डॉक्टर बनने के लिए क्या करें

डॉक्टर बनने के लिए क्या करें

आज डॉक्टर के बिना तो किसी का काम नही चलता है क्योकि जब भी बीमार होते है तो डॉक्टर को याद करते है और बहुत से लोगो के सपना होता है की वह एक अच्छा डॉक्टर बने इसलिए वो लोग बचपन से ही मडिकल लाइन में इंटरेस्ट रखते है बहुत से लोग समाज सेवा करना चाहते है इसलिए वह डॉक्टर बनाना चाहते. तो डॉक्टर बनाने का सपना तो बहुत से लोगो का आप किसी छोटे बच्चे से पूछेंगे तो वो भी कहा देगा की उसको डॉक्टर बनना है लेकिन आपको बता दे कोई छोटा डॉक्टर बनना तो आसान है जैसे किसी से डॉक्टर का काम सीखना लेकिन यदि एक अच्छा जैसे:- MBBS डॉक्टर बनना है तो उसके लिए अच्छी मेहनत और पैसे दोनों की जरुरत पड़ती है

इसलिए बहुत से लोग ऐसे भी है जिनका इंटरेस्ट तो डॉक्टर बना है लेकिन वह बहुत से कारण से अपना सपना पूरा नही कर पाते है सबसे बड़ा कारण तो पैसे का होता है क्योकि आपको बता दू की इंडिया के अन्दर मडिकल कोर्स बहुत से प्राइवेट और सरकारी कॉलेज करवाते है लेकिन आप को बता दे की प्राइवेट कॉलेज के अन्दर मडिकल कोर्स करना सभी के बस की बात नही है क्योकि इनकी फीस इतनी ज्यादा होती है किसी प्राइवेट कॉलेज की मडिकल कोर्स की फीस कम से कम 10 लाख एक साल की हो सकती है और यदि आप किसी सरकारी कॉलेज के अन्दर मडिकल कोर्स करते है तो वंहा फीस बहुत कम होती है और बहुत सी छुट मिलती है लेकिन किसी सरकारी कॉलेज के अन्दर कोर्स करने के लिए आपको एक उस कॉलेज में ऐडमिशन के लिए एक टेस्ट देना पड़ता है और उसके रैंक के हिसाब से ही आपका ऐडमिशन होगा.

टीचर बनने के लिए क्या करना चाहिए

उस टेस्ट के लिए बहुत अच्छी तैयारी करनी पड़ती है यदि कोई 10+2 के बाद डॉक्टर बनना चाहता है उस एंट्र्स टेस्ट के लिए उसी टाइम तैयारी करनी पड़ती है तो यदि आपका सपना डॉक्टर बनना है और आप 10+2 के बाद डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको जरुरी बाते बतायेंगे जिनको ध्यान में रख्र आप डॉक्टर बनाने का सपना पूरा कर सकते है तो देखिये ,

10+2 के बाद डॉक्टर बनाने के लिए क्या करे

1.यदि आपको 10+2 के बाद डॉक्टर बनना है तो आपको 10th क्लास से ही तैयारी करनी पड़ती है क्योकि आप जब 10th के बाद 10+1 में ऐडमिशन लेता है तो आपको साइंस स्ट्रीम में आपको 2 आप्शन मिलते है मेडिकल & नॉन मेडिकल सो आपको मेडिकल सेलेक्ट करना है जिसमे आपके सब्जेक्ट्स फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी होंगे और मेडिकल के अंदर आपके पास मैथ्स नहीं होगा क्यूंकि वह नॉन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए है. अगर आप चाहे तो मैथ्स भी ले सकते हो तब आपके सब्जेक्ट्स कुछ इस तरह होंगे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स & बायोलॉजी होगे

2.अब अपने 10+2 में मडिकल साइड ली है तो आपका फोकस अपने 10+2 के परसेंटेज पर होना चाहिए और आपको 10+2 में कम से कम लीस्ट 60% से उपर स्कोर करना होगा अगर आप ऊपर स्कोर करते हो तो आपको बढ़िया कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है और आपको बता दे की आपको 10+2 के साथ एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी करनी चाहिए क्योकि आपका किसी कॉलेज के अन्दर एडमिशन आपके एंट्रेंस एग्जाम के रैंक के हिसाब से होता है इसलिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे रैंक लाने होंगे.और आपको उसकी तैयारी 10+2 क्लास के साथ ही करनी होगी और आपको बता दे की इस एग्जाम के अन्दर प्रश्न NCERT लेवल से उपर आते है.

डॉक्टर बनने के लिए कोर्स

3.तो 10+2 पास करने के बाद आपकी एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी होनी चाहिए और एंट्रेंस एग्जाम के प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से आयेगे और एंट्रेंस एग्जाम के अन्दर वो ही प्रश्न आते है जिस टॉपिक के बारे में अपने 11th और 12th क्लास में पढ़ा था और इंडिया में बहुत से मेडिकल एंट्रेंस एक्साम्स होते है जैसे :- NEET, AIIMS, JIPMER, AU AIMEE आदि और इन् एक्साम्स में आपको अच्छे रैंक लाने होंगे तभी आपका एडमिशन किसी मेडिकल कॉलेज में हो सकता है. इसलिए एंट्रेंस एक्साम्स के लिए आपको पहले से तैयारी करनी चाहिए

4.तो यदि आपके एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे रैंक आते है तभी आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज में मेडिकल कोर्स कर सकते हो जिसकी फीस ज्यादा नहीं होती. यदि आप सोचते हो की आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए तोह यह गवर्नमेंट कॉलेज में पॉसिबल नहीं है लेकिन कुछ प्राइवेट कॉलेज में ऐसा मैनेजमेंट कोटा द्वारा पॉसिबल है जिसमे आपको ज्यादा फीस के साथ डोनेशन भी देना पड़ सकता है तो आप कोसिस करे की एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे रैंक लेके आये और किसी गवर्नमेंट कॉलेज में मेडिकल कोर्स करे

Note – यदि आप कोई डॉक्टर का कोर्सकरना चाहते है तो आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए क्योकि डॉक्टर लाइन में इंग्लिश लैंग्वेज का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है इसलिए आपको 12th क्लास के अन्दर ही इंग्लिश को अच्छी करे और आपको एक बात और बता दे की यदि आपको MBBS जैसा कोई बड़ा डॉक्टर का कोर्स करना है तो आपको एक दम अच्छे से तैयार रहना चाहिए क्योकि यह कोर्स आप किसी सरकारी कॉलेज से भी करे तो भी बहुत खर्च होता है.

इस पोस्ट में आपको डॉक्टर बनने के लिए क्या करना चाहिए, डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा, डॉक्टर की पढ़ाई, डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है , डॉक्टर बनना के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें

8 thoughts on “डॉक्टर बनने के लिए क्या करें”

  1. 625fbbeebcc1c2b4fe95e24c44a0e9af078b46a66f521daa59005d495fc0db97
    Dharmendr Singh rajput

    Government college me kitne pese lgenge MBBS krne me lgbhag please btay or MBBS se koi chota cors ho to btay km pese bala
    Muje doctor ka knowledge to acha h pr mere pas degree nhi h me md medicine doctor k sat rh kr clinic pr 5 sal kam kr chuka hu
    Phle Mene B.A final kiya tha bt ab dobara se 12th pad rha hu muje please koi ray de me kya kru

  2. Ab8a51d2904b2880fc2e444849728d2ad8b1ed0522673c7b6fc038c1f2c3341a
    अनुराग सिंह यादव

    सर मैथ से इंटर किये है तो डाक्टर मे कौन सा कोस् करे
    80./.

  3. Sir aapne batya ki english tej honi chayie ye toa tikh par jo aap bata rahe ha ki physics chemistry or biolgy ye jo inter mai padye ki haa wahi ayega kya o

  4. Sir aapne batya ki english tej honi chayie ye toa tikh par jo aap bata rahe ha ki physics chemistry or biolgy ye jo inter mai padye ki haa wahi ayega kya o

  5. 26adc87740ad3a4def72640f32e1ac9504532ab0b1cfc5e7aaa10c3d8a401923
    Vijay Kumar Singh

    इंग्लिश कैसे तेज करें जिसे मेडिकल में आसानी हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top