Diploma Entrance Test Previous Year Solved Question Paper

Diploma Entrance Test Previous Year Solved Question Paper

जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी पाना चाहता है उसके लिए पॉलिटेक्निक एक बहुत ही आसान और जल्दी नौकरी पाने का तरीका है. अब 10 वीं कक्षा करते ही पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए एक टेस्ट देना होता है जिस टेस्ट के आधार पर आपका पॉलिटेक्निक में एडमिशन होगा. पॉलिटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करने के लिए आपको इसके पुराने प्रश्न पत्रों को पढ़ना चाहिए जो कि पिछले साल आए प्रश्न पत्र को हल करके आपको देखना चाहिए. ताकि आप इसकी परीक्षा ज्यादा अच्छे से दे सके. जो विद्यार्थी पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहता है. उसके लिए इस पोस्ट में हम पिछले साल के प्रश्न पत्र में आए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट में दे रहे हैं. ताकि विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें.

1. जल एक क्या है.
उत्तर. यौगिक
2. जीवाश्म ईंधन का एक उदाहरण क्या है.
उत्तर. पेट्रोल
3. कैलगन क्या होता है.
उत्तर. सोडियम हैक्सामेटाफॉस्फेट
4. वे जीवाणु जो भूमि के नाइट्रेटो का अपघटन करके नाइट्रोजन मुक्त करते हैं क्या कहलाते हैं.
उत्तर. विनाइट्रिकारी जीवाणु
5. कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम क्या है.
उत्तर. सोडियम हाइड्रोक्साइड
6. सोडियम एसीटेट का सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर क्या प्राप्त होती है.
उत्तर. मेथेन
7. कच्चे फलों को पकाने में सहायक है.
उत्तर. एथिलीन
8. एक बिजली के बल्ब पर 220 वोल्ट 100 वाट लिखा हुआ है बल्ब का प्रतिरोध क्या होगा.
उत्तर. 484 ओह्म
9. एक चश्मे के लेंस की क्षमता 2 डायोप्टर है लेंस की फोकस दूरी क्या होगी.
उत्तर. 50 सेमी.
10. विटामिन सी की कमी से मानव के शरीर में कौनसा रोग हो जाता है.
उत्तर. स्कर्वी

11. धूम्रपान से कौन सा पदार्थ मानव शरीर को हानि पहुंचाता है.
उत्तर. निकोटीन
12. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र कौन सा है.
उत्तर. डायनेमी
13. कौन सा पदार्थ कठोरतम होता है.
उत्तर. हीरा
14. प्रसारी विश्व की परिकल्पना किसने दी थी.
उत्तर. एडविन हबल ने
15. मानव नेत्र लेंस की फोकस दूरी लगभग कितनी होती है.
उत्तर. 20 सेमी.
16. मानव नेत्र के किस अवयव के दोष के कारण वर्णांधता उत्पन्न होती है.
उत्तर. शंकु
17. Au किस तत्व का सिंबल है.
उत्तर. सोना
18. ज्वर को कम करने वाली औषधि को क्या कहते है.
उत्तर. एंटीपायरेटिक
19. N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन कितना होगा.
उत्तर. 22.4 लीटर
20. सहसंयोजक योगिक बहुधा अधिक विलेय होते हैं .
उत्तर. कार्बनिक विलायकों में

21. सोडियम तत्व का प्रतीक है.
उत्तर. Na
22. रेडियोएक्टिवता का किस वैज्ञानिक ने किया.
उत्तर. हेनरी बेकरल
23. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के आयतन का अनुपात कितना है.
उत्तर. 2 : 1
24. परमाणु के नाभिक में स्थित कण होते हैं.
उत्तर. प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
25. पीतल कास्यं तथा जर्मन सिल्वर सभी में कौन सी एक धातु होती है.
उत्तर. तांबा
26. शीरा का किण्वन किस की अभिक्रिया से होता है.
उत्तर.यीस्ट
27. वे कौन से तत्व है,जो आवर्त सारणी के शून्य समूह में रखे गए हैं.
उत्तर.अक्रिय गैस
28. वे कौन से तत्व है जो पर परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित करते हैं.
उत्तर. संक्रमण तत्व
29. परमाणु भट्टी में नियंत्रक छड़ किस के होते हैं.
उत्तर. कैडमियम
30. भारत में सर्वप्रथम परमाणु शक्ति संयंत्र किसके निर्देशन में बनाया गया.
उत्तर. होमी भाभा

31. परमाणु शक्ति संयंत्र में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है.
उत्तर. ग्रेफाइट
32. सूर्य में ऊर्जा का उत्पादन किस प्रक्रिया द्वारा होता है.
उत्तर. नाभिकीय संलयन
33. सूर्य और पृथ्वी के बीच कौन से ग्रह है.
उत्तर. शुक्र और बुध
34. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है.
उत्तर. डोनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trump)
35. पृथ्वी के घूमने से क्या प्रक्रिया होती है.
उत्तर. दिन व रात बनते है
36. किसकी संख्या द्वारा जनसंख्या घनत्व निश्चित किया जाता है.
उत्तर. व्यक्तियों की
37. हरियाणा का वर्तमान राज्यपाल कौन है.
उत्तर. श्री कप्तान सिंह सोलंकी
38. भारत कब गणराज्य घोषित हुआ.
उत्तर. 26 जनवरी 1950
39. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां है.
उत्तर. न्यूयार्क
40. भारत का चीन के साथ युद्ध कब हुआ.
उत्तर. 1962

41. दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन है.
उत्तर. अरविंद केजरीवाल
42. सिली पॉइंट किस खेल से संबंधित है.
उत्तर. क्रिकेट
43. फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कहां पर स्थित है.
उत्तर. पुणे
44. चंद्रमा किस ग्रह का उपग्रह है.
उत्तर. पृथ्वी
45. गेटवे ऑफ इंडिया कहां पर स्थित है.
उत्तर. मुंबई
46. छत्तीसगढ़ की राजधानी का क्या नाम है.
उत्तर. रायपुर
47. लखनऊ कौन सी नदी पर स्थित है.
उत्तर. गोमती
48. विश्व का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है.
उत्तर. बुद्ध
49. राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी कहां पर स्थित है.
उत्तर. देहरादून
50. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया
उत्तर. अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

51. राजा अकबर के दादा कौन थे.
उत्तर. बाबर
52. अध्यापक दिवस कब मनाया जाता है.
उत्तर. 5 सितंबर
53. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे.
उत्तर राधा कृष्ण
54. भारत में प्रथम रेल किस वर्ष शुरू हुई थी.
उत्तर. 1853
55. श्रीमती इंदिरा गांधी के पति कौन थे.
उत्तर. फिरोज गांधी

इस पोस्ट में आपको polytechnic entrance exam model paper in hindi pdf polytechnic solved paper in hindi pdf 2017 polytechnic model paper in hindi pdf download polytechnic question paper 2016 pdf in hindi Polytechnic Entrance Question Paper Answers 2019 UP Polytechnic Previous Year Papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जोकि पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करने वाले विद्यार्थी के लिए बहुत ही फायदेमंद है अगर इसके बारे में आपको कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें.

1 thought on “Diploma Entrance Test Previous Year Solved Question Paper”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top