61.
(1) नया कारखाना लगने के बाद
(2) उस जगह की तरक्की
(3) तेज गति से चल रही है।
(4) कोई त्रुटि नहीं

Answer
तेज गति से चल रही है।
62.
(1) पंडित जी
(2) बड़े
(3) सज्जन पुरुष हैं।
(4) कोई त्रुटि नहीं
Answer
बड़े

निर्देश (प्रश्न 63-65): रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

63. पशु का जीवन सहज प्रवृत्ति से ____________ होता है।
(1) प्रचारित
(2) परिमाणित
(3) परिचालित
(4) प्रसारित

Answer
परिचालित
64. उस योजना का ____________ तैयार किया जा रहा है।
(1) स्वरूप
(2) प्रारूप
(3) रूपरेखा
(4) कार्यक्रम

Answer
प्रारूप
65. धैर्यवान व्यक्ति विपत्ति में भी ____________नहीं होता है।
(1) अधीर
(2) दुःखी
(3) विचलित
(4) आवर्ती
Answer
विचलित

निर्देश (प्रश्न 66-68): मुहावरों का सही अर्थ चुनें।

66. ढाक के तीन पात
(1) आलस करना
(2) ऊटपटाँग काम करना
(3) सदा एक सा
(4) झगड़ा करना

Answer
सदा एक सा
67. छाती पर मंग दलना
(1) हर समय लड़ना
(2) पास रहकर दु:ख देना
(3) परास्त कर देना
(4) नीचा दिखाना

Answer
पास रहकर दु:ख देना
68. तीन तेरह करना
(1) टालमटोल करना
(2) हरा देना
(3) सिद्धान्तहीन होना
(4) बिखर जाना

Answer
बिखर जाना
69. ‘बहुत-सी भाषाओं को जानने वाले को कहते हैं
(1) बहुभाषाविद्
(2) बहुभाषाभाषी
(3) दुभाषिया
(4) बहुभाषिया
Answer
बहुभाषाविद्

निर्देश (प्रश्न 70-71): त्रुटियुक्त वर्तनी का चयन करें।

70.
(1) मूंगफली
(2) हार्दिक
(3) सम्मीलित
(4) उज्ज्व ल

Answer
सम्मीलित
71.
(1) संस्कृति
(2) शीर्षक
(3) वैमनस्यता
(4) औषधी
Answer
औषधी

निर्देश (प्रश्न 72-73): सही वाक्य का चयन करें।

72.
(1) हमारे देश में अनेक जाति हैं।
(2) हमारे देश में अनेकों जाति हैं।
(3) हमारे देश में अनेक जातियाँ हैं।
(4) हमारे देश में अनेकों जातियाँ हैं।

Answer
हमारे देश में अनेक जातियाँ हैं।
73.
(1) तुम उन को गुस्सा मत करो।
(2) तुम उन पर गुस्सा मत करो।
(3) तुम उन के ऊपर गुस्सा मत करो।
(4) सभी गलत हैं।
Answer
तुम उन पर गुस्सा मत करो।

निर्देश (प्रश्न 74-75): पर्यायवाची शब्द चुनें।

74. धरती
(1) देवी
(2) विपुला
(3) अचला
(4) लोचन

Answer
अचला
75. अनिल
(1) अनल
(2) पवन
(3) पावक
(4 )अनीक
Answer
पवन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top