DSSSB PRT Question Paper Pdf Download In Hindi

16. मोहिनीअट्टम _________ राज्य का नृत्य है।
(1) कर्नाटक
(2) केरल
(3) आंध्र प्रेदश
(4) तमिलनाडु

Answer
केरल
17. शहनाई के एक प्रसिद्ध प्रतिपादक हैं
(1) अमजद अली खान
(2) बिस्मिल्लाह खान
(3) अल्लाह रखा खान
(4) जावेद खान

Answer
बिस्मिल्लाह खान
18. 17 सितम्बर 2017 को, पी.वी. सिंधू ने BWF कोरियन ओपन सुपर सीरीज जीतने के लिए किस देश की एक खिलाड़ी को हराया?
(1) जापान
(2) चीन
(3) कोरिया
(4) यूके

Answer
जापान
19. मालाबार नौसेना अभ्यास में भारत, यूएसए और_________ शामिल थे।
(1) फ्रांस
(2) यूके
(3) ऑस्ट्रेलिया
(4) जापान

Answer
जापान
20. भारत के उपराष्ट्रपति का कार्यकाल _________ है।
(1) 4 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 6 वर्ष
(4) 2 वर्ष तथा तार्किक योग्यता

Answer
5 वर्ष
27. शब्द ADMINISTRATION में प्रत्येक अक्षर को केवल एक बार प्रयोग करते हुए कौन-सा शब्द नहीं बनाया जा सकता?
(1) SITUATION
(2) STRAIN
(3) TRADITION
(4) RATION

Answer
SITUATION
28. कौन-सा बाकियों से भिन्न है?
(1) मीठा – खट्टा
(2) नुकीला – कुंद
(3) धीमा – ऊँचा
(4) चोटी – घाटी

Answer
धीमा – ऊँचा
29. एक दी गई संख्या 7834329513 में. हम प्रथम और द्वितीय को आपस में, तृतीय और चतुर्थ को आपस में और इसी प्रकार स्थान आगे भी परिवर्तित करते हैं। ऐसे में दायें से छठा अंक कौन-सा होगा?
(1) 3
(2) 2
(3) 9
(4) 4

Answer
2
30. यदि Ax B का अर्थ है A,B का भाई है और A+ B का अर्थ है A, B का पिता है, तो किसका अर्थ है कि M, N का भतीजा है?
(1) N + M XK.
(2) NXK+M
(3) M XK + N
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्रश्न 31-32): नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाँच मित्र दक्षिण की ओर मुँह करके एक पंक्ति में खड़े हैं। जयेश अशोक के ठीक दायें है। प्रवीर बबलू और सुरेश के बीच में है। सुरेश जयेश और प्रवीर के बीच है।
31. बांये सिरे पर कौन है?
(1) अशोक
(2) प्रवीर
(3) बबलू
(4) सुरेश

Answer
अशोक
32. मध्य में कौन है ?
(1) बबलू
(2) सुरेश
(3) प्रवीर
(4) जयेश

Answer
सुरेश
33. यदि BARLEY को CBTMGZ लिखा जाता है, तो SOUND को_________ लिखा जाएगा।
(1) URWOF
(2) TPWOF
(3) UPWPF
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
TPWOF
34. श्रृंखला को पूर्ण कीजिए। BMK DLM FKO HJQ ?
(1) JHS
(2) JIS
(3) JGK
(4) JIR

Answer
JIS
35. यदि ‘+’ का अर्थ है ‘÷’, ‘x’ का अर्थ है ‘-‘, ‘÷’ का अर्थ है ‘+’ और ‘-‘ का अर्थ है ‘x’, तो
16÷8×6-2+12 =?
(1) 23
(2) 24
(3) 17
(4) 22
Answer
23

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top